Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 15, 2024 / 3:49 PM IST

Closing Bell - सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश

Closing Bell - कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 146 प्वाइंट चढ़कर 80,665 पर बंद हुआ। निफ्टी 85 प्वाइंट चढ़कर 24,587 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 178 प्वाइंट चढ़कर 52,456 पर बंद हुआ। मिडकैप 491 प्वाइंट चढ़कर 57,664 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी नजर आई

Closing Bell - भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 15 जुलाई को लगातार दूसरे सत्र में ऊंचे स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 24550 से ऊपर रहा। निफ्टी 24,600 के करीब बंद हुआ। सेंसेक्स 120 अंक ऊपर नजर आया। पीएसयू बैंक, रियल्टी, तेल एवं गैस शेयर की चमका बढ़ी। ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज ऑटो और एसबीआई निफ्टी पर टॉप गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स,

HCL Tech के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में करीब पौने 7 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली
HCL Tech के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में करीब पौने 7 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली
JULY 15, 2024 / 3:31 PM IST

Stock Market Live Updates -हिंडाल्को इंडस्ट्रीज बेचेगी महाराष्ट्र की जमीन

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) महाराष्ट्र के कलवा स्थित जमीन एकमाया प्रॉपर्टीज को बेचेगी। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने मेसर्स के साथ कलवा, महाराष्ट्र में स्थित भूमि की बिक्री के लिए समझौता किया। एकमाया प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स बिड़ला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

    JULY 15, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Updates - गेमिंग कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी

    गेमिंग कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी तेजी का रुझान दिखा। नजारा टेक (Nazara Tech) और डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयर 4 फीसदी से अधिक तक उछल गए। इनके शेयरों में यह चाबी सुप्रीम कोर्ट ने भरी है। सुप्रीम कोर्ट से पॉजिटिव संकेत मिले तो शेयर उड़ चले। डेल्टा कॉर्प के शेयर फिलहाल BSE पर 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 144.75 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 4.60 फीसदी उछलकर 146.70 रुपये पर पहुंच गया था।। नजारा टेक 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 914 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.69 फीसदी उछलकर 922.00 रुपये के भाव तक पहुंचा।

      JULY 15, 2024 / 3:11 PM IST

      JUNE TRADE DATA - जून इंपोर्ट 5% बढ़कर हुआ 5618 करोड़

      जून ट्रेड के आंकड़ें आ गये हैं। JUNE TRADE DATA इस महीने में इंपोर्ट सालाना आधार पर 5% बढ़कर 5618 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं सालाना आधार पर जून एक्सपोर्ट 2.6% बढ़कर 3520 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ जून व्यापार घाटा 9.3% बढ़कर 2100 करोड़ रुपये हो गया

        JULY 15, 2024 / 3:07 PM IST

        Stock Market Live Updates - Zen Technologies ने लॉन्च किये AI रोबोट्स और चार डिफेंस प्रोडक्ट्स, लगा अपर सर्किट

        जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 15 जुलाई को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1362 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने AI रोबोट्स और चार डिफेंस प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,446.83 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1487 रुपये और 52-वीक लो 573.95 रुपये है।

          JULY 15, 2024 / 2:40 PM IST

          Sensex today : बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी

          बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी ने 24600 के पार निकलकर नया शिखर बनाया है।  बैंक निफ्टी में भी जोश लौटा है। ये 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी में है। मिडकैप भी नई ऊंचाई पर है। सरकारी बैंकों में तूफानी तेजी है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3 फीसदी उछला है। इंडियन बैंक और यूको बैंक में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। साथ ही SBI,केनरा बैंक और PNB में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एनर्जी सेक्टर से जुड़ी PSU कंपनियों में जोरदार तेजी है। 4 फीसदी की तेजी के साथ ONGC वायदा का टॉप गेनर बना है। GAIL, NTPC, PETRONET में भी खरीदारी आई है। फार्मा शेयरों खरीदारी का मूड है। शेयर बायबैक पर बोर्ड बैठक से पहले अरविंदो  4 फीसदी से ज्यादा उछला है। साथ ही बायोकॉन, अल्केम, ग्लेनमार्क फार्मा भी 2 से 3 फीसदी चढ़े है। उधर ऑटो शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। खासकर टायर शेयरों में अच्छी तेजी है।

            JULY 15, 2024 / 1:43 PM IST

            Budget Picks : मार्केटस्मिथइंडिया के इक्विटी रिसर्च हेड मयूरेश जोशी की बजट पिक

            मयूरेश जोशी ने बजट के नजरिए से eMudhra में निवेश करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में बजट से पहले और उसके बाद भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल eMudhra के शेयर एनएसई पर 8.55 रुपए यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 886.85 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। आज की इसका दिन का हाई 921 रुपए और दिन का लो 882 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 921 रुपए है। यानी आज इस स्टॉक ने लाल निशान में फिसलने के पहले इंट्राडे में अपना 52 वीक हाई भी हिट किया है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 476,685 शेयर और मार्केट कैप 7,345 करोड़ रुपए है। eMudhra ने एक महीने में 2.37 फीसदी और 1 साल में 88.98 फीसदी रिटर्न दिया है।

              JULY 15, 2024 / 1:00 PM IST

              Stock Market Live Updates - मध्यप्रदेश में 1 दिन में 11 लाख पौधे लगाने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

              मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार (14 जुलाई) को एक दिन में सबसे अधिक पौधे लगाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। देश की सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर पहचाने जाने वाली मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर ने पौधरोपण के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इंदौर ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा पौधा लगाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान के तहत रविवार को एक दिन में 11 लाख पौधे रोपे गए।

                JULY 15, 2024 / 12:28 PM IST

                Stock Market Live Updates - कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट

                मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां करीब 20 सेमी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की आशका जताई है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने 14 जुलाई को कहा था कि 15 जुलाई, सोमवार को कर्नाटक के तटीय इलाकों कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। यह 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक हो सकती है।

                वहीं कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। यह 204.5 मिमी से अधिक होने की आशंका जताई गई है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

                  JULY 15, 2024 / 12:04 PM IST

                  Stock Market Live Updates - IREDA के आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 10 गुना बढ़ी

                  इंडियन रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट एनर्जी (IREDA) के शेयर जिन आईपीओ निवेशकों को अलॉट हुए थे और उन्होंने होल्ड किया हुआ है, उनकी पूंजी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। अभी इस शेयर की लिस्टिंग के एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं और आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 10 गुना बढ़ चुकी है। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 310.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। जून तिमाही के शानदार नतीजे के बाद इसके शेयर रॉकेट बन गए। फिलहाल BSE पर यह 4.69 फीसदी की बढ़त के साथ 298.00 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.90 फीसदी उछलकर 310.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था और फिर मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े।

                    JULY 15, 2024 / 11:55 AM IST

                    Stock Market Live Updates - NTPC में हुआ बड़ा ट्रेड

                    एनटीपीसी (NTPC) में बड़ा ट्रेड देखने को मिला है। NTPC में 24.3 लाख शेयरों में बड़ी डील हुई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक NTPC में दूसरे ब्लॉक में बड़ी ट्रेडिंग हुई है

                      JULY 15, 2024 / 11:34 AM IST

                      Stock Market Live Updates -BHANSALI ENGINEERING का मुनाफा बढ़कर 53 करोड़ रुपये

                      सालाना आधार पर Q1 में भनसाली इंजीनियरिंग (BHANSALI ENGINEERING) का मुनाफा 50.50 करोड़ रुपये से बढकर 53 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंपनी की आय 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 340 करोड़ रुपये रही

                        JULY 15, 2024 / 8:58 AM IST

                        Stock Market Live Updates - पिछले कारोबारी दिन 12 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

                        12 जुलाई को बेंचमार्क के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ दलाल स्ट्रीट पर तेजी वापस आती हुई दिखी। टीसीएस की पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप रहने के बाद आईटी शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी देखी गई। बाजार के अंत में सेंसेक्स 622.00 अंक या 0.78 प्रतिशत ऊपर 80,519.34 पर बंद हुआ। निफ्टी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत ऊपर 24,502.20 पर नजर आया। हफ्ते के दौरान, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बेंचमार्क उच्च स्तर पर खुले। जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ा, निफ्टी पहली बार 24,500 को पार कर गया। निफ्टी इंट्राडे में 24,600 के करीब पहुंच गया।

                        निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस, विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल रहे। जबकि सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, डिविस लैब्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स शामिल रहे।

                        सेक्टोरल इंडेक्सेस की बात करें तो आईटी इंडेक्स 4.5 फीसदी बढ़ा, और मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक बढ़ा। दूसरी ओर, रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी, पावर इंडेक्स करीब 1 फीसदी, कैपिटल गुड्स और ऑटो इंडेक्स क्रमश: 0.5 फीसदी गिरे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए