Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JULY 31, 2023 / 3:36 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 107 अंक टूटा, निफ्टी 19650 के नीचे हुआ बंद, पावर, रियल्टी शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Closing Bell: M&M, Tech Mahindra, Tata Consumer Products, Nestle India और Britannia Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Cipla, Sun Pharma, Divis Labs, Apollo Hospitals और Bharti Airtel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 106.62 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 66,160.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13.85 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 19646. 05 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मेटल, इंफ्रा, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT, बैंकिंग, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। M&M, Tech Mahindra, Tata Consumer Products, Nestle India और Britannia Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Cipl

 Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
JULY 28, 2023 / 3:36 PM IST
Closing Bell:सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मेटल, इंफ्रा, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT, बैंकिंग, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।
M&M, Tech Mahindra, Tata Consumer Products, Nestle India और Britannia Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Cipla, Sun Pharma, Divis Labs, Apollo Hospitals और Bharti Airtel निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
पावर और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। मेटल, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और आईटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 106.62 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 66,160.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13.85 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 19646. 05 के स्तर पर बंद हुआ।
    JULY 28, 2023 / 3:28 PM IST
    SATIN CREDITCARE Q1: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
    कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 210 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले `88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। आय `345 करोड़ रुपये से बढ़कर `462 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं NII 138 करोड़ रुपये से बढ़कर 224 करोड़ रुपये पर रही है।
      JULY 28, 2023 / 3:10 PM IST

      3I INFOTECH Q1: कंसो घाटा 27 करोड़ रुपये से घटकर 16करोड़ रुपये पर आ गया

      पहली तिमाही में कंसो घाटा 27 करोड़ रुपये से घटकर 16करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि कंसो आय `190 करोड़ रुपये से बढ़कर `194 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA घाटा `6.9 करोड़ रुपये से घटकर `4.2 करोड़ रुपये पर रहा है।

        JULY 28, 2023 / 3:01 PM IST
        ROUTE MOBILE Q1: मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 92करोड़ रुपये पर रहा
        पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 92करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 729 करोड़ रुपये से बढ़कर 967 करोड़ रुपये पर रही है। पहली तिमाही में EBITDA 85 करोड़ रुपये से बढ़कर `123 करोड़ रुपये पर रहा है।
          JULY 28, 2023 / 2:57 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19600, 19700 और 19800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19600, 19500 और 19400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45500, 45800 और 46000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45500, 45400 और 45000 के स्तर पर नजर आये।

            JULY 28, 2023 / 2:35 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:Laurus Labs पर जेफरीज की राय

            विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि बेस बिजनेस में सुस्त ग्रोथ और किसी अहम CDMO (कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) प्रोडक्ट के अभाव में इसके मार्जिन पर दबाव बना रहेगा। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024-26 के इसके ईपीएस अनुमान में 12-24 फीसदी की कटौती की है और 250 रुपये के टारगेट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

              JULY 28, 2023 / 2:24 PM IST

              M&M FINANCIAL Q1: मुनाफा 240 करोड़ रुपये से बढ़कर 362 करोड़ रुपये पर रहा

              कंपनी का मुनाफा 240 करोड़ रुपये से बढ़कर 362 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 2,902 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,583 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो NII `1,714 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,772 करोड़ रुपये पर रहा है।

                JULY 28, 2023 / 2:22 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:RVNL को 1,088 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला, शेयर करीब 4% टूटा

                कंपनी को 1,088 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है। जबकि Haryana Rail Infra से LoA मिला है। फिलहाल RVNL का शेयर एनएसई पर 4.65 रुपये यानी 3.69 फीसदी की गिरावट के साथ 121.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                  JULY 28, 2023 / 2:10 PM IST
                  MOTHERSON WIRING Q1: मुनाफा 126 करोड़ रुपये से घटकर 123 करोड़ रुपये पर रहा
                  कंपनी का मुनाफा 126 करोड़ रुपये से घटकर 123 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 1,671 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,859 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 202.8 करोड़ रुपये से घटकर 194 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 12.1% घटकर 12.1% पर रहा है।
                    JULY 28, 2023 / 2:01 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:Laurus Labs पर इनक्रेड इक्विटीज की राय

                    ब्रोकरेज इनक्रेड इक्विटीज ने भी टारगेट प्राइस घटाकर 294 रुपये कर दिया है और इसकी रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखा है। इनक्रेड इक्विटीज ने सालाना और तिमाही, दोनों आधार पर इसके मार्जिन में तेज गिरावट के चलते इसका टारगेट प्राइस घटाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका मौजूदा वैल्यूएशन काफी महंगा है। ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग के मुताबिक जून तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद अब इस वित्त वर्ष की आने वाली तिमाहियां भी सुस्त रह सकती हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी 1000 करोड़ रुपये की पूंजी खर्च कर रही है जिससे कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में फ्री कैश फ्लो जेनेरेट करना काफी मुश्किल होगा। ब्रोकरेज ने 328 रुपये के टारगेट पर इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है।

                      JULY 28, 2023 / 1:55 PM IST
                      EXIDE Q1: मुनाफा 202 करोड़ रुपये से बढ़कर 224.1 करोड़ रुपये पर रहा
                      कंपनी का मुनाफा 202 करोड़ रुपये से बढ़कर 224.1 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 3,907 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,073 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 387.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 438.1 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 9.6% बढ़कर 10.3% पर रहा है।
                        JULY 28, 2023 / 1:42 PM IST
                        SWARAJ ENGINES Q1: मुनाफा 39.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 41 करोड़ रुपये पर रहा
                        कंपनी का मुनाफा 39.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 41 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय `398 करोड़ रुपये से बढ़कर `400 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA `54.8 करोड़ रुपये से बढ़कर `55.1 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 13.8% पर रहा है।
                          JULY 28, 2023 / 1:35 PM IST

                          SUPREME IND Q1:कंपनी का मुनाफा 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो

                          कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी इस दौरान 2,206 करोड़ से बढ़कर 2,369 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 270 करोड़ से बढ़कर 322 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 12.3% से बढ़कर 9.2% हो गए है।

                            JULY 28, 2023 / 1:16 PM IST
                            Stock Market LIVE Updates:INDIABULLS HSG FIN की NCDs के जरिए 35,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना, शेयर 8% भागा
                            कंपनी ने NCDs के जरिए 35,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है। जबकि कंपनी फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। फिलहाल INDIABULLS HSG FIN का शेयर एनएसई पर 10.25 रुपये यानी 7.99 फीसदी की बढ़त के साथ 137.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                              JULY 28, 2023 / 1:07 PM IST
                              PANAMA PETROCHEM Q1: मुनाफा 65 करोड़ रुपये से घटकर 46 करोड़ रुपये पर रहा
                              पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 65 करोड़ रुपये से घटकर 46 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 552 करोड़ रुपये से घटकर 530 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं सालाना आधार पर EBITDA 86 करोड़ रुपये से घटकर 58 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 15.6% से घटकर 10.9% पर रहा है।
                                JULY 28, 2023 / 1:00 PM IST
                                APAR IND Q1:मुनाफा 122 करोड़ रुपये से बढ़कर 197 करोड़ रुपये पर रहा
                                पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 122 करोड़ रुपये से बढ़कर 197 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 3093 करोड़ रुपये से बढ़कर 3773 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं सालाना आधार पर EBITDA 237 करोड़ रुपये से बढ़कर 346 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 7.7% से बढ़कर 9.2% पर रहा है।
                                  JULY 28, 2023 / 12:46 PM IST

                                  ANUP ENGINEERING Q1: कंसो मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये पर रहा

                                  पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 125 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं सालाना आधार पर EBITDA 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 18.2% से बढ़कर 22.4% पर रहा है।

                                    JULY 28, 2023 / 12:35 PM IST
                                    Stock Market LIVE Updates:MOTILAL OSWAL में प्रोमोटर्स अपनी कुल हिस्सेदारी का 10% हिस्सा चैरिटी के लिए देंगे, शेयर 3% भागा
                                    प्रोमोटर्स अपनी कुल हिस्सेदारी का 10% हिस्सा चैरिटी के लिए देंगे। मोतीलाल ओसवाल 5% हिस्सा चैरिटी में देंगे। रामदेव अग्रवाल 5% हिस्सा चैरिटी में देंगे। फिलहाल MOTILAL OSWAL का शेयर एनएसई पर 25.95 रुपये यानी 3.17 फीसदी की बढ़त के साथ 843.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                      JULY 28, 2023 / 12:25 PM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:SHRIRAM FINANCE पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने श्रीराम फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के उच्च ओपेक्स के कारण 1,670 करोड़ का मुनाफा अनुमान से 6% कम रहा। AUM में सालाना आधार पर 19% की वृद्धि नजर आई। लेकिन लोअर यील्ड और हायर CoF के कारण NIM में गिरावट आई। कंपनी द्वारा FY24-26 16% EPS CAGR और 15% RoE देने की उम्मीद है।

                                        JULY 28, 2023 / 12:10 PM IST

                                        LT FOODS Q1: कंसो मुनाफा 95 करोड़ रुपये से बढ़कर 137 करोड़ रुपये पर रहा

                                        पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 95 करोड़ रुपये से बढ़कर 137 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1611 करोड़ रुपये से बढ़कर 1778 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं सालाना आधार पर EBITDA 167 करोड़ रुपये से बढ़कर `212 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 10.4% से बढ़कर 11.9% पर रहा है।

                                          JULY 28, 2023 / 12:06 PM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:SHRIRAM FINANCE पर HSBC की राय

                                          एचएसबीसी ने श्रीराम फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2280 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि प्रोविजनिंग नीचे रहने की वजह से प्रॉफिट अनुमान से ज्यादा रहा। बेहतर मार्जिन आउटलुक को प्रतिबिंबित करने के लिए इन्होंने FY24/25/26 के लिए ईपीएस अनुमान को 6.2-8.8% तक रिवाइज किया है। इसके अलावा टारगेट मल्टीपल को 1.5x FY25 BVPS तक बढ़ाया है।

                                            JULY 28, 2023 / 11:57 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:अमेरिका की चिप बनाने वाली कंपनी AMD करेगा भात में 3200 करोड़ खर्च करेगी


                                            एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज, जिसे आमतौर पर एएमडी के नाम से जाना जाता है। इस अमेरिका कंपनी का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया में हैं। ये सेमीकंडक्टर कंपनी है। अब ये कंपनी भारत में इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वोबंगलुरु में सबसे बड़ी R&D यूनिट लगाएंगे। भारत में R&D यूनिट पर 5 साल में $40 Cr निवेश करेंगे। इस नए निवेश से करीब 3000 नौकरियों के मौके बनेंगे।

                                              JULY 28, 2023 / 11:51 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:BPCL पर जेफरीज की राय

                                              जेफरीज ने बीपीसीएल पर रेटिंग को घटाते हुए होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 425 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रिफाइनिंग और मार्केटिंग में मजबूत प्रदर्शन से EBITDA अनुमान से अच्छा रहा। रूसी कच्चे तेल पर सीमित छूट के साथ कमाई की गति नकारात्मक हो गई। मुनाफा सामान्य होने और कैपेक्स बढ़ने से वित्त वर्ष 2025 के बाद शुद्ध ऋण बढ़े है।

                                                JULY 28, 2023 / 11:32 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:LUPIN को गोवा,पीथमपुर यूनिट को वॉर्निंग लेटर का रेजॉल्यूशन मिला, शेयर में मामूली बढ़त

                                                गोवा,पीथमपुर यूनिट को वॉर्निंग लेटर का रेजॉल्यूशन मिला है। वॉर्निंग लेटर के हिसाब से उचित कदम उठाए। US FDA की आपत्ति का संतोषजनक निवारण किया। बता दें कि 6 नवबंर को US FDA ने वॉर्निंग लेटर जारी किया गया था। फिलहाल LUPIN का शेयर एनएसई पर 2.30 रुपये यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 982रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  JULY 28, 2023 / 11:14 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Q1 में INTELLECT DESIGN का मुनाफा घटा, शेयर 17% से ज्यादा भागा

                                                  पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 90.6 करोड़ रुपये से घटकर 68.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 615.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 639.4 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 136.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 147.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 22.2% से बढ़कर 23.1% पर रहा है। फिलहाल INTELLECT DESIGN का शेयर एनएसई पर 100.80 रुपये यानी 17.46 फीसदी की गिरावट के साथ 678 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    JULY 28, 2023 / 11:04 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:Q1 में मुनाफा बढ़ने के बाद भी Railtel का शेयर 4% से ज्यादा टूटा

                                                    कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 48.3 फीसदी बढ़कर 38.4 करोड़ रुपये रहा है। वहीं रेवेन्यू 24.1 फीसदी बढ़ गया । एबिटडा में 10.6 फीसदी की बढ़त रही है। एबिटडा मार्जिन 17.8 फीसदी से घटकर 15.9 फीसदी पर आ गए। फिलहाल Railtel का शेयर एनएसई पर 7.35 रुपये यानी 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ 160.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                      JULY 28, 2023 / 10:55 AM IST

                                                      फार्मा, FMCG और सरकारी बैंक चढ़े

                                                      सरकारी बैंक और FMCG में भी रौनक देखने को मिल रही है। इस बीच अच्छे नतीजों के बाद मिडकैप IT कंपनी इंटेलेक्ट डिजाइन 13% से ज्यादा उछला है।

                                                        JULY 28, 2023 / 10:52 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:BPCL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                        मॉर्गन स्टैनली ने बीपीसीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 425 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट कॉल मजबूत डिमांड ग्रोथ और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर केंद्रित है। मैनेजमेंट ने वैकल्पिक ईंधन, राइट्स इश्यू, कैपेक्स पर प्रगति और आउटलुक पर फोकस किया है। मैनेजमेंट ने बैलेंसशीट लीवरेज, ईंधन मूल्य में कटौती और रिफाइनिंग मार्जिन पर फोकस किया है। BPCL का मुख्य EBITDA और अर्निंग क्रमशः 34% और 32% बढ़ी। वित्त वर्ष 2024 के लिए कैश फ्लो अब कोविड के पहले स्तर पर वापस आ गया है।

                                                          JULY 28, 2023 / 10:46 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:Q1 नतीजों के बाद JK LAKSHMI CEMENT का शेयर 4% से ज्यादा टूटा

                                                          मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 111 फीसदी की गिरावट के साथ 78.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कुल आय 1654 करोड़ रुपये से बढ़कर 1730 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एबिटडा मार्जिन में 25.8% के मुकाबले 11.3% पर रहा है। फिलहाल JK LAKSHMI CEMENT का शेयर एनएसई पर 28.35 रुपये यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 640.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                            JULY 28, 2023 / 10:28 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:BPCL पर नोमुरा की राय

                                                            नोमुरा ने बीपीसीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 455 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1FY24 में कंपनी का अब तक का सबसे मजबूत तिमाही EBITDA दर्ज किया गया। रिफाइनिंग आउटलुक अच्छा रह सकता है। पहली तिमाही में मार्केटिंग मार्जिन में बढ़ोतरी और मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन से रिजल्ट प्रभावित हुए। रिफाइनिंग आउटलुक मजबूत बना हुआ है। मार्केटिंग थीसिस लुप्त हो रही है।

                                                              JULY 28, 2023 / 10:25 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:Q1 नतीजों के बाद INDUS TOWERS का शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                                              इंडस टावर का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 182 फीसदी की बढ़त के साथ 1348 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कुल आय 6897 करोड़ रुपये से बढ़कर 7076 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एबिटडा में पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी की बढ़त रही है। फिलहाल INDUS TOWERS का शेयर एनएसई पर 2.05 रुपये यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 173.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                JULY 28, 2023 / 10:05 AM IST
                                                                Stock Market LIVE Updates:GARDEN REACH SHIPBUILDERS ने ऑटोनोमस अंडरवॉटर व्हीकल लॉन्च किया, शेयर 2% से ज्यादा भागा
                                                                कंपनी ने ऑटोनोमस अंडरवॉटर व्हीकल लॉन्च किया है। साल अंत तक एरियल व्हीकल और सरफेस वेसेल लानेकी योजना है। समुद्र के अंदर निगरानी के लिए AUV (ऑटोनोमस अंडरवॉटर व्हीकल) का इस्तेमाल हो सकेगा। फिलहाल GARDEN REACH SHIPBUILDERS का शेयर एनएसई पर 13.55 रुपये यानी 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 621.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                                  JULY 28, 2023 / 9:55 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:SONA BLW के बोर्ड ने चेन्नई प्लांट की क्षमता विस्तार को मंजूरी दी, शेयर 2% गिरा

                                                                  कंपनी के बोर्ड ने चेन्नई प्लांट की क्षमता विस्तार को मंजूरी दी है। क्षमता विस्तार में `99.7 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं दूसरी तरफ कंपनी की ऑर्डर बुक 21,500 करोड़ रुपये से बढ़कर `22,000 करोड़ रुपये पर रही है। FAME-II सब्सिडी में कमी से EV 2-व्हीलर का प्रोडक्शन कम हुआ। बैट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेवेन्यू ग्रोथ 13% रही। वहीं कंसो मुनाफा 75.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 112 करोड़ रुपये पर रहा है।

                                                                  फिलहाल SONA BLW का शेयर एनएसई पर 8.25 रुपये यानी 2.36% की गिरावट के साथ 577.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                    JULY 28, 2023 / 9:33 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:BPCL पर नोमुरा की राय

                                                                    नोमुरा ने बीपीसीएल के लिए खरीद की सलाह दी है और 455 का लक्ष्य दिया है। मॉर्गेन स्टेनली ने स्टॉक को ओवरवेट की रेटिंग दी है और लक्ष्य 425 का दिया है। हालांकि जैफरीज ने स्टॉक को होल्ड कैटेगरी में डाउनग्रेड करते हुए 425 का लक्ष्य दिया है।

                                                                      JULY 28, 2023 / 9:23 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:आने वाले नतीजे

                                                                      शुक्रवार को शनिवार को जिन कंपनियों के नतीजे पेश होने वाले हैं उनके स्टॉक्स में आज हलचल बनी रह सकती है। 28 जुलाई को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ इंडिया, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, मैरिको, डीसीबी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, फिनो पेमेंट बैंक, के फिन टेक्नोलॉजीस. लक्ष्मी ऑर्गेनिक , नजारा टेक्नोलॉजीस, एनएलसी इंडिया, पीरामल एंटरप्राइजेस, राइट्स, एसबीआई कार्ड्स, स्टार हेल्थ और यूनाइटेड ब्रूअरीज अपने नतीजे पेश करेंगे। वहीं शनिवार को एनटीपीसी, आईडीएफसी फर्स्ट, एमसीएक्स, आईनॉक्स विंड, सोनाटा सॉफ्टवेयर और स्टोव क्रॉफ्ट अपने नतीजे पेश करें।

                                                                        JULY 28, 2023 / 9:21 AM IST

                                                                        Market Open: भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट शुरुआत

                                                                        28 जुलाई को भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 130.29 अंक यानी 0.20% की गिरावट के साथ 66,266.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 27.65 अंक यानी 0.14% की गिरावट के साथ 19,632.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                          JULY 28, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                          Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट कारोबार

                                                                          भारतीय बाजार आज प्री-ओपनिंग में फ्लैट कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स 8.47 अंक यानी 0.01% की गिरावट के साथ 66,258.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 24.60 अंक यानी 0.13% की गिरावट के साथ 19,635.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                            JULY 28, 2023 / 8:53 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:Shriram Finance पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                                            मॉर्गेन स्टेनली ने स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य 2200 का रखा है. वहीं एचएसबीसी ने खरीद की सलाह के साथ 2280 का लक्ष्य दिया है। जैफरीज ने भी स्टॉक के लिए खरीद की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 2200 का लक्ष्य दिया है। स्टॉक फिलहाल 1812 के स्तर पर है।

                                                                              JULY 28, 2023 / 8:41 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:GST से बचने वाले ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर सरकार सख्त

                                                                              जीएसटी से बचने की कोशिश कर रहे गेमिंग एप्स और प्लेटफार्म पर सरकार सख्त एक्शन लेने वाली है। हाल ही में कई गेमिंग एप्स और प्लेटफार्म यूजर्स को आकर्षित करने के साथ ‘नो जीएसटी नो टीडीएस’ यानि कोई जीएसटी और कोई टीडीएस नहीं देने की बात कर रही हैं और 100 फीसदी प्राइज मनी की बात कर रही हैं। अब सरकार ऐसे प्लेटफार्म पर सख्ती करने जा रही है।

                                                                                JULY 28, 2023 / 8:31 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:डीमर्जर पर ITC की सफाई

                                                                                ITC के मैनेजमेंट ने कॉनकॉल में होटल कारोबार के डीमर्जर पर सफाई दी है और कहा है कि स्ट्रैटेजिक सपोर्ट और सिनर्जी के लिए होटल कारोबार में 40% हिस्सा बनाए रखा है। कंपनी थोड़ी सी रॉयल्टी भी लेगी। हालांकि दूसरे कारोबार के डीमर्जर की अभी कोई योजना नहीं है।

                                                                                  JULY 28, 2023 / 8:27 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                                  कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यूएस फेड की तरफ से एक और दर बढ़त का संकेत मिलने से मार्केट का मूड खराब हो गया। निवेशक ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और तेल और गैस शेयरों में मुनाफावसूली करते दिखे। तकनीकी रूप से देखें तो डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक लोअर टॉप और बियरिश कैंडल बनाया है। ये बाजार में मौजूदा स्तरों से और करेक्शन आने का संकेत है। ट्रेडर्स के लिए अब, 19800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो इसमें 19875-19900 तक की रैली देखने को मिल सकती है। वहीं, 19800 के नीचे टिके रहने पर करेक्शन की लहर 19600-19550 तक जारी रह सकती है।

                                                                                    JULY 28, 2023 / 8:17 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार ने आज मंथली एक्सपायरी वाले दिन कल की सारी बढ़त को गंवा दिया और 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती बढ़त के बाद, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, निफ्टी ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी और अंत में 19659.90 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                    इस समय हम कंसोलीडेशन के दौर में हैं इसलिए इस तरह के उतार-चढ़ाव सामान्य बात हैं। अब जब तक बाजार में फिर से तेजी शुरू होने के संकेत नहीं मिलते जोखिम का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें बड़ी पोजीशन लेने से बचना चाहिए। और बीच-बीच में आने वाली गिरावट में क्वालिटी शेयरों खरीदारी करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

                                                                                      JULY 28, 2023 / 8:15 AM IST

                                                                                      Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                                                      इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY की चाल सपाट नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 32,453.97 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.12 फीसदी चढ़कर 17,262.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 19,542.84 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट सपाट कारोबार कर रहा था।

                                                                                        JULY 28, 2023 / 7:56 AM IST

                                                                                        Stock Market LIVE Updates:27 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल


                                                                                        27 जुलाई को बाजार पिछले कारोबारी सत्र की सारी बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुआ है। ऑटो, तेल और गैस, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में आई बिकवाली के बीच निफ्टी 19650 के करीब बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 440.38 अंक या 0.66 फीसदी गिरकर 66266.82 पर और निफ्टी 118.40 अंक या 0.60 फीसदी गिरकर 19659.90 पर बंद हुआ है।

                                                                                          JULY 28, 2023 / 7:53 AM IST

                                                                                          Stock Market LIVE Updates:23% बढ़ा BEL का मुनाफा, मार्जिन बेहतर

                                                                                          पहली तिमाही में BEL का मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। मुनाफे में 23% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं 30% से ज्यादा इंडियन होटल का मुनाफा बढ़ा, लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा है।

                                                                                            JULY 28, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                                            ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत

                                                                                            ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में गिरावट देखने को मिल रही है। GIFT निफ्टी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल आधा परसेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुए थे। अनुमान से बेहतर GDP के आंकड़े और ECB के RATE HIKE से चिंता बढ़ी है।

                                                                                              JULY 28, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                                              Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।