Closing Bell:सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ
बाजार में 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। IT शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली और आईटी इंडेक्स 4% से ज्यादा फिसला है। वही बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। PSE, ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही। मिडकैप , स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies, HUL और Reliance Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं L&T, ONGC, NTPC, SBI और BPCL निफ्टी का टॉप गेनर है।
आईटी सेक्टर 4.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं FMCG सेक्टर 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी टूटा। वहीं कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19745.00 के स्तर पर बंद हुआ।