Stock Market Live Updates- कल 4 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल
4 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 80,049.67 पर और निफ्टी 15.70 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 24,302.20 पर बंद हुआ है। कल करीब 1901 शेयरों में तेजी आई है।1550 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वही, 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के नाम शामिल हैं। जबकि निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और अदाणी एंटरप्राइजेज रहे।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की तेजी आई है। जबकि ऑटो और रियल्टी में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, मीडिया इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। उधर बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6-0.6 फीसदी की तेजी आई है।