Closing Bell:बाजार में 6 दिनों की तेजी पर  ब्रेक लगा है। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। IT शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली और  आईटी इंडेक्स 4% से ज्यादा फिसला है। वही बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। PSE, ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही। मिडकैप , स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies, HUL और Reliance I