Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 18, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 502 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 के नीचे हुआ बंद, मेटल शेयर चमके

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 501.51 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, PSE, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला। मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। Axis Bank, Shriram Finance, Bharat Electronics, HDFC Life, HDFC Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Wipro, Bajaj Finance, Tata Steel, ONGC, Nestle India निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
JULY 18, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, PSE, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला। मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए।

Axis Bank, Shriram Finance, Bharat Electronics, HDFC Life, HDFC Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Wipro, Bajaj Finance, Tata Steel, ONGC, Nestle India निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

मीडिया और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, टेलीकॉम इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 501.51 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 18, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Update: GMDC के शेयरों में तेजी

    GMDC के शेयरों में आज 18 जुलाई को 14% से अधिक की तूफानी तेजी देखने को मिली। खबरें है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रेयर अर्थ मैग्नेट संकट से निपटने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स की एक अहम बैठक बुलाई है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि ये बैठक आज दोपहर में होने का अनुमान है।

      JULY 18, 2025 / 3:23 PM IST

      Stock Market Live Update: BEML को 185.65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

      बीईएमएल लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय (ई-इन-सी) से बुलडोजर की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है, जिसका अनुबंध मूल्य लगभग 185.65 करोड़ रुपये है। बीईएमएल का शेयर 151.60 रुपये या 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 4,394.00 रुपये पर बंद हुआ।

      शेयर ने क्रमशः 19 जुलाई 2024 और 3 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,889.25 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2,346.35 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 10.13 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 87.27 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

        JULY 18, 2025 / 3:04 PM IST

        Stock Market Live Update: INDIAN HOTELS पर नोमुरा की राय

        घरेलू पोर्टफोलियो में Q1 RevPAR में 11 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिला। ऑक्यूपेंसी में सिर्फ 90 bps की गिरावट देखने को मिली। एवरेज रूम रेट में 12% की बढ़ोतरी देखने को मिला। इस साल डबल डिजिट का ग्रोथ गाइडेंस बरकरार है। नोमुरा ने स्टॉक पर Reduce की राय को बरकरार रखा है। और टारगेट प्राइस 628 रुपये से बढ़ाकर 648 रुपये कर दिया है।

          JULY 18, 2025 / 2:58 PM IST

          Stock Market Live Update: TATA POWER ने NHPC के साथ किया एग्रीमेंट

          TATA POWER ने NHPC के साथ पहला Battery Energy Storage Purchase एग्रीमेंट किया है।

            JULY 18, 2025 / 2:34 PM IST

            Stock Market Live Update: रुपया गिरावट के साथ कर रहा कारोबरा

            भारतीय रुपया दिन के कारोबार में बढ़त खोकर 10 पैसे की गिरावट के साथ 86.17 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जबकि गुरुवार को यह 86.07 पर बंद हुआ था।

              JULY 18, 2025 / 2:20 PM IST

              Stock Market Live Update: 11वीं बार बोनस बांट रही Samvardhana Motherson

              पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही नतीजे के साथ-साथ समवर्धन मदरसन ने बोनस इश्यू का ऐलान किया था। इस बोनस इश्यू की आज एक्स-डेट है यानी आज जो निवेशक आज शेयरों की खरीदारी करेंगे, उन्हें बोनस में शेयर नहीं मिलेगा। इसके चलते आज शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव दिखा और शेयर करीब डेढ़ फीसदी टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.17% की गिरावट के साथ ₹101.40 पर है।

                JULY 18, 2025 / 2:14 PM IST

                Stock Market Live Update: HDFC बैंक, ICICI बैंक के नतीजे कल

                कल बैंकिंग दिग्गज HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे आएंगे। दोनों के मुनाफे में 6% की बढ़त संभव है। साथ ही दोनों बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में हल्का दबाव दिख सकता है।

                  JULY 18, 2025 / 2:05 PM IST

                  HIND ZINC Q1: मुनाफा और आय दोनों में दिखा दबाव

                  कंसो मुनाफा 2,345 करोड़ रुपये से घटकर 2,234 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 8,130 करोड़ रुपये से घटकर 7,771 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 3,946 करोड़ रुपये से घटकर 3,859 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 48.5% से बढ़कर 49.7% पर आया।

                    JULY 18, 2025 / 1:52 PM IST

                    ATUL LTD. Q1: मुनाफा 112 करोड़ रुपये से बढ़कर `132करोड़ रुपये पर पहुंचा

                    कंसो मुनाफा 112 करोड़ रुपये से बढ़कर `132करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 1,322 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,478 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 223 करोड़ रुपये से बढ़कर 236 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 16.9% से घटकर 16% पर आया।

                      JULY 18, 2025 / 1:22 PM IST

                      Stock Market Live Update:AXIS BANK में नीरज गंभीर को Whole-Time Director बनाए जाने को मंजूरी मिली

                      बोर्ड ने नीरज गंभीर को Whole-Time Director बनाए जाने को मंजूरी दी है। नीरज गंभीर को 3 साल के लिए ED बनाए जाने को बोर्ड मंजूरी मिली है।

                        JULY 18, 2025 / 1:11 PM IST

                        Stock Market Live Update: एलटीआईमाइंडट्री पर नुवामा की राय

                        नुवामा ने भी इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है और टारगेट प्राइस को ₹5200 से बढ़ाकर ₹5200 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पिछले दो वर्षों में कंपनी को कई छोटी-बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण कंपनी को बार-बार झटके लगे लेकिन नए सीईओ वेणु लाम्बू के नेतृत्व में कंपनी अब बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। नए सीईओ का लक्ष्य इंडस्ट्री में सबसे तेज स्पीड से आगे बढ़ना और मार्जिन में विस्तार है। नुवामा का भी मानना है कि इसका वैल्यूएशन काफी आकर्षक लेवल पर है।

                          JULY 18, 2025 / 12:58 PM IST

                          Stock Market Live Update: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग संकट में

                          मोदी सरकार का भारत को ग्लोबल स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की सपना खटाई में पड़ सकता है। इंडस्ट्री बॉडी ICEA ने सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा चीन जानबूझकर सप्लाई चेन को धीमा कर रहा है। सरकार दखल दे और चीन से बात करें।

                            JULY 18, 2025 / 12:57 PM IST

                            Stock Market Live Update:रेयर अर्थ पर PMO में आज मंथन

                            रेयर अर्थ मुद्दे पर आज PMO में अहम बैठक होगी। भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार होगा। वैकल्पिक सप्लाई चेन पर चर्चा संभव है। माइनिंग के साथ भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे।

                              JULY 18, 2025 / 12:38 PM IST

                              IOB Q1: मुनाफा 633 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये पर रहा

                              मुनाफा 633 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 2.14% से घटकर 1.97% पर पहुंचा। नेट NPA 0.37% से घटकर 0.32% पर रहा। NII 2,441 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,746 Cr करोड़ रुपये पर पहुंचा। प्रोविजनिंग 1,063 करोड़ रुपये से घटकर 844 करोड़ रुपये पर रहा।

                                JULY 18, 2025 / 12:24 PM IST

                                Stock Market Live Update: Tracxn Technologies ने शेयर बायबैक प्राइस में किया बढ़ोतरी

                                शेयर बायबैक मूल्य 70 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 75 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। इसके अलावानकंपनी द्वारा बायबैक के लिए प्रस्तावित अधिकतम इक्विटी शेयरों की संख्या 11.43 लाख शेयरों से घटाकर 10.67 लाख शेयर कर दी गई हैनजो कुल इक्विटी शेयरों की संख्या का 0.99% है। ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज का भाव 0.58 रुपये या 0.97 फीसदी की वृद्धि के साथ 60.22 रुपये पर था। शेयर ने 31 जुलाई 2024 और 7 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 107.93 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 48.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 44.2 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 25.46 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                  JULY 18, 2025 / 12:18 PM IST

                                  Stock Market Live Update:5 मिडकैप शेयरों में गिरावट

                                  निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स के 5 शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। अभी तक भारत डायनेमिक्स 2.74%, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स 2.21%, मैक्स हेल्थकेयर 2.14%, कोचीन शिपयार्ड 2.07% और पीबी फिनटेक 1.84% नीचे हैं।

                                    JULY 18, 2025 / 12:11 PM IST

                                    Stock Market Live Update: डिफेंस शेयरों में दबाव

                                    डिफेंस शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत डायनेमिक्स में 9%, कोचीन शिपयार्ड में 7% और गार्डन रीच में 6% की गिरावट आई है। भारत डायनेमिक्स जुलाई 2024 के बाद से सबसे खराब सप्ताह की ओर अग्रसर बढ़ा है। वहीं कोचीन शिपयार्ड पिछले 4 हफ्तों में से 3 में गिरावट में रहा। गार्डन रीच लगातार चौथे हफ्ते गिरा है। इस अवधि में 21% की गिरावट रही।

                                      JULY 18, 2025 / 12:06 PM IST

                                      Stock Market Live Update: Veranda Learning Solutions ने लॉन्च किया क्यूआईपी

                                      कंपनी ने 17 जुलाई को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू लॉन्च किया है, जिसका फ्लोर प्राइस 236.92 रुपये प्रति शेयर है। वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का शेयर भाव 18.50 रुपये या 6.94 फीसदी की गिरावट के साथ 248.15 रुपये पर था। शेयर ने क्रमशः 06 सितंबर 2024 और 18 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 366.05 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 185.05 रुपये को छुआ।

                                        JULY 18, 2025 / 11:42 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Route Mobile के शेयर 4% में दबाव

                                        Route Mobile के शेयरों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 4% तक टूटकर 968 रुपये तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। राउट मोबाइल ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32.23% गिरकर 53.21 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 78.52 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफे में 6% की गिरावट देखी गई। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू इस दौरान 4.8 फीसदी घटकर 1,050.8 करोड़ रुपये हो गया।

                                          JULY 18, 2025 / 11:41 AM IST

                                          Stock Market Live Update: एलटीआईमाइंडट्री पर नुवामा की राय

                                          नुवामा ने भी इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है और टारगेट प्राइस को ₹5200 से बढ़ाकर ₹5200 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पिछले दो वर्षों में कंपनी को कई छोटी-बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण कंपनी को बार-बार झटके लगे लेकिन नए सीईओ वेणु लाम्बू के नेतृत्व में कंपनी अब बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। नए सीईओ का लक्ष्य इंडस्ट्री में सबसे तेज स्पीड से आगे बढ़ना और मार्जिन में विस्तार है। नुवामा का भी मानना है कि इसका वैल्यूएशन काफी आकर्षक लेवल पर है।

                                            JULY 18, 2025 / 11:38 AM IST

                                            Stock Market Live Update: एलटीआईमाइंडट्री पर एचएसबीसी की राय

                                            एलटीआईमाइंडट्री के कारोबारी नतीजे पर अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने अपना रुझान बरकरार रखा है तो कुछ ने टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी ₹5900 से बढ़ाकर ₹6000 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे उसकी उम्मीद के मुताबिक रहे और फंडामेंटल में लगातार सुधार दिखा। मीडियम से लॉन्ग टर्म में एचएसबीसी को उम्मीद है कि बड़ी आईटी कंपनियों की तुलना में यह दोगुनी स्पीड से बढ़ेगी और इसका वैल्यूएशन काफी आकर्षक है।

                                              JULY 18, 2025 / 11:19 AM IST

                                              Stock Market Live Update: नतीजों के बाद चढ़ा टाटा कम्युनिकेशंस

                                              बाजार को टाटा कम्युकिशेंस के नतीजे पसंद आए। शेयर तीन परसेंट से चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। कंपनी के EBITDA और मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                JULY 18, 2025 / 10:59 AM IST

                                                Stock Market Live Update: WIPRO पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने देश की टॉप की आईटी कंपनियों में शुमार होने वाली विप्रो कंपनी पर राय देते कहा कि इसमें री-रेटिंग की संभावना दिख रही है। कंपनी का IT सर्विसेज का प्रदर्शन अनुमान से ज्यादा नजर आया है। इसका Q2 गाइडेंस अनुमान के मुताबिक रहा। इसमें कोई निगेटिव सरप्राइज नहीं देखने को मिला। ब्रोकरेज के मुताबिक बड़ी डील्स में मजबूती से H2 में प्रदर्शन को सपोर्ट मिलेगा। कैपिटल अलोकेशन में सुधार से मल्टीपल को सपोर्ट मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग बनाये रखी है। इसका टारगेट भी बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक का टारगे प्राइस 265 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये तय किया है।

                                                  JULY 18, 2025 / 10:54 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Shopkirana में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी Info Edge, बोर्ड ने दी मंजूरी

                                                  Info Edge (India) लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने Shopkirana E Trading Private Limited में अपनी पूरी हिस्सेदारी Hiveloop E-Commerce Private Limited (HEPL) को हस्तांतरित करने के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी है। इसके बदले में, Info Edge को HEPL के 1,68,70,568 शेयर मिलेंगे

                                                    JULY 18, 2025 / 10:39 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: IndiQube Spaces ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया, इश्यू 23 जुलाई को खुलेगा

                                                    इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड ने अपने 700 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य बैंड की घोषणा की है, जो 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा। कंपनी अपने शेयर ₹225 से ₹237 के बीच एक निश्चित मूल्य बैंड में बेचेगी। निवेशक एक लॉट में कम से कम 63 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

                                                      JULY 18, 2025 / 10:34 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयरों में 7% की गिरावट

                                                      क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 18 जुलाई को 7% तक की गिरावट आई। कंपनी के जून तिमाही के परिणामों और संभावित हिस्सेदारी बिक्री पर प्रबंधन की टिप्पणी के कारण आई। जून तिमाही के लिए, क्लीन साइंस का राजस्व पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 8% बढ़कर ₹240 करोड़ हो गया, जबकि ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) साल-दर-साल आधार पर 5% बढ़कर ₹00 करोड़ हो गई।

                                                        JULY 18, 2025 / 10:01 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: AXIS BANK पर INVESTEC की राय

                                                        इनवेस्टेक ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक में अपना खरीदारी का नजरिया बरकरार रखा है। लेकिन इन्होंने इस पर अपना टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले दिये गये टारगेट 1430 रुपये से घटाकर 1350 रुपये का नया टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि NPL में सख्ती से क्रेडिट कास्ट ज्यादा नजर आई है। एसेट क्वालिटी मापने के तरीकों में सख्ती से स्लिपेजेज ज्यादा दिखाई दिया। FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू के 1.4x वैल्युएशन सस्ता है।

                                                          JULY 18, 2025 / 10:00 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: AXIS BANK पर INVESTEC की राय

                                                          इनवेस्टेक ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक में अपना खरीदारी का नजरिया बरकरार रखा है। लेकिन इन्होंने इस पर अपना टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले दिये गये टारगेट 1430 रुपये से घटाकर 1350 रुपये का नया टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि NPL में सख्ती से क्रेडिट कास्ट ज्यादा नजर आई है। एसेट क्वालिटी मापने के तरीकों में सख्ती से स्लिपेजेज ज्यादा दिखाई दिया। FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू के 1.4x वैल्युएशन सस्ता है।

                                                            JULY 18, 2025 / 9:52 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स चढ़े

                                                            मेटल, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज अच्छी रफ्तार देखने को मिल रही है। मेटल शेयरों में SAIL, टाटा स्टील, NMDC और जिंदल स्टेनलेस 1 परसेंट से ज्यादा चढ़े। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और NBFCs में दबाव देखने को मिल रहा है।

                                                              JULY 18, 2025 / 9:49 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: बैंकिंग शेयरों ने बनाया बाजार पर दबाव

                                                              हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25050 के करीब पहुंचा। एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे बैंक निफ्टी पर भारी पड़े। इंडेक्स 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला । वहीं हल्की तेजी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं।

                                                                JULY 18, 2025 / 9:37 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: AXIS BANK पर आईआईएफएल की राय

                                                                आईआईएफएल ने एक्सिस बैंक पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा IIFL के अनुमान से 4% कम रहा। बैंक द्वारा FY26-28 के दौरान 11% EPS CAGR पेश करने का अनुमान लगाया गया था। FY27E P/B के 1.4x शेयर में ट्रेडिंग, वैल्युएशन सस्ता हुआ है। दूसरे बैंकों के मुकाबले ये शेयर 40% डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के पहले के टारगेट 1370 रुपये से घटाकर 1280 रुपये तय किया है।

                                                                  JULY 18, 2025 / 9:20 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: सेंसेक्स 120 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के नीचे

                                                                  बाजार की शुरुआत आज दबाव के साथ हुई है। सेंसेक्स 104.57 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ82,155.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 14.20 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,097.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                    JULY 18, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 265.62 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 82,524.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 21.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,133.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                      JULY 18, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                      बैंक निफ्टी 20 DEMA 56800 के ठीक ऊपर बंद हुआ। पहला सपोर्ट 56,700-56,800 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 56,400-56,500 पर है। पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,200-57,400 पर रहा। बैंक निफ्टी की आज की चाल निर्णायक नहीं होगी। बैंक निफ्टी की सोमवार की चाल ज्यादा निर्णायक होगी।

                                                                        JULY 18, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                        पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (इस हफ्ते का निचला स्तर)बड़ा सपोर्ट 24,900-24,950 (10 WEMA) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (10 और 20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (हाल का Collapse जोन) पर है। दोनों तरफ की रेंज के हिसाब से ट्रेड करें। पहले सपोर्ट पर खरीदें, दूसरे सपोर्ट पर SL रखें। पहले रजिस्टेंस पर बेचें, दूसरे रजिस्टेंस पर SL रखें।

                                                                          JULY 18, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                          Global Market Cues: ट्रंप का टैरिफ वॉर!

                                                                          चीन से ग्रेफाइट इंपोर्ट पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी संभव है। 93.5% की प्रीलिमिनरी एंटी-डंपिंग ड्यूटी संभव है। मौजूदा दरों में नया टैरिफ जुड़ेगा, 160% टैरिफ होगा। CRU ग्रुप रिसर्च ने कहा कि टैरिफ बढ़ने से लागत $7/KW-घंटे बढ़ेगी। US सोलर मैन्युफैक्चरर्स ने नया ट्रेड पिटीशन दायर किया। भारत, इंडोनेशिया, लाओस के खिलाफ पिटीशन दायर किया।

                                                                            JULY 18, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                            Global Market Cues: S&P 500 पर मॉर्गन स्टेनली

                                                                            मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि इस तिमारी 5-10% गिरावट की आशंका है। बैलेंस शीट पर ट्रेड पॉलिसी का असर पड़ेगा। ये गिरावट भी थोड़े समय के लिए होगी। गिरावट को निवेश के मौके की तरह लेना चाहिए।

                                                                              JULY 18, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                              Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                              आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 36.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 39,778.85 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.49 फीसदी की बढत दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.97 फीसदी चढ़कर 23,338.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24,720.79 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.36 फीसदी की गिरावटके साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 3,529.50 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                JULY 18, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज रूपक डे की राय

                                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज पूरे दिन बिकवाली के दबाव में रहा। इसके चलते निफ्टी 25,260 के अहम रेजिस्टेंस स्तर से आगे नहीं बढ़ पाया,जिसके कारण लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। ऑवरली चार्ट पर एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिखाई दे रहा है,जो कमजोर पड़ती तेजी का संकेत है। वर्तमान सेंटीमेंट मंदी की ओर इशारा कर कर रहा है। निफ्टी शॉर्ट टर्म में 24,920-24,900 की ओर गिर सकता। वहीं, ऊपर की और 25,260 पर एक मजबूत रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                  JULY 18, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                                  रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार वोलेटाइल रहा और मिले-जुले संकेतों के बीच लगभग 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। ग्लोबल अनिश्चितता और नतीजों के मौसम की सुस्त शुरुआत निवेशकों के सेंटीमेंट पर भारी पड़ रही है। हालांकि,बाजार में नकदी के मजबूत प्रवाह के चलते गिरावट सीमित है। ऑटो, रियल्टी और चुनिंदा बैंकिंग जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों के साथ-साथ एफएमसीजी और फार्मा जैसे डिफेंसिव शेयरों में खरीदारी दिखी है जिसके चलते गिरावट सीमित रही है। इन सेक्टरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश के अच्छे मौके भी दिख रहे हैं। मार्केट का वर्तमान रुझान आगे भी कायम रह सकता है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे जोखिम से निपटने की तैयारी के साथ चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाएं।

                                                                                    JULY 18, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: जियो फाइनेंशियल का Q1 रेवेन्यू में 46% की बढ़त

                                                                                    पहली तिमाही में Jio Financial Services के रेवेन्यू में करीब 47 परसेंट का उछाल आया। मुनाफा 4 परसेंट बढ़कर 325 करोड़ रुपए हुआ । देश भर में कंपनी की मौजूदगी 50000 से ज्यादा POINTS पर हुई।

                                                                                      JULY 18, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: LTIMindtree के अच्छे नतीजे

                                                                                      पहली तिमाही में LTIMindtree के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। मुनाफे में 11% से ज्यादा का उछाल आया । रेवेन्यू करीब एक परसेंट बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं टाटा कम्युनिकेशंस का प्रॉफिट 42% घटा। मार्जिन पर भी दबाव दिखा।

                                                                                        JULY 18, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: विप्रो के नतीजे अनुमान के मुताबिक

                                                                                        विप्रो के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान पर खरे उतरे। constant currency रेवेन्यू ग्रोथ साढ़े 3 परसेंट तक गिरावट के गाइडेंस के मुकाबले दो परसेंट घटी। EBIT Margins भी अनुमान से कहीं ज्यादा बढ़ा है। विप्रो का ADR 3% से ज्यादा चढ़ा ।

                                                                                          JULY 18, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल बाजार से संकेत

                                                                                          अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद FIIs की कैश और वायदा में बड़ी बिकवाली से बाजार परेशान है। अमेरिकी बाजार कल तेजी के साथ बंद हुए। एशिया और गिफ्ट निफ्टी से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे है, लेकिन कल FIIs के नेट शॉर्ट डेढ़ लाख कॉन्ट्रैक्ट के करीब पहुंचे। इ

                                                                                            JULY 18, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे

                                                                                            पहली तिमाही में एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे रहे। मुनाफा 3% बढ़ने के अनुमान के मुकाबले 4 परसेंट घटा। ब्याज से कमाई भी उम्मीद से कम बढ़ी। दोगुने से ज्यादा बढ़े Provisions, मैनेजमेंट ने कहा ASSET QUALITY मापने के तरीकों में सख्ती का असर दिखा। इंडस्ट्री से बेहतर क्रेडिट ग्रोथ का भरोसा जताया।

                                                                                              JULY 18, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।