Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 09, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम, सेंसेक्स 256 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlight:रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी, पीएसयू बैंक इंडेक्स फीसदी च़र बंद हुए। बीएसई का मिड और स्म़लकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम रहा। सेंसेक्स - निफ्टी दूसरे सत्र में भी बढ़त पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT, तेल-गैस, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक यानी 0.31 फीसदी

 Stock Market Highlight:बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम रहा। सेंसेक्स - निफ्टी दूसरे सत्र में भी बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम रहा। सेंसेक्स - निफ्टी दूसरे सत्र में भी बढ़त पर बंद हुआ।
JUNE 09, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम, सेंसेक्स - निफ्टी दूसरे सत्र में भी बढ़त पर हुए बंद

बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम रहा। सेंसेक्स - निफ्टी दूसरे सत्र में भी बढ़त पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT, तेल-गैस, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 82,445.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 25,103.20 के स्तर पर बंद हुआ।

रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी, पीएसयू बैंक इंडेक्स फीसदी च़र बंद हुए। बीएसई का मिड और स्म़लकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Bajaj Finance, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, Jio Financial, Trent निफ्टी का टॉप गेनर रहा । वहीं ICICI Bank, Titan Company, M&M, Bharti Airtel, Eternal निफ्टी का टॉप लूजर रहा ।

    JUNE 09, 2025 / 3:27 PM IST

    Stock Market Live Update: JIO-BLACKROCK AMC ने किया लीडरशिप टीम का ऐलान

    JIO-BLACKROCK AMC ने लीडरशिप टीम का ऐलान किया। JIO-BLACKROCK AMC ने वेबसाइट लॉन्च की है। Exclusive Early Access Initiative शुरू किया। बता दें कि Jio Fin और BlackRock के बीच 50:50 की JV है।

      JUNE 09, 2025 / 3:16 PM IST

      Stock Market Live Update: MGL पर सिटी की राय

      सिटी ने महानगर गैस पर राय देते हुए कहा कि मैनेजमेंट ने 2–3 साल के लिए बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस दिया है। कंपनी M&A अवसरों की तलाश कर रही है। ब्रोकरेज का कहना है कि 2 साल के बेहतर प्रदर्शन से मैनेजमेंट का आलटलुक पॉजिटिव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। उन्होंने इसका टारगेट 1700 रुपये तय किया है।

        JUNE 09, 2025 / 3:06 PM IST

        Stock Market Live Update: MGL पर नुवामा ने अपनी रेटिंग घटाई

        नुवामा ने महानगर गैस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1224 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। APM आवंटन में कमी से मार्जिन में कमी संभव है। बैलेंसशीट में कैश के चलते अधिग्रहण के मौकों के लिए तैयार है।

          JUNE 09, 2025 / 3:00 PM IST

          Stock Market Live Update: UBL पर जेपी मॉर्गन की राय

          जेपी मॉर्नग ने यूबीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मिड टू हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। छोटी अवधि में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। डिस्ट्रीब्यूशन, सप्लाई चेन और कैटेगिरी विस्तार से ग्रोथ को बूस्ट मिला। लोकल प्रोडक्शन के जरिए प्रीमियम सेगमेंट लीड कर सकता है। मिलाजुला रेगुलेटरी आउटलुक, UP, असम, AP में पॉलिसी सपोर्ट मिला। कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगा में पॉलिसी से प्रेशर नजर आया। कॉस्ट में बचत से मार्जिन में सुधार संभव है।

            JUNE 09, 2025 / 2:52 PM IST

            Stock Market Live Update:HSBC की बुलिश रिपोर्ट से भागा इंडिगो

            HSBC की बुलिश रिपोर्ट से इंडिगो का शेयर करीब साढ़े तीन परसेंट भागा है। BUY रेटिंग के साथ 6650 रुपए का लक्ष्य दिया। ब्रोकरेज के मुताबिक मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर रणनीति से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

              JUNE 09, 2025 / 2:40 PM IST

              Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स पर बाजार की नजर

              टाटा मोटर्स ने 2027 के CV आउटलुक पर गाइडेंस देते हुए कहा है कि आगे कंपनी का मार्केट शेयर 40 फीसदी करने पर फोकस है। अभी यह 33.5 फीसदी है। कंपनी का EBITDA 10 फीसदी से ऊपर ले जाने का लक्ष्य है। कंपनी की आय का 2-4 फीसदी हिस्सा क्षमता विस्तार पर खर्च होगा। आय का 7-9 फीसदी फ्री कैश फ्लो संभव है। ज्यादा RoCE बरकरार है और वोलैटिलिटी भी कम हुई है।

                JUNE 09, 2025 / 2:27 PM IST

                Stock Market Live Update: CONSUMER FINANCE पर जेफरीज की राय

                जेफरीज ने कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों पर अपनी राय देते हुए कहा कि आरबीआई द्वारा 50 बीसीएस रेट कट और 100 bps CRR कटौती से इन कंपनियों को फायदा होगा। उन्होंने बजाज फाइनेंस, चोला, श्रीराम फाइनेंस को अपनी टॉप पिक्स बताया। इसमें खरीदारी की राय दी है।

                  JUNE 09, 2025 / 2:08 PM IST

                  MAY LIFE INS BIZ UPDATE: HDFC LIFE के प्रीमियम में सालाना आधार पर 33% बढ़ा

                  मई में HDFC LIFE के प्रीमियम में सालाना आधार पर 33% बढ़ा है जबकि मई में APE 19% बढ़ा । वहीं ICICI PRU का प्रीमियम 7% बढ़ा है जबकि मई में इसका APE 1% बढ़ा है। Axis Max Life के मई में प्रीमियम 26% बढ़ा है और मई में APE 28% बढ़ा है। SBI Life का मई में प्रीमियम 25% बढ़ा जबकि मई में APE 13% बढ़ा है।

                    JUNE 09, 2025 / 1:56 PM IST

                    Stock Market Live Update: रियल एस्टेट पर एचएसबीसी कीराय

                    वित्त वर्ष 26 में नए लॉन्च में तेजी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्री-सेल्स मोमेंटम भी जारी रहेगा। इसके अलावा अनसोल्ड इन्वेंट्री का स्तर अच्छा है। मजबूत फ्री कैश फ्लो मोमेंटम प्रमुख स्टॉक ड्राइवर है। ब्रोकरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टी, DLF, शोभा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ओबेरॉय रियल्टी को ब्रोकरेज ने होल्ड करने की सलाह दी है।

                      JUNE 09, 2025 / 1:29 PM IST

                      Stock Market Live Update: DEE Development Engineers का शेयर 8% चढ़ा

                      DEE Development Engineers के शेयरों में सोमवार 9 जून को लगभग 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली, जब कंपनी ने कहा कि वह भारत और थाईलैंड में हरित हाइड्रोजन समाधान को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल क्लीन-टेक पार्टनर के साथ साझेदारी कर रही है।यह सहयोग कंपनी के हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में औपचारिक प्रवेश का प्रतीक है, जिसका लक्ष्य भारत और थाईलैंड में मॉड्यूलर हाइड्रोजन उत्पादन प्रणालियों की तैनाती करना है।

                        JUNE 09, 2025 / 1:21 PM IST

                        Stock Market Live Update: पावर और हाउसिंग फाइनेंस में रौनक

                        पावर और हाउसिंग फाइनेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। IREDA करीब 5 परसेंट दौड़ा है। PFC और REC भी भागे है। उधर हाउसिंग में REPCO HOME और कैनफिन में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

                          JUNE 09, 2025 / 1:05 PM IST

                          Stock Market Live Update: रेयर अर्थ मैग्नेट्स के लिए वैकल्पिक सप्लाई चेन की तैयारी कर रहा भारत

                          भारत ने Rare Earth Magnets संकट से निपटने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें तेज कर दी हैं। चीन से सप्लाई रुकने के बाद अब दूसरे देशों से जल्द से जल्द सप्लाई शुरू करने की कोशिशें हो रही हैं। भारत ने वियतनाम, इंडोनेशिया, जापान, US, रूस से बात शुरू किया। वियतनाम, इंडोनेशिया में सप्लाई चेन जल्दी बनाने की संभावना है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास भी चीन के वाणिज्य मंत्रालय के संपर्क में है। ऑटो इंडस्ट्री के डेलिगेशन की चीन जाने की तारीख अभी तय नहीं हुए है

                            JUNE 09, 2025 / 12:48 PM IST

                            Stock Market Live Update: Bancassurance में PSU बैंकों को राहत

                            BANCASSURANCE मामले में सरकारी बैंकों को बड़ी राहत मिली है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने किया , सरकारी बैंक साफ इंश्योरेंसे कारोबार में बने रहेंगे। इंश्योरेंस फॉर ऑल 2047 के लिए BANCASSURANCE बेहद जरूरी है। गावों में सरकारी बैंकों पर इंश्योरेंस प्रोडक्ट के लिए ज्यादा भरोसा है। वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों को सफाई जारी की है।

                              JUNE 09, 2025 / 12:39 PM IST

                              Stock Market Live Update:MCX का शेयर 7% उछला

                              MCX के शेयर में 7 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। दरअसल, SEBI से बिजली वायदा कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करने की मंजूरी मिली है। बिजली कंपनियां, डिस्ट्रीब्यूटर्स और बड़े ग्राहक कर हेजिंग करेगी। इस खबर के बाद शेयर में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है।

                                JUNE 09, 2025 / 12:36 PM IST

                                Stock Market Live Update: ₹19 करोड़ के ऑर्डर मिलने से MTAR Technologies के शेयरों में उछाल

                                MTAR Technologiesने सोमवार 9 जून को कहा कि उसे स्वच्छ ऊर्जा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में कुल मिलाकर 19.2 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले हैं।एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि ये तीनों ऑर्डर मौजूदा ग्राहकों से प्राप्त किए गए हैं।पहला ऑर्डर, जिसकी कीमत लगभग ₹13.84 करोड़ है, अंतरराष्ट्रीय ग्राहक ब्लूम एनर्जी कॉर्पोरेशन द्वारा दिया गया है। इसे जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा।

                                  JUNE 09, 2025 / 12:30 PM IST

                                  Stock Market Live Update: गोल्ड लोन कंपनी पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  मॉर्गन स्टैनली ने गोल्ड लोन कंपनियों के बारे में अपनी रिपोर्ट में कहा कि गोल्ड लोन कंपनियों के लिए RBI के नियम ड्राफ्ट से आसान रहे। मुथूट और मणप्पुरम पर ब्रोकरेज ने इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके आलावा श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। उनका कहना है कि Q1FY26 & FY26 के लिए मुथूट का आउटलुक मजबूत है। इसके साथ ही आरबीआई के रेट कट से मणप्पुरम को भी फायदा होगा।

                                    JUNE 09, 2025 / 12:28 PM IST

                                    Stock Market Live Update:सरकार खारिज कर सकती है इंडिविजुअल एजेंट के लिए ओपन आर्किटेक्चर का प्रस्ताव- CNBC-TV18 EXCLUSIVE

                                    CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक सरकार इंडिविजुअल एजेंट के लिए ओपन आर्किटेक्चर का प्रस्ताव खारिज कर सकती है । सरकार ओपन आर्किटेक्चर का प्रस्ताव खारिज कर सकती है। इंडिविजुअल एजेंट सिर्फ एक कंपनी के साथ करार बरकरार रख सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक एजेंट एक लाइफ, एक हेल्थ और एक जनरल इंश्योरर के साथ करार बरकरार रख सकते हैं। LIC और SBI LIFE ने प्रस्ताव का विरोध किया था। LIC का एजेंट नेटवर्क इंडस्ट्री का करीब 48% है। FY25 में LIC को प्रीमिमय का 94% हिस्सा एजेंट नेटवर्क से आया।

                                      JUNE 09, 2025 / 11:37 AM IST

                                      Stock Market Live Update: BHARTI AIRTEL ने Ericsson के साथ मल्टी ईयर सर्विस डील किया

                                      Ericsson के साथ मल्टी ईयर सर्विस डील किया है। डील के तहत कंपनी की नेटवर्क ऑपरेशन को Ericsson मैनेज करेगी।

                                        JUNE 09, 2025 / 11:32 AM IST

                                        Stock Market Live Update: GOLD LOAN COMPANIES पर जेफरीज की राय

                                        जेफरीज ने गोल्ड लोन कंपनियों पर कहा कि गोल्ड लोन कंपनियों के लिए RBI के नियम आसान होते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही स्टॉक्स पर उनका कहना है कि गोल्ड लोन कंपनियों में मुथूट फाइनेंस का स्टॉक उनकी टॉप पिक है।

                                          JUNE 09, 2025 / 11:16 AM IST

                                          Stock Market Live Update: NBFCs पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                          मॉर्गन स्टैनली ने एबीएफसी पर कहा कि RBI पॉलिसी में क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा दिया गया है। अनसिक्योर्ड कंज्यूमर लोन, MSME को फायदा होगा। अफोर्डेबल हाउसिंग और गोल्ड लोन को भी फायदा होगा। व्हीकल फाइनेंस में सुस्ती संभव है। इससे बॉरोइंग कॉस्ट तेजी से घट सकता है।

                                            JUNE 09, 2025 / 10:52 AM IST

                                            Stock Market Live Update: मई में JSW STEEL का कंसो प्रोडक्शन 8% बढ़

                                            मई में कंसो प्रोडक्शन 8% बढ़कर 22.73 लाख टन रहा। सालाना आधार पर मई में कंसो क्रूड स्टील प्रोडक्शन 8% बढ़कर 22.73लाख टन रहा। मई में घरेलू क्रूड स्टील प्रोडक्शन 9% बढ़कर 21.94 लाख टन पर रहा। घरेलू क्षमता यूटिलाइजेशन 80% रहा है

                                              JUNE 09, 2025 / 10:29 AM IST

                                              Stock Market Live Update: बैंकों पर सिटी की राय

                                              सिटी ने बैंकों पर राय देते हुए कहा कि रेपो रेट कट के बाद EBLR एडजस्टमें का असर Q2 में ज्यादा संभव है। Q3 की बजाय Q2 में प्राइवेट बैंकों के NIM में स्थिरता संभव है। ब्रोकरेज के मुताबिक 100 bps CRR कट से 2.5 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी बढ़ेगी। NII/PPoP एडजस्टमेंट लेंडर्स के पक्ष में हो सकता है। उनके मुताबिक CRR से NBFC के लिए क्रेडिट फ्लो बेहतर हो सकता है। सिटी का कहना है कि रेपो रेट में कमी से श्रीराम फाइनेंस को फायदा हो सकता है

                                                JUNE 09, 2025 / 10:20 AM IST

                                                Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर उछले

                                                कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिला। BSE करीब 3 परसेंट चढ़कर LIFE HIGH पर पहुंचा है। CDSL, एंजेल वन और CAMS में भी अच्छी खरीदारी रही।

                                                  JUNE 09, 2025 / 10:06 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी

                                                  सरकारी बैंक में सबसे ज्यादा मजबूती दिखा रहा है। सरकारी बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा। यूनियन बैंक, केनरा बैंक, और बैंक ऑफ इंडिया 3 से 4 परसेंट चढ़े। साथ ही IT, ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टर में भी रौनक देखने को मिला।

                                                    JUNE 09, 2025 / 9:47 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: L&T ने 1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                                                    L&T ने 1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है । महाराष्ट्र में JSW ENERGY में ऑर्डर मिला। पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला।

                                                      JUNE 09, 2025 / 9:38 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: KALPATARU PROJ को 3,789 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                      KALPATARU PROJ को 3,789 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। T&D और सिविल इंफ्रा ऑपरेशंस के लिए ऑर्डर मिला।

                                                        JUNE 09, 2025 / 9:25 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: L&T FINANCE ने PAUL MERCHANTS FINANCE के गोल्ड लोन बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया

                                                        PAUL MERCHANTS FINANCE के गोल्ड लोन बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया है। गोल्ड लोन बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया है। PAUL MERCHANTS FINANCE के गोल्ड लोन बिजनेस की बुक साइज 1,350 करोड़ रुपये है।

                                                          JUNE 09, 2025 / 9:19 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के ऊपर खुला

                                                          बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। बैंक निफ्टी पहली बार 57,000 के पार निकला है। सेंसेक्स403.51 अंक यानी0.50फीसदी की बढ़त के साथ 82,601.07 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 129.15 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 25,129.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                            JUNE 09, 2025 / 9:08 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: MCX को बिजली वायदा की मंजूरी

                                                            MCX बिजली वायदा कॉन्ट्रैक्ट जल्द शुरु कर सकेगा। मार्केट रेगुलेटर सेबी से इजाजत मिली। बिजली कंपनियां और डिस्ट्रीब्यूटर्स और बड़े ग्राहक हेजिंग कर सकेंगे।

                                                              JUNE 09, 2025 / 9:07 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिला। सेंसेक्स 216.56 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 82,405.55 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 98 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 25,101.05 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                JUNE 09, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: अनुज सिंघल की बाजार पर राय

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि सिर्फ CNBC-आवाज़ पर बैंक निफ्टी पर बुलिश नजरिया था। जो कह रहे थे बैंक निफ्टी कमजोर है, अब कुछ और कह रहे हैं। ये पब्लिक है, ये सब जानती है। FIIs ने शुक्रवार को 14,258 नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए। अभी तो असली वाली शॉर्ट कवरिंग बाकी है। बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों ने बड़ा ब्रेकआउट दिया है। निफ्टी 25,000 और बैंक निफ्टी 56,200 के ऊपर बंद हुआ। अब निफ्टी 25,500-26,000 की तरफ चल सकता है। बैंक निफ्टी के लिए भी 58,000 का रास्ता खुला । शुक्रवार को नई तेजी का पहला दिन था। अब यहां से स्ट्रैटजी सिंपल है: पिछले दिन के निचले स्तर का SL बनाकर लॉन्ग रहे।

                                                                  JUNE 09, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अगला बड़ा रजिस्टेंस 25,100-25,200 (मई का हाई, ऑप्शन डाटा) पर है जबकि 25,200 पार हुआ तो 25,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं होगा। पहला सपोर्ट 24,800-24,850 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,650-24,700 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। बड़े गैपअप के बाद खरीदारी के लिए छोटी गिरावट का इंतजार करें। 25,200 पार हुआ तो निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन जोड़े। अभी इस बाजार को शॉर्ट करने का सोचें भी नहीं।

                                                                    JUNE 09, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: बैंकों ने सस्ता करना शुरू किया लोन

                                                                    RBI की ओर से रेपो रेट में आधे परसेंट की कटौती के बाद बैंकों ने भी लोन सस्ता करना शुरू किया। बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने Repo Linked Lending Rate वाले लोन पर ब्याज आधा परसेंट घटाया है।

                                                                      JUNE 09, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: UPL, Serra Bonita ने बेचा पूरा कारोबार

                                                                      UPL पर बाजार का फोकस होगा। ब्राजील की सब्सिडियरी कंपनी Serra Bonita ने पूरा कारोबार बेचा। करीब 1100 करोड़ रुपये में सौदा हुआ। Serra Bonita अपने शेयरधारकों में पैसा बांटेगी।

                                                                        JUNE 09, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                        Global Market Cues: एशियाई बाजारों का हाल

                                                                        आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 78.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 38,137.09 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.14 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.55 फीसदी चढ़कर 21,780.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 24,113.83 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 3,396.90 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                          JUNE 09, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: इंफोसिस को GST मामले में बड़ी राहत

                                                                          बत्तीस हजार करोड़ रुपये के GST के मामले में इंफोसिस को बड़ी राहत मिली है। GST विभाग ने pre-show cause notice proceedings बंद की। कंपनी को DGGI ने जानकारी दी।

                                                                            JUNE 09, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: सुजलॉन में आज 1295 Cr की ब्लॉक डील संभव

                                                                            सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक SUZLON में आज 1,295 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर्स 1.47 परसेंट हिस्सा बेच सकते हैं। 2.9 परसेंट डिस्काउंट पर 64.75 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस संभव है।

                                                                              JUNE 09, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: ग्लोबल संकेतों से कैसे मिल रहे संकेत

                                                                              भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी रही। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो भी एक लाख से नीचे आया। गिफ्ट निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिला। एशिया भी ऊपर है। उम्मीद से अच्छे रोजगार आंकड़ों से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी रही। तीनों INDICES एक परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

                                                                                JUNE 09, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: क्रूड में मजबूती, सोने में नरमी

                                                                                कच्चे तेल की कीमतों में करीब 2 परसेंट का उछाल आया। ब्रेंट 66 डॉलर के पार पहुंचा। US के अच्छे जॉब रिपोर्ट और US-चीन ट्रेड वार्ता शुरू होने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। उधर, रेट कट की संभावना घटने के चलते सोने में नरमी है। COMEX GOLD 3325 डॉलर के नीचे आया ।

                                                                                  JUNE 09, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।