Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 24, 2024 / 3:45 PM IST

Closing Bell - निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद

Closing Bell- आज लगातार तीसरे दिन बाजार गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 280 प्वाइंट गिरकर 80,149 पर बंद हुआ। निफ्टी 66 प्वाइंट गिरकर 24,414 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 461 प्वाइंट गिरकर 51,317 पर बंद हुआ। मिडकैप 588 प्वाइंट चढ़कर 56,873 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली नजर आई। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली रही

Closing Bell- भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 24 जुलाई को लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए।  निफ्टी 24,450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 200 अंक नीचे नजर आया। लेकिन मिड, स्मॉलकैप की चमक बरकरार रही। निफ्टी में टॉप लूजर्स शेयरों में बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर और एक्सिस बैंक शामिल रहे। जबकि टॉप गेनर्स शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा,

बाजार के जानकार इस बार के बजट में LTCG, STCG बढ़ने से थोड़े मायूस नजर आये। हालांकि मार्केट के सेंटिमेंट पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा
बाजार के जानकार इस बार के बजट में LTCG, STCG बढ़ने से थोड़े मायूस नजर आये। हालांकि मार्केट के सेंटिमेंट पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा
JULY 24, 2024 / 3:37 PM IST

RUPEE AT CLOSE- रुपया 3 पैसे कमजोर होकर बंद

भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली। रुपया 3 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.72 रुपये/$ पर बंद हुआ

    JULY 24, 2024 / 3:35 PM IST

    Closing Bell - सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद

    बजट के एक दिन बाद आज बाजार में वोलैटिलिटी रही। आज निफ्टी बैंक की एक्सपायरी भी थी। आज के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आई। तेल-गैस, एनर्जी, PSE शेयरों में खरीदारी नजर आई। रियल्टी, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग, FMCG, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। बेंचमार्क इंडेक्सेस निफ्टी और सेंसेक्स निचले स्तरों से रिकवर होकर बंद हुए।

      JULY 24, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- STERLITE TECHNOLOGIES ने यूके में बढ़ाई पार्टनरशिप

      स्टरलाईट टेक्नोलॉजीज (STERLITE TECHNOLOGIES) ने यूके में पार्टनरशिप बढ़ाई है। कंपनी ने UK की कंपनी Netomnia के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई है। कंपनी ने UK में फाइबर नेटवर्क डेवलप करने के लिए पार्टनरशिप बढ़ाई है।

        JULY 24, 2024 / 3:26 PM IST

        Stock Market Live Updates- PETRONET LNG का मुनाफा बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये

        पेट्रोनेट एलएनजी (PETRONET LNG) का पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ गया। तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 734 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 13,793 करोड़ रुपये से घटकर 13,415 करोड़ रुपये रही। EBITDA 1,103 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,564 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 8% से बढ़कर 11.7% रही

          JULY 24, 2024 / 3:22 PM IST

          Stock Market Live Updates- V-Guard Industries का Q1 में मुनाफा बढ़ा

          V-Guard Industries का Q1 में मुनाफा बढ़ गया। सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 99 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,215 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये रही। EBITDA 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 156 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 8.7% से बढ़कर 10.6% रही

            JULY 24, 2024 / 3:19 PM IST

            Stock Market Live Updates- BUTTERFLY GANDHIMATHI का पहली तिमाही में मुनाफा घटा

            BUTTERFLY GANDHIMATHI का सालाना आधार पर पहली तिमाही में मुनाफा 14.7 करोड़ रुपये से घटकर 2.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 219 करोड़ रुपये से घटकर 181.7 करोड़ रुपये रही। EBITDA 19.7 करोड़ रुपये से घटकर 9.2 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 9% से घटकर 5.1% रही

              JULY 24, 2024 / 3:14 PM IST

              Stock Market Live Updates- MAHINDRA LIFESPACE कंपनी Q1 में घाटे से मुनाफे में आई

              महिंद्रा लाइफसाइंसेस (MAHINDRA LIFESPACE) कंपनी पहली तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी को सालाना आधार पर 4 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंपनी की आय 98 करोड़ रुपये से बढ़कर 188 करोड़ रुपये हो गई

                JULY 24, 2024 / 3:12 PM IST

                Stock Market Live Updates- AURIONPRO का Q1 मुनाफा बढ़ा

                AURIONPRO का Q1 मुनाफा बढ़ गया। पहली तिमाही में कंपनी का तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 247 करोड़ रुपये से बढ़कर 262 करोड़ रुपये रही

                  JULY 24, 2024 / 3:07 PM IST

                  Stock Market Live Updates- WELSPUN LIVING का Q1 मुनाफा बढ़ा

                  वेल्सपन लिविंग (WELSPUN LIVING) का पहली तिमाही का मुनाफा बढ़ गया। सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 162 करोड़ रुपये से बढ़कर 185.5 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 2,184 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,536.5 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 311 करोड़ रुपये से बढ़कर 342 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 14.2% से घटकर 13.5% रही

                    JULY 24, 2024 / 3:04 PM IST

                    Stock Market Live Updates- हुडको ने राजस्थान सरकार के साथ किया करार

                    हुडको (HUDCO) ने राजस्थान सरकार के साथ करार किया है। कंपनी ने राजस्थान में हाउसिंग इंफ्रा को वित्तीय मदद देने के लिए MoU किया है। राजस्थान सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रुपये का MoU किया है

                      JULY 24, 2024 / 2:59 PM IST

                      Stock Market Live Updates- रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

                      भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा। रुपए ने पहली बार 83.71 रुपये/$ का निचला स्तर छुआ

                        JULY 24, 2024 / 2:57 PM IST

                        Stock Market Live Updates- WELSPUN LIVING ने 278 करोड़ रुपये के बायबैक को दी मंजूरी

                        वेल्सपन लिविंग के बोर्ड ने 220 रुपये/शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है। टेंडर रूट के जरिए 1.26 करोड़ रुपये शेयरों का बायबैक होगा। बायबैक पर कंपनी 278 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

                          JULY 24, 2024 / 2:52 PM IST

                          Stock Market Live Updates- VST Industries का शेयर 18 परसेंट लुढ़का

                          वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) जो कि सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाती है, इसके शेयर में 24 जुलाई को बिकवाली का जबर्दस्त दबाव दिखा। कीमत इंट्राडे में 18 प्रतिशत तक लुढ़क गई। एक दिन बाद 25 जुलाई को वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

                            JULY 24, 2024 / 2:48 PM IST

                            Stock Market Live Updates- GLOBAL HEALTH ने खरीदेगी जमीन

                            ग्लोबल हेल्थ (GLOBAL HEALTH) कंपनी ने जमीन खरीदने जा रही है। कंपनी जोगेश्वरी में 125.11 करोड़ रुपये में 8,859.24 sqm जमीन खरीदेगी। मुंबई के जोगेश्वरी में 8,859.24 sqm जमीन के अधिग्रहण को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

                              JULY 24, 2024 / 2:41 PM IST

                              Stock Market Live Updates- KPIT TECHNOLOGY का Q1 मुनाफा बढ़ा

                              केपीआईटी टेक्नोलॉजी (KPIT TECHNOLOGY) का तिमाही आधार पर पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 167 करोड़ रुपये से बढ़कर 204 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 1,318 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,365 करोड़ रुपये रही। EBITDA 273 करोड़ रुपये से बढ़कर 288 करोड़ रुपये रहा। EBIT मार्जिन 20.7% से बढ़कर 21.1% रही।

                                JULY 24, 2024 / 2:33 PM IST

                                Stock Market Live Updates- RANE MADRAS कंपनी Q1 में घाटे से मुनाफे में आई

                                राणे मद्रास कंपनी पहली तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी को सालाना आधार पर 14 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 3.4 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 588 करोड़ रुपये से घटकर 522 करोड़ रुपये रही। EBITDA 41 करोड़ रुपये से घटकर 40 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 6.9% से बढ़कर 7.6% रही।

                                  JULY 24, 2024 / 2:20 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- CG POWER का Q1 मुनाफा बढ़कर 241 करोड़ रुपये

                                  सीजी पावर का मुनाफा बढ़ा। पहली तिमाही में CG POWER का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 241 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,874 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,228 करोड़ रुपये रही। EBITDA 265 करोड़ रुपये से बढ़कर 328 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 14.1% से बढ़कर 14.7% रही।

                                    JULY 24, 2024 / 2:11 PM IST

                                    Sensex Today - दोपहर 2 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                    आज दोपहर 2 बजे के आस-पास सेंसेक्स 558.47 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 79,870.57 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 149.50 अंक या 0.61 प्रतिशत नीचे 24,329.50 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2421 शेयर बढ़े। जबकि 953 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 79 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                      JULY 24, 2024 / 1:58 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- ALEMBIC PHARMA की दवा को US FDA से मंजूरी

                                      एलेंबिक फार्मा (ALEMBIC PHARMA) की दवा को अमेरिकी एफडीए से मंजूरी मिली है। कंपनी की FLUPHENAZINE HYDROCHLORIDE दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। मानसिक बिमारी की दवा को US FDA से मंजूरी मिली है।

                                        JULY 24, 2024 / 1:50 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- जेफरीज ने टोरेंट फार्मा पर 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी

                                        वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Torrent Pharma पर बाय रेटिंग बनाये रखी है। इसका लक्ष्य 3,540 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 रेवन्यू अनुमान के अनुरूप था। उम्मीद है कि कंपनी मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों की वृद्धि में तेजी आएगी

                                          JULY 24, 2024 / 1:39 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- Bajaj Finserv का पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ा

                                          बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 56.8 प्रतिशत बढ़कर 633.04 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 403.51 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 52.7 प्रतिशत बढ़कर 909.11 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 595.21 करोड़ रुपये था।

                                            JULY 24, 2024 / 1:22 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- Federal Bank का मुनाफा बढ़कर 1009.53 करोड़

                                            फेडरल बैंक (Federal Bank) के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत मिली-जुली रही। निजी सेक्टर के इस बैंक का नेट प्रॉफिट जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 18 फीसदी से अधिक उछलकर 1009.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान बैंक के प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट आई लेकिन एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और एनपीए में कमी आई। शेयरों की बात करें तो आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में इसके शेयर रेड जोन में हैं। फिलहाल BSE पर यह 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 194.65 रुपये के भाव पर है।

                                              JULY 24, 2024 / 1:12 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- KEC International को करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिला

                                              केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 1422 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी को T&D कारोबार के लिए ऑर्डर मिला। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिला। कंपनी को POWER GRID से ट्रांसमिशन लाइन के लिए ऑर्डर मिला। US में सबस्टेशन स्ट्रक्चर सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला

                                                JULY 24, 2024 / 12:53 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- Tata Telecommunication का Q1 घाटा बढ़ा

                                                टाटा टेलीकम्यूनिकेशन का पहली तिमाही में घाटा बढ़ गया। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 301.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 323.4 करोड़ रुपये रहा। आय 285.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 323.5 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 124.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 134.9 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 44% से घटकर 42%

                                                  JULY 24, 2024 / 12:32 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- Go Fashion का Q1 मुनाफा बढ़ा

                                                  गो फैशन (Go Fashion) का पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। आय 190 करोड़ रुपये से बढ़कर 220 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 64.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 72.6 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 34% से घटकर 33% रही

                                                    JULY 24, 2024 / 12:21 PM IST

                                                    Sensex today : फोकस में बजाज फाइनेंस

                                                    बजाज फाइनेंस का शेयर फोकस में रहेगा। जैफरीज की इस स्टॉक पर BUY कॉल है। लेकिन उसने इसका टारगेट 9260 से घटाकर 7780 रुपए कर दिया है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसी बढ़ा है। यह अनुमान से कमजोर रहा है। क्रेडिट कॉस्ट बढ़कर औसत AUM के 2.3 फीसदी तक पहुंच गया है। AUM में 31 फीसदी की अच्छी ग्रोथ हुई है। लेकिन असेट क्वॉलिटी कमजोर हुई है। NIMs में गिरावट से आगे ग्रोथ की रफ्तार सुस्त हो सकती है। अर्निग अनुमान में 3-5% की कटौती की गई है। प्रीमियम वैल्युएशन (24x FY25 PE) के लिए कोर अर्निंग में सुधार जरूरी है।

                                                      JULY 24, 2024 / 12:09 PM IST

                                                      Sensex today : बजट पर CLSA

                                                      CLSA का कहना है कि उम्मीद से कम राजकोषीय घाटा और राजकोषीय कंसोलीडेशन में निरंतरता बाजार के लिए बहुत अच्छी बात है। नौकरियां देने पर सरकार का फोकस है। उपभोग बढ़ाने के लिए प्रोत्सान और बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस से इकोनॉमी और बाजार दोनों को फायदा होगा। हालांकि कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त से बाजार को मायूसी हुई है। CLSA का मानना है कि बजट प्रावधानों डिस्क्रिशनरी खपत वाले शेयर आईटीसी और टाइटन को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटने से टाइटन को फायदा होगा।

                                                        JULY 24, 2024 / 12:00 PM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates |बजट में गोल्ड ड्यूटी कट पर ब्रोकरेज

                                                        एमके का कहना है कि ड्यूटी कट से संगठित क्षेत्र के गोल्ड प्लेयर्स को फायदा होगा। टाइटन पर सीएलएसए बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है टाइटन स्पष्ट रूप से बाजार में लीडर बना हुआ है और सीमा शुल्क में कमी से इस पर सकारात्मत असर होगा। टाइटन पर मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि टाइटन पर हाई कॉम्पिटीटिव इंटेंसिटी और इसके चलते मार्जिन पर आने वाला दबाव निवेशकों की चिंता की बड़ी वजह रहा है। इससे अब थोड़ी राहत मिलेगी।

                                                          JULY 24, 2024 / 11:59 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates |ड्यूटी में बढ़त न होने से ITC को होगा फायदा : ब्रोकरेज

                                                          ब्रोकरेज का कहना है कि ड्यूटी में बढ़त न होने से ITC को फायदा होगा। मैक्वेरी ने ITC का लक्ष्य बढ़ाकर 560 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ये पहले र 535 रुपये था। टारगेट प्राइस में 5 फीसदी की बढ़त की गई है। कर बढ़त में कमी को देखते हुए आय में बदलाव और बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ की संभावना के चलते ब्रोकरेज ने FY25E/26E/27E EPS अनुमानों में 2 फीसदी की बढ़त की है।

                                                            JULY 24, 2024 / 11:54 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates | यूनाइटेड स्पिरिट्स (USL) के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर

                                                            यूनाइटेड स्पिरिट्स (USL) के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कंपनी की रेवेन्यू 3.5 फीसदी बढ़कर 2352 करोड़ रुपए (अनुमान 2335 करोड़ रुपए) रहा है। EBITDA 458 करोड़ (अनुमान 405 करोड़) रुपए रहा है। मार्जिन 17.3% अनुमान के मुकाबले 19.5%

                                                            और मुनाफा 299 करोड़ (अनुमान 238 करोड़) रुपए रहा है। प्रेस्टीज और ऊंचे ब्रांड की रेवेन्यू ग्रोथ 10.1% (8-9% अनुमान था) रही है। प्रेस्टीज और ऊंचे ब्रांड की वॉल्यूम ग्रोथ 5.1% (4-5% अनुमान) रही है। पॉप्युलर ब्रांड की वैल्यू में 2.4% की कटौती (2-5% अनुमान) हुई है। पॉप्युलर ब्रांड का वॉल्यूम 4.6% घटा (3-4% अनुमान) है।

                                                              JULY 24, 2024 / 11:38 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates | लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व समेत अन्य कंपनियां आज करेंगी नतीजों की घोषणा

                                                              लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज फिनसर्व, फेडरल बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, जिंदल स्टील एंड पावर, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, डीसीबी बैंक, एचएफसीएल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंद्रप्रस्थ गैस, जेके पेपर, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कर्नाटक बैंक, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, हिताची एनर्जी इंडिया, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, एसआईएस, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सिंजेन इंटरनेशनल, ट्राइडेंट, टाटा टेलीसर्विसेज, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज और वेलस्पन लिविंग 24 जुलाई को 30 जून को खत्म हुई तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

                                                                JULY 24, 2024 / 11:22 AM IST

                                                                Sensex today : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर सुनो सरकार : सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल

                                                                निवेशकों को कस्टम ड्यूटी में कटौती का नुकसान ना हो इसके लिए रीडेंप्शन भाव में कस्टम ड्यूटी कटौती का एडजेस्टमेंट होना चाहिए। एडजेस्टमेंट के साथ रीडेंप्शन नहीं होगा तो सरकारी गारंटी पर सवाल उठेंगे। पॉलिसी फैसले से निवेशकों को नुकसान नहीं होना चाहिए। बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी की गई है। अगस्त के पहले हफ्ते में FY2017 सीरीज का रीडेंप्शन हैं। कल AUG2024 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के भाव 2.61 फीसदी घटकर 7277 पर आ गए। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रीडेंप्शन भाव RBI तय करता है।

                                                                  JULY 24, 2024 / 11:20 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- यूनाइटेड स्पिरिट्स का स्टॉक लाइफ टाइम हाई पर

                                                                  शराब कंपनी United Spirits द्वारा अप्रैल-जून अवधि के लिए सकारात्मक नतीजे जारी करने के एक दिन बाद 24 जुलाई को यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,417.30 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।

                                                                  वित्त वर्ष 2024-5 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 485 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 477 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय भी 3.5 प्रतिशत बढ़कर 2,761 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,667 करोड़ रुपये रही थी।

                                                                    JULY 24, 2024 / 11:06 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- बाजार में बढ़ी गिरावट

                                                                    बाजार में गिरावट बढ़ती हुई दिखी। बैंकिंग शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया। वहीं निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट नजर आई।

                                                                      JULY 24, 2024 / 10:51 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी पर आज के लिए वीरेंद्र कुमार की राय

                                                                      सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने बैंक निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि कल बैंक निफ्टी की रेंज टूटी है। इसमें 20 DEMA का जोन 52000-51900 था। इसमें 52000 से 52500 के जोन में भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। आज HDFC बैंक की चाल पर नजर रखें। 1600 का स्तर HDFC बैंक के लिए मेक या ब्रेक स्तर होगा। पहले रजिस्टेंस के नीचे कॉल राइटर्स नजर आये हैं। 20 DEMA बड़ा सप्लाई जोन होगा। कल का निचला स्तर 51310 और 51090 (50 DEMA) अहम सपोर्ट होगा।

                                                                      वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले रेजिस्टेंस के नीचे शॉर्ट ट्रेड काम करेगा। शॉर्ट ट्रेड का टार्गेट कल का निचला स्तर और 50 DEMA होगा। लॉन्ग पुलबैक ट्रेड के लिए टार्गेट कल का निचला स्तर और 50 DEMA अहम होगा। शॉर्टकवरिंग और स्विंग के लिए 52141-51958 के ऊपर निकलना जरूरी है। इंडेक्स में 52141 के ऊपर निकलने पर 52335-52523 का लेवल संभव है।

                                                                        JULY 24, 2024 / 10:27 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- निफ्टी पर आज के लिए वीरेंद्र कुमार की राय

                                                                        सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि इस हफ्ते और शॉर्ट टर्म के लिए कल का निचला स्तर अहम होगा। आज तुरंत ट्रेड में ना उतरें, पहले बेस के टिकने पर नजर रखें। अगर पहला बेस टूटा तो इंडेक्स में 24151-24059 संभव है।अगर पहला बेस बचा रहा तो इसमें 24570-24590 संभव है।

                                                                        उन्होंने आगे कहा कि ऊपर की ओर 24608 पार हुआ तो 24656-24703 के लेवल संभव है। ये 24596-24608 पार करने में नाकाम हुआ तो शॉर्ट ट्रेड काम करेगा। शॉर्ट ट्रेड में पहला बेस संभव है।

                                                                          JULY 24, 2024 / 10:13 AM IST

                                                                          Sensex Today - सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                          आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 33.62 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 80,395.42 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 12.50 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 24,466.50 पर नजर आया।

                                                                            JULY 24, 2024 / 10:10 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                            एफएंडओ प्रतिबंध में नए जोड़े गए स्टॉक की संख्या शून्य है। एफएंडओ प्रतिबंध में बनाए रखे गए स्टॉक के नाम जीएनएफसी, इंडिया सीमेंट्स, सेल हैं। एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक के नाम चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बंधन बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पीरामल एंटरप्राइजेज हैं।

                                                                            F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                              JULY 24, 2024 / 9:54 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                              पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस निफ्टी बैंक के लिए 51,889, 52,634, और 53,094 पर नजर आ रहे हैं। पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 51,429, 51,145, और 50,685 पर दिख रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 52,512, 53,230 पर नजर आ रहा है। जबकि फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 51,634, 50,585 पर दिख रहा है

                                                                                JULY 24, 2024 / 9:42 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 24,184-24,064 और 23,870 पर नजर आ रहा है। जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24,526-24,693 और 24,887 पर दिख रहा है।

                                                                                  JULY 24, 2024 / 9:32 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- जब तक निफ्टी 24,200 पर बना रहेगा, तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा

                                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि केंद्रीय बजट से पहले बाजार सकारात्मक रुख के साथ सतर्क रहा। बजट भाषण के दौरान, सभी सेक्टरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद वी-आकार की रिकवरी हुई। 30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ, निफ्टी 50 ने 24,479.05 पर कारोबार बंद किया।

                                                                                  एक बड़ी लोअर शैडो के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनाकर, इंडेक्स ने 24,200 के अपने मजबूत सपोर्ट का बचाव किया है। हमारा मानना ​​है कि जब तक निफ्टी 24,200 पर बना रहेगा, तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा। ऊपरी स्तर पर, 24800 एक मजबूत रेजिस्टेंस बना रहेगा।

                                                                                    JULY 24, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत

                                                                                    आज 24 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स करीब 112 अंक नीचे खुला। निफ्टी बाजार की शुरुआत में 40 अंक नीचे नजर आया। वहीं बैंक निफ्टी में 145 अंकों की गिरावट देखने को मिली

                                                                                      JULY 24, 2024 / 9:13 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- आज कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

                                                                                      एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया, जो कमजोर ट्रेंड का संकेत है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 52,100 से नीचे रहने तक भावना कमजोर रह सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी 51,200-51,000 की ओर गिर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 52,100/52,550 पर रजिस्टेंस है।

                                                                                        JULY 24, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                                        RUPEE OPENS- रुपया बिना बदलाव 83.69/$ पर खुला

                                                                                        भारतीय रुपये की शुरुआत बिना बदलाव के हुई है। रुपया बिना बदलाव 83.69/$ पर खुला है

                                                                                          JULY 24, 2024 / 9:01 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- आज के लिए ट्रेड सेट अप क्या कहते हैं एक्सपर्ट

                                                                                          कैपिटल गेन टैक्स के मोर्चे पर नकारात्मक पहलू को छोड़कर, उम्मीद के मुताबिक केंद्रीय बजट के बाद कल के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 1,200 से अधिक अंकों और निफ्टी 400 अंकों की जोरदार रिकवरी के बाद बाजार हल्के लाल निशान पर बंद हुए। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही 24,850 की ओर अपनी ऊपर की यात्रा फिर से शुरू करेगा, बशर्ते यह 24,300-24,200 के स्तर पर बना रहे।

                                                                                            JULY 24, 2024 / 8:56 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- इंडिया VIX का स्टेटस

                                                                                            यूनियन बजट के बाद वोलैटिलिटी में काफी कमी आई, जिससे चालू महीने की इसकी लगभग सारी बढ़त खत्म हो गई और तेजड़ियों को राहत मिली। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 15.44 के स्तर से 17.43 फीसदी गिरकर 12.75 पर आ गया।

                                                                                              JULY 24, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- 39 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                                              ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 39 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

                                                                                                JULY 24, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- 30 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                                                                ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 30 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

                                                                                                  JULY 24, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- 60 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                                                  ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                                                    JULY 24, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- कल 23 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                    मंगलवाल 23 जुलाई को वोलेटाइल कारोबार सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30.30 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,479.00 पर बंद हुआ है। कल लगभग 1488 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1949 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

                                                                                                    अगल-अलग सेक्टरों में एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मीडिया और आईटी इंडेक्स में 0.5-2.5 फीसदी की तेजी रही। हालांकि, बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियलिटी में 1-2 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स स्टेबल रहा।

                                                                                                      JULY 24, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- HUL, Bajaj Finance, Dr Reddys, United Spirits पर होंगी बाजार की नजरें

                                                                                                      आज बाजार में HUL, Bajaj Finance, Dr Reddys, United Spirits पर सबकी नजरें होंगी। HUL Q1 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। वॉल्यूम सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़ा। बजाज फाइनेंस Q1 अनुमान से 1 प्रतिशत कमजोर रहे। एनआईआई 8,365 करोड़ रुपये रहा।

                                                                                                      यूनाइटेड स्पिरिट्स Q1 मार्जिन ने अनुमान को पीछे छोड़ दिया। डॉ. रेड्डीज 27 जुलाई को स्टॉक विभाजन पर विचार करेगा

                                                                                                        JULY 24, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- एक्सिस बैंक, L&T और SBI LIFE आज पेश करेंगी नतीजे

                                                                                                        निफ्टी की तीन कंपनियां एक्सिस बैंक, L&T और SBI LIFE आज पहली तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इसके अलावा बाजार को FEDERAL BANK, IGL, JSPL समेत वायदा की 7 कंपनियों के रिजल्ट्स का भी इंतजार रहेगा

                                                                                                          JULY 24, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- बजाज फाइनेंस के नतीजे उम्मीद के मुताबिक

                                                                                                          पहली तिमाही में अनुमान के बजाज फाइनेंस के नतीजे मुताबिक रहे। कंपनी के मुनाफे में 14 परसेंट का उछाल देखने को मिला। कंपनी की ब्याज आय 25 परसेंट बढ़ी लेकिन एसेट क्वालिटी स्थिर नजर आई

                                                                                                            JULY 24, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- पहली तिमाही में उम्मीद के करीब रहे HUL के नतीजे

                                                                                                            पहली तिमाही में HUL के नतीजे उम्मीद के करीब रहे। मुनाफे में पौने 3 परसेंट तो आय में 1.3 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। मार्जिन ग्रोथ फ्लैट नजर आई। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3 से 4% के अनुमान के मुकाबले 4% रही

                                                                                                              JULY 24, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- 24 जुलाई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                              गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।