Stock Market Highlight: सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा, निफ्टी 24850 के ऊपर हुआ बंद, IT, मेटल, फार्मा में दिखी तेजी - live stock market today july 30 updates bse nse sensex nifty latest news crude indiqube spaces gng electronics gmr airports ge vernova igi india share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 30, 2025/ 3:42 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा, निफ्टी 24850 के ऊपर हुआ बंद, IT, मेटल, फार्मा में दिखी तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.91 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 81,481.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 24,855.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार दायरे में कारोबार कर रहा। निफ्टी-निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। IT, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, FMCG शेयरों में दबाव रहा ।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.91 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 81,481.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के स

Stock Market Highlight: जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार दायरे में कारोबार कर रहा। निफ्टी-निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई।
JULY 30, 2025 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: हरे निशान में बंद हुआ बाजार

जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार दायरे में कारोबार कर रहा। निफ्टी-निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। IT, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, FMCG शेयरों में दबाव रहा ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.91 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 81,481.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 24,855.05 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 30, 2025 3:29 PM IST

Stock Market Live Update: Bajaj Electricals को मिला ₹3.98 करोड़ का GST डिमांड नोटिस

Bajaj Electricals के शेयर को पश्चिम बंगाल के एडिशनल कमिश्नर ऑफ कॉरपोरेट डिवीजन से एक प्रतिकूल ऑर्डर मिला है, जिसमें कंपनी को ₹3.98 करोड़ का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें ₹17.83 लाख का जुर्माना भी शामिल है। यह ऑर्डर 29 जुलाई, 2025 को मिला था। यह GST एक्ट, 2017 की धारा 73 के तहत ITC क्रेडिट की अस्वीकृति से संबंधित है। कंपनी वर्तमान में ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर करने सहित कानूनी विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है।

JULY 30, 2025 3:25 PM IST

POWER GRID Q1: मुनाफा और आय दोनों घटे

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 3,724 करोड़ रुपये से घटकर 3,631 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 11,006 करोड़ रुपये से घटकर 11,196 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 9,602 करोड़ रुपये से घटकर 9,146 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 87.2% से घटकर 81.7% पर आया।

JULY 30, 2025 3:09 PM IST

Stock Market Live Update: बीईएल को 551 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 551 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं, जिनमें विमान के लिए ऑप्ट्रॉनिक सिस्टम, एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर, स्वचालित अभिगम नियंत्रण प्रणाली, एकीकृत संचार एवं नियंत्रण टर्मिनल, लो बैंड रिसीवर यूनिट, संचार उपकरण, पुर्जे, सेवाएँ आदि शामिल हैं।

JULY 30, 2025 3:06 PM IST

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56400, 56500 और 56800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56000, 55800 और 55500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये। NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये।

JULY 30, 2025 2:38 PM IST

Hyundai Motor Q1: मुनाफा घटकर 1,369 करोड़ रुपये पर पहुंचा, आय में भी दिखा दबाव

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 1,490 करोड़ रुपये से घटकर 1,369 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 17,344 करोड़ रुपये से घटकर 16,413 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 2,340 करोड़ रुपये से घटकर 2,185 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 13.5% से घटकर13.3% पर आया।

JULY 30, 2025 2:35 PM IST

Stock Market Live Update: New India Assurance के शेयर में तेजी

सरकारी बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company Ltd) के शेयरों में बुधवार 30 जुलाई को भारी तेजी देखने को मिली। शेयर में कारोबार के दौरान में 16% से भी अधिक उछाल आया और इसका भाव 202.50 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि इस तेजी के बावजूद इस साल अब तक यह स्टॉक करीब 3.5 फीसदी नीचे है।

JULY 30, 2025 2:13 PM IST

Stock Market Live Update: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर सिटी की राय

सिटी ने चार वजहों से महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services) की रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है। सिटी ने अहम फंडामेंटल फैक्टर्स के दम पर रिस्क-रिवार्ड डाएनेमिक्स में सुधार के चलते ही इसकी रेटिंग और अपग्रेड किया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसके टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। रेटिंग अपग्रेड होने का असर आज शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में 2% से अधिक उछल गया।

सिटी ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹292 पर बरकरार रखा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल को कवर करने वाले 37 एनालिस्ट्स में से 16 ने इसे खरीदारी, 15 ने होल्ड और 6 ने सेल रेटिंग दी है।

JULY 30, 2025 2:01 PM IST

PNB Q1 (STANDALONE) Results: मुनाफा सालाना आधार पर ₹3,251 Cr से घटकर ₹1,675 करोड़ पर आ गया

मुनाफा सालाना आधार पर ₹3,251 Cr से घटकर ₹1,675 करोड़ पर आ गया है जबकि NII ₹10,476 Cr से बढ़कर ₹10,578 करोड़ पर आ गया है। वहीं तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA ₹44,082 करोड़ से घटकर ₹42,673 करोड़ पर रहा है। जबकि नेट NPA ₹4,290.5 Cr से घटकर ₹4,132.2 करोड़ पर आया। ग्रॉस NPA 3.95% से घटकर 3.78% आया।

JULY 30, 2025 1:58 PM IST

Stock Market Live Update कच्चे तेल में उबाल

ब्रेंट का भाव $72 और WTI का $ 69 के पार निकला है। अमेरिका और EU के बीच हुए व्यापार समझौते का असर देखने को मिल रहा है। अमेरिका और EU डील से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। अमेरिका‑चीन के टैरिफ ट्रूस पर सहमति बनने की उम्मीद है । ट्रंप यूक्रेन युद्ध खत्म को लेकर रूस को धमकी दी। ट्रंप ने 10‑12 दिनों में युध्द खत्म करने की अपील की। ट्रंप की धमकी से रूस की तेल एक्सपोर्ट में रुकावट की आशंका है।

JULY 30, 2025 1:32 PM IST

Stock Market Live Update: NSDL आईपीओ को पहले दिन बोली शुरू होने के 3 घंटे में हुआ पूरा सब्सक्राइब

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बोली के पहले दिन के तीन घंटे से भी कम समय में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन में सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की रही, जिनके शेयरों में शुरुआती कुछ घंटों में ही पूरी हिस्सेदारी देखी गई। एनएसडीएल के कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयर भी पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गए हैं।

JULY 30, 2025 1:28 PM IST

FIRSTSOURCE Q1: मुनाफा बढ़ा, आय में भी आया उछाल

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 161 करोड़ रुपये से बढ़कर 169 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,105 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,188 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 220 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 8.8% से बढ़कर 10.1% पर आया।

JULY 30, 2025 1:25 PM IST

Greaves Cotton का मुनाफा 230% बढ़ा, कमाई में 106 करोड़ की उछाल

Greaves Cotton Limited ने कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले ₹10 करोड़ से बढ़कर ₹33 करोड़ हो गया, जो 230% की जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसी तरह, कंसोलिडेटेड कमाई भी ₹639 करोड़ से बढ़कर ₹745 करोड़ दर्ज की गई, जो 16.6% की उछाल दिखलाती है।

JULY 30, 2025 1:21 PM IST

REDINGTON Q1: मुनाफा 246 करोड़ रुपये से बढ़कर `275 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 246 करोड़ रुपये से बढ़कर `275 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 21,282 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,952 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 371 करोड़ रुपये से बढ़कर 401करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 1.74% से घटकर 1.5% पर आया।

JULY 30, 2025 1:18 PM IST

Stock Market Live Update: डीमार्ट में जोरदार तेजी

नए स्टोर्स पर निवेश डबल करने की तैयारी से डीमार्ट में तूफानी रफ्तार देखने को मिल रही है। कंपनी ने एनालिस्ट मीट में कहा QUICK कॉमर्स ग्रोथ का नहीं असर पड़ेगा। शेयर 4% से ज्यादा उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना।

JULY 30, 2025 1:04 PM IST

Stock Market Live Update: अनिल कुमार भंसाली की रुपये पर क्या हैं राय

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "ट्रंप द्वारा रूस को अल्टीमेटम दिए जाने के बाद बुधवार को तेल की कीमतें 3 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ गईं और 71.76 डॉलर प्रति बैरल पर बनी रहीं। यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की समय सीमा कम होने के बाद संभावित आपूर्ति की कमी के कारण तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।" भंसाली 28 जुलाई को ट्रंप द्वारा रूस को यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की दिशा में प्रगति करने या परिणाम भुगतने के लिए 10-12 दिन की समय सीमा तय करने की ओर इशारा कर रहे थे। ट्रंप ने रूस और उसके निर्यात के खरीदारों, दोनों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है, जब तक कि प्रगति नहीं होती।

JULY 30, 2025 12:59 PM IST

Stock Market Live Update:86.45-87.25 के रेज में कारोबार कर सकता है रुपया

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि रुपया 86.45-87.25 के व्यापक दायरे में कारोबार कर सकता है।

JULY 30, 2025 12:58 PM IST

Stock Market Live Update: एनर्जी सेक्टर में जोरदार तेजी

GE VERNOVA T&D के अच्छे नतीजों से पूरे Heavy electrical equipment में जोरदार तेजी आई। GE में 5% का अपर सर्किट लगा। सीमेंस एनर्जी और हितैची एनर्जी में 6% से ज्यादा का उछाल आया।

JULY 30, 2025 12:56 PM IST

Results Today: टाटा स्टील, पावर ग्रिड, पीएनबी, हुंडई मोटर समेत कई कंपनियां आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी

टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हुंडई मोटर इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, इंडस टावर्स, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, सीईएससी, ग्रीव्स कॉटन, एचईजी, इंद्रप्रस्थ गैस, आईआईएफएल फाइनेंस, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल और ज़ाइडस वेलनेस 30 जुलाई को अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी।

JULY 30, 2025 12:55 PM IST

NESCO Q1: मुनाफा बढ़ा, आय बढ़ी

कंसो मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 193 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 86 करोड़ रुपये से बढ़कर 111 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 61% से घटकर 57% पर आया।

JULY 30, 2025 12:52 PM IST

Stock Market Live Update: दिन के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

रुपया दिन के निचले स्तर पर पहुंचा है। एक डॉलर का भाव 87.30/$ तक चढ़ा है।

JULY 30, 2025 12:51 PM IST

Stock Market Live Update: एलएंडटी पर जेफरीज की राय

जेफरीज ने एलएंडटी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹3,965 से बढ़ाकर ₹4,230 कर दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ऑर्डर इनफ्लो में सालाना आधार पर 33% की तेजी ने गाइडेंस हासिल करने को लेकर इसे आरामदायक स्थिति में पहुंचा दिया है। हालांकि जेफरीज का यह भी कहना है कि ऑर्डर बुक ग्रोथ को देखते हुए रेवेन्यू में 15% की ग्रोथ का गाइडेंस कम लग रहा है।

JULY 30, 2025 12:36 PM IST

Stock Market Live Update: ABB INDIA ने THINK Gas के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की

THINK Gas के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। सिटी गैस में डिजिटल इनोवेशन के लिए करार किया है।

JULY 30, 2025 12:35 PM IST

Stock Market Live Update: VARUN BEVERAGES पर जेफरीज की राय

जेफरीज ने वरुण बेवरेजेज पर कहा कि कंपनी का वॉल्यूम कमजोर रहा लेकिन ज्यादा मार्जिन से भरपाई हो गई है। कंपिटीशन से ज्यादा चिंता नहीं है। मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव नजर आ रही है। इसके EPS अनुमान में 3% बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। इसका टारगेट 560 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये तय किया है।

JULY 30, 2025 12:06 PM IST

Stock Market Live Update: RAMCO SYSTEMS के INDAMER TECHNICS पर एविएशन सॉफ्टवेयर सफलतापूर्वक लॉन्च किया

INDAMER TECHNICS पर एविएशन सॉफ्टवेयर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। एविएशन सॉफ्टवेयर से ऑपरेशन, फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में मदद मिलेगी।

JULY 30, 2025 12:01 PM IST

Stock Market Live Update: APL Apollo Tubes का रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2025 हुआ फिक्स

APL Apollo Tubes Ltd ने अपनी 40वीं सालाना जनरल मीटिंग (एजीएम) के लिए फाइनल डिविडेंड घोषित करने की योजना बनाई है। कंपनी की ओर से यह जानकारी 30 जुलाई 2025 को दी गई है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 7 मई 2025 को हुए अपने बैठक में हर ₹2 के इक्विटी शेयर पर ₹5.75 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी।इस डिविडेंड के प्रस्ताव को कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

JULY 30, 2025 11:56 AM IST

NESCO Q1: मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 193 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `86 करोड़ रुपये से बढ़कर 111 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 61% से घटकर 57% पर आया।

JULY 30, 2025 11:42 AM IST

Stock Market Live Update:गुजरात में संचालन शुरू करेगी Credifin Ltd

क्रेडिफिन लिमिटेड ने गुजरात में संचालन शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी की 14वीं राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में उपस्थिति होगी। अगस्त 2025 से क्रेडिफिन गुजरात के पांच प्रमुख शहरों अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा में अपने संचालन की शुरुआत करेगी और ई-रिक्शा, ई-लोडर और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए ईवी ऋण पोर्टफोलियो की पेशकश करेगी।

JULY 30, 2025 11:38 AM IST

Stock Market Live Update: NTPC पर सीएलएसए की राय

सीएलएसए ने एनटीपीसी पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 459 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के अर्निंग्स में सुधार जारी है। पावर डिमांड में 4% गिरावट के बावजूद मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़ा है। FY26-28 के लिए $3100 करोड़ के कैपेक्स प्लान से सरप्राइज मिला है।

JULY 30, 2025 11:14 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी के विजयकुमार की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी के विजयकुमार का कहा "निकट भविष्य में बाजार में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद है। बाज़ार के लिए सबसे बड़ी बाधा भारत-अमेरिका ट्रेड के मोर्चे से आ रही निगेटिव ख़बरें हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी कि "भारत को 20-25 फीसदी टैरिफ़ देना पड़ सकता है" शॉर्ट टर्म मार्केट के नज़रिए से एक बड़ा निगेटिव है।"

उन्होंनें आगे कहा कि "लगातार सातवें कारोबारी दिन नकदी बाजार में एफआईआई की बिकवाली देखने को मिली है। ये बाजार के लिए एक और खराब संकेत है।

JULY 30, 2025 11:06 AM IST

Stock Market Live Update: HAL के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) ने घोषणा की है कि उसकी 62वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 अगस्त, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। शेयरधारकों द्वारा मंजूरी मिलने पर, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड के पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त, 2025 तय की गई है।

JULY 30, 2025 10:54 AM IST

Stock Market Live Update: शानदार सब्सक्रिप्शन के बावजूद Indiqube Spaces का शेयर डिस्काउंट पर हुआ लिस्टिंग

Indiqube Spaces का शेयर NSE पर शुरुआत 237 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 216 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर में हल्की रिकवरी आई है। कंपनी को IPO के दौरान जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इंडिक्यूब वर्तमान में 14 शहरों में मौजूद है, जिसमें बेंगलुरु की कुल बिक्री में 63% हिस्सेदारी है। कंपनी के ₹700 करोड़ के आईपीओ को कुल 12.41 गुना अभिदान मिला, जिसमें संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा प्रस्तावित शेयरों के 15.1 गुना अभिदान के साथ था।

JULY 30, 2025 10:49 AM IST

Stock Market Live Update: NUCLEUS SOFT ने HATTON NATIONAL BANK PLC के साथ किया करार

HATTON NATIONAL BANK PLC के साथ करार किया है। ट्रांजैक्शन बैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए HATTON NATIONAL BANK PLC से करार किया है।

JULY 30, 2025 10:46 AM IST

Stock Market Live Update: KEC INTL ने 1,509 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिला

कंपनी 1,509 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले है। T&D प्रोजेक्ट्स के लिए कई ऑर्डर मिला है।

JULY 30, 2025 10:32 AM IST

Stock Market Live Update: Gateway Distriparks के शेयरों में कम से कम 3 साल में सबसे ज़्यादा तेज़ी

गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स का भाव 6.21 रुपये या 9.10 फीसदी की बढ़त के साथ 74.48 रुपये पर था। इसने 74.79 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 69.99 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।

इसमें 363,198 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके 5 दिवसीय औसत 134,998 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 169.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 6.74 फीसदी या 4.31 रुपये की बढ़त के साथ 68.27 रुपये पर बंद हुआ था।

इस शेयर ने क्रमशः 31 जुलाई, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 113.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 51.56 रुपये को छुआ।

वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 34.49 फीसदी नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 44.45 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 30, 2025 10:27 AM IST

Stock Market Live Update: ₹70 के टीएससी इंडिया शेयरों की ₹68 पर हुई एंट्री

टीएससी इंडिया के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। हालांकि 2% से अधिक डिस्काउंट पर एंट्री के बाद शेयरो ने रिकवरी की कोशिश की। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 73 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹70 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹68.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 2.85% घट गई।

JULY 30, 2025 10:26 AM IST

Stock Market Live Update: जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 49% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 150 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹237 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹350.00 और NSE पर ₹355.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 49% का लिस्टिंग गेन (GNG Electronics Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

JULY 30, 2025 10:21 AM IST

Stock Market Live Update: IVECO में हिस्सा खरीदेगी टाटा मोटर्स

IVECO ग्रुप में हिस्सा खरीद की खबर से टाटा मोटर्स में गिरावट आई है। शेयर करीब 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। टाटा मोटर्स इटली की COMMERCIAL VEHICLE कंपनी IVECO में 27% हिस्सा खरीद सकती है।

JULY 30, 2025 10:09 AM IST

Stock Market Live Update:नतीजों के बाद L&T का शेयर भागा

मजबूत नतीजों से L&T का शेयर भागा। शेयर करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। पहली तिमाही के मुनाफे में 30% का उछाल तो ऑर्डरबुक में 25% का इजाफा हुआ। उधर रिजल्ट के बाद बैंक ऑफ इंडिया और पीरामल एंटरप्राइजेज भी वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ।

JULY 30, 2025 10:00 AM IST

Stock Market Live Update: VARUN BEVERAGES पर जेफरीज की राय

जेफरीज ने वरुण बेवरेजेज पर कहा कि कंपनी का वॉल्यूम कमजोर रहा लेकिन ज्यादा मार्जिन से भरपाई हो गई है। कंपिटीशन से ज्यादा चिंता नहीं है। मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव नजर आ रही है। इसके EPS अनुमान में 3% बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। इसका टारगेट 560 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये तय किया है।

JULY 30, 2025 9:46 AM IST

Stock Market Live Update: ASIAN PAINTS पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने एशियन पेंट्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पहली तिमाही के दौरान कंपनी के वॉल्यूम में 3.9% की ग्रोथ रही जो कि 3.5% के अनुमान के मुताबिक देखने को मिली। डिमांड रिवाइवल के शुरुआती संकेत भी भाव में शामिल हो गये हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 2285 रुपये तय किया है।

JULY 30, 2025 9:32 AM IST

Stock Market Live Update: ASIAN PAINTS पर सिटी की राय

सिटी ने एशियन पेंट्स पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 2150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में कंपनी को हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। वॉल्यूम और वैल्यू के बीच का अंतर मौजूदा स्तरों पर बरकरार रह सकता है।

JULY 30, 2025 9:17 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट ओपनिंग

सेंसेक्स 12.73 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 81,364.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 24,849.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 30, 2025 9:08 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 47.53 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 81,290.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 63.65 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 24,884.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 30, 2025 8:53 AM IST

Global Market Cues: US फेड पर सभी की नजरें

ब्याज दरों पर US फेड का फैसला आज आएगा। दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं, कमेंट्री अहम है। यथास्थिति पर एक फेड सदस्य की असहमति हो सकती है। 22V रिसर्च के मुताबिक 2025 में 2 रेट कट की उम्मीद है

JULY 30, 2025 8:53 AM IST

Global Market Cues: एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 31.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 40,660.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.83 फीसदी चढ़कर 23,393.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,437.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.87 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 3,633.25 के स्तर पर दिख रहा है।

JULY 30, 2025 8:35 AM IST

Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

निफ्टी बैंक के लिए 55,800-55,700 का सपोर्ट जोन महत्वपूर्ण है। इस स्तर के ऊपर रहने से छोटी अवधि में पॉजिटिव रुख बना रहेगा। 56,500-56,600 का रेजिस्टेंस जोन चुनौती पेश करेगा। 56,600 के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट से 57,000 और 57,500 के टारगेट संभव हैं।

JULY 30, 2025 8:18 AM IST

Stock Market Live Update:बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी की राय

बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि आगे के लिए बाजार का रुख सर्तकता के साथ अच्छी उम्मीद बनाए रखने का है। मैक्रो इकोनॉमिक अनिश्चितताओं के बीच, निवेशकों का फोकस आगामी तिमाही के नतीजों पर रहेगा। इससे कंपनियों के प्रदर्शन के संकेत मिलेंगे। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का मामला अभी भी एक बड़ी बाधा बना हुआ है, लेकिन ग्लोबल बाजारों में लौटती स्थिरता और घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रहे निवेश बाजार को सहारा दे सकते हैं।

JULY 30, 2025 8:09 AM IST

Stock Market Live Update: डिफेंस में आत्मनिर्भर बन रहे हैं: PM

डिफेंस में भारत का आत्मनिर्भर होना विश्व शांति के लिए जरूरी है। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा मेड इन इंडिया हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई है। प्राइवेट सेक्टर के लिए डिफेंस के दरवाजे खोले।दुनिया के 100 देशों तक भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट है।

JULY 30, 2025 8:06 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "बाजार के लिए अभी अनुकूल परिस्थितियों की तुलना में प्रतिकूल परिस्थितियां ज़्यादा हैं। 1 अगस्त की टाइम लिमिट से पहले भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते का न होना और लगातार हो रही विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली,घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के सपोर्ट के बावजूद बाजार के मूड को कमज़ोर कर रही है।"