Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 11, 2025 / 3:39 PM IST

Stock market Highlight: सेंसेक्स की चाल सपाट, निफ्टी 25100 के ऊपर हुआ बंद, पीएसयू बैंक शेयर फिसले, आईटी चमका

Stock market Highlight:सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एफएमसीजी, पावर, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा, आईटी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Stock market Highlight:निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। तेल-गैस, IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि FMCG, बैंकिंग, मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स 123.42 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 82,515.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 37.15 अंक यानी 0.15  फीसदी की बढ़त के साथ 25,141.40 के स्तर पर बंद हुआ। HCL Te

 Stock Market LIVE Updates:मेटल और IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिला। दोनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़े ।
Stock Market LIVE Updates:मेटल और IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिला। दोनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़े ।
JUNE 11, 2025 / 3:38 PM IST

Stock market Highlight: निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ

निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। तेल-गैस, IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि FMCG, बैंकिंग, मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

सेंसेक्स 123.42 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 82,515.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 37.15 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,141.40 के स्तर पर बंद हुआ।

HCL Technologies, Infosys, Wipro, Tech Mahindra, ONGC निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वही Shriram Finance, Power Grid Corp, Adani Enterprises, Adani Ports and Bharat Electronics निफ्टी का टॉ लूजर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एफएमसीजी, पावर, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा, आईटी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    JUNE 11, 2025 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: TATA COMMUNICATIONS पर ब्रोकरेज की राय

    नुआमा ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Digital Fabric में मोनेटाइजेशन के मौके के बारे में मैनेजमेंट ने जानकारी दी है। FY28 तक रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन बढ़ोतरी, RoCE का लक्ष्य है। कंपनी का M&A और नॉन कोर एसेट विनिवेश पर फोकस कायम है। टेलीकॉम स्टैबलिटी और IT सर्विस ग्रोथ के चलते शेयर में मौके बन रहे हैं।

      JUNE 11, 2025 / 3:26 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:क्रिसिल ने VIP Industries के आउटलुक को घटाया

      क्रिसिल रेटिंग्स ने वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लॉन्ग टर्म आउटलुक को "stable" से घटाकर "negative" किया है।

        JUNE 11, 2025 / 3:12 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25200, 25300 और 25400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25100, 25000 और 24900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56700, 56800 और 57000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56900, 56700 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          JUNE 11, 2025 / 2:56 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:24 जून को हो सकता है MSCI एशिया मार्केट का रिव्यू का ऐलान

          24 जून को MSCI एशिया मार्केट का रिव्यू का एलान हो सकता है। दक्षिण कोरिया मार्केट का स्टेटस बदला जा सकता है। इमर्जिंग बाजार' से 'डेवलप बाजार' का दर्जा दिया जा सकता है। इस बदलाव में शॉर्ट सेलिंग पर बैन बड़ी रुकावट बन सकती है। दक्षिण कोरिया ने 31 मार्च से शॉर्ट-सेलिंग पर रोक हटाई है। स्टेटस अपग्रेड होने में 1.5-2 साल लग सकते हैं

            JUNE 11, 2025 / 2:45 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: Waaree Energies का शेयर 4% की तेजी

            वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 11 जून को 4% तक की बढ़ोतरी हुई, जब कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वारी सोलर अमेरिकाज को 599 मेगावाट (MW) सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।कंपनी ने कहा कि उसे यह ऑर्डर एक प्रसिद्ध ग्राहक से मिला है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोगिता पैमाने पर सौर और ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं का डेवलपर और मालिक-संचालक है।

              JUNE 11, 2025 / 2:42 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: GARDEN REACH SHIPBUILDERS ने Geological Survey of India के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया

              Geological Survey of India के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। 2 कोस्टल रिसर्च Vessels के लिए करार किया है । कंपनी ने 2 कोस्टल रिसर्च Vessels के लिएGeological Survey of India के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।

                JUNE 11, 2025 / 2:38 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:JIO FINANCIAL के JV को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर का सर्टिफिकेट मिला

                JV को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर का सर्टिफिकेट मिला है। Jio BlackRock को SEBI से इन्वेस्टमेंट एडवाइजर का सर्टिफिकेट मिला। Jio BlackRock को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के तौर पर काम करने के लिए SEBI मंजूरी मिला। SEBI से इन्वेस्टमेंट एडवाइजर सर्टिफिकेट मिला।

                  JUNE 11, 2025 / 2:09 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर फिसले

                  लगातार 9 सत्रों की तेजी के बाद कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा गिरा । BSE ऑप्शंस टर्नओवर घटने और ASM में जाने से 6% टूटा है। साथ ही MCX, CDSL और एंजेल वन में भी तेज गिरावट देखने को मिला।

                    JUNE 11, 2025 / 2:02 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: IEX में तेज गिरावट

                    मार्केट कपलिंग पर बिजली मंत्री की बैठक से पहले IEX में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। IEX का शेयर 9% से ज्यादा टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। सभी stakeholder के साथ बिजली मंत्री बैठक करेंगे।

                      JUNE 11, 2025 / 1:27 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: OIL INDIA पर AVENDUS SPARK की रिपोर्ट

                      अगले तीन में साल में 80% अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है। वॉल्यूम की वजह से ग्रोथ को बू्स्ट मिल सकता है । नुमालीगढ़ की क्षमता तीन गुना होने से ग्रोथ को बूस्ट मिल सकता है। मिड सिंगल डिजिट में अपस्ट्रीम प्रोडक्शन से भी ग्रोथ को सपोर्ट है। दिसंबर 2025 तक नुमालीगढ़ प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है । FY27 से नुमालीगढ़ प्रोजेक्ट से नतीजों में योगदान है। इंफ्रा प्रोजेक्ट में तेजी से प्रोडक्शन ग्रोथ बढ़ेगी। नए गैस कुओं की प्राइसिंग भी कंपनी के लिए पॉजिटिव होगा। कमोडिटी कीमतों में हालिया करेक्शन के बाद एंट्री का अच्छा मौका है।

                        JUNE 11, 2025 / 1:14 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: HIND ZINC ने FY26 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

                        FY26 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जून तय की गई है ।

                          JUNE 11, 2025 / 1:03 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: रियल्टी में मजबूती, ऑटो में टॉप गियर

                          मेटल और IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिला। दोनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़े । साथ ही ऑटो और रियल्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में मुनाफावसूली तगड़ी है। इंडेक्स डेढ़ परसेंट तक फिसला है।

                            JUNE 11, 2025 / 12:44 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: MINDA CORP ने TOYODENSO CO. LTD के साथ ज्वाइंट वेंचर किया

                            कंपनी ने TOYODENSO CO. LTD के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है। भारत में एडवांस ऑटोमोटिव स्विच की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के लिए JV की गई है।

                              JUNE 11, 2025 / 12:03 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates : NAZARA TECH में रेखा झुनझुनवाला ने बेची 17.38 लाख शेयर

                              रेखा झुनझुनवाला ने 2-6 जून के बीच कंपनी में 17.38 लाख शेयर यानी 1.98% इक्विटी बेचे। कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 7.05% से घटकर 5.07% हुई।

                                JUNE 11, 2025 / 12:02 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates: MAHINDRA LOGISTICS ने CUMMINS INDIA के लिए वेयरहाउस फैसिलिटी लॉन्च किया

                                CUMMINS INDIA के लिए वेयरहाउस फैसिलिटी लॉन्च किया। महाराष्ट्र के फलटन में वेयरहाउस फैसिलिटी शुरू किया। कंपनी ने CUMMINS INDIA के लिए वेयरहाउस फैसिलिटी शुरू की है।

                                  JUNE 11, 2025 / 11:39 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: TATA COMMUNICATIONS पर ब्रोकरेज की राय

                                  नुआमा ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Digital Fabric में मोनेटाइजेशन के मौके के बारे में मैनेजमेंट ने जानकारी दी है। FY28 तक रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन बढ़ोतरी, RoCE का लक्ष्य है। कंपनी का M&A और नॉन कोर एसेट विनिवेश पर फोकस कायम है। टेलीकॉम स्टैबलिटी और IT सर्विस ग्रोथ के चलते शेयर में मौके बन रहे हैं।

                                    JUNE 11, 2025 / 11:26 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: ब्लॉक डील के बाद ETERNAL में खरीदारी

                                    ETERNAL की ब्लॉक डील को बाजार ने हाथो हाथ लिया है। शेयर करीब 1 परसेंट मजबूत हुआ। करीब 61 लाख शेयरों में सौदा हुआ था। उधर AB कैपिटल भी ब्लॉक के बाद करीब 2 परसेंट मजबूत देखने को मिली।

                                      JUNE 11, 2025 / 11:05 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: INFOSYS पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1660 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट के मुताबिक डिमांड का माहौल और नहीं बिगड़ा है। कंपनी की डील पाइपलाइन मजबूत है, लेकिन लागत कटौती की तरफ झुकाव नजर आ रहा है। AI को नेट निगेटिव के तौर पर देखा जा रहा है। FY26 में FCF कंवर्जन 100% के ऊपर रह सकता है।

                                        JUNE 11, 2025 / 10:56 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: INDIGO पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

                                        कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्यू ने इंडिगो पर राय देते हुए कहा कि भारत में डिमांड-सप्लाई का अंतर काफी समय तक दिख सकता है। सालाना आधार पर अप्रैल में घरेलू मेट्रो से मेट्रो टैरिफ में गिरावट दिख सकती है। मेट्रो से मेट्रो टैरिफ में लगातार तीसरे महीने गिरावट नजर आ सकती है। भारत में नए रूट्स और एयरवोर्ट का विस्तार जारी है। प्रतिद्वंद्वी कंपनी ग्लोबल स्तर पर एयरक्राफ्ट लीज पर ले रही है। ब्रोकर ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6700 रुपये तय किया है।

                                          JUNE 11, 2025 / 10:46 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली

                                          डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब एक परसेंट नीचे कामकाज कर रहा है । गार्डन रीच और कोचिन शिपायार्ड ढ़ाई से 4 परसेंट तक लुढ़के है। उधर भारत डायनेमिक्स और मझगांव डॉक भी कमजोर रहा।

                                            JUNE 11, 2025 / 10:23 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: ₹49 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹59 पर लिस्ट हुआ Ganga Bath Fittings का शेयर

                                            गंगा बाथ फिटिंग्स के शेयरों ने 11 जून 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर शानदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर ₹49 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹59 पर लिस्ट हुआ यानी करीब 20% का प्रीमियम मिला। शुरुआती तेजी के बाद शेयर थोड़ी गिरावट के साथ ₹56.05 पर ट्रेड करता दिखा। यह अब भी इश्यू प्राइस से करीब 14.4% ऊपर है।

                                              JUNE 11, 2025 / 10:16 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: GM Breweries, Sula Vineyards का शेयर 14% चढ़ा

                                              GM Breweries और Sula Vineyards के शेयरों में बुधवार 11 जून को 14% तक की वृद्धि हुई, जबकि महाराष्ट्र में शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से यूनाइडेट स्पिरिट्स 6 परसेंट टूटा है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। IMFL पर एक्साइज ड्यूटी 50-60% बढ़ी। 2011 के बाद एक्साइज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। ड्यूटी बढ़ने से दाम में 30-50% इजाफा संभव है। इंडस्ट्री वॉल्यूम में महाराष्ट्र का 10-12% योगदान है। USL की कुल बिक्री में महाराष्ट्र का 20-22% हिस्सा है।

                                                JUNE 11, 2025 / 10:06 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: Talbros Automotive Components के शेयर में 8% तक की बढ़ोतरी

                                                Talbros Automotive Components Ltd. के शेयरों में बुधवार 11 जून को 8% की बढ़ोतरी हुई, जब कंपनी ने कहा कि उसे अपने संयुक्त उद्यमों के साथ अग्रणी ओरिजिनल उपकरण निर्माताओं से घरेलू और निर्यात बाजार दोनों के लिए 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें से, टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव को ₹260 करोड़ (मुख्य रूप से यूरोप में निर्यात के 1₹50 करोड़ सहित) के ऑर्डर प्राप्त हुए, जिसमें गैस्केट और हीट शील्ड उत्पादों के सीलिंग व्यवसाय के लिए ₹180 करोड़ और फोर्जिंग उत्पादों के लिए ₹80 करोड़ शामिल हैं।

                                                  JUNE 11, 2025 / 9:55 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: HAL के प्रचंड हेलीकॉप्टर के उड़ान को मंजूरी दी गई

                                                  प्रचंड हेलीकॉप्टर के उड़ान को मंजूरी दी गई है। DEFECT INVESTIGATION COMMITTEE से मंजूरी मिली है। ALH दुर्घटना के बाद प्रचंड, ध्रुव चॉपर बंद थे। प्रचंड, ध्रुव दोनों चॉपर को ऑपरेशन की मंजूरी मिली।

                                                    JUNE 11, 2025 / 9:54 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates : एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीदारी

                                                    तेल गैस शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। OIL करीब 4% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही BPCL, IOC, ONGC में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

                                                      JUNE 11, 2025 / 9:50 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: बाजार में लगातार छठें दिन तेजी

                                                      बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, ICICI बैंक और M&M ने सपोर्ट किया। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आया है।

                                                        JUNE 11, 2025 / 9:32 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: IREDA ने जुटाए 2000 करोड़ रुपये

                                                        रिन्यूएबल एनर्जी फाइनेंसिंग कंपनी IREDA ने अपनी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) प्रक्रिया पूरी होने का एलान किया है। IREDA ने इस शेयर बिक्री प्रक्रिया के माध्यम से योग्य संस्थानों को इक्विटी जारी करके ₹2,000 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी के बोर्ड ने इस प्रक्रिया के तहत 12.14 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। QIP के तहत शेयरों की कीमत ₹155.14 प्रति शेयर तय की गई है, जो इस इश्यू के फ्लोर प्राइस से 5% कम है।

                                                          JUNE 11, 2025 / 9:30 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: IREDA ने जुटाए 2000 करोड़ रुपये

                                                          रिन्यूएबल एनर्जी फाइनेंसिंग कंपनी IREDA ने अपनी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) प्रक्रिया पूरी होने का एलान किया है। IREDA ने इस शेयर बिक्री प्रक्रिया के माध्यम से योग्य संस्थानों को इक्विटी जारी करके ₹2,000 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी के बोर्ड ने इस प्रक्रिया के तहत 12.14 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। QIP के तहत शेयरों की कीमत ₹155.14 प्रति शेयर तय की गई है, जो इस इश्यू के फ्लोर प्राइस से 5% कम है।

                                                            JUNE 11, 2025 / 9:19 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25100 के आसपास

                                                            11 जून को बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 77.65 अंक यानी0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 82,473.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 20.05 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 25,120.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                              JUNE 11, 2025 / 9:08 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                              प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की चाल सपाट रही। सेंसेक्स 15.65 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 82,407.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 29.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 25,133.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                JUNE 11, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                Global Market Cues: एशियाई बाजारों की चाल

                                                                आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 38.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 38,385.37 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.45 फीसदी चढ़कर 22,343.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24,378.61 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.66 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 3,404.08 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  JUNE 11, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (पिछले दो दिन का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,850-24,950 (ऑप्शन जोन) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों में 25,050 का SL रखें (क्लोजिंग)। खरीदारी का बढ़िया जोन 24,950-25,050 पर है इसके लिए SL- 24,850 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 25,150-25,200 (पिछले दो दिन का हाई) पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 25,250-25,300 (ऑप्शन जोन) पर है। 25,200 रिजेक्ट हुआ तो बेचें, SL 25,250 पर है। बिकवाली का ट्रेड पूरी तरह से conditional है और सिर्फ इंट्राडे के लिए है।

                                                                    JUNE 11, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    बैंक निफ्टी दो दिनों से दिन के निचले स्तर पर बंद हो रहा है। बैंक निफ्टी में पोजिशनल लॉन्ग, लेकिन इंट्राडे में लॉन्ग नहीं। बैंक निफ्टी में इंट्राडे में शॉर्ट सौदों में भी पैसा बन रहा है। बैंक निफ्टी ने lower low और lower high बनाया। पहला रजिस्टेंस 56,800-56,850 (ऑप्शंस आधारित) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,100 (पिछले दो दिनों का शिखर) पर है। 56,950-57,000 पार ना हो पाए तो बेचें, स्टॉप लॉस 57,100 पर है। पहला सपोर्ट 56,500-56,600 पर है। सबसे अहम सपोर्ट 56,000-56,200 पर है। अगर बैंक निफ्टी 56,500 होल्ड करे या 57,100 पार हो तभी खरीदें।

                                                                      JUNE 11, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सीमित दायरे घूमने के बाद निफ्टी 1.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,104.25 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी में सबसे ज्यादा तेजी रही। उसके बाद मीडिया और फार्मा का नंबर रहा। जबकि रियल्टी और पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। मिड और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी रही। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। रुझान और अहम लेवल्स के नजरिए से निफ्टी के लिए कुछ भी नहीं बदला है। ब्रेकआउट की पुष्टि के लिए एक मजबूत बुलिश कैंडल जरूरी है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 25,220 पर रेजिस्टेंस और 25,000 पर सपोर्ट है।

                                                                        JUNE 11, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी डेली टाइम फ्रेम पर पिछले कंसोलीडेशन जोन से ऊपर बना हुआ है, जो अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। यह पॉजिटिव ट्रेंड बने रहने की संभावना है। जब तक निफ्टी 24,850 के अहम सपोर्ट स्तर से ऊपर बना रहता है,तब तक तेजी की संभावना कायम रहेगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,350 की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी 25,350 से ऊपर चला जाता है तो तेज रैली की संभावना है। हालांकि, 24850 से नीचे गिरने पर करेक्शन हो सकता है।

                                                                          JUNE 11, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: FTA से देश में होगा 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश

                                                                          भारत के किए Free Trade Agreement से इकोनॉमी को बड़ा बूस्टमिलेगा। CNBC AWAAZ से EXCLUSIVE बातचीत में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बोले, भारत में 40 लाख करोड़ का निवेश होगा। 50 लाख लोगों को नौकरियां मिलेगी।

                                                                            JUNE 11, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:10 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            उतार-चढ़ाव भरे कारबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए। निफ्टी आज 25,100 के करीब सपाट बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 53.49 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,391.72 पर और निफ्टी 1.05 अंक बढ़कर 25,104.25 पर बंद हुआ।

                                                                              JUNE 11, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: महाराष्ट्र में महंगी होगी शराब

                                                                              महाराष्ट्र में 40 परसेंट तक शराब महंगी होगी। राज्य सरकार का एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। 14 हजार करोड़ का राजस्व की उम्मीद है।

                                                                                JUNE 11, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                भारतीय बाजारों के लिए आज भी अच्छे संकेत मिल रहे है ।  FIIs की कैश में खरीदारी रही  नेट शॉर्ट भी  थोड़े कम हुए। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली।  एशिया भी मजबूत है। कल अमेरिकी INDICES में भी  तेजी रही।  नैस्डैक सबसे ज्यादा 124 प्वाइंट चढ़ा। इस बीच टैरिफ पर ट्रंप को बड़ी राहत मिली।  US अपील कोर्ट ने टैरिफ जारी रखने के पक्ष में  फैसला दिया। इंटरनेशनल ट्रेड कोर्ट ने रोक लगाई थी।

                                                                                  JUNE 11, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।