Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 02, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मिड-स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlight: Adani Ports, M&M, Eternal, Tata Consumer, Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Hero MotoCorp, Tech Mahindra, JSW Steel, HDFC Life, Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

Stock Market Highlight: बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSU बैंक, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। हालांकि मेटल, IT, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 77.26  अंक यानी 0.09  फीसदी की गिरावट के साथ  81,373.75 के स्तर पर बंद हुआ

 Stock Market Highlight:बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद	 हुआ।
Stock Market Highlight:बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
JUNE 02, 2025 / 3:36 PM IST

StocK Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद

बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSU बैंक, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। हालांकि मेटल, IT, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 77.26 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,373.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.10 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,716.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Ports, M&M, Eternal, Tata Consumer, Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Hero MotoCorp, Tech Mahindra, JSW Steel, HDFC Life, Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

    JUNE 02, 2025 / 3:16 PM IST

    Stock Market Live Updates: UPL ने Advanta Seeds ने K-Adriatica का अधिग्रहण किया

    Advanta Seeds ने K-Adriatica का अधिग्रहण किया है। Advanta Seeds ने K-Adriatica के Key Corn Assets का अधिग्रहण किया है। अधिग्रहण के जरिए कॉर्न पोर्टफोलियो के विस्तार में मदद मिलेगी।

      JUNE 02, 2025 / 3:15 PM IST

      Stock Market Live Updates: Inox Wind पर जेएम फाइनेंशियल की राय

      JM फाइनेंशियल ने आईनॉक्स विंड के शेयर पर भी BUY रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 216 रुपये तय किया है। यह टारगेट प्राइस कंपनी के FY27 के अनुमानित प्रदर्शन पर आधारित है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने FY25 में 705 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स की डिलीवरी की। हालांकि FY26 में यह आंकड़ा 1,150 मेगावाट और FY27 में 1,750 मेगावाट रहने की उम्मीद है। इसके चलते वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और शुद्ध मुनाफे में क्रमश: 45%, 46% और 55% CAGR की दर से बढ़ोतरी का अनुमान है।

        JUNE 02, 2025 / 3:08 PM IST

        Stock Market Live Updates: Voda Idea पर मैक्वायरी की राय

        मैक्वायरी ने वोडाफोन आइडिया पर रिपोर्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि लगातार सब्सक्राइबर घटने, ब्याज बढ़ने से Q4 नतीजे कमजोर नजर आये। ब्रोकरेज का कहना है कि लगातार सब्सक्राइबर घटने से आगे चुनौतियां और बढ़ सकती हैं। सरकार इस कंपनी की बड़ी शेयरहोल्डर है। इसमें आगे सरकारी हिस्सा बढ़ने से चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 6.5 रुपये तय किया है।

          JUNE 02, 2025 / 2:51 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24600, 24700 और 24800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55800 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56500, 56400 और 55000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            JUNE 02, 2025 / 2:50 PM IST

            Stock Market Live Updates: दुनियाभर में भारत का ARPU सबसे कम- VODAFONE IDEA CONCALL

            VODAFONE IDEA ने अपने CONCALL में कहा है कि दुनियाभर में भारत का ARPU सबसे कम है। टेलीकॉम सेक्टर के सामने ग्लोबल चुनौतियां बनी हुई है। इंडस्ट्री के आगे भी टैरिफ बढ़ोतरी जरूरी है। ब्रॉडबैंड में अभी भी विस्तार की गुंजाइश है। ब्रॉडबैंड में ग्रोथ के लिए अब भी मौके है।

              JUNE 02, 2025 / 2:34 PM IST

              Stock Market Live Updates: Gift निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

              भारत की ग्रोथ स्टोरी पर निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाले डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट GIFT Nifty में मई में रिकॉर्ड मंथली टर्नओवर हुआ है। मई में $102.35 बिलियन का रिकॉर्ड मंथली टर्नओवर है। मई में करीब `8.76 लाख करोड़ का टर्नओवर किया जबकि अप्रैल 2025 में $100.93 बिलियन का टर्नओवर था। मई के दौरान कुल 20 लाख से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट की ट्रेडिंग की।

                JUNE 02, 2025 / 2:15 PM IST

                Stock Market Live Updates: बाजार में रिकवरी का मूड

                बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 200 प्वाइंट चढ़कर 24700 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट सुधरकर हरे निशान में आया।  वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप बढ़त के साथ आज भी OUTPERFROM  कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX 6 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है।

                  JUNE 02, 2025 / 1:48 PM IST

                  Stock Market Live Updates: गोल्ड बेस इंपोर्ट प्राइस में $39/10gm की बढ़ोतरी-

                  सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि गोल्ड बेस इंपोर्ट प्राइस में $39/10gm की बढ़ोतरी की है जबकि चांदी बेस इंपोर्ट प्राइस में $15/kg की बढ़ोतरी की है। क्रूड पाम ऑयल बेस इंपोर्ट प्राइस में $22/tn की कटौती की है।

                    JUNE 02, 2025 / 1:35 PM IST

                    Stock Market Live Updates : कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर सरपट भागे

                    कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर सरपट भागे है। CDSL करीब 9 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। एंजेल वन और CAMS भी 4-5 परसेंट मजबूत दिखी। उधर BSE का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।

                      JUNE 02, 2025 / 1:34 PM IST

                      Stock Market Live Updates: Voda Idea पर यूबीएस की राय

                      यूबीएस ने वोडा आइडिया पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 12.10 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि Q4 उम्मीद से कमजोर देखने को मिला। मार्केट शेयर में गिरावट जारी है। तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 1% की गिरावट देखने को मिली और ARPU भी 0.6% बढ़ा। EBITDA अनुमान से 3% कम देखने को मिला। हालांकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक रही। इसका कैपैक्स प्लान, 5G विस्तार और फंड जुटाने पर नजरें बनी रहेगी।

                        JUNE 02, 2025 / 1:07 PM IST

                        Stock Market Live Updates: FMCG शेयरों में जोरदार तेजी

                        खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 20% से घटकर 10% होने से FMCG शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है।गोदरेज कंज्यूमर और ब्रिटानिया 2 से 3% चढ़े । साथ ही HUL, और टाटा कंज्यूमर में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                          JUNE 02, 2025 / 12:53 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: Nykaa पर नोमुरा की राय

                          विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को 190 रुपये से बढ़ाकर 216 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि BPC सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ तो अच्छी है, लेकिन अब तक मार्जिन में सुधार धीमा रहा है। फैशन सेगमेंट में प्रॉफिटबिलिटी सुधार पर कंपनी का फोकस सकारात्मक है, लेकिन कॉम्पिटीशन काफी तेज बनी हुई है।

                            JUNE 02, 2025 / 12:27 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates : सरकार ने नई EV पॉलिसी के लिए गाइडलाइंस जारी

                            सरकार ने नई EV पॉलिसी के लिए गाइडलाइंस जारी किया। भारी उद्योग मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की है। भारत में EV मैन्युफैक्चरिंग के लिए गाइडलाइंस जारी किया। भारत में EV पैसेंजर कार बनाने पर फोकस होगा। 3 साल में भारत में 4,150 करोड़ रुपये का निवेश जरूरी है । मेक इन इंडिया के तहत 50% उत्पादन जरूरी है। जमीन की कीमत निवेश का हिस्सा नहीं होगी। नई स्कीम में $35,000 तक का कार इंपोर्ट मंजूर होगा। 5 साल तक 15% टैरिफ पर EV कार इंपोर्ट मंजूर होगा। भारत में $48.6 Cr के निवेश पर न्यूनतम ड्यूटी रही। न्यूनतम ड्यूटी के लिए $48.6 Cr निवेश जरूरी है। मंजूरी मिलने पर 3 साल में EV उत्पादन जरूरी होगा।

                              JUNE 02, 2025 / 12:22 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: Nykaa पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

                              ब्रोकरेज फर्मों ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद नायका के फ्यूचर आउटलुक को लेकर मिले-जुले संकेत दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस पर पर अपनी 'खरीदारी' की राय बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 205 रुपये से बढ़ाकर 235 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) कैटेगरी में ग्लोबल ब्रांड्स को जोड़ने, स्टोर्स विस्तार और प्रोडक्ट क्यूरेशन पर फोकस से मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ जारी रह सकती है। फैशन सेगमेंट में भी मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही से डिमांड में सुधार की उम्मीद है।

                                JUNE 02, 2025 / 12:05 PM IST

                                MAY AUTO SALES ATUL AUTO: मई में कंपनी की कुल बिक्री 7.3% बढ़ी

                                सालाना आधार पर मई में कंपनी की कुल बिक्री 7.3 फीसदी बढ़ी है और यह बढ़कर 2,502 यूनिट पर रहा। जबकि घरेलू बिक्री 12.24% बढ़कर 2,357 यूनिट पर रही।

                                  JUNE 02, 2025 / 11:42 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: Voda Idea पर जेपी मॉर्गन की राय

                                  जेपी मॉर्गन ने वोडा आइडिया पर कहा कि इसका EBITDA और रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहे हैं। Q4 में कैपेक्स 4,230 करोड़ रुपये रहा जो कि Q3 से ज्यादा रहा। हालांकि Q4 में 5,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का अनुमान था। मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी फंड से जुटाएगी। डेट फंड जुटाने के लिए बैंकों से बातचीत जारी है। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 8 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                    JUNE 02, 2025 / 11:36 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: yes bank शेयर 5% चढ़ा

                                    YES बैंक का शेयर 5% चढ़कर ₹23 के करीब पहुंच गया, जो कि दिन के उच्चतम स्तर है। दरअसल, 3 जून को बोर्ड की बैठक होने वाली है। YES बैंक ने फाइलिंग में बताया कि Yes Bank ने ऐलान किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 3 जून 2025 (मंगलवार) को अहम बैठक होगी। जिसमें फंड जुटाने (Fundraising) के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

                                      JUNE 02, 2025 / 11:28 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: SANOFI INDIA ने US बायोफार्मा ग्रुप Blueprint को खरीदा

                                      US बायोफार्मा ग्रुप Blueprint को खरीदा है। कंपनी ने $910 Cr में US बायोफार्मा ग्रुप Blueprint का अधिग्रहण किया है।

                                        JUNE 02, 2025 / 11:27 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: Apollo Hospitals पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                        मॉर्गन स्टैनली ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 8058 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। 3,500+ बेड क्षमता बढ़ने सपोर्ट मुमकिन है

                                          JUNE 02, 2025 / 11:05 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: Leela Hotels का शेयर 6% से ज्यादा घाटे पर लिस्ट

                                          लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली श्लॉस बैंगलोर की शेयर बाजार में लिस्टिंग निराश करने वाली रही। 2 जून को BSE पर शेयर IPO प्राइस 435 रुपये से 6.55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 406.50 रुपये पर लिस्ट हुए। NSE पर शेयरों ने 6.67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 406 रुपये पर शुरुआत की। Leela Hotels IPO 3,500 करोड़ रुपये का था।

                                            JUNE 02, 2025 / 11:03 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Aegis Vopack Terminals के शेयर ने 6% डिस्काउंट पर की शुरुआत

                                            एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड के शेयरों की 2 जून को शेयर बाजार में शुरुआत से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। BSE और NSE पर शेयर IPO प्राइस 235 रुपये से 6.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.47 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.59 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए।

                                              JUNE 02, 2025 / 10:37 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: मई में अच्छी बिक्री से M&M में बढ़त, हीरो मोटो, बजाज ऑटो में दबाव

                                              लगातार अच्छे बिक्री आंकड़ों से M&M में हल्की खरीदारी देखने को मिली। रॉयल एनफील्ड की सेल्स 26% बढ़ने से आयशर में भी बढ़त देखने को मिली। वहीं LOW-SINGLE DIGIT GROWTH से हीरो मोटो 2% से ज्यादा फिसला है। वहीं बजाज ऑटो भी मई के बिक्री आंकड़ों के बाद कमजोर हुआ।

                                                JUNE 02, 2025 / 10:34 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: PIRAMAL PHARMA के कनाडा यूनिट की US FDA ने जांच

                                                US FDA ने कनाडा यूनिट की GMP जांच की है । जांच में यूनिट को बिना किसी आपत्ति के साथ NAI ( NO ACTION INDICATED) मिला है। यूनिट की जांच 26-30 मई 2025 के बीच हुई थी।

                                                  JUNE 02, 2025 / 10:21 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: IREDA के 53.8 करोड़ शेयरों का लॉक इन खत्म

                                                  IREDA लिमिटेड के शेयरों में 2 जून को गिरावट है। शुरुआती कारोबार में शेयर BSE पर 1 प्रतिशत तक लुढ़ककर 172.95 रुपये के लो तक चला गया है। IREDA शेयरहोल्डर्स के लिए छह महीने और उससे अधिक का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, कंपनी के 53.8 करोड़ शेयर सोमवार को ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे।

                                                    JUNE 02, 2025 / 10:08 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: ब्लॉक डील के बाद NIVA BUPA टूटा

                                                    डिस्काउंट पर ब्लॉक डील के बाद NIVA BUPA करीब 10 परसेंट टूटा है और आज का ACCIDENT OF THE DAY बना है। ब्लॉक 3.48% हिस्से के लिए हुआ। लार्ज ट्रेड की वैल्यू 531 करोड़ रुपए रही । प्रोमोटर्स की हिस्सा बेचने की खबरें है।

                                                      JUNE 02, 2025 / 9:58 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: एस्ट्राजेनेका फार्मा का शेयर 8% भागा

                                                      एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड के शेयर 2 जून को 8% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल , जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे मजबूत रहे है जिसका असर शेयर में देखने को मिल रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 47.7 फीसदी बढ़कर 58.2 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 39.4 करोड़ रुपये पर रहा था।

                                                        JUNE 02, 2025 / 9:44 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: Apollo Hospitals पर सिटी की राय

                                                        सिटी ने इस हेल्थकेयर स्टॉक पर कहा कि चौथी तिमाही के इसके नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का कंसोलिडेटड रेवेन्यू/EBITDA सालाना आधार पर 13/20% बढ़े हैं। बांग्लादेश में मरीज घटने से HCS रेवेन्यू पर असर देखने को मिला। सालाना आधार पर HCS EBITDA ग्रोथ 1.2% बढ़कर 16% रही। HealthCo, ऑफलाइन कारोबार का प्रदर्शन अच्छा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 8260 रुपये तय किया है।

                                                          JUNE 02, 2025 / 9:30 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी 24,550 के नीचे फिसला

                                                          बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट रही जबकि निफ्टी 24,550 के नीचे फिसला है।

                                                            JUNE 02, 2025 / 9:22 AM IST

                                                            MAY AUTO SALES BAJAJ AUTO: कुल बिक्री 8% बढ़कर 3.84 लाख यूनिट पर रही

                                                            सालाना आधार पर कुल बिक्री 8% बढ़कर 3.84 लाख यूनिट पर रही। एक्सपोर्ट 22% बढ़कर 1.58 लाख यूनिट पर रहा। वहीं घरेलू बिक्री 0.3% बढ़कर 2.25 लाख यूनिट पर रहा। CV बिक्री 5% बढ़कर 52,251 यूनिट पर रहा जबकि घरेलू बिक्री 0.3% बढ़कर 2.25 लाख यूनिट रहा। 2-व्हीलर बिक्री 9% बढ़कर 3.32 लाख यूनिट पर रहा।

                                                              JUNE 02, 2025 / 9:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: सेंसेक्स -निफ्टी गिरावट के साथ खुले

                                                              बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 644.76 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 80,855.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 165.30 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 24,585.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                JUNE 02, 2025 / 9:16 AM IST

                                                                MAY AUTO SALES HYUNDAI MOTOR: कुल बिक्री सालाना आधार पर 7.6% घटी

                                                                मई में कुल बिक्री सालाना आधार पर 7.6% घटी। कुल बिक्री 63,551 से घटकर 58,701 यूनिट पर रहा ।

                                                                  JUNE 02, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 230.70 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,220.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 136.85 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,614.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                    JUNE 02, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: HDFC Securities के नंदीश शाह की निफ्टी पर राय

                                                                    निफ्टी 24,500 -25,100 के कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है।20-DEMA 24,630 पर है। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,500 पर है।ऊपर की ओर, 24,900 के स्तर पर पहला रेजिस्टेंस है।

                                                                      JUNE 02, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: SAMCO Securities के ओम मेहरा की राय

                                                                      निफ्टी बैंक के लिए 56,100 के स्तर पर रेजिस्टेंस है। हालांकि, अगर इंडेक्स स्तर के ऊपर निर्णायक रूप से बंद होता है तो तेजी का ट्रेंड कंफर्म होगा। नीचे की ओर, 55,200 के स्तर पर पहला सपोर्ट है। 54,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। इस जोन तक कोई भी पुलबैक सामान्य करेक्शन के तौर पर देखा जाना चाहिए। स्पष्ट ब्रेकआउट मिलने तक इंडेक्स इसी रेंज में रह सतका है। मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी।

                                                                        JUNE 02, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                        Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                        आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज करता नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 37,414.02 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.19 फीसदी गिरकर 21,093.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग फीसदी की गिरावट के साथ 21,093.46 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। चीन और मलेशिया के बाजार आज बंद हैं।

                                                                          JUNE 02, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:जारी ट्रंप का टैरिफ वॉर?

                                                                          डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील, एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना कर दिया है जिसे 4 जून से लागू कर दिया जाएगा। अमेरिका अब इन मेटल पर 25% की जगह 50% टैरिफ वसूलेगा। अमेरिका ने UK, कनाडा और मैक्सिको के राहत पर कोई सफाई नहीं दी है। यूरोपीय यूनियन ने कहा कि अमेरिका पर इसकी जवाबी कार्रवाई की जाएगी यह 14 जुलाई से संभव है।

                                                                            JUNE 02, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: Adani Ports जुटाएगी और 1 अरब डॉलर का फंड

                                                                            दाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में सोमवार, 2 जून को तेजी दिखाई दे सकती है। इसकी वजह है कि बोर्ड ने कंपनी के लिए विस्तार योजना के साथ फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी अगली छह तिमाहियों में एक या अधिक किस्तों में आउटस्टैडिंग सीनियर नोट्स के रूप में 1 अरब डॉलर जुटाएगी।

                                                                              JUNE 02, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:अनुमान से बेहतर रहे मई ऑटो बिक्री

                                                                              मई ऑटो बिक्री आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे। M&M और TVS मोटर की बिक्री में 17% का उछाल दिखा है। आयशर मोटर्स ने 26% ज्यादा गाड़ियां बेची है। हालांकि टाटा मोटर्स की बिक्री में साढ़े 8 परसेंट की गिरावट दिखी।

                                                                                JUNE 02, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: GDP ग्रोथ की रफ्तार बरकरार

                                                                                अनुमान से बेहतर ग्रोथ की रफ्तार रही। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.2% से बढ़कर 7.4% पर रही। FY25 में भी अनुमान के मुताबिक इकोनॉमिक ग्रोथ रही। वित्त मंत्री बोलीं पिछले 4 सालों से ग्रोथ की रफ्तार बरकरार है।

                                                                                  JUNE 02, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:अपोलो हॉस्पिटल के अच्छे नतीजे

                                                                                  चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे अच्छे रहे। रेवेन्यू 13% तो मुनाफा 59% बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं नायिका का प्रॉफिट करीब तीन गुना हुआ । मार्जिन में भी बढ़त दिखी है।

                                                                                    JUNE 02, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates: मई में कैसी रही एफआईआई की बाईंग

                                                                                    निवेशक घरेलू बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) के मूड पर नजर रखेंगे। FIIs ने लगातार दूसरे हफ्ते बिकवाली की है। हालांकि, इस बार सिर्फ ₹418 करोड़ के शेयर बेचे, जो पिछले हफ्ते के ₹11,591 करोड़ से काफी कम है। मई महीने में FIIs लगातार तीसरे महीने शुद्ध खरीदार रहे, उन्होंने कुल ₹11,773 करोड़ के शेयर खरीदे।

                                                                                    एक्सपर्ट का मानना है कि US डॉलर इंडेक्स के नरम रहने, अमेरिका और चीन की धीमी अर्थव्यवस्था, और भारत में मजबूत ग्रोथ व संभावित दर कटौती के चलते FIIs भारतीय शेयरों में दिलचस्पी बनाए रख सकते हैं।

                                                                                      JUNE 02, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates: US में स्टील, एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ

                                                                                      स्टील और एल्युमीनियम कंपनियों पर आज बाजार की नजर होगी। अमेरिका ने बाहर से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ 25 परसेंट से बढ़ाकर 50 परसेंट किया। नए टैरिफ 4 जून से लागू होंगे।

                                                                                        JUNE 02, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates: क्या कहते है आज के ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेत

                                                                                        गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया भी नरमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED रहे थे। लेकिन, इसके बाद जियो-पॉलिटिकल अपडेट्स का असर अमेरिकी फ्यूचर्स पर देखने को मिल रहा है । डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील, एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना कर दिया है , जिसे 4 जून से लागू कर दिया जाएगा। अमेरिका अब इन मेटल पर 25% की जगह 50% टैरिफ वसूलेगा। अमेरिका ने UK, कनाडा और मैक्सिको के राहत पर कोई सफाई नहीं दी है।

                                                                                          JUNE 02, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates: 30 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                          30 मई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने जून डेरिवेटिव सीरीज की शुरुआत सुस्ती के साथ की। अमेरिकी फेडरल अपील अदालत द्वारा निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए विदेशी आयातों पर ट्रंप टैरिफ को बहाल करने के बाद भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा। सेंसेक्स 182.01 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 81,451.01 पर और निफ्टी 82.90 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,750.70 पर बंद हुआ।

                                                                                            JUNE 02, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।