Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 24, 2025 / 3:46 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के ऊपर हुआ बंद, मेटल,बैंकिंग शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 158.32 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 82,055.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 158.32 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25,044.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, इंफ्रा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, PSE शेयरों में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 158.32 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 82,055.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 158.32 अंक यानी 0.1

Stock Market Highlight:शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसकर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसकर बंद हुआ।
JUNE 24, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: ऊपरी स्तर से हल्का हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद

शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, इंफ्रा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, PSE शेयरों में दबाव देखने को मिला।

सेंसेक्स 158.32 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 82,055.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 158.32 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25,044.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिला जबकि सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी आई।

    JUNE 24, 2025 / 3:23 PM IST

    Stock Market Live Updates:1 जुलाई से रेलवे ट्रेन की टिकट होगी महंगी

    1 जुलाई से रेलवे ट्रेन की टिकट महंगी हो सकती है। रेलवे अगले महीने से ही किराए में बढ़ोतरी कर सकता है। AC रेल टिकट किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़त संभव है। वहीं नॉन AC रेल टिकट के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़त संभव है। सबअर्बन ट्रेन और मासिक सीजन टिकट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साधारण सेकंड क्लास (Ordinary Second Class) ट्रेन किराये में भी कोई बदलाव संभव नहीं है।

      JUNE 24, 2025 / 3:15 PM IST

      Stock Market Live Updates:AMBUJA CEMENT ने पश्चिम बंगाल में 2.4 mtpa सीमेंट यूनिट में कामकाज शुरू किया

      पश्चिम बंगाल में 2.4 mtpa सीमेंट यूनिट में कामकाज शुरू किया। पश्चिम बंगाल के संकरेल इकाई में कामकाज शुरू किया। संकरेल की 2.4 mtpa ब्राउनफील्ड यूनिट में कामकाज शुरू किया है।

        JUNE 24, 2025 / 3:10 PM IST

        Stock Market Live Updates:कल के मुकाबले रुपया 79 पैसे मजबूत हुआ

        रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। एक डॉलर का भाव `86/$ के नीचे फिसला है। निचले स्तर से रुपया 28 पैसे मजबूत हुआ है। कल के मुकाबले रुपया 79 पैसे मजबूत हुआ है।

          JUNE 24, 2025 / 3:03 PM IST

          Stock Market Live Updates: गल्फ देशों की ओर उड़ान सेवा सामान्य हुई- INTERGLOBE AVIATION

          गल्फ देशों की ओर उड़ान सेवा सामान्य हुई। गल्फ देशों के लिए उड़ानें तय समय पर संचालित करेगी। ईरान में एयरस्पेस प्रतिबंध से कुछ उड़ानें लंबा रूट ले सकती हैं।

            JUNE 24, 2025 / 2:58 PM IST

            Stock Market Live Updates:CAPACITE INFRA को 621 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट का LoI मिला

            621 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट का LoI मिला है। Saifee Burhani Upliftment Trust से `621 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट का LoI मिला है।

              JUNE 24, 2025 / 2:44 PM IST

              Stock Market Live Updates:Bondada Engineering के शेयर में लगा अपरसर्किट

              बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 24 जून को 5% की बढ़ोतरी हुई, जब कंपनी ने कहा कि उसे 836 करोड़ रुपये मूल्य का अब तक का सबसे अधिक बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) क्षमता का ऑर्डर मिला है। कंपनी को तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। 836 करोड़ रुपये का व्यापक विचार 12 वर्षों में पूरा होगा।

                JUNE 24, 2025 / 2:29 PM IST

                Stock Market Live Updates: ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया

                अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अपील के बावजूद ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर असमंजय की स्थिति पैदा हो गई है। खबरों के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया जिसके इजरायल ने भी एलान कर दिया कि वो तेहरान को छोड़ेगा नहीं। इसके बाद बाजारों में घबराहट का मौहाल है।

                  JUNE 24, 2025 / 2:22 PM IST

                  Stock Market Live Updates: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार

                  सीजफायर एलान के बाद ईरान-इजरायल में फिर तनातनी की खबरें आ रही है। सेंसेक्स -निफ्टी ने सारी तेजी गंवाई निफ्टी ऊपरी स्तरों से तीन सौ प्वाइंट फिसला है। सेंसेक्स भी हाई से 1000 प्वाइंट नीचे आया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी कायम है। INDIA VIX भी निचले स्तरों से करीब 5% उछला है।

                    JUNE 24, 2025 / 2:07 PM IST

                    Stock Market Live Updates:भारत डायनेमिक्स और HAL वायदा के टॉप लूजर्स

                    डिफेंस शेयरों में आज तगड़ी मुनाफावसूसी देखने को मिल रही है। भारत डायनेमिक्स और HAL वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए। गार्डन रीज में 9% की तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। साथ ही कोचिन शिपयार्ड, BEML और मिधानी भी फिसले है।

                      JUNE 24, 2025 / 2:05 PM IST

                      Stock Market Live Updates:वोडाफोन में जोरदार तेजी

                      सरकार से राहत की अटकलों के बीच वोडाफोन में 6% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है और शेयर वायदा का टॉप गेनर बना। टेलीकॉम मंत्री ने कहा टेलीकॉम सेक्टर में कंपिटीशन बढ़े। सिर्फ दो कंपनियों से नहीं बात बनेगी।

                        JUNE 24, 2025 / 1:24 PM IST

                        Stock Market Live Updates:CYIENT ने VODAFONE के साथ मिलकर AI सॉल्यूशन लॉन्च किया

                        VODAFONE के साथ मिलकर AI सॉल्यूशन लॉन्च किया है। डाटा आधारित स्मार्ट नेटवर्क ऑपरेशन के लिए AI मैनेजमेंट सॉल्यूशन लॉन्च किया है।

                          JUNE 24, 2025 / 12:54 PM IST

                          Stock Market Live Updates: डिफेंस स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

                          ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang का कहना है कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर के चलते डिफेंस स्टॉक्स में हाल-फिलहाल में काफी तेजी दिखी है। इसके चलते आगे भी डिफेंस शेयरों को सपोर्ट मिलेगा और एक्सपोर्ट से सपोर्ट बढ़ेगा। इस सेक्टर से ब्रोकरेज फर्म का सबसे पसंदीदा स्टॉक सोलर इंडस्ट्रीज है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म को एचएएल, भारत डाएनेमिक्स, बीईएमएल और डेटा पैटर्न्स भी पसंद हैं।

                            JUNE 24, 2025 / 12:37 PM IST

                            Stock Market Live Updates: टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली ठीक नहीं- टेलीकॉम मंत्री

                            टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ किया है कि सरकार चाहती है कि टेलीकॉम सेक्टर में अच्छा खासा कंपिटीशन हो। उन्होंने कहा कि एक या दो कंपनियां काफी नहीं है। हर सेक्टर में कंपिटीशन होना चाहिए। देश 4 टेलीकॉम कंपनियों वाला अकेला देश है।

                              JUNE 24, 2025 / 12:33 PM IST

                              Stock Market Live Updates: HCLTech ने AMD FORGE के साथ करार किया

                              AMD FORGE के साथ करार किया है। AI, डिजिटल, क्लाउड के लिए फ्यूचर रेडी सॉल्यूशन डेवलप करने का करार किया है।

                                JUNE 24, 2025 / 12:14 PM IST

                                Stock Market Live Updates: आज से खुला Ellenbarrie Industrial Gases का आईपीओ

                                एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का 853 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 24 जून से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 26 जून को बंद होगा। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेश के लिए कम से कम 37 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ का कुल साइज ₹853 करोड़ का है।

                                  JUNE 24, 2025 / 11:56 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:KPIT Technologies पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

                                  ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने KPIT Technologies पर 'Sell' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,000 तय किया है। कोटक ने कंपनी के FY26 से FY28 के मुनाफे के अनुमान में 3-4% की कटौती भी की है।

                                    JUNE 24, 2025 / 11:45 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: KPIT TECH में 5% की गिरावट

                                    KPIT TECH के शेयर में आज गिरावट क्यों है। कारोबार को लेकर कंपनी के कमेंट्री से निराशा लगी है। बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव, टैरिफ से कारोबारी माहौल अनिश्चित हुआ। डील पाइपलाइन अच्छी बनी हुई है, लेकिन कनवर्जन की रफ्तार उम्मीद से ज्यादा धीमी है। यूरोप में डिमांड का ट्रेंड पॉजिटिव लुक रहा है, लेकिन अमेरिका/एशिया में डिमांड अनिश्चित है। ऑर्डर पर काम की रफ्तार धीमी है।

                                    Q1FY26 में किसी एक-मुश्त कमाई की उम्मीद नहीं है।

                                      JUNE 24, 2025 / 11:35 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:GLAND PHARMA को विशाखापट्टनम JNPC इकाई को US FDA से EIR मिला

                                      विशाखापट्टनम JNPC इकाई को US FDA से EIR मिला। 19-25 फरवरी के बीच इकाई की जांच हुई थी।

                                        JUNE 24, 2025 / 11:29 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:ADANI ENT ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर से $100 Cr जुटाए

                                        मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर से $100 Cr जुटाए है। सब्सिडियरी AAHL ने $100 Cr जुटाए है।

                                          JUNE 24, 2025 / 11:16 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर

                                          बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 25,250 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही।

                                            JUNE 24, 2025 / 10:59 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: JSPL पर नुआमा की राय

                                            नुआमा ने जेएसपीएल पर राय देते हुए कहा कि इसका EBITDA FY27 तक डबल हो सकता है। FY25–27 के दौरान वॉल्यूम में सालाना 19% की बढ़त संभव है। FY22–25 के दौरान वॉल्यूम में सालाना 1% बढ़त देखने को मिली थी। कम लागत के चलते FY27 EBITDA को बूस्ट मिला है।

                                              JUNE 24, 2025 / 10:25 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: DRL पर जेफरीज की राय

                                              जेफरीज ने दिग्गज फार्मा स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1010 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल जेनरिक बिक्री में सालाना आधार पर 7% की गिरावट नजर आई है। हालांकि कंपनी का भारत और रूस में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का बायोसिमिलर पाइपलाइन, एक्विजिशन पर फोकस बना हुआ है।हालांकि कंपनी के लिए चीन में रेगुलेटरी चुनौतियां बनी हुई हैं। कंपनी के FY28 के लिए ग्रोथ ड्राइवर्स बरकरार हैं। छोटी अवधि का आउटलुक चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।

                                                JUNE 24, 2025 / 10:02 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: ईरान-इजरायल सीजफायर से अदानी पोर्ट भागा

                                                ईरान-इजरायल सीजफायर से अदानी पोर्ट्स 4 परसेंट दौड़ा है। निफ्टी का टॉप गेनर बना। कंपनी इजरायल के हाइफा पोर्ट को ऑपरेट करती है। ऊधर अदानी ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                  JUNE 24, 2025 / 9:47 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: सरकारी बैंक, रियल्टी, मेटल में तेजी

                                                  सरकारी बैंकों में सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा है। बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, केनरा बैंक और यूनियन बैंक दो से तीन परसेंट चढ़े। साथ ही रियल्टी, ऑटो, मेटल और ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। वहीं डिफेंस शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिला।

                                                    JUNE 24, 2025 / 9:39 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: MCX पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट

                                                    MCX पर सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर सोना 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला है। वहीं चांदी के भाव में करीब 600/kg की गिरावट आई है।

                                                      JUNE 24, 2025 / 9:34 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: AUROBINDO PHARMA पर एचएसबीसी की राय

                                                      एचएसबीसी ने अरबिंदो फार्मा पर राय देते हुए कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। PEN G प्लांट का फिर से चालू होना कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है। PEN G (Penicillin) प्लांट फिर से चालू हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसकाट टारगेट 1415 रुपये से घटाकर 1290 रुपये तय किया है।

                                                        JUNE 24, 2025 / 9:21 AM IST

                                                        Market Opne: सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 25200 के पार

                                                        ईरान और इजरायल के सीजफायर से बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 890.70 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 82,787.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 255.70 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 25,227.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          JUNE 24, 2025 / 9:06 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 423.03 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 82,355.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 163.40 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 25,135.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            JUNE 24, 2025 / 8:40 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: LKP Securities के रुपक डे की बाजार पर राय

                                                            निफ्टी कल 24,850 के सपोर्ट स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी का मौका बना रहेगा। ऊपर की ओर, 25,000 के पार जाने के बाद इंडेक्स छोटी अवधि में 25,350 तक जा सकता है।

                                                              JUNE 24, 2025 / 8:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                              निफ्टी जब तक 25,100 - 25,200 के नीचे रहता है, तब इंडेक्स में बड़ी तेजी नहीं देखने को मिलेगी। इस स्तर से निर्णायक रूप से ऊपर जाने के बाद इंडेक्स में अगली तेजी आएगी। निफ्टी में यहां 24,800 के सपोर्ट के साथ यहां से कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

                                                                JUNE 24, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: डिक्सन टेक में प्रोमोटर ने बेचा 2.8% हिस्सा

                                                                डिक्सन टेक में प्रोमोटर सुनील वचानी ने तीन परसेंट हिस्सेदारी बेची। 2200 करोड़ रुपये में 16 लाख शेयरों से ज्यादा का सौदा हुआ। मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने 14 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे।

                                                                  JUNE 24, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                  Global Market Cues: कहां होगी बाजार की नजर?

                                                                  9 जुलाई को ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन खत्म हो रही है। जिसपर बाजार की नजर लगी हुई है। वहीं आज अमेरिकी फेड चेयरमैन पॉवेल की टेस्टीमनी आएगी। शुक्रवार को US के PCE महंगाई के आंकड़े आएंगे।

                                                                    JUNE 24, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: वायदा से बाहर होंगी 8 कंपनियां

                                                                    ABFRL, अदानी टोटल, CESC, ग्रेन्यूल्स समेत 8 कंपनियां वायदा से बाहर होंगी> NSE ने ऐलान किया। सितंबर एक्सपायरी से फैसला लागू होगा।

                                                                      JUNE 24, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                      Global Market Cues: ईरान और इजरायल के सीजफायर से ग्लोबल बाजारों में जोरदार तेजी

                                                                      ईरान और इजरायल के सीजफायर से ग्लोबल बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 170 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है। एशिया में भी मजबूती नजर आ रही है। डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी बढ़ी है। कल अमेरिकी INDICES भी करीब 1 परसेंट का उछाल आया।

                                                                        JUNE 24, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: युद्धविराम से क्रूड को लगा झटका, कल के शिखर से 14% फिसला क्रूड

                                                                        पश्चिम एशिया में शांति बहाल होने से क्रूड कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कल के ऊपरी शिखर से करीब 14% क्रूड फिसला है। अगस्त 2022 के बाद की ब्रेंट में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट 70 डॉलर के नीचे आया। इसके अलावा सोने-चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. डॉलर इंडेक्स 99 के स्तर से नीचे फिसला है।

                                                                          JUNE 24, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर, बाजार के लिए पॉजिटिव बना माहौल

                                                                          बाजारों के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई। ईरान और इजरायल सीजफायर के लिए राजी हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम का एलान किया है। अमेरिका ने कहा है कि युद्धविराम के प्रस्ताव पर ईरान ने समहति जताई है। ट्रुथ सोशन पर ट्रंप ने लिखा कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर पूर्ण सहमति बन चुकी है। 12 घंटे में दोनों देशों के बीच युद्धविराम होगा। दोनों देश युद्धविराम का शांतिपूर्ण सम्मा करेंगे। उन्होंने इजरायल और ईरान को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि यह युद्ध सालों तक चल सकता था और इससे पश्चिम एशिया को भारी नुकसान होता।

                                                                            JUNE 24, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।