Stock Market Live Updates- कल 19 मार्च को कैसा रहा बाजार का हाल
कल मंगवार सभी सेक्टरों में हुई बिकवाली के बीच 19 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स 1 प्रतिशत गिर कर बंद हुए। निफ्टी 21800 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 पर बंद हुआ। निफ्टी 238.20 अंक या 1.08 प्रतिशत टूटकर 21,817.50 पर बंद हुआ। कल लगभग 1202 शेयर बढ़े, 2458 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि, 112 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी पिछले बंद 82.90 के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 83.04 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले इंडिया रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल आज के टॉप गेनर रहे। हेल्थकेयर, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस और पावर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत की गिरावट आई।