Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 16, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 678 अंक चढ़ा, निफ्टी 24940 के पार हुआ बंद, IT, रियल्टी में रही अच्छी खरीदारी

Stock Market Highlight: SBI Life Insurance, UltraTech Cement, Bharat Electronics, HDFC Life, Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Motors, Dr Reddy's Laboratories, Adani Ports और Sun Pharma निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ। IT, रियल्टी,मेटल शेयरों में खरीदारी रही । तेल-गैस, PSE, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 677.55 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 81,796.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।
JUNE 16, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ। IT, रियल्टी,मेटल शेयरों में खरीदारी रही । तेल-गैस, PSE, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 677.55 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 81,796.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 227.90 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 24,946.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी बैंक 418 प्वाइंट चढ़कर 55,945 पर बंद हुआ।

SBI Life Insurance, UltraTech Cement, Bharat Electronics, HDFC Life, Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Motors, Dr Reddy's Laboratories, Adani Ports और Sun Pharma निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही।

    JUNE 16, 2025 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Update: NAZARA TECH को 990 रुपये प्रति शेयर पर 50 लाख शेयर जारी करने को बोर्ड मंजूरी मिली

    Axana Estates LLP को प्रेफ्रेंशियल आधार पर 50 लाख शेयर जारी करने को बोर्ड मंजूरी मिली है। कंपनी को 990 रुपये प्रति शेयर पर 50 लाख शेयर जारी करने को बोर्ड मंजूरी मिली है।

      JUNE 16, 2025 / 3:20 PM IST

      Stock Market Live Update:बायोकॉन जल्द ही QIP के जरिए जुटाएगी 4500 करोड़ रुपये

      बायोकॉन जल्द ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में तीन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। Biocon Limited की ओर फंड जुटाने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा दो अन्यू सूत्रों के हवाले से कहा है कि कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और BoFA Securities इस प्रक्रिया में एडवाइजर की भूमिका निभा सकते हैं

        JUNE 16, 2025 / 3:18 PM IST

        Stock Market Live Update: INTERGLOBE AVIATION ने प्रोमोटर ने हिस्सा बिक्री खबर से इनकार किया

        प्रोमोटर ने हिस्सा बिक्री खबर से इनकार किया है। कंपनीने हिस्सा बिक्री की खबर बेबुनियाद है। कंपनी की ग्रोथ पर प्रमुखता के साथ फोकस है। कंपनी की ग्रोथ पर प्रमुखता के साथ फोकस है। एयरलाइन को और मजबूत बनाना मुख्य लक्ष्य है। एयरलाइन के विकास पर ध्यान देना है। भविष्य की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे है।

          JUNE 16, 2025 / 2:53 PM IST

          Stock Market Live Update: Omaxe के शेयरों में 11% की तेजी, अमृतसर टाउनशिप में ₹1,000 करोड़ करेगी निवेश

          रियल एस्टेट डेवलपर ओमेक्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 6 जून को 12% की बढ़ोतरी हुई। जब कंपनी ने घोषणा की कि वह पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक नई टाउनशिप परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से नवीनतम एकीकृत टाउनशिप, न्यू अमृतसर लॉन्च किया।

            JUNE 16, 2025 / 2:35 PM IST

            Stock Market Live Update: सरकार बनाएगी नई एविएशन सेफ्टी योजना

            एयर इंडिया हादसे के बाद सरकार ने पूरे एविएशन सेफ्टी सिस्टम की समीक्षा करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, नए नेशनल एविएशन सेफ्टी प्लान (NASP) पर काम शुरू कर दिया गया है।इसमें एयरपोर्ट डिज़ाइन से लेकर SOP तक हर पहलू की दोबारा जांच की जाएगी।

              JUNE 16, 2025 / 2:20 PM IST

              Stock Market Live Update: निफ्टी 24,950 के पार , निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

              बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। निफ्टी 24,950 के पार निकला है। IT इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव $74/bbl के नीचे फिसला है। वहीं रुपया दिन के निचले स्तर से सुधरा है। निचले स्तर से 23 पैसे सुधरा है। हालांकि निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी आई। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 1100 प्वाइंट सुधरा है।

                JUNE 16, 2025 / 1:47 PM IST

                Stock Market Live Update: तेल एंड गैस पर JM Financial की राय

                जंग में तेजी से क्रूड में उछाल आया। ईरान-इजरायल जंग से कच्चे तेल में उछाल आया। ईरान से सप्लाई बाधित होने के डर से ब्रेंट $74/bbl के पार निकला है। ईरान का 80–90% तेल चीन खरीदता है। ईरान पर US के पाबंदियां लगाने की आशंका से भी क्रूड में उछाल आया। ईरान 3.4 mbpd तेल का उत्पादन करता है। ईरान 1.5–2.0 mbpd तेल का एक्सपोर्ट करता है। 0.5–1.0 mbpd सप्लाई घटने पर क्रूड $5–10/bbl महंगा हो सकता है।

                  JUNE 16, 2025 / 1:24 PM IST

                  Stock Market Live Update: IGL में 4% की बढ़त

                  IGL में आज 4 फीसदी की तेजी है। दरअसल दिल्ली सरकार राजधानी में EV ट्रांजिशन को लेकर राहत की तैयारी कर रही है। इसके लिए 2023 में आई कैब एग्रीगेटर पॉलिसी में बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही सिटी ने कंपनी पर पॉजिटिव रिपोर्ट निकाली है।

                    JUNE 16, 2025 / 1:09 PM IST

                    Stock Market Live Update: भारत के पास क्रूड ऑयल का पर्याप्त भंडार मौजूद - ऑयल मिनिस्टर

                    ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि इजरायल- ईरान तनाव को देखते हुए ग्लोबल स्तर पर तेल की स्थिति की रोजाना समीक्षा करेंगे। भारत के पास क्रूड ऑयल का पर्याप्त भंडार मौजूद है।

                      JUNE 16, 2025 / 12:48 PM IST

                      Stock Market Live Update: इजरायल-ईरान जंग से चावल सस्ता

                      इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने बासमती चावल और चाय के निर्यातों को मुश्किल में डाल दिया है। भारत हर साल बड़े पैमाने पर ईरान को बासमती चावल निर्यात करता है। पिछले साल करीब `6,734 करोड़ चावल का एक्सपोर्ट हुआ। कुल 8.75 लाख टन का चावल एक्सपोर्ट हुआ था। कुल चावल निर्यात का 25% ईरान को होता है। एक्सपोर्ट रुकने से भारत में बासमती चावल के दाम गिर सकते हैं। भारत हर साल $4 Cr चाय का एक्सपोर्ट करता है

                        JUNE 16, 2025 / 12:32 PM IST

                        MAY WPI INFLATION DATA: मई में थोक महंगाई दर 14 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

                        मई में थोक महंगाई दर 14 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है। मई महीने की थोक महंगाई दर (WPI) 0.39% पर आई। प्राइमरी आर्टिकल WPI -1.44% से घटकर -2.02% पर पहुंचा। महीने आधार पर मई खाद्य महंगाई दर 2.55% से घटकर 1.72% पर रहा। मैन्युफैक्चरिंग WPI 2.62% से घटकर 2.04% पर रहा। आलू की थोक महंगाई -24.30% से घटकर -29.42% पर पहुंचा। फ्यूल एंड पावर WPI -2.18% से घटकर -2.27% पर पहुचा । प्याज की थोक महंगाई दर 0.20% से घटकर -14.41% पर रहा। सब्जियों की महंगाई -18.26% से घटकर -21.62% पर रहा। अंडे, मांस, मछली की WPI -0.29% से घटकर -1.01% पर पहुंचा।

                          JUNE 16, 2025 / 12:28 PM IST

                          Stock Market Live Update:तेल-गैस में रौनक, IGL और MGL भागे

                          तेल और गैस शेयरों में रौनक देखने को मिल रहा है। IGL और MGL में 2.5 से 3 फीसदी की मजबूती देखने को मिला। दोनों वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर रिलायंस और ONCG में भी अच्छी खरीदारी रही।

                            JUNE 16, 2025 / 12:08 PM IST

                            Stock Market Live Update: IT शेयरों में अच्छी तेजी, TCS भागा

                            IT शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स एक परसेंट चढ़ा। TCS करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। साथ NBFCs, मेटल, कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी दी, लेकिन डिफेंस और सरकारी बैंकों पर दबाव देखने को मिला

                              JUNE 16, 2025 / 12:04 PM IST

                              Stock Market Live Update: DLF गुरुग्राम में 5500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

                              रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी DlF गुरुग्राम में एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, क्योंकि कंपनी उच्च मांग के चलते इस वित्त वर्ष में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल करना चाहती है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी जल्द ही गुरुग्राम सेक्टर 76/77 में 18 एकड़ का प्रोजेक्ट ‘डीएलएफ प्रिवाना नॉर्थ’ लॉन्च करेगी, जिसमें 1,150 से अधिक अपार्टमेंट होंगे।

                                JUNE 16, 2025 / 11:57 AM IST

                                tock Market Live Update: INDIAN HOTELS पर जेफरीज की राय

                                जेफरीज ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 980 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में डिमांड मजबूत है। रेवेन्यू के डायवर्सिफिकेशन पर मैनेजमेंट का फोकस है। FY26 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू गाइडेंस बरकरार है। कंपनी FY30 तक पोर्टफोलियो दोगुना करने के लक्ष्य पर कायम है। मैनेजमेंट ने FY30 तक कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दोगुना करने की बात दोहराई है।

                                  JUNE 16, 2025 / 11:36 AM IST

                                  Stock Market Live Update: HDFC BANK पर जेफरीज की राय

                                  जेफरीज ने एचडीएफसी पर कहा कि H2FY26 में कंजम्प्शन और क्रेडिट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। मॉनेटरी पॉलिसी से कंजम्प्शन और क्रेडिट डिमांड को सपोर्ट संभव है। FY26 के लिए लोन ग्रोथ गाइडेंस सेक्टर के मुताबिक बरकरार है। FY27 सेक्टर से ज्यादा लोन ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। छोटी अवधि में NIMs में करेक्शन, FY27 में उछाल संभव है। FY27 में एसेट क्वालिटी बेहतर रह सकता है। Bank/CEO के खिलाफ आरोप का खास असर नहीं है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में HDFC बैंक टॉप पिक है। इस पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2380 रुपये तय किया है।

                                    JUNE 16, 2025 / 11:23 AM IST

                                    SIAM MAY DATA: मई PV बिक्री 0.8% घटी

                                    मई PV बिक्री सालाना आधार पर 0.8% घटकर 3.44 लाख यूनिट पर रहा। मई 2-व्हीलर बिक्री 2.2% बढ़कर 16.6 लाख यूनिट पर रहा। मई स्कूटर बिक्री 7.1% बढ़कर 5.79 लाख यूनिट पर रहा।

                                      JUNE 16, 2025 / 11:15 AM IST

                                      Stock Market Live Update:TCS ने डेनमार्क की रिटेलर SALLING ग्रुप के साथ करार

                                      डेनमार्क की रिटेलर SALLING ग्रुप के साथ करार किया है। AI क्लाउट माइग्रेशन के लिए पार्टनरशिप किया है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन के लिए करार किया है।

                                        JUNE 16, 2025 / 11:13 AM IST

                                        Stock Market Live Update: SUN PHARMA पर यूबीएस की राय

                                        यूबीएस ने सन फार्मा पर राय देते हुए कहा कि मैनेजमेंट ने लीडरशिप में बदलाव किये हैं। हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की हैं। टैरो के जरिए कंपनी का इजरायल में एक्सपोजर है। ब्रांडेड दवा पर US में अगले महीने टैरिफ का ऐलान होने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2450 रुपये तय किया है।

                                          JUNE 16, 2025 / 10:36 AM IST

                                          Stock Market Live Update: मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से भागा PI

                                          मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट के बाद PI इंडस्ट्रीज 4% भागा और वायदा का टॉप गेनर बना है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY26-27 के वॉल्यूम में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है।

                                            JUNE 16, 2025 / 10:22 AM IST

                                            Stock Market Live Update: JLR गाइडेंस घटाने से टाटा मोटर्स 5% टूटा

                                            गाइडेंस घटाने से टाटा मोटर्स 5 परसेंट टूटा है। निफ्टी और वायदा का टॉप लूजर बना। JLR ने FY26 के लिए EBIT गाइडेंस घटाकर 5-7% किया है। पहले 10% ग्रोथ का गाइडेंस दिय़ा था। साथ ही FY26 में फ्री कैश फ्लो जीरो रहने की आशंका भी जताई है।

                                              JUNE 16, 2025 / 10:13 AM IST

                                              Stock Market Live Update: डिफेंस, सरकारी बैंक, ऑटो में सबसे ज्यादा दबाव

                                              डिफेंस, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है तीनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसले है। साथ ही रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                                JUNE 16, 2025 / 10:02 AM IST

                                                Stock Market Live Update: BSE पर जेफरीज की राय

                                                जेफरीज ने बीएसई पर राय देते हुए कहा कि F&O एक्सपायरी दिन पर मैनेजमेंट को सफाई का इंतजार है। मैनेजमेंट को वॉल्यूम में कुछ खास असर पड़ने की आशंका नहीं है। FY25–28 के दौरान सालाना 30% मुनाफा ग्रोथ संभव है। नए डेरिवेटिव प्रोडक्ट से मुनाफे को सपोर्ट संभव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है।

                                                  JUNE 16, 2025 / 9:21 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार

                                                  मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में बढ़त देखने को मिला। सेंसेक्स 154.44 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 81,273.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि 49.30 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 24,767.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                    JUNE 16, 2025 / 9:04 AM IST

                                                    Market At Pe-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 1300 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के आसपास

                                                    प्री-ओपनिंग सेंशन में सेंसेक्स 1303.18 अंक टूटा है जबकि निफ्टी 24700 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी बैंक करीब 1 फीसदी का दबाव दिखा रहा है। बैंक निफ्टी 55,527.35 के आसपास नजर आ रहा है।

                                                      JUNE 16, 2025 / 9:02 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                      पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 पर है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,950 पर है। 24,850 रिजेक्ट होने पर बेचें स्टॉपलॉस 24,950 पर है। पहला सपोर्ट 24,550-24,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,450-24,500 पर है। 24,550 होल्ड हुआ तो खरीदें, स्टॉपलस 24,450 पर रखें।

                                                        JUNE 16, 2025 / 9:01 AM IST

                                                        निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,200-56,500 पर है। 55,800 रिजेक्ट होने पर बेचें और स्टॉपलस 56,000 पर लगाए। पहला सपोर्ट 55,150-55,200 पर रखें। जबकि बड़ा सपोर्ट 54,500-55,000 पर है। 55,200 होल्ड हुआ तो खरीदें, इसके लिए स्टॉपलॉस 55,000 पर ह

                                                          JUNE 16, 2025 / 8:50 AM IST

                                                          Global Market: एशियाई बाजार

                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 70.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 38,193.39 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.57 फीसदी गिरकर 21,946.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग फ्लैट नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3,379.95 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                            JUNE 16, 2025 / 8:28 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: Angel One के राजेश भोसले की निफ्टी पर राय

                                                            निफ्टी 24,500 - 25,200 की रेंज में है और 24,450 का स्तर मजबूत सपोर्ट हासिल कर रहा है। 24,400 - 24,450 की रेंज और 50-दिन का मूविंग एवरेज महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर हैं। ऊपरी स्तर पर, 24,825 का अंतर भरना और 25,000 को फिर से हासिल करना बुल्स के लिए जरूरी है। उन्होंने सतर्क रुख अपनाने और इंतजार करने की सलाह होगी।

                                                              JUNE 16, 2025 / 8:13 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                                              सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि 25,220 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग बाजार में नए सिरे से तेजी को ट्रिगर कर सकती है। ऐसे में निफ्टी 25,350-25,400 की ओर बढ़ता दिख सकता है। वहीं 24,800 से नीचे जाने पर ही बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका है। ऐसे में जब तक निफ्टी 24,800 से नीचे नहीं जाता तब तक हर गिरावट पर खरीदारी के मौके तलाशने की सलाह होगी।

                                                              धुपेश धमेजा ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 57,120 से ऊपर का ब्रेकआउट पॉजिटिव हो सकता है और सूचकांक को 57,500-57,700 की ओर ले जा सकता है। दूसरी ओर बैंक निफ्टी के 55,900 अंक से नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ सकती है। तब तक हर करेक्शन में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।

                                                                JUNE 16, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:ईरान-इजरायल जंग से क्रूड में तेजी

                                                                ईरान के एनर्जी ठिकानो पर इजरायल के हमले से क्रूड में मजबूती कायम है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पास है। उधर वेस्ट एशिया तनाव से सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ी है। COMEX GOLD 3450 डॉलर के ऊपर पहुंचा है ।

                                                                  JUNE 16, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:सन फार्मा के हलोल प्लांट पर 8 आपत्तियां

                                                                  सन फार्मा के हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की। 2 से 13 जून के बीच जांच हुई थी। साथ ही सन फार्मा ने Kirti Ganorkar को 5 साल के लिए MD नियुक्त किया । मौजूदा MD दिलीप सांघवी बोर्ड के Executive Chairman बने रहेंगे।

                                                                    JUNE 16, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: 12 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                    भारतीय इक्विटी इंडेक्स 12 जून को कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,900 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 823.16 अंक या 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 81,691.98 पर और निफ्टी 253.20 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 24,888.20 पर बंद हुआ।

                                                                      JUNE 16, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                      भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी आई। लेकिन ईरान-इजरायल के संघर्ष के बीच अमेरिकी बाजार शुक्रवार को पौने दो परसेंट तक फिसले। उधर FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली। नेट शॉर्ट फिर एक लाख के पार निकला।

                                                                        JUNE 16, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।