Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 10, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स की फ्लैट रही चाल, निफ्टी 25104 पर हुआ बंद, स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 53.49 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 82,391.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,104.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: 4 दिनों की तेजी के बाद 10 जून को बाजार सीमित दायरे में कामकाज करता नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। IT, फार्मा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी, निफ्टी बैंक इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।कारोबार के अंत में सेंसेक्स  53.49 अंक यानी  0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 

Stock Market Highlight:4 दिनों की तेजी के बाद 10 जून को बाजार सीमित दायरे में कामकाज करता नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही।
Stock Market Highlight:4 दिनों की तेजी के बाद 10 जून को बाजार सीमित दायरे में कामकाज करता नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही।
JUNE 10, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सीमित दायरे में बंद हुआ बाजार

4 दिनों की तेजी के बाद 10 जून को बाजार सीमित दायरे में कामकाज करता नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। IT, फार्मा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी, निफ्टी बैंक इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 53.49 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 82,391.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,104.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Grasim Industries, Dr Reddy's Labs, Tech Mahindra, Tata Motors, Infosys निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Trent, Asian Paints, Bajaj Finance, Tata Steel, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    JUNE 10, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock Market Live Updates:अप्रैल-सितंबर में Maruti Suzuki EV प्रोडक्शन में करेगी कटौती

    REUTERS के हवाले से मिली खबर के मुताबिक अप्रैल-सितंबर में Maruti Suzuki EV प्रोडक्शन 2/3 तक घटाएगी। Maruti Suzuki, सितंबर के बाद से EV प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करेगी। Maruti Suzuki शुरूआती दिनों में अपनी पहली EV की प्रोडक्शन घटाएगी। Maruti Suzuki अप्रैल-सितंबर में 8221 EV का प्रोडक्शन करेगी

      JUNE 10, 2025 / 3:25 PM IST

      Stock Market Live Updates:मीडिया में चल रही हिस्सा बिक्री की खबरें बेबुनियाद- UNITED SPIRITS

      RCB में हिस्सा बिक्री पर United Spirits का बयान आया है। कंपनी ने कहा है कि मीडिया में चल रही हिस्सा बिक्री की खबरें बेबुनियाद है। मीडिया में आई खबरें सिर्फ अटकलें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। कंपनी ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार करती है। RCB में हिस्सा बिक्री को लेकर कोई चर्चा नहीं है।

        JUNE 10, 2025 / 3:05 PM IST

        Stock Market Live Updates: बजाज फिनसर्व ने लक्ष्मी अय्यर को Group President – Investments के रुप में नियुक्त किया

        बजाज फिनसर्व ने लक्ष्मी अय्यर को 1 अगस्त 2025 से प्रभावी रूप से Group President – Investments के रूप में नियुक्त किया है। अय्यर इससे पहले कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स में निवेश और रणनीति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कोटक ने कहा कि अय्यर के पास फिक्स्ड इनकम, रियल एस्टेट और वैकल्पिक उत्पादों से जुड़ी वित्तीय सलाह, रणनीति और उत्पाद समाधान में 27 वर्षों का अनुभव है।

          JUNE 10, 2025 / 2:38 PM IST

          Stock Market Live Updates:Rapido पर एलारा की रिपोर्ट

          Rapido ने फूड डिलिवरी बिजनेस में एंट्री का ऐलान किया है, जहां Zomato और Swiggy पहले से फूड डिलिवरी बिजनेस में हैं। ऐसे मे Rapido पर एलारा ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि रैपिडो की फूड डिलिवरी बिजनेस में एंट्री हुई। रैपिडो में फूड डिलीवरी के लिए फ्लीट तय नही है। थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स पर निर्भर, डिलीवरी क्वालिटी पर कंट्रोल नहीं है। रैपिडो का कम कमीशन, 8–15% कमीशन है। जोमैटो और स्विगी के मुकाबले प्रति ऑर्डर कम रेवेन्यू है। तेज विस्तार से ऑपरेशन संतुलन बिगड़ सकता है।

            JUNE 10, 2025 / 2:14 PM IST

            Stock Market Live Updates:सेंसेंक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में कंसोलिडेशन

            सेंसेंक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। इंफोसिस और ITC जैसे दिग्गजों के दम पर निफ्टी 25100 के ऊपर टिकने में कामयाब है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX 4% से ज्यादा फिसलकर 14 के करीब बना हुआ है।

              JUNE 10, 2025 / 2:04 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: ZYDUS LIFE को मिला US FDA से EIR

              गुजरात के दभासा में API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से EIR मिला है। API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को VAI के साथ EIR मिला है। 21-25 अप्रैल 2025 के बीच हुई थी यूनिट की जांच की है।

                JUNE 10, 2025 / 1:53 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: SONA BLW पर ब्रोकरेज व्यू

                बर्नस्टीन ने सोना बीएलडब्ल्यू पर कहा कि US ट्रेड संकट, चीन के OEM की मजबूती से इसमें रिस्क देखने को मिल सकता है। ट्रंप-एलॉन मस्क टेंशन से भी रिस्क में बढ़ोतरी हो सकती है। US कंपनी का काफी एक्सपोजर है। अर्निंग्स डाउनग्रेड का खतरा भी बना हुआ है। कंपनी के बड़े क्लाइंट US EV OEM का मार्केट शेयर घट रहा है। ऑर्डर बुक में EVs का हिस्सा 77%, US से 40% रेवेन्यू आ सकता है। FY27–28 ऑटो अनुमान 4–5% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 540 रुपये तय किया है।

                  JUNE 10, 2025 / 1:25 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: MCX पर यूबीएस की राय

                  यूबीएस ने एमसीएक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 7000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बिजली के वायदा के लिए एक्सचेंज को मंजूरी मिली है। बिजली के वायदा की मंजूरी से ग्रोथ की संभावना बढ़ेगी।

                    JUNE 10, 2025 / 1:10 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:अदानी ग्रुप के शेयरों में चौतरफा तेजी

                    अदानी ग्रुप के शेयरों में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। अदानी एंटरप्राइजेट निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। अदानी पावर, अदानी ग्रीन और अदानी गैस में 4-5 परसेंट का उछाल आया है।

                      JUNE 10, 2025 / 12:55 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: TELECOM पर एचएसबीसी की राय

                      एचएसबीसी ने टेलीकॉम सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि इस सेक्टर की कंपनी वोडाफोन के नेटवर्क विस्तार देरी से एयरटेल और जियो का मार्केट शेयर बढ़ेगा। एयरटेल और जियो के ग्रोथ को ARPU और होम ब्रॉडबैंड से बूस्ट मिलेगा। सब्सक्राइबर ग्रोथ और कैपेक्स में कमी और FCF में बढ़ोतरी से फायदा होगा।

                      भारती एयरटेल के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1590 रुपये तय किया है। वोडाफोन पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5.90 रुपये तय किया है।

                        JUNE 10, 2025 / 12:38 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: Protean eGov Tech का शेय 6% चढ़ा

                        Protean eGov Tech के शेयरों में मंगलवार 10 जून को 6% तक की बढ़ोतरी हुई, जब कंपनी को सोमवार को बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (बीएसआईएफ) से ₹100 करोड़ का ऑर्डर मिला।प्रोटीन ईगव टेक ने अनुरोध-प्रस्ताव (आरएफपी) प्रक्रिया के माध्यम से यह ऑर्डर जीता है। अनुबंध के अनुसार, यह बीमा सुगम मार्केटप्लेस, प्लेटफ़ॉर्म एकीकरण और मार्केटप्लेस प्रोटोकॉल के एंड-टू-एंड विकास, कार्यान्वयन, समर्थन और रखरखाव के लिए प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता के रूप में काम करेगा।

                          JUNE 10, 2025 / 12:33 PM IST

                          Stock Market Live Updates: TELECOM पर सीएलएसए की राय

                          सीएलएसए ने टेलीकॉम सेक्टर और इस सेक्टर के शेयरों पर कहा कि 4QFY25 में जियो का मार्केट शेयर 92bps रहा। सालाना आधार पर FY25 में सेक्टर रेवेन्यू में 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली। एयरटेल और जियो के पास 81% सेक्टर रेवेन्यू है।

                            JUNE 10, 2025 / 12:15 PM IST

                            AMFI MAY SIP INFLOW DATA: मई में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                            मई में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। महीने आधार पर मई में SIP इनफ्लो 26,688 करोड़ रुपये पर रहा। मई SIP निवेश 26,632 करोड़ रुपये से बढ़कर `26,688 करोड़ रुपये पर रहा। SIP खाता संख्या 8.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.56 करोड़ रुपये पर रहा।

                              JUNE 10, 2025 / 12:13 PM IST

                              Stock Market Live Updates: NBCC को पर्यटन मंत्रालय से 50.54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                              पर्यटन मंत्रालय से 50.54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। हिमाचल प्रदेश के ऊना में माता चिंतपूर्णी मंदिर के विकास कार्य के लिए ऑर्डर मिला है।

                                JUNE 10, 2025 / 11:41 AM IST

                                Stock Market Live Updates: ओसवाल पंप्स ने आईपीओ का प्राइस बैंड किया तय

                                Oswal Pumps ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य बैंड ₹584-614 प्रति शेयर निर्धारित किया है। आईपीओ 13 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जून को बंद होगा। निवेशक एक लॉट में 24 शेयरों और उसके बाद उसके गुणकों के लिए बोली लगा सकते हैं।इस इश्यू में 890 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और प्रमोटरों में से एक विवेक गुप्ता द्वारा 0.81 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है, जिनके पास वर्तमान में कंपनी में 25.17% हिस्सेदारी है।

                                  JUNE 10, 2025 / 11:30 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: SONA BLW पर BERNSTEIN की राय

                                  भारत-US ट्रेड संकट, चीन के OEM की मजबूती से रिस्क बढ़ा ट्रंप-एलॉन मस्क टेंशन से भी रिस्क में बढ़ोतरी हुई है। US कंपनी का काफी एक्सपोजर, अर्निंग्स डाउनग्रेड का खतरा है। कंपनी के बड़े क्लाइंट US EV OEM का मार्केट शेयर घट रहा है । ऑर्डर बुक में EVs का हिस्सा 77%, US से 40% रेवेन्यू रहा। FY27–28 ऑटो अनुमान 4–5% घटाया । शेयर को डाउनग्रेड करते हुए इसके लिए टारगेट प्राइस 540 रुपये तय किया है।

                                    JUNE 10, 2025 / 11:15 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: L&T को 5,000- 10,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                                    L&T को 5,000- 10,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला। पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन के लिए ऑर्डर मिला। पावर T&D कारोबार के लिए ऑर्डर मिला।

                                      JUNE 10, 2025 / 11:00 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: GRASIM पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      छोटी अवधि में शेयर में तेजी के कई ट्रिगर्स मौजूद है। पेंट बिजनेस की वैल्यू अनलॉकिंग संभव है। अल्ट्राटेक सीमेंट के मजबूत नतीजों से भी तेजी बढ़ सकती है। New-age बिजनेस का तेजी का विस्तार होगा। मॉर्गन स्टैनली ने ग्रामिस टॉप को अपनी टॉप पिक्स में शामिल किया है और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया है ।

                                        JUNE 10, 2025 / 10:47 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: Tata Motors पर नुआमा की राय

                                        नुआमा ने टाटा मोटर्स पर रिड्यूल कॉल दी है। इसका टारगेट 670 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY26 में घरेलू CV, PV में सिंगल डिडिट ग्रोथ की उम्मीद है। FY27 तक 40% CV मार्केट शेयर का लक्ष्य है। FY27 तक 16% PV मार्केट शेयर का लक्ष्य है।

                                          JUNE 10, 2025 / 10:14 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: ग्रासिम में जोरदार तेजी

                                          मार्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से ग्रासिम में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 3% से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना।

                                            JUNE 10, 2025 / 10:08 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:आईटी, मेटल, मीडिया इंडेक्स में तेजी

                                            IT शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इंडेक्स सवा परसेंट से ज्यादा चढ़ा । 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। IT के साथ मेटल और डिफेंस शेयरों में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट चढ़े। मेटल शेयरों में नाल्को और हिंदुस्तान कॉपर में करीब दो परसेंट का उछाल आया। वहीं डिफेंस शेयरों में HAL, BEL और BDL 2 से 3% चढ़े।

                                              JUNE 10, 2025 / 10:01 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: ICICI BANK ने FD पर दरें 0.25% घटाईं

                                              ICICI BANK ने FD पर दरें 0.25% घटाईं है। ICICI BANK ने जमा दरों में कटौती की है।

                                                JUNE 10, 2025 / 9:56 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: BAJAJ FINSERV ने लक्ष्मी अय्यर को ग्रुप प्रेसिडेंट-इन्वेस्टमेंट्स नियुक्त किया

                                                लक्ष्मी अय्यर को ग्रुप प्रेसिडेंट-इन्वेस्टमेंट्स नियुक्त किया गया है। लक्ष्मी अय्यर की नियुक्त 1 अगस्त से लागू होगी।

                                                  JUNE 10, 2025 / 9:50 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: Tata Motors पर जेफरीज की राय

                                                  जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि CV और PV पोर्टफोलियो और मार्जिन सुधारने पर कंपनी का फोकस है। FY30 तक PV में 7 नई गाड़ियां लॉन्च करने की कंपनी की योजना है। FY30 तक 5–7% मार्केट शेयर बढ़ाने की योजना भी है। FY27 तक CV में 3% मार्केट शेयर बढ़ाने की योजना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट 630 रुपये तय किया है।

                                                    JUNE 10, 2025 / 9:40 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: Tata Motors पर नोमुरा की राय

                                                    नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर राय देते हुए कहा है कि CV और PV में मार्केट शेयर और मार्जिन बढ़ाने पर फोकस है। MHCV वॉल्यूम में 5% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल के मार्केट शेयर बढ़ोतरी पर नजर रहेगी। मार्केट शेयर का लक्ष्य हासिल करने के लिए SCV अहम होगा। 16 जून के JLR गाइडेंस पर नजर रहेगी। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 799 रुपये तय किया है।

                                                      JUNE 10, 2025 / 9:17 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

                                                      बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 132.18 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 82,555.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 48.80 अंक यानी 48.80 फीसदी की बढ़त के साथ 25,149.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        JUNE 10, 2025 / 9:05 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में सेसेंक्स 398 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के पार

                                                        प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 330.27 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 82,775.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 133.10 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 25,236.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          JUNE 10, 2025 / 9:00 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: RCB में हिस्सा बेच सकती है USL

                                                          UNITED SPIRITS, IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु में हिस्सा बेच सकती है। BLOOMBERG के मुताबिक 17000 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर टीम में हिस्सा ब्रिकी संभव है। UNITED SPIRITS ने खबर पर कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

                                                            JUNE 10, 2025 / 8:53 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                            पहला रजिस्टेंस 25,100-25,200 (हाल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,240-25,350 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,910-24,970 (ऑप्शंस जोन) पर है। क्लोजिंग बेसिस पर 25,050 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 25,050-25,100 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 24,900 (इंट्राडे) पर है। फिलहाल शॉर्ट का कोई इरादा नहीं है।

                                                              JUNE 10, 2025 / 8:53 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                              बैंक निफ्टी पर अब 58,000 नया टार्गेट है। हर छोटी/बड़ी गिरावट पर खरीदारी करें। 56,200-56,500 के आसपास सबसे अच्छी खरीदारी रही। बैंक निफ्टी पर अब नया स्टॉप लॉस 56,000 पर है। अभी शॉर्ट के बारे में नहीं सोचना है।

                                                                JUNE 10, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बावजूद निफ्टी बहुत ज्यादा तेजी नहीं दिखा पाया और पूरे दिन सीमित दायरे में रहा, अंततः यह 100.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,103.20 पर बंद हुआ। रियल्टी सेक्टर को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टरों ने दिन का अंत हरे रंग में किया। पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। इसके बाद आईटी और मेटल का नंबर रहा। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन का क्रम जारी रखा। इसके चलते मिड और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्सों में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

                                                                हालांकि निफ्टी अपने लंबे कंसोलीडेशन के दौर से बाहर आ गया है, लेकिन ब्रेकआउट कैंडल बहुत उत्साहजनक नहीं है और किसी उलटफेर की संभावना का संकेत दे रहा है। मौजूदा रुझान जारी रहेगा या पलट जाएगा यह तय करने में कल की ट्रेडिंग अहम भूमिका निभाएगी। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,220 पर रेजिस्टेंस और 25,000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                                  JUNE 10, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                  Global Market Cues: लॉस एंजेलेस में हालात बिगड़े

                                                                  700 मरीन सैनिक नेशनल गार्ड की मदद के लिए भेजे गए। ये फोर्स भीड़ नियंत्रण और टकराव कम करने में प्रशिक्षित है। अमेरिका में आमतौर पर सेना का उपयोग घरेलू मामलों में नहीं किया जाता। कैलिफोर्निया सरकार ने “अवैध बल प्रयोग” के खिलाफ मुकदमा दायर करने की बात कही। ट्रंप ने गवर्नर गेविन न्यूज़म की गिरफ्तारी की बात भी कही है।

                                                                    JUNE 10, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                    Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                    आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 58.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 38,440.98 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.85 फीसदी चढ़कर 22,203.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,212.36 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3,402.23 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                      JUNE 10, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:टैरिफ पर US-चीन के बीच बातचीत

                                                                      ट्रेड टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच लंदन में आज दूसरे दिन की बातचीत होगी। दोनों देश टैरिफ विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

                                                                        JUNE 10, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                        रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मजबूत घरेलू निवेश और सेंटीमेंट में सुधार के कारण छोटे और मध्यम आकार के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है। लेकिन कई सेक्टरों शेयरों के भाव महंगे है और ये उनके फंडामेंटल्स से मेल नहीं खा रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को अपनी उम्मीदों को कम रखना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए। मजबूल अर्निंग, सही वैल्यू और क्वालिटी वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए।

                                                                          JUNE 10, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

                                                                          ब्रेंट क्रूड $67 प्रति बैरल से ऊपर ट्रेड कर रहा है.ट्रेडर्स शॉर्ट पोजिशन कम कर रहे हैं, जिससे कीमत को सहारा मिला। संयुक्त राष्ट्र ने ईरान में बढ़ते यूरेनियम स्टॉक पर चिंता जताई। अमेरिका और ईरान इस हफ्ते वियना में नई बातचीत करेंगे। चीन-अमेरिका वार्ता में हर शब्द पर बाजारों की नजर है। लॉस एंजेलिस की स्थिति से राजनीतिक तनाव बढ़ा है और तेल की कीमतें भी बढ़ रही हैं। निवेशकों को अगले 24 घंटे में वैश्विक घटनाक्रम पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

                                                                            JUNE 10, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:सेना को नया एयर डिफेंस सिस्टम QRSAM मिलेगा

                                                                            BEL और Bharat Dynamics पर बाजार की नजर होगी। Indian Army को देश में बना Quick Reaction Surface to Air Missile system मिल सकता है । जून के आखिरी हफ्ते में Defence Acquisition Council 30,000 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी दे सकता है।

                                                                              JUNE 10, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:4 यूरोपीय देशों से FTA करार

                                                                              स्विट्जरलैंड समेत 4 यूरोपीय देशों के साथ इस साल सितंबर से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लागू होगा। स्विटजरलैंड दौरे पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलानकिया। स्विस घड़ियों, चॉकलेट जैसे सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म होगी।

                                                                                JUNE 10, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: कैसे है आज के लिए ग्लोबल संकेत

                                                                                भारतीय बाजारों के लिए आज बेहतर संकेत मिल रहा है। FIIs की कैश मे खरीदारी , लेकिन वायदा में हल्की बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी में करीब 56 प्वाइंट की बढ़त दिखा रहा है। एशिया भी ऊपर नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिले-जुले रहे थे । इस बीच कच्चे तेल में उबाल बढ़ा है। कमजोर डॉलर और US-चीन ट्रेड बातचीत के बीच क्रूड का भाव 67 डॉलर के पार निकला है। 7 हफ्ते की ऊंचाई पर दाम पहुंचे है। ट्रेड टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच लंदन में आज दूसरे दिन की बातचीत होगी। दोनों देश टैरिफ विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

                                                                                  JUNE 10, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: 09 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में चौथे दिन भी बढ़त जारी रही और 9 जून को निफ्टी 25,100 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 82,445.21 पर और निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 25,103.20 पर बंद हुआ

                                                                                    JUNE 10, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।