Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 25, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के ऊपर हुआ बंद, IT, ऑटो में दिखी तेजी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 82,755.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 200.40 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244.75 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: सीजफायर का जश्न बाजार में बरकरार रहा और सेंसेक्स-निफ्टी दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स लगातार चोथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। IT, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, PSE शेयरों में दबाव हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 82,755.51

 Stock Market Highlight:सीजफायर का जश्न बाजार में बरकरार रहा और सेंसेक्स-निफ्टी दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:सीजफायर का जश्न बाजार में बरकरार रहा और सेंसेक्स-निफ्टी दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।
JUNE 25, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स-निफ्टी दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए

सीजफायर का जश्न बाजार में बरकरार रहा और सेंसेक्स-निफ्टी दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स लगातार चोथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। IT, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, PSE शेयरों में दबाव हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 82,755.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 200.40 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244.75 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 25, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: MCX पर ब्रोकरेज की राय

    MCX पर ब्रोकरेज का नजरिया बुलिश नजर आ रहा है। HDFC और UBS दोनों ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है। HDFC ने स्टॉक के लिए 9,040 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, UBS ने इसके लिए 10,000 रुपए का टारगेट तय किया है।

      JUNE 25, 2025 / 3:21 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: रिलायंस इंफ्रा में लगा 5% का अपरसर्किट

      रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में मंगलवार को 5% का ऊपरी सर्किट लगा, जब कंपनी ने घोषणा की कि उसकी रक्षा शाखा, रिलायंस डिफेंस को एक प्रमुख जर्मन रक्षा निर्माता, राइनमेटल से 600 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला है।

        JUNE 25, 2025 / 2:51 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: NSE के IPO का लंबा इंतजार खत्म हो सकता है- मनीकंट्रोल एक्सक्लूसिव

        मनीकंट्रोल की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक NSE के IPO का लंबा इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि NSE ने SEBI को सेटलमेंट की अर्जी दी है और अगले महीने के अंत तक SEBI से NOC मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NSE ने SEBI को सेटलमेंट की अर्जी दी है। कोलोकेशन और डार्क फाइबर मामले में सेटलमेंट की अर्जी दी है। सेटलमेंट प्रक्रिया जुलाई के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है।

          JUNE 25, 2025 / 2:20 PM IST

          Stock Market LIVE Updates : ADANI TOTAL GAS ने JIO-BP के साथ करार किया

          JIO-BP के साथ करार किया है। फ्यूल क्वालिटी बेहतर करने के लिए करार किया है। दोनों कंपनी एक दूसरे को चुनिंदा आउटलेट पर फ्यूल मुहैया कराएगी।

            JUNE 25, 2025 / 1:53 PM IST

            Stock Market LIVE Updates : टेलीकॉम शेयरों में जोरदार तेजी

            टेलीकॉम शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। भारती एयरटेल करीब 2 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। वहीं वोडाफोन आइडिया दो दिनों में करीब 10 परसेंट भागा है। उधर MTNL का शेयर आज करीब 18 परसेंट दौड़ा है।

              JUNE 25, 2025 / 1:36 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: CDSL ने IIM Mumbai के साथ MoU किया

              IIM Mumbai के साथ MoU किया है। डाटा एनालिसिस सर्विसेज के लिए MoU किया है।

                JUNE 25, 2025 / 1:28 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:डिक्सन टेक पर Phillip Capital की राय

                Phillip Capital ने लक्ष्य घटाकर 9085 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही । प्रतिस्पर्धा से मोबाइल मार्केट में कंपनी का वर्चस्व घटेगा। सबसे बड़ा क्लाइंट्स मोटोरोला ने मैन्युफैक्चरर बदला है। मोटोरोला ने मोबाइल उत्पादन कॉन्ट्रैक्ट कार्बन को दिया। मोटोरोला के अभी 25% मोबाइल वॉल्यूम कार्बन बनाता है। जून अंत तक 35% मोबाइल वॉल्यूम पहुंचने की उम्मीद है। 2023 में मोटोरोला 100% उत्पादन का ऑर्डर दिया था।

                  JUNE 25, 2025 / 1:05 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

                  IT शेयरों में आज सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी चढ़ा है। LTIM, MPHASIS और बिड़लासॉफ्ट 2-4 परसेंट चढ़े है।

                    JUNE 25, 2025 / 1:03 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: GRASIM ने महाड प्लांट में RESIN मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया

                    महाड प्लांट में RESIN मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है। महाराष्ट्र के महाड प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 2.2 Cr टन है।

                      JUNE 25, 2025 / 12:35 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: LUPIN के इस दवा को मिली यूएस एफडी से मिली मंजूरी

                      US FDA से Prucalopride Tablets को मंजूरी मिली। US FDA से कंपनी की दवा को मंजूरी मिली। PrucaloprideTablets पेट से जुड़ी बीमारी की दवा है।

                        JUNE 25, 2025 / 12:31 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: मार्केट रेपो, TREP के लिए ट्रेडिंग समय में बदलाव 1 अगस्त से होगा लागू

                        मार्केट रेपो, TREP (Treasury Bills Repurchase) के ट्रेडिंग समय में बदलाव 1 अगस्त से लागू होगा ।

                          JUNE 25, 2025 / 12:14 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: INDIAN HOTELS पर जेपी मॉर्गन की राय

                          जेपीएम ने इंडियन होटल्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 890 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि शेयर में करेक्शन थोड़े समय के लिए था। इसके आगे शेयर में करेक्शन का दौर थम सकता है। FY26E में उम्मीद से बेहतर RevPAR ग्रोथ से बूस्ट मिलेगा। FY25-28 के दौरान मिड-टीन सालाना रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। FY28 तक 36%+ मार्जिन की उम्मीद है। FY28 तक 19%+ RoCE संभव है।

                            JUNE 25, 2025 / 11:31 AM IST

                            CURRENCY CHECK: दिन के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहा रुपया

                            रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निचले स्तर से रुपया 20 पैसे मजबूत हुआ है।

                              JUNE 25, 2025 / 11:24 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates: Surya Roshni में 7% की बढ़त, गुजरात गैस से ₹75 करोड़ का ऑर्डर

                              सूर्या रोशनी लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 25 जून को 7% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। जब कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात गैस लिमिटेड (जीजीएल) से 75.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के अनुसार सूर्या रोशनी गुजरात गैस को कई स्थानों के लिए 3एलपीई कोटेड इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) स्टील पाइप की आपूर्ति करेगी।

                                JUNE 25, 2025 / 11:14 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:STAR HEALTH ने MEDI ASSIST के साथ करार किया

                                स्टार हेल्थ ने MEDI ASSIST के साथ करार किया है। इंश्योरेंस क्लेम में AI और डिजिटल इनोवेशन के इस्तेमाल के लिए करार किया है।

                                  JUNE 25, 2025 / 11:12 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: RELIANCE INDUSTRIES पर सिटी की राय

                                  सिटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर राय देते हुए कहा कि टैरिफ हाइक पर मार्केट का फोकस रहा है। भारतीय टेलीकॉम और जियो के दूसरे ग्रोथ ड्राइवर्स पर ध्यान नहीं रहा। जियो प्लेटफॉर्म के लिए 3 साल में 16% EBITDA CAGR का अनुमान है। ग्रोथ में नॉन टैरिफ का 6–7% योगदान है। RMS और मार्जिन लीवर्स से और तेजी के संकेत मिल रहे हैं। ग्रोथ में मजबूती बरकरार, सेक्टर में और ग्रोथ की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1690 रुपये तय किया है।

                                    JUNE 25, 2025 / 10:50 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: लीडरशिप, कंपनी के विजन पर- मुकेश अंबानी

                                    रिलायंस के फ्यूचर प्लान और विजन को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा इंटरव्यू दिया। McKinsey’s से बातचीत में कहा ग्रीन और क्लीन एनर्जी का दुनिया में सबसे बड़ा इकोसिस्टम खड़ा कर रहे हैं । देश के लिए वेल्थ क्रिएशन, इनोवेशन और करोड़ो जिंदगी में बदलाव लाना बिजनेस PHILOSHPY है।

                                      JUNE 25, 2025 / 10:45 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: TITAN पर मैक्वायरी की राय

                                      मैक्वायरी ने टाइटन पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4150 रुपये तय किया है। मजबूत डिमांड से 1Q ज्वेलरी ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। FY25 में ज्वेलरी EBIT मार्जिन के निचला स्तर छूने के संकेत दिये हैं। 1Q में ज्वेलरी सेल्स/EBIT में 20%+ ग्रोथ संभव है।

                                        JUNE 25, 2025 / 10:26 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: L&T TECH SVCS को ग्लोबल एनर्जी कंपनी से मिला $5 Cr का ऑर्डर

                                        ग्लोबल एनर्जी कंपनी से $5 Cr का ऑर्डर मिला है। डाटा और डिजिटल सर्विसेज के लिए ऑर्डर मिला। 5 साल के लिए $5 Cr का ऑर्डर मिला।

                                          JUNE 25, 2025 / 10:19 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: 38% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Influx Healthtech का शेयर

                                          इनफ्लक्स हेल्थटेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 201 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹96 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹132.50 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 38.02% का लिस्टिंग गेन (Influx Listing Gain) मिला।

                                            JUNE 25, 2025 / 9:58 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: INDIAMART पर नुआमा की राय

                                            नुआमा ने इंडियामार्ट पर राय देते हुए कहा कि नए डिमांड साइकल में बिजनेस की एंट्री हो रही है। इसने FY26-27 के लिए अर्निंग्स का अनुमान 9–10% बढ़ाया है। इन्होंने ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ के चलते अर्निंग्स का अनुमान बढ़ाया। कंपनी का प्लेटफॉर्म में बदलाव, मार्केटिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर फोकस है। मजबूत ग्रोथ आउटलुक के चलते वैल्युएशन मल्टीपल 22x से 35x किया गया है। ब्रोकरेज ने इस पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी कर दिया है। इसका टारगेट बढ़ाकर 3800 रुपये तय किया है

                                              JUNE 25, 2025 / 9:53 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: FMCG और IT शेयरों में तेजी

                                              FMCG और IT शेयरों में आज सबसे अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। करीब एक परसेंट की तेजी आई। FMCG शेयरों में 2% से ज्यादा नेस्ले और जुबिलेंट फूड चढ़े। साथ ही ऑटो, फार्मा और मेटल में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं डिफेंस शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

                                                JUNE 25, 2025 / 9:46 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:आज खुलेगा टाइमेक्स का OFS

                                                आज नॉन-रिटेल के लिए टाइमेक्स का OFS खुलेगा। प्रोमोटर 15% हिस्सा बेचेंगे। OFS का फ्लोर प्राइस 175 रुपए प्रति शेयर है

                                                  JUNE 25, 2025 / 9:44 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:UBS की बुलिश रिपोर्ट से भागा MCX

                                                  ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से MCX करीब 4 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। UBS ने शेयर का टार्गेट बढ़ाकर 10,000 रुपए किया। उधर BSE, CDSL और CAMS में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिला।

                                                    JUNE 25, 2025 / 9:20 AM IST

                                                    Opening Bell: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,150 के ऊपर खुला

                                                    पॉजिटिव ग्लोबल संकेत के बीच बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 328.73 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 82,383.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 91.50 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25,135.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    Titan Company, NTPC, Trent, Reliance Industries, M&M निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं   Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप लूजर रहा।

                                                      JUNE 25, 2025 / 9:11 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,150 के ऊपर

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 434.95 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 82,490.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 132.20 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 25,176.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        JUNE 25, 2025 / 8:45 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: HDFC Securities की नागराज शेट्टी की राय

                                                        नागराज शेट्टी ने कहा कि छोटी अवधि में निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है। 25,200 - 25,300 के ऊपर निर्णायक रूप से पहुंचने के बाद इंडेक्स में 25,600 का रास्त खुलेगा। निफ्टी के लिए 24,900 के स्तर पर पहला सपोर्ट है।

                                                          JUNE 25, 2025 / 8:34 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार की बाजार पर राय

                                                          जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार का कहना ह कि पश्चिम एशिया में युद्ध विराम की राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा से संकेत मिलता है कि भू-राजनीतिक तनाव का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और इक्विटी बाजारों में उछाल बाजार में स्थिरता की वापसी की उम्मीदों को जगा रहा है। अब 24,500-25,000 के दायरे में अटका निफ्टी ऊपर की ओर बढ़ने के लिए तैयार दिख रहा है।

                                                          उन्होंने आगे कहा कि यह तेजी बरकरार रहेगी या नहीं, यह ट्रेड वार्ता पर होने वाली प्रगति पर निर्भर करेगा। रिसिप्रोकल टैरिफ पर वर्तमान रोक 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। इसके चलते द्विपक्षीय व्यापार समझौतों को उससे पहले संपन्न कर लेना जरूरी। अब बाजार की नजर टैरिफ से जुड़ी खबरों पर रहेगी।

                                                            JUNE 25, 2025 / 8:24 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की बाजार पर राय

                                                            वोलेटिलिटी के बीच भी निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है। निफ्टी के लिए 25,000 के स्तर पर सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे जाने के बाद इंडेक्स 24,850 तक फिसल सकता है। ऊपर की ओर 25,000 के ऊपर इंडेक्स में मजबूती जारी रहेगी।

                                                              JUNE 25, 2025 / 8:22 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: SAMCO Securities ओम मेहरा की बैंक निफ्टी पर राय

                                                              निफ्टी बैंक 402 अंक बढ़कर 56,461.90 के स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स में मजबूती दिखी। लेकिन 56,800 के स्तर पर रेजिस्टेंस जारी है। जब तक 56,850 के ऊपर स्पष्ट ब्रेकआउट नहीं आता, तब तक इंडेक्स में दायरे में कामकाज के संकेत मिल रहे हैं।निफ्टी बैंक के लिए 55,700 के स्तर पर सपोर्ट है।

                                                                JUNE 25, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                Global Market Cues: इजरायल-ईरान युद्ध के बाद कैसे रहे हालात

                                                                अमेरिका के हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए हैं। लेकिन इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम 3-6 महीने पीछे चला गया है। हमले में ईरान का एनरिच यूरेनियम के भंडार नष्ट नहीं हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान कभी भी परमाणु क्षमता हासिल नहीं कर पाएगा। दूसरी ओर, इजरायल ने कहा है कि ईरान परमाणु क्षमता दोबारा बनाएगा तो फिर हमला करेंगे। हमें ट्रंप से बड़ा कोई दूसरा दोस्त कभी नहीं मिला।

                                                                  JUNE 25, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                  Global Market Cues: अगर महंगाई घटी तो दरों में कटौती संभव- जेरोम पॉवेल

                                                                  फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अगर महंगाई घटी तो दरों में कटौती संभव है। दरों में कटौती की कोई जल्दबाजी नहीं है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी अच्छा कर रही है। जून, जुलाई के महंगाई के आंकड़ों पर नजर रहेगी। अमेरिका फेड के मेंबर क्रिस्टोफर वॉलर ने कहा है कि जेरोम पॉवेल को दरों में कटौती की कोई जल्दी नहीं हैं। जुलाई से दरों में कटौती की शुरुआत हो सकती है।

                                                                    JUNE 25, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                    Global Market Cues: एशियाई बाजारों में बढ़त

                                                                    आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 103.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 38,750.47 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.94 फीसदी चढ़कर 22,398.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,360.28 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,422.36 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                      JUNE 25, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: कमोडिटी बाजार का हाल

                                                                      ब्रेंट $69 और WTI $66 के ऊपर कायम है। अमेरिका में इन्वेंटरी घटने से सपोर्ट मिला। ट्रंप ने कहा कि ईरान से तेल खरीदना चीन जारी रख सकता है। COMEX पर सोना $3350 के करीब पहुंचा है। डॉलर इंडेक्स 98 के स्तर के नीचे फिसला है।

                                                                        JUNE 25, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर की बाजार पर राय

                                                                        एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर का कहना है कल निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन इसमें दिन के निचले स्तरों से एक अच्छी-खासी रिकवरी देखने को मिली थी। तकनीकी रूप से देखें तो कल का प्राइस एक्शन पूरी तरह से पिछले दिन के रेंज में ही सीमित था। इसका मतलब है कि बाजार एक महीने से अधिक समय से जिस रेंज में फंसा हुआ है,उसे देखते हुए लग रहा है कि अभी अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ऊपर की तरफ 25,222 का स्तर काफी अहम है। वहीं, नीचे की तरफ 24,462 का स्तर अहम है। ये स्तर उस पैटर्न की रेंज तय करते हैं जिसके भीतर निफ्टी मंडरा रहा है। हालांकि, इस साइडवेज मूवमेंट में अपने 50-डे एवरेज से ऊपर कारोबार करने वाले शेयरों का हिस्सा घट रहा है। इसका मतलब है कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। निफ्टी के लिए 24800 पर सपोर्ट है।

                                                                          JUNE 25, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: US की कंपनी AluChem को खरीदेगी हिंडाल्को

                                                                          अमेरिकी कंपनी Aluchem में हिंडाल्को 100 हिस्सा खरीदेंगी। करीब पौने 1100 करोड़ रुपए में डील होगी। High-Performance Industries के लिए Aluchem प्रीमियम Alumina बनाती है।

                                                                            JUNE 25, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: आज से खुल रहा है HDB फाइनेंशियल का IPO

                                                                            आज से HDB Financial Services का 12,500 करोड़ रुपये का IPO खुल रहा है। प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये है। 2500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ HDFC बैंक OFS में 10,000 करोड़ के शेयर बेच रहा है । कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3369 करोड़ रुपये जुटाए।

                                                                              JUNE 25, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजार से कैसे मिल रहे संकेत

                                                                              ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने से ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की तेजी आई। एशिया भी ऊपर कामकाज कर रहे है। वहीं कल अमेरिकी INDICES में शानदार तेजी रही। डाओ जोंस 500 प्वाइंट उछला है। नैस्डैक में करीब डेढ़ परसेंट की तेजी देखने को मिला। वहीं भारतीय बाजारों में FIIs की बिकवाली कायम है।

                                                                                JUNE 25, 2025 / 7:39 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।