Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 11, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 690 अंक टूटा, निफ्टी 25150 के नीचे हुआ बंद, IT इंडेक्स में रहा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 205.40 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। TCS नतीजों के बाद IT इंडेक्स में दबाव रहा। ऑटो, रियल्टी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 8

 Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JULY 11, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। TCS नतीजों के बाद IT इंडेक्स में दबाव रहा। ऑटो, रियल्टी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

TCS, Bajaj Auto, M&M, Hero MotoCorp, Wipro निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं HUL, SBI Life Insurance, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, IndusInd Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 205.40 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 11, 2025 / 3:22 PM IST

    Stock Market Live Update: बिटकॉइन की कीमत पहली बार ₹1 करोड़ के पार

    बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन के भाव करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 1,18,033 डॉलर (करीब 1.01 करोड़ रुपये) पर कारोबार कर रहे थे। बिटकॉइन की कीमतों में हालिया तेजी के पीछे मुख्य संस्थागत निवेशकों की ओर से बढ़ी मांग और अमेरिका में बिटकॉइन ETF में रिकॉर्ड निवेश को माना जा रहा है।

      JULY 11, 2025 / 3:19 PM IST

      Stock Market Live Update: मिराए एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी की राय

      कमजोर घरेलू बाजारों और व्यापार शुल्क अनिश्चितता के बीच जोखिम-मुक्त धारणा के कारण भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग 20 पैसे गिर गया। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कनाडाई वस्तुओं पर 35% शुल्क लगाने से वैश्विक बाजार धारणा प्रभावित हुई। अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावे घटकर 2,27,000 रह गए, जबकि पिछले सप्ताह 2,36,000 और 2,32,000 नौकरियों का अनुमान था।

      व्यापार युद्ध के वैश्विक जोखिम धारणाओं पर असर पड़ने के कारण हमारा अनुमान है कि रुपया कमजोर होगा। व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितता और उच्च अमेरिकी डॉलर सूचकांक भी रुपये पर दबाव डाल सकते हैं। हालाँकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दे सकती है। USDINR का हाजिर भाव 85.55 रुपये से 86.25 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

        JULY 11, 2025 / 3:12 PM IST

        Stock Market Live Update: HUL पर जेपी मॉर्गन की राय

        जेपी मॉर्गन ने एचयूएल पर कहा कि कंपनी ने प्रिया नायर को CEO और MD नियुक्त किया है। प्रिया नायर के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। प्रिया नायर के अनुभव से इस दिग्गज एफएमसीजी कंपनी के ग्रोथ और वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारेगट 2500 रुपये तय किया है।

          JULY 11, 2025 / 2:52 PM IST

          ADANI ENERGY SOLUTIONS Q1 UPDATE: कलेक्शन एफिशिएंसी 96.89% से बढ़कर 98.29% पर पहुंचा

          सालाना आधार पर कंपनी का कलेक्शन एफिशिएंसी 96.89% से बढ़कर 98.29% पर आया। जबकि सिस्टम अवेलिबिलिटी 99.8% पर बरकरार है। ट्रांसमिशन बिजनेस अंडर कंस्ट्रक्शन ऑर्डरबुक `59,304 करोड़ रुपये पर है।

            JULY 11, 2025 / 2:49 PM IST

            Stock Market Live Update: सुजलॉन एनर्जी के 24% की तेजी मुमकिन

            सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 24 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इतना ही नहीं, मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन के शेयर को सभी ब्रोकरेज फर्मों में सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी 'Buy' की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसे 82 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

              JULY 11, 2025 / 2:39 PM IST

              Stock Market Live Update: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स बोर्ड ने 750 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी

              महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के ज़रिए ₹750 करोड़ तक जुटाने को मंज़ूरी दे दी है। यह इश्यू पात्र शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि पर जारी किया जाएगा, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

                JULY 11, 2025 / 2:16 PM IST

                Stock Market Live Update: Popular Vehicles को चेन्नई, तमिलनाडु में Ather फेसिलिटी लगाने के लिए LOI मिला

                पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज़ की 100% स्टेप डाउन सहायक कंपनी कुट्टुकरण कार्स को चेन्नई, तमिलनाडु में एथर संयंत्र स्थापित करने के लिए आशय पत्र (LOI) प्राप्त हुआ है। ये संयंत्र दो स्थानों पर स्थापित किए जाएँगे - एक में एक्सपीरियंस सेंटर होगा और दूसरे में सर्विस सेंटर और वेयरहाउस। सर्विस सेंटर में शुरुआत में 5 बे होंगे, जिनकी क्षमता प्रति माह लगभग 450 वाहनों की सर्विसिंग करने की होगी। इस साल सितंबर के पहले सप्ताह तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इन संयंत्रों की स्थापना पर कुल निवेश लगभग 75 लाख रुपये अनुमानित है।

                  JULY 11, 2025 / 2:13 PM IST

                  Stock Market Live Update: बाजार में और बढ़ी गिरावट

                  TCS के नतीजे और कमजोर ग्लोबल संकेत से बाजार में बिकवाली हावी हुई। निफ्टी ने 200 प्वाइंट फिसलकर आखिरकार BREAK DOWN दिया और DEMA का लेवल तोड़ा। निफ्टी बैंक भी आधा परसेंट कमजोर हुआ। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छा खासा दबाव देखने को मिल रहा है।

                    JULY 11, 2025 / 1:53 PM IST

                    Stock Market Live Update: Dodla Dairy बोर्ड ने 271 करोड़ रुपये में HR Food Processing के अधिग्रहण को मंजूरी दी

                    डोडला डेयरी लिमिटेड ने शुक्रवार 11 जुलाई को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 271 करोड़ रुपये में एचआर फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी बैठक के दौरान एचआर फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड (ओएसएएम) की जारी और चुकता शेयर पूंजी के 100% अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

                      JULY 11, 2025 / 1:39 PM IST

                      Stock Market Live Update: Krystal Integrated को मिला मुंबई मेट्रो के लिए 31.55 करोड़ रुपये ऑर्डर

                      क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज को महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) की सहायक मानव संसाधन सेवाओं के लिए 31.55 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

                        JULY 11, 2025 / 1:25 PM IST

                        Stock Market Live Update: नतीजों के बाद IREDA में 5% से ज्यादा की गिरावट

                        कमजोर नतीजों से IREDA करीब 5 परसेंट टूटा। वायदा का टॉप लूजर भी बना हुआ। पहली तिमाही में मुनाफा करीब 36% घटा है। उधर मजबूत नतीजों से आनंद राठी वेल्थ 5 परसेंट दौड़ा है।

                          JULY 11, 2025 / 1:22 PM IST

                          Stock Market Live Update: सरकार ने 6 Ghz बैंड को डी-लाइसेंस किया

                          6 Ghz के डी-लाइसेंस स्पेक्ट्रम बैंड में हाई पावर इक्विपमेंट लगाने की संभावनाएं तलाशने के लिए दूरसंचार विभाग ने इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी का गठन किया है। तीन विभागों की कमेटी 1 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।

                            JULY 11, 2025 / 1:21 PM IST

                            Stock Market Live Update: डिफेंस और कैपिटल मार्केट वाले शेयर पिटे

                            डिफेंस और कैपिटल मार्केट शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई। दोनों इंडेक्स करीब दो-दो परसेंट टूटे है। CAMS, BSE वायदा के टॉप लूजर्स रहा। उधर ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयर कमजोर हुआ। M&M और BPCL लुढ़के है।

                              JULY 11, 2025 / 1:18 PM IST

                              Stock Market Live Update: HUL पर जेपी मॉर्गन की राय

                              जेपी मॉर्गन ने एचयूएल पर कहा कि कंपनी ने प्रिया नायर को CEO और MD नियुक्त किया है। प्रिया नायर के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। प्रिया नायर के अनुभव से इस दिग्गज एफएमसीजी कंपनी के ग्रोथ और वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारेगट 2500 रुपये तय किया है।

                                JULY 11, 2025 / 12:41 PM IST

                                Stock Market Live Update: Glenmark Pharma के शेयर 16% चढ़े, इस डील ने भरा जोश

                                Glenmark Pharma Limited के शेयरों ने शुक्रवार 11 जुलाई को 16% तक की जोरदार बढ़त दर्ज की है। यह तेजी कंपनी की सहायक कंपनी इचनोस ग्लेनमार्क इनोवेशन (IGI) द्वारा अमेरिकी फार्मा कंपनी AbbVie के साथ ISB-2001 नामक दवा के लिए खास लाइसेंसिंग समझौते के बाद आई है। ISB-2001 एक ट्राई-स्पेशल एंटीबॉडी है, जो मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर के इलाज के लिए विकसित की जा रही है। फिलहाल यह फेज 1बी क्लीनिकल ट्रायल में है।

                                  JULY 11, 2025 / 12:30 PM IST

                                  Stock Market Live Update: GLENMARK PHARMA पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी दवा कंपनी ABB-VIE के साथ ग्लेनमार्क ने करार किया है। ग्लेनमार्क फार्मा ने 70 करोड़ डॉलर का लाइसेंसिंग करार किया है। ये अब तक भारतीय फार्मा कंपनी का सबसे बड़ा लाइसेंसिंग करार किया है। डील की वैल्यू अनुमान से काफी ज्यादा रही। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1500 रुपये तय किया है।

                                    JULY 11, 2025 / 12:13 PM IST

                                    Stock Market Live Update: RPP Infra के शेयर 5% चढ़ा, कंपनी को मिला365 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                    आरपीपी इंफ्रा के शेयरों में 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी ने घोषणा की कि उसे राजस्थान में ₹365.85 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। 11 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर आरपीपी-बीसीसी IV को दिया गया है, जो एक संयुक्त उद्यम है जिसमें आरपीपी इंफ्रा की 51% हिस्सेदारी है।यह आदेश जल जीवन मिशन (जेजेएम) के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से जल आपूर्ति प्रदान करने के लिए रेट्रोफिटिंग कार्य से संबंधित है।

                                      JULY 11, 2025 / 12:03 PM IST

                                      Stock Market Live Update: IDFC FIRST BANK पर यूबीएस की राय

                                      यूबीएस ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 85 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाई क्रेडिट कॉस्ट और ऑपरेटिंग खर्च से RoA की चुनौती में संभव है। इसमें FY27 तक 1% RoA संभव है। सेक्टर में पॉजिटिव माहौल से ग्रोथ को सपोर्ट मिलना संभव है। बैंक के NIM स्टेबल रह सकते हैं। इसका रिस्क-रिवॉर्ड न्यूट्रल दिख रहा है। स्टॉक में तेजी की सीमित गुंजाइश नजर आ रही है।

                                        JULY 11, 2025 / 11:57 AM IST

                                        Stock Market Live Update: इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस ने अश्विन मूदलियर को एमडी के रूप में फिर से नियुक्त किया

                                        बोर्ड ने अश्विन मूदलियर को दो साल की अवधि के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगी। उनका वर्तमान कार्यकाल 31 जनवरी 2026 को समाप्त हो रहा है।

                                        इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस का शेयर 18.10 रुपये या 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 508.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 527.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 504.00 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।

                                          JULY 11, 2025 / 11:47 AM IST

                                          Stock Market Live Update: SPML Infra को राजस्थान में 385 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

                                          SPML Infra के शेयरों में शुक्रवार 11 जुलाई को बढ़ोतरी हुई। जब कंपनी ने कहा कि उसे राजस्थान के अजमेर में केकड़ी-सरवर सेक्टर पैकेज-III के लिए 385 करोड़ रुपये की जल उत्पादन और आपूर्ति प्रणाली परियोजना मिली है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि यह परियोजना केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत दी गई है और इसमें 10 साल का संचालन और रखरखाव (O&M) अनुबंध शामिल है।

                                            JULY 11, 2025 / 11:24 AM IST

                                            Stock Market Live Update: TCS पर यूबीएस की राय

                                            यूबीएस ने टीसीएस पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी को मौजूदा वैल्युएशन से कंफर्ट मिला है। इससे स्टॉक में गिरावट का रिस्क कम नजर आ रहा है। FY26 में कंपनी औसत ग्रोथ दर्ज कर सकती है। BSNL डील रैम्प-अप में सुस्ती से कंपनी के रेवेन्यू पर असर देखने को मिला है। ब्रोकरेज ने इस पर बुलिश नजरिया दिया है। स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4050 रुपये से घटाकर 3950 रुपये तय किया है।

                                              JULY 11, 2025 / 10:55 AM IST

                                              Stock Market Live Update: TCS पर नोमुरा की राय

                                              नोमुरा ने टीसीएस पर राय देते हुए कहा कि अभी FY26 के लिए ग्रोथ की तस्वीर साफ नहीं नजर आ रही है। इसका CC रेवेन्यू अनुमान से कम दिखाई दे रहा है। FY26-28 के लिए इन्होंने इसका EPS अनुमान 1-2% घटाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि उनकी इस पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार है लेकिन साथ ही इसका टारगेट 3820 रुपये से घटाकर 3780 रुपये तय किया है।

                                                JULY 11, 2025 / 10:44 AM IST

                                                Stock Market Live Update: SBI Cards and Payment Services के चीफ रिस्क अधिकारी ने दिया इस्तीफा, शेयर में दिखा दबाव

                                                शांतनु श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत कारणों से 6 अक्टूबर 2025 से कंपनी के चीफ रिस्क अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का शेयर 16.40 रुपये या 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 919.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 932.00 रुपये का उच्चतम और 919.60 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। शेयर ने क्रमश 10 जून 2025 और 29 अक्टूबर 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,023.05 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 660.00 रुपये को छुआ।

                                                  JULY 11, 2025 / 10:40 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Tata Elxsi पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                  मॉर्गन स्टैनली ने टाटा एलेक्सी पर कहा कि अबकी बार कंपनी द्वारा जारी Q1 के नतीजे से एक और तिमाही अनुमान से कमजोर नतीजे सामने आये हैं। लेकिन कंपनी के कारोबार में आगे ऑटो और मीडिया सेगमेंट में रिकवरी की उम्मीद है। अप्रैल से अब तक पीयर्स के मुकाबले कंपनी का आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला है। अर्निंग डाउनग्रेड के बावजूद शेयर का बेहतर प्रदर्शन नजर आया है। लेकिन ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4660 रुपये तय किया है।

                                                    JULY 11, 2025 / 10:31 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: TCS पर एचएसबीसी की राय

                                                    एचएसबीसी ने टीसीएस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3665 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक BSNL के चलते आय अनुमान से कम देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय भी अनुमान से कम नजर आई। डिमांड कमेंट्री उम्मीद से थोड़ा कमजोर देखने को मिली।

                                                      JULY 11, 2025 / 10:28 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: TCS पर जेपी मॉर्गन की राय

                                                      जेपी मॉर्गन ने दिग्गद आईटी स्टॉक पर कहा है कि कंपनी के FY26 में सभी बिजनेस के लिए CC रेवेन्यू घट सकते हैं। कंपनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में 1% वृद्धि के अपने लक्ष्य से चूक सकती है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 3650 रुपये तय किया है।

                                                        JULY 11, 2025 / 10:19 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: Tata Elxsi पर जेपी मॉर्गन की राय

                                                        जेपी मॉर्गन ने टाटा एलेक्सी पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 3800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रेवेन्यू और मार्जिन दोनों अनुमान से कमजोर देखने को मिले। लगातार चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी के ऑटो सेगमेंट का आउटलुक मिक्स देखने को मिला है। टैरिफ से जुड़ी चिंताओं से डिमांड पर असर हुआ है। Q2 से टेलीकॉम ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद है। इन्होंने कंपनी का FY26-28 का अर्निंग अनुमान 3-5% घटाया है।

                                                          JULY 11, 2025 / 10:14 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Mankind Pharma के शेयरों में 16 हफ्तों में सबसे ज्यादा बढ़त

                                                          मैनकाइंड फार्मा का भाव 120.60 रुपये या 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 2,664.00 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। स्टॉक ने 2,666.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 2,550 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। स्टॉक में वॉल्यूम 31,636 शेयरों का कारोबार हुआ जबकि इसके 5 दिवसीय औसत 23,200 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 36.36 फीसदी की बढ़त दिखाता है।

                                                          इस शेयर ने क्रमश 23 दिसंबर 2024 और 5 अगस्त 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,050.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,910.10 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.66 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 39.47 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                            JULY 11, 2025 / 10:05 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:तनिष्क इंडिया बिजनेस हेड Arun Narayan को ज्वैलरी बिजनेस का CEO बनाया गया

                                                            तनिष्क इंडिया बिजनेस हेड Arun Narayan को ज्वैलरी बिजनेस का CEO बनाया गया। Arun Narayan की नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। इंटरनेशनल बिजनेस के CEO Kuruvilla Markose को वॉच सेग्मेंट बिजनेस का CEO नियुक्त किया।

                                                              JULY 11, 2025 / 9:59 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: प्रिया नायर को कमान मिलने से HUL दौड़ा

                                                              HUL की नई BOSS को बाजार का THUMBS UP मिला। शेयर करीब 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। प्रिया नायर की CEO और MD के तौर पर नियुक्ति हुई। उधर दूसरे FMCG शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ।

                                                                JULY 11, 2025 / 9:56 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: TCS के कमजोर नतीजों से IT टूटा

                                                                TCS के कमजोर नतीजों से IT पर कहर टूटा। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी कमजोर हुआ। TCS, विप्रो और इंफोसिस निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। TCS के भारतीय कारोबार में तिमाही आधार पर 31% की गिरावट आई। उधर UK बिजनेस भी सुस्त रही।

                                                                  JULY 11, 2025 / 9:49 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: टेस्ला द्वारा 15 जुलाई को भारत में अपना पहला स्टोर खोलने से ऑटो शेयरों पर दबाव

                                                                  इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में अपनी बिक्री शुरू करने के और करीब पहुँच गई है। शुक्रवार को कंपनी ने कहा कि वह 15 जुलाई को वित्तीय केंद्र मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलेगी, जिसे "अनुभव केंद्र" कहा जाएगा। दक्षिण एशियाई देश में प्रवेश के एक हिस्से के रूप में, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने नियुक्तियों में तेज़ी लाई है और इससे पहले मुंबई और भारत की राजधानी नई दिल्ली में शोरूम की तलाश कर रही थी।

                                                                    JULY 11, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: सेंसेक्स 265 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे

                                                                    बाजार की शुरुआत आज दबाव देखने को मिली। सेंसेक्स 266.23 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 82,922.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 70.75 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,288.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                      JULY 11, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स- निफ्टी में दबाव

                                                                      प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स

                                                                      198.45 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,991.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 115.30 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 25,239.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                        JULY 11, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                        निफ्टी डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन जोन से नीचे फिसला, जो मंदी का संकेत है। 21-घंटे के EMA और RSI (14) में कमजोरी दिखी। सपोर्ट 25,250-25,200 और रेजिस्टेंस 25,400-25,500 के स्तर पर है।

                                                                          JULY 11, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                          निफ्टी में पहला सपोर्ट 25,250-25,300 (20 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट: 25,000-25,100 (मंथली ऑप्शंस जोन) पर है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,250 के नीचे फिसला तो 25,050 भी संभव है। अगर निफ्टी 25,250 बचा तो रिकवरी भी संभव है। पहला रजिस्टेंस 25,325-25,375 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,400-25,450 (10 DEMA जोन) है।

                                                                            JULY 11, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                            बैंक निफ्टी ठीक 10 DEMA पर बंद हुआ है। 20 DEMA यानी 56,700 अगला अहम सपोर्ट है। इसके नीचे फिसले तो 56,500 make या break लेवल है, लेकिन बैंक निफ्टी में वहां जाने का अभी कोई भी ट्रिगर नहीं दिखता। अगर 56,700 बचा तो 56,500 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं। 57,000-57,200 पर पहला रजिस्टेंस और 57,400-57,500 पर बड़ा रजिस्टेंस है।

                                                                              JULY 11, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                              Global Market Cues: वॉल स्ट्रीट पर सेक्टोरल रोटेशन

                                                                              पहली छमाही में सुस्ती, जुलाई में आउट परफॉर्मेंस करता नजर आया। S&P500 में H1 में एनर्जी सेक्टर सबसे कमजोर रहा। जुलाई में एनर्जी से सेक्टर में खरीदारी लौटी। कम्युनिकेशन सेक्टर में मुनाफावसूली से खरीदारी लौटी। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि पोर्टफोलियो में एकतरफा एलोकेशन दूर रहें।

                                                                                JULY 11, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                Global Market Cues: बाजार के लिए कुछ अहम आंकड़े

                                                                                US डॉलर इंडेक्स 97.5 से ऊपर बरकरार है। अधिक सप्लाई की आशंका से क्रूड भाव में गिरावट किया। सोने की कीमत $3,300 से ऊपर स्थिर है।

                                                                                  JULY 11, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                  Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                  एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 117.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 39,622.10 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.60 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.07 फीसदी चढ़कर 22,708.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,371.04 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 3,533.45 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                    JULY 11, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में मंदड़ियों का बोलबाला रहा। धीमी शुरुआत के बाद, बाजार ने नीचे की ओर एकतरफ़ा रुख़ पकड़ा और अंततः 120.85 अंकों की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ। रियल्टी और मेटल को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लालनिशान में बंद हुए। आईटी और पीएसयू बैंकिंग स्टॉक सबसे ज्यादा टूटे। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट करेक्शन को सीमित रखने में कामयाब रहे।

                                                                                    पिछले कुछ कारोबीरी सत्रों में 25,400 का स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा था। हालांकि, आज के कारोबार में ये सपोर्ट टूट गया। अगर गिरावट जारी रहती है तो करेक्शन 25,200 अंक की ओर बढ़ सकता है। जबकि ऊपर की और निफ्टी के लिए 25,520 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                      JULY 11, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                                      रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कल शुरुआती कारोबार में बाजार टीसीएस के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा। कंपनी के मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर भी सबकी गहरी नज़र रहेगी। इस बाजार का शुरुआती रुख तय हो सकता । निफ्टी अब अपने तात्कालिक और अहम सपोर्ट ज़ोन के पास मंडरा रहा है जो 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20-DEMA) और 25,200-25,300 के ज़ोन के आसपास स्थित पिछले कंसोलीडेशन जोन के आसपास है। इसलिए इंडेक्स के लिए अपने सकारात्मक रुझान को बनाए रखने के लिए इस स्तर को बने रहना ज़रूरी होगा। हालांकि,नतीजों का मौसम चल रहा है। ऐसे में दोनों तरफ़ स्टॉक स्पेसिफिक मौके होंगे। ट्रेडरों को इस बात को ध्यान में रखते हुए है अपनी पोजीशन तय करने की जरूरत है।

                                                                                        JULY 11, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:ZEEL शेयर होल्डर्स का प्रोमोटर्स को झटका

                                                                                        Zee Entertainment के पब्लिक शेयर होल्डर्स ने प्रोमोटर्स के वांरट इश्यू को खारिज किया। 40% से ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने की प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की।

                                                                                          JULY 11, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: रोहित जावा का HUL के CEO पद से इस्तीफा

                                                                                          HINDUSTAN UNILEVER ने प्रिया नायर को CEO और MD बनाया। रोहित जावा ने CEO के पद से इस्तीफा दिया। देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर स्टेपल कंपनी की कमान संभालने वाली प्रिया नायर पहली महिला होंगी।

                                                                                            JULY 11, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: SAMCO Securities के धुपेश धमीजा की राय

                                                                                            निफ्टी बैंक में भी कमजोरी जारी है। इंडेक्स 56,800 - 57,300 के 500 अंकों के दायरे में रहा। 10-DEMA और 20-DEMA के दायरे में फंसा है। निफ्टी बैंक के लिए 57,300/57,700/57,950 के स्तर पर रेजिस्टेंस है। वहीं, निफ्टी बैंक 56,700/56,500/56,300 के स्तर पर सपोर्ट है।

                                                                                              JULY 11, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: ग्लेनमार्क ने ABBVIE के बीच $70 करोड़ की बड़ी डील

                                                                                              ग्लेनमार्क ने अमेरिकी दवा कंपनी ABB-VIE के साथ 70 करोड़ डॉलर का लाइसेंसिंग करार किया। कैंसर की दवा के डेवलपमेंट और बिक्री के लिए समझौता हुआ। भारत और एमर्जिंग बाजारों के लिए ग्लेनमार्क के पास ही लाइसेंस रहेंगे।

                                                                                                JULY 11, 2025 / 7:28 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: 10 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की राय

                                                                                                वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 121 अंक गिरकर 25,355 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 346 प्वाइंट गिरकर 83,190 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 258 प्वाइंट गिरकर 56,956 पर बंद हुआ।

                                                                                                  JULY 11, 2025 / 7:27 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                                  गिफ्ट निफ्टी बड़े गैपडाउन के संकेत दे रहा है। TCS के कमजोर नतीजों के बाद इंफोसिस, विप्रो को ADR में भारी गिरावट देखने को मिला। 5% तक नीचे फिसला। ट्रंप के कनाडा पर 35% टैरिफ और F&O में FIIs की बड़ी बिकवाली से सेंटिमेंट और बिगड़े है। गिफ्ट निफ्टी 150 प्वाइंट नीचे फिसला।

                                                                                                    JULY 11, 2025 / 7:27 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: TCS ने Q1 CC रेवेन्यू में 3.3% की गिरावट

                                                                                                    TCS के अनुमान से कमजोर नतीजे भी बाजार पर दबाव बढ़ा सकते हैं। भारतीय कारोबार का कमजोर प्रदर्शन किया। तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू में 3.3% की गिरावट देखने को मिला। हालांकि लेकिन मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा। नए डील्स में स्थिरता आई। TCS के नतीजों के बाद इंफोसिस और विप्रो के ADR 3 से 4 परसेंट की गिरावट रही। उधर Tata Elxsi के नतीजे अनुमान से कमजोर रहा। तिमाही आधार पर मुनाफा 21 परसेंट घटा।

                                                                                                      JULY 11, 2025 / 7:27 AM IST

                                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।