Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 04, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा, निफ्टी 25450 के ऊपर हुआ बंद, आईटी, रियल्टी शेयरों में रही तेजी

Stock Market highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 193.42 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 83,432.89 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 25,461.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market highlight:  घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। तेल-गैस, IT, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, PSE, FMCG इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ। मेटल, ऑटो शेयरों में दबाव रहा

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 193.42 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 83,4

 Stock Market highlight: आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market highlight: आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ।
JULY 04, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market highlight: आखिरी घंटे में बाजार में दिखी रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर हुए बंद

आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। तेल-गैस, IT, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, PSE, FMCG इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ। मेटल, ऑटो शेयरों में दबाव रहा

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 193.42 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 83,432.89 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 25,461.00 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 04, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Update: LUPIN ने US में नई दवा लॉन्च की

    US में नई दवा लॉन्च की है। US में नई दवा Ipratropium Bromide Nasal Solution लॉन्च की है। US में Ipratropium Bromide दवा का $6.3 Cr का सालाना कारोबार किया।

      JULY 04, 2025 / 3:05 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: मॉनसून के प्रोग्रेस, सरकारी स्कीम, रूरल डिमांड से फर्टिलाइजर को फायदा होगा- ELIXIR EQUITIES

      ELIXIR EQUITIES ने कहा कि मॉनसून के प्रोग्रेस, सरकारी स्कीम, रूरल डिमांड से फर्टिलाइजर को फायदा होगा। फर्टिलाइजर सेक्टर में निवेश फायदेमंद होगा। ELIXIR EQUITIES ने फर्टिलाइजर कंपनियों में निवेश की सलाह है। मॉनसून के प्रोग्रेस से फर्टिलाइजर को फायदा मिलेगा।

        JULY 04, 2025 / 3:02 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: बैंक निफ्टी 57,000 के पार

        बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी 57,000 के पार निकला है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी आई।

          JULY 04, 2025 / 2:27 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: Brigade Hotel Ventures ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए ₹126 करोड़ जुटाए

          दक्षिण भारत में होटलों के मालिक और डेवलपर ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट दौर में ₹126 करोड़ जुटाए। कंपनी ने प्रमुख बैंकरों के परामर्श से 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट को ₹90 प्रति शेयर की कीमत पर 1.40 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए। यह लेन-देन कंपनी की प्री-ऑफ़र शेयर पूंजी का 4.74% है।

            JULY 04, 2025 / 2:18 PM IST

            BANK OF MAH Q1 UPDATE: कुल डिपॉजिट 14.08% बढ़ा

            कुल डिपॉजिट 14.08% बढ़कर 3.05 लाख करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस एडवांसेज 15.36% बढ़कर `2.41 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। CASA रेश्यो 49.86% से बढ़कर 50.07% पर रह सकता है।

              JULY 04, 2025 / 2:16 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:एंजेल वन में 6% की गिरावट

              एंजेल वन के शेयरों में शुक्रवार को 6% तक की गिरावट दर्ज की गई। ये गिरावट कंपनी के जून 2025 और कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही के कारोबारी आंकड़ों के बाद आई है। जून 2025 में एंजेल वन के सक्रिय ग्राहक 3.24 करोड़ तक पहुंच गए, जो पिछले साल की तुलना में 31.3% अधिक हैं। मई 2025 के मुकाबले यह इजाफा केवल 1.6% रही। हालांकि, ट्रेडिंग ऑर्डर की संख्या में भारी गिरावट आई है।

                JULY 04, 2025 / 1:55 PM IST

                TATA MOTORS JLR UK SALES: JLR UK बिक्री 12% घटी, लैंड रोवर बिक्री 8% बढ़ी

                JLR UK की जून बिक्री सालाना आधार पर 12% घटकर 5,672 यूनिट पर रही । लैंड रोवर बिक्री 8% बढ़कर 5,672 यूनिट पर रहा। जून में Jaguar की बिक्री NIL, लैंड रोवर बिक्री 8% बढ़कर 5,672 यूनिट पर रहा।

                  JULY 04, 2025 / 1:36 PM IST

                  Stock Market Live Update: मुथूट फिनकॉर्प ने ₹290 करोड़ जुटाने के लिए नया एनसीडी इश्यू किया लॉन्च

                  मुथूट फिनकॉर्प ने सुरक्षितरिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) का ट्रांच VI इश्यू लॉन्च किया है, जिसका कुल आकार ₹290 करोड़ तक है। यह इश्यू 4 जुलाई को खुला और 17 जुलाई को बंद होगा। इस इश्यू का बेस साइज ₹100 करोड़ और ग्रीन शू ऑप्शन ₹190 करोड़ है। प्रत्येक एनसीडी का अंकित मूल्य ₹1,000 है। निवेशक मासिक, वार्षिक या संचयी आधार पर ब्याज भुगतान विकल्पों के साथ 24, 36, 60 या 72 महीने की अवधि में से चुन सकते हैं।

                    JULY 04, 2025 / 1:24 PM IST

                    Stock Market Live Update: ट्रेंट पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                    रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ट्रेंट पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनी ने FY23 के रेवेन्यू को 10 गुना करने का लक्ष्य दोहराया। अगले पांच साल में 25-30% CAGR ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। कंपिटीशन को लेकर कोई चिंता नहीं है। बाजार में मल्टीपल प्लेयर के लिए जगह है। हर साल 250 नए स्टोर्स खोलने का कंपनी का लक्ष्य है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6359 रुपये तय किया है।

                      JULY 04, 2025 / 12:54 PM IST

                      LILAVATI TRUST COMPLAINT CASE: मामले में सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार किया

                      मामले में सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार किया। HDFC बैंक के CEO जगदीशन शशिधर ने FIR पर अंतरिम राहत की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा मामले की सुनवाई 14 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी। शशिधर ने लीलावती ट्रस्ट की FIR पर अंतरिम राहत देने की मांग की थी।

                        JULY 04, 2025 / 12:36 PM IST

                        Stock Market Live Update: गुरुवार से MCX लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट

                        गुरुवार से इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा। MCX इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को लॉन्च करेगा।

                          JULY 04, 2025 / 12:34 PM IST

                          Stock Market Live Update: Aegis Logistics ने पिपावाव में LPG cryogenic cryogenic किया शुरू

                          कंपनी ने एलपीजी के भंडारण और टर्मिनलिंग के लिए पिपावाव में अपना तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) क्रायोजेनिक टर्मिनल चालू किया है, जिसकी स्थिर भंडारण क्षमता 48,000 मीट्रिक टन है। एजिस लॉजिस्टिक्स का भाव 4.90 रुपये या 0.66 फीसदी बढ़कर 752.45 रुपये पर था। इसने 757.95 रुपये का इंट्राडे हाई और 747.30 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 9,127 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

                          शेयर ने 08 जनवरी 2025 और 28 जनवरी 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,035.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 610.50 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 27.35 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                            JULY 04, 2025 / 12:21 PM IST

                            Stock Market Live Update: BANDHAN BANK ने नोमुरा की राय

                            नोमुरा ने बंधन बैंक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में इसकी लोन ग्रोथ कमजोर रही और CASA में तेज गिरावट नजर आई। तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 430 bps गिरकर 27.1% पर रहा। माइक्रोफाइनेंस कलेक्शन एफिशिएंसी में हल्की गिरावट देखने को मिली। नॉन-माइक्रोफाइनेंस कलेक्शन में भी थोड़ी गिरावट दिखी। तिमाही आधार पर कुल कलेक्शन एफिशिएंसी 20 bps गिरकर 97.7% पर आ गया। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 165 रुपये तय किया है।

                              JULY 04, 2025 / 12:03 PM IST

                              Stock Market Live Update: RELIANCE पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस के शेयर पर ओवरवेट कॉल दी है। इसका टारगेट 1617 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक जामनगर एनर्जी कॉम्पलेक्स को Gen AI के जरिए और बेहतर बनाया जा रहा है। न्यू एनर्जी वर्टिकल से $60 अरब वैल्यू क्रिएशन संभव है। कंपनी डाटा सेंटर और रिफाइनरी में न्यू एनर्जी का इस्तेमाल करेगी। सोलर पैनल की ग्लोबल कीमतें स्थिर हुईं हैं। आने वाली तिमाही में अर्निंग्स को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा। रिफाइनिंग, केमिकल्स और रिटेल सेगमेंट उम्मीद पर खरे उतर सकते हैं।

                                JULY 04, 2025 / 11:58 AM IST

                                UJJIVAN SMALL FIN BK Q1 UPDATE: डिपॉजिट 18.8% बढ़ी

                                डिपॉजिट 18.8% बढ़कर `38,612 करोड़ रुपये पर रहा जबकि CASA 12.5% बढ़कर `9,378 करोड़ रुपये पर रहा। CASA रेश्यो 25.6% से घटकर 24.3% पर पहुंचा। ग्रॉस लोनबुक 10.7% बढ़कर `33,287 करोड़ रुपये पर रहा।

                                  JULY 04, 2025 / 11:44 AM IST

                                  Stock Market Live Update: ट्रेंट पर नुवामा की राय

                                  ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने ट्रेंट के लिए वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों में क्रमशः 5% और 6% की कटौती की है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) अनुमानों में भी 9% और 12% की कटौती की गई है। नुवामा ने ट्रेंट के शेयर पर अपनी रेटिंग को "Buy (खरीदें)" से घटाकर "Hold" कर दी है और इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 6,627 रुपये से घटाकर 5,884 रुपये कर दिया गया है।

                                    JULY 04, 2025 / 11:30 AM IST

                                    Stock Market Live Update:पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का शेयर 10% चढ़ा

                                    पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 10% तक उछल गए हैं। यह तेजी कंपनी के पहले-ever 1:2 स्टॉक स्प्लिट के बाद आई है, जिसे कंपनी ने अप्रैल 30, 2025 को घोषित किया था। स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी के प्रत्येक ₹10 के एक शेयर को दो ₹5 के शेयरों में विभाजित किया गया है।

                                      JULY 04, 2025 / 10:56 AM IST

                                      Stock Market Live Update: Marico पर नोमुरा की राय

                                      नोमुरा ने मैरिको पर राय देते हुए कहा कि Q1 में वॉल्यूम और सेल्स अनुमान से बेहतर रहे। Q1 में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। H2 से ग्रॉस मार्जिन पर दबाव में कमी संभव है। कोपरा में लगातार तेजी से GPM पर दबाव दिख सकता है। FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिया गया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। नोमुरा ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                        JULY 04, 2025 / 10:43 AM IST

                                        Stock Market Live Update: एमक्योर फार्मा के शेयरों में गिरावट

                                        एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 4 जुलाई को गिरावट आई, जब 45.51 लाख शेयर या इसकी 2.4% इक्विटी, जिसकी कीमत ₹574 करोड़ थी, ब्लॉक डील के जरिए ₹1,262 प्रति शेयर पर हाथ बदल गए। CNBC-TV18 ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि बेन कैपिटल समर्थित BC इन्वेस्टमेंट IV, Emcure Pharma में 2.4% हिस्सेदारी 551 करोड़ रुपये में बेचने पर विचार कर रही है।

                                          JULY 04, 2025 / 10:30 AM IST

                                          Stock Market Live Update: Sigachi Industries के शेयरों में 6 दिन की गिरावट रूकी

                                          कंपनी द्वारा Pashamylaram facility दुर्घटना अपडेट के बाद शेयरों में बीते 6 दिन की गिरावट थमती नजर आई। सिगाची इंडस्ट्रीज 0.80 रुपये या 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 42.69 रुपये पर कामकाज कर रहा है। इसने 42.98 रुपये का इंट्राडे हाई और 41.47 रुपये का इंट्राडे लो छुआ। यह 516,705 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

                                          पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1.87 फीसदी या 0.80 रुपये की गिरावट के साथ 41.89 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 01 अगस्त 2024 और 17 फरवरी 2025 को क्रमश 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 69.75 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 34.51 रुपये को छुआ।वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 38.8 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.7 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                            JULY 04, 2025 / 10:18 AM IST

                                            Stock Market Live Update: Brasilia Time में SEMCO के 100%हिस्से का अधिग्रहण करेगी GMM PFAUDLER

                                            ब्राजील की Brasilia Time में SEMCO के 100% हिस्से का अधिग्रहण करेगी। Brasilia Time में SEMCO के 100% हिस्से का अधिग्रहण 158 करोड़ रुपये में करेगी।

                                              JULY 04, 2025 / 10:12 AM IST

                                              HDFC BANK Q1 UPDATE: ग्रॉस एडवांसेज तिमाही आधार पर 0.4% बढ़

                                              ग्रॉस एडवांसेज तिमाही आधार पर 0.4% बढ़कर 26.53 लाख करोड़ रुपये रहा है। डिपॉजिट 1.8% बढ़ी है। CASA डिपॉजिट 0.8% घटकर 9.37 लाख करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस एडवांसेज 6.7% बढ़कर 26.53 लाख करोड़ पर रहा। डिपॉजिट 16.2% बढ़कर `27.64 लाख करोड़ रुपये पर रहा। CASA डिपॉजिट 8.5% बढ़कर `9.37 लाख करोड़ रुपये पर रहा।

                                                JULY 04, 2025 / 10:11 AM IST

                                                TRENT Q1 UPDATE: स्टैंडअलोन रेवेन्यू 20% बढ़ा

                                                स्टैंडअलोन रेवेन्यू 20% बढ़कर 5,061 करोड़ रुपये पर पहुंचा। Q1 में Westside के एक, Zudio के 11 स्टोर खोले है 30 जून तक Westside के कुल 248 स्टोर खुले जबकि 30 जून तक Zudio के कुल 766 स्टोर है।

                                                  JULY 04, 2025 / 10:08 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: MARICO पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                  मॉर्गन स्टैनली ने एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी पर इक्वल रेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 674 रुपये तय किया है। टॉपलाइन ग्रोथ +20% रही जबकि VAHO (VALUE-ADDED HAIR OILS) में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। आगे मंहगाई घटने से धीरे-धीरे रिकवरी की उम्मीद की जा सकती है। अच्छे मॉनसून और पॉलिसी सपोर्ट से रिकवरी बढ़ेगी। इन्होंने FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया

                                                    JULY 04, 2025 / 10:03 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: 18 जून के बाद से बीएसई के शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट

                                                    शेयर ने 10 जून 2025 और 23 जुलाई 2024 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,030.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 705.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 10.5 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 284.64 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                      JULY 04, 2025 / 9:54 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: नेचुरल गैस सेक्टर में बड़े रिफॉर्म की तैयारी

                                                      नेचुरल गैस सेक्टर में बड़े रिफॉर्म की तैयारी है। PNGRB ने 2025-26 के लिए एक्शन प्लान तैयार किया। LNG/CNG स्टेशन पर पेट्रोल और डीजल बिक्री संभव है। गैस के कंज्यूमर के लिए ONE NATION ONE TARIFF संभव है।

                                                        JULY 04, 2025 / 9:54 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर टूटे

                                                        JANE STREET पर सेबी के एक्शन से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर टूटे है। निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्ट करीब डेढ़ परसेंट फिसला है। उधर एंजेल वन और BSE में 4-6 परसेंट की गिरावट आई।

                                                          JULY 04, 2025 / 9:32 AM IST

                                                          ANGEL ONE Q1 UPDATE: क्लाइंट बेस 1.6% बढ़कर 3.24 करोड़ पर पहुंचा

                                                          महीने दर महीने आधार पर क्लाइंट बेस 1.6% बढ़कर 3.24 करोड़ पर पहुंचा है। जबकि ऑर्डर नंबर 5.40% घटकर 11.4 करोड़ पर रहा। एवरेज डेली ऑर्डर 5.4% घटकर 54.7 लाख है।

                                                            JULY 04, 2025 / 9:20 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: बाजार की चाल सपाट

                                                            बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई। सेंसेक्स 36.53 अंकों की तेजी के साथ 83,273.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 5.55 अंकों की बढ़त के साथ 5.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              JULY 04, 2025 / 9:05 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 235.00 अंकों की तेजी के साथ 83,469.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी40.50 अंकों की गिरावट के साथ 25,372.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                JULY 04, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने स्विगी के 3.2 लाख शेयर खरीदे

                                                                बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस से 381 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3.2 लाख शेयर खरीदे।

                                                                  JULY 04, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                  Global Market Cues: US के अहम आंकड़े

                                                                  इनिशियल जॉबलेस क्लेम 2.36 लाख से घटकर 2.33 लाख पर रहा। 2021 के अंत के बाद से जॉबलेस क्लेम शिखर पर बरकरार है। सर्विसेज PMI फिर से अनुमान के अनुसार 50.8 पर रहा है। अमेरिका का व्यापार घाटा बढ़कर $71.5 अरब रहा। मई में इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनों में गिरावट दर्ज हुई।

                                                                    JULY 04, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                    Global Market Cues: 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से पास

                                                                    अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से पास हुआ। सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित हुआ। राष्ट्रपति के साइन के लिए बिल भेज दिया। ट्रंप बिल पर शाम 5 बजे करीब साइन करेंगे। साइन होने के बाद बिल कानून बन जाएगा। ट्रंप ने कहा कि लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से आजादी मिलेगी।

                                                                      JULY 04, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: SAMCO Securities ओम मेहरा की बाजार पर राय

                                                                      SAMCO Securities ओम मेहरा की बाजार पर राय निफ्टी बैंक के लिए 56,300 - 56,400 का सपोर्ट जोन महत्वपूर्ण है। 56,000 के ऊपर बने रहने पर यह बेस बनाने का काम कर सकता है। 57,200 के ऊपर बंद होने पर नई ऊंचाई की राह खुल सकती है।

                                                                        JULY 04, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: LKP Securities रुपक डे की बाजार पर राय

                                                                        निफ्टी ने डेली चार्ट पर इनसाइड बार बनाया, जो ट्रेडर्स की अनिश्चितता को दर्शाता है। इंडेक्स 25,500 के रेजिस्टेंस और 25,300 के सपोर्ट के बीच है। इस दायरे में रहते हुए बाजार में कामकाज देखने को मिल सकता है।

                                                                          JULY 04, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                          पहला रजिस्टेंस 25,450-25,550 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,550-25,650 पर है। इसके लिए सबसे अहम सपोर्ट 25,300-25,350 पर है जबकि अगला बड़ा सपोर्ट 24,150-24,200 पर बना हुआ। संभव है कि निफ्टी आज रेंज को तोड़ दे। रेंज को ट्रेड करें लेकिन ब्रेकआउट मूव के लिए भी तैयार रहें।

                                                                            JULY 04, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                            निफ्टी बैंक 56,800 के 10 DEMA पर बंद हुआ। अगला बड़ा सपोर्ट 56,500 का 20 DEMA पर पहुंचा है। 56,400 के SL के साथ गिरावट में खरीदारी काम कर सकती है। पहला रजिस्टेंस 56,850-56,950 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है।

                                                                              JULY 04, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार की राय

                                                                              जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने कहा कि 24,500-25,000 के दायरे को तोड़ने के बाद निफ्टी 25,200-25,800 के नए दायरे में पहुंच गया है। भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते के बारे में आ रही अच्छी खबरें इस दायरे की ऊपरी सीमा को तोड़ने में मदद कर सकती हैं, लेकिन निफ्टी के लिए लंबे समय तक ऊपरी स्तरों पर टिके रहना मुश्किल होगा, क्योंकि अर्निंग्स में मजबूत उछाल के अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं।"

                                                                              डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंटीमेंट में थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है। कॉल राइटर्स ऊरपरी स्तरों परजमे हुए हैं जो बढ़ते सप्लाई प्रेशर का संकेत है। इस बीच, पुट राइटर्स ने मौजूदा स्ट्राइक पर अपनी पोजीशन घटानी शुरू कर दी है। ये बाजार के साइडवेज से लेकर हल्के करेक्शन मोड में रहने का संकेत है।

                                                                                JULY 04, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                tock Market Live update: Q1 में बजाज फाइनेंस का AUM 25% बढ़ा

                                                                                पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का AUM 25% उछलकर 4.4 लाख करोड़ रुपए हुआ। Q1 अपडेट के मुताबिक कंपनी ने 47 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं Q1 में L&T FINANCE के रिटेल लोन बुक में 18 परसेंट का उछाल आया।

                                                                                  JULY 04, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: मैरिको के अच्छे Q1 अपडेट

                                                                                  मैरिको ने पहली तिमाही के लिए अच्छे अपडेट दिए और कहा 20% से ज्यादा कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ रहा। कई तिमाहियों के शिखर पर भारतीय कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड में सुधार हुआ। वहीं शहरों में मांग स्थिर रही ।

                                                                                    JULY 04, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव एनालिस्ट धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                                                                    सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि 25,600 स्ट्राइक पर 1.73 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट के साथ सबसे अधिक कॉल ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है,जो इसे निकट भविष्य के लिए एक अहम रेजिस्टेंस बनाता है। सपोर्ट लेवल की बात करें तो 25,000 पुट स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉन्ट्रैक्टों का बड़ा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा जो निफ्टी के लिए अब एक अहम सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

                                                                                      JULY 04, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: सेबी ने जेन स्ट्रीट ग्रुप पर रोक लगाई

                                                                                      CNBC-आवाज़ की मुहिम का बड़ा असर, शेयर मार्केट में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप के कारोबार पर SEBI ने रोक लगाई। 4800 करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त करने का आदेश दिया। इंडेक्स में ने गड़बड़ी को लेकर SEBI ने जारी अंतरिम ऑर्डरकिया

                                                                                        JULY 04, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: BoB, बंधन बैंक के Q1 डिपॉजिट अच्छे

                                                                                        BANK OF BARODA के अपडेट अच्छे रहे। पहली तिमाही में बैंक का DEPOSITS 8 परसेंट और ADVANCES 12.5% बढ़े। वहीं BANDHAN का बढ़िया प्रदर्शन किया। पहली तिमाही में DEPOSITS 16 परसेंट बढ़े।

                                                                                          JULY 04, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: ग्लोबल बाजार से कैसे मिल रहे हैं आज के लिए संकेत

                                                                                          भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा में लगातार चौथे दिन बिकवाली देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं अच्छे जॉब डेटा से अमेरिकी बाजारों में 1 फीसदी तक की तेजी आई। नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

                                                                                            JULY 04, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: 3 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                            वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप की भी फ्लैट क्लोजिंग हुई। बेंचमार्क इंडेक्स सुबह की बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और 3 जुलाई को एक और वोलेटाइल सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। आज निफ्टी 25,400 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 83,239.47 पर और निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ।

                                                                                              JULY 04, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                              Stock Market Live update: Q1 में बजाज फाइनेंस का AUM 25% बढ़ा

                                                                                              पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का AUM 25% उछलकर 4.4 लाख करोड़ रुपए हुआ। Q1 अपडेट के मुताबिक कंपनी ने 47 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं Q1 में L&T FINANCE के रिटेल लोन बुक में 18 परसेंट का उछाल आया।

                                                                                                JULY 04, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।