Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 21, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 557 अंक चढ़ा, निफ्टी 23350 पर हुआ बंद, मेटल में दिखा दबाव

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 557.45 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 76,905.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.75 अंक यानी0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 23,350.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:बाजार ने तेजी का पंच लगाया है। लगातार 5वें दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। तेल-गैस, फार्मा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला । BPCL, ONGC, SBI Life Insurance, NTPC, Coal India निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Hindalco Industries, Wipro, Trent, Infosys, Tata Stee

Stock Market Highlights:कंज्यूमर ड्यूरेबल और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
Stock Market Highlights:कंज्यूमर ड्यूरेबल और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
MARCH 21, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: लगातार 5वें दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ

बाजार ने तेजी का पंच लगाया है। लगातार 5वें दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। तेल-गैस, फार्मा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला।

BPCL, ONGC, SBI Life Insurance, NTPC, Coal India निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Hindalco Industries, Wipro, Trent, Infosys, Tata Steel निफ्टी के टॉप लूजर रहा।

कंज्यूमर ड्यूरेबल और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑयल एंड गैस, मीडिया, टेलीकॉम इंडेक्स 2 फीसदी की बढञत लेकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 557.45 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 76,905.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.75 अंक यानी0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 23,350.40 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 21, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock Market Live Updates:Adani Energy Solutions का शेयर 4% तक उछला

    अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 21 मार्च को दिन में लगभग 4 प्रतिशत तक की तेजी आई। बीएसई पर कीमत 846.15 रुपये के हाई तक गई। कंपनी को गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये का पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग के लिए है।

      MARCH 21, 2025 / 2:52 PM IST

      Stock Market Live Updates:AB CAPITAL पर MACQUARIE की राय

      MACQUARIE ने एबी कैपिटल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और शेयर में 260 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। MACQUARIE का कहना है कि शेयर में हाल का करेक्शन खरीदारी का मौका है। अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन में डिमांड बढ़ रही है। रेट कटौती की शुरुआत से मार्जिन में सुधार संभव है। ROA में रिकवरी से भी फायदा होगा। पर्सनल लोन में गिरावट के बावजूद लोन ग्रोथ मजबूत है। लोन ग्रोथ 20% संभव, आगे और बढ़ने की उम्मीद है। वैल्युएशन आकर्षक, FY27E P/BV के 0.9x पर है। क्रेडिट कॉस्ट में कमी से ROA में सुधार होगा।

        MARCH 21, 2025 / 2:32 PM IST

        Stock Market Live Updates:manasjaiswal.com के मानस जायसवाल की निफ्टी पर राय

        manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में हमने मंगलवार को फ्लैट पैटर्न का ब्रेकआउट देखा था। उसके टारगेट आज अचीव हो गये हैं। निफ्टी ने अपने 200 मूविंग एवरेज को आज छू लिया है। अब सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि क्या निफ्टी 23400 के लेवल के ऊपर टिकेगा।उन्होंने कहा कि अभी तक के पैटर्न को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23400 के लेवल को ब्रेक कर लेगा। इसके बाद निफ्टी 23700 की ओर जाता हुआ दिखाई दे सकता है। उन्होंने कहा इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को निफ्टी में अपनी पोजीशन में बने रहना चाहिए और सिर्फ स्टॉपलॉस को रिवाइज करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि इसमें 23150 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। निफ्टी अगर 23400 के ऊपर टिकता है तो इसमें 23700 और उसके बाद 23800 तक रैली देखने को मिल सकती है।

          MARCH 21, 2025 / 2:09 PM IST

          Stock Market Live Updates:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी जारी

          बाजार का सेंटीमेंट सुधरने से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी जारी है। BSE और CDSL में 4-4 परसेंट का उछाल आया है। इस हफ्ते एंजेल वन 18 परसेंट तो CDSL 14 परसेंट चला है।

            MARCH 21, 2025 / 1:56 PM IST

            Stock Market Live Updates:पावर और एनर्जी शेयरों में जोरदार तेजी

            पावर और एनर्जी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। SJVN और NHPC 5 से 6 परसेंट उछले है। POWER GRID, NTPC, COAL INDIA, TATA POWER जैसे शेयरों में भी अच्छी खरीदरी देखने को मिली।

              MARCH 21, 2025 / 1:46 PM IST

              Stock Market Live Updates:मणप्पुरम फाइनेंस पर CLSA की राय

              मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बेन कैपिटल से डील के बाद शेयर 236 रुपए तक जा सकता है। बेन कैपिटल मणप्पुरम में संयुक्त नियंत्रण हासिल करेगा। बैन 18% हिस्सेदारी के लिए 236 रुपए प्रति शेयर के भाव पर तरजीही आवंटन के माध्यम से 4,385 करोड़ रुपये निवेश करेगा। इस सौदे के तहत 236 रुपए प्रति शेयर पर अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर भी लाया जाएगा। तरजीही आवंटन के बाद मौजूदा प्रमोटरों की हिस्सेदारी 35.3 फीसदी से गिरकर 28.9 फीसदी पर आ जाएगा। अब,वे इस सौदे में कोई शेयर नहीं बेचेंगे। स्टॉक के 236 रुपये के ओपन ऑफर मूल्य की ओर बढ़ने की संभावना है।

                MARCH 21, 2025 / 1:33 PM IST

                Stock Market Live Updates:मेटल शेयरों में दबाव

                मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी ऑटो, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट तक दौड़े है। IT में भी पौने परसेंट की शानदार रिकवरी आई।

                  MARCH 21, 2025 / 1:31 PM IST

                  Stock Market Live Updates:क्रूड का सुधर रहा मूड?

                  एक दिन में कच्चे तेल का भाव 2% चढ़ा है। लगातार दूसरे दिन ब्रेंट $72 के पार निकला है। WTI में भी $68 के ऊपर कारोबार कर रहा है। MCX पर भी कच्चे तेल का दाम 5900 के पार निकला है। दरअसल, अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए है । मिडिल ईस्ट संकट से भी कीमतों में तेजी आई है। OPEC+ ने 7 सदस्यों से उत्पादन घटाने को कहा है। रूस, कजाकिस्तान, इराक से उत्पादन घटाने को कहा है। इधर डॉलर में कमजोरी से भी कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

                    MARCH 21, 2025 / 1:06 PM IST

                    Stock Market Live Updates:मणप्पुरम फाइनेंस पर CLSA की राय

                    CLSA ने मणप्पुरम फाइनेंस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 270 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने इसे इक्वलवेट रेटिंग देते हुए 180 रुपए का टारगेट दिया है। CLSA का कहना है कि मणप्पुरम फाइनेंस में बेन कैपिटल 4,385 करोड़ रुपए में 18 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। ओपन ऑफर के बाद बेन कैपिटल का हिस्सा 41.7 फीसदी संभव है। नए CEO के नेतृत्व में गोल्ड लोन सेगमेंट पर फोकस रह सकता है। कंपनी MFI, हाउसिंग और व्हीकल बिजनेस की विस्तार करेगी और अपनी टेक क्षमता बढ़ाएगी। नए मैनेजमेंट के आने के बाद शेयर में अच्छी री-रेटिंग संभव हैं।

                      MARCH 21, 2025 / 12:40 PM IST

                      Stock Market Live Updates:बाजार में तेजी बढ़ी

                      बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है। सेंसेक्स 634 अंकों की तेजी के साथ 76,982.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 23350 के ऊपर कामकाज कर रहा।

                        MARCH 21, 2025 / 12:38 PM IST

                        Stock Market Live Updates:रुपया करीब 10 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

                        डॉलर के मुकाबले रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर कामकाज कर रहा है। रुपया निचले स्तर से 19 पैसे मजबूत हुआ है। रुपया करीब 10 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है।

                          MARCH 21, 2025 / 12:13 PM IST

                          Stock Market Live Updates: ADANI ENERGY SOLUTIONS गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की बोली जीती

                          गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की बोली जीती है। ग्रीन हाइड्रोजन, अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग के लिए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की बोली जीती है।

                            MARCH 21, 2025 / 12:07 PM IST

                            Stock Market Live Updates:एक्स डिविडेंड के दिन IRFC का शेयर में तेजी

                            आईआरएफसी के शेयर आज एक्स डिविडेंड के दिन भी रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड बांट रही है और लिस्टिंग के बाद से यह अपने मुनाफे का हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांटने में नियमित रही है। अब इस बार कंपनी ने हर शेयर पर 0.80 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया था और आज इसकी एक्स डेट है।इंट्रा डे में यह 1.63 फीसदी उछलकर 130.55 रुपए पर पहुंच गया था।

                              MARCH 21, 2025 / 12:03 PM IST

                              Stock Market Live Updates:BAJAJ FINANCE पर सीएलएसए की राय

                              सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 11000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि लीडरशिप से जुड़ी अनिश्चितता खत्म हुई है। अब फंडामेंटल पर फोकस किया जायेगा। मार्जिन में गिरावट के बाद 2 तिमाही से स्थिरता देखने को मिल रही है। कंपनी की मजबूत AUM ग्रोथ देखने को मिली। अगले 2 साल में 26% प्रॉफिट CAGR रहने की संभावना है।

                                MARCH 21, 2025 / 11:37 AM IST

                                Stock Market Live Updates:MAZAGON DOCK SHIP ने गोवा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ करार

                                गोवा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ करार किया है। कंपनी नेAI बेस्ड डिजास्टर डिटेक्शन सिस्टम के लिए करार किया है।

                                  MARCH 21, 2025 / 11:27 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी

                                  रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 परसेंट मजबूत हुआ। महिंद्रा लाइफस्पेस, फीनिक्स मिल्स 4-4 परसेंट भागे है। प्रेस्टीज और गोदरेज प्रॉपर्टी भी 3-3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है।

                                    MARCH 21, 2025 / 11:11 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:केबल और वायर शेयरों में जल्द रिकवरी संभव- नुवामा

                                    केबल और वायर कारोबार में अदानी ग्रुप की एंट्री से PRICE DISRUPTION की आशंका नहीं है। सेक्टर पर रिपोर्ट में नुवामा ने कहा-केबल में जरुरत से ज्यादा गिरावट हुई। जल्द रिकवरी की उम्मीद जताई है। KEI, POLYCAB और HAVELLS पर पॉजिटिव नजरिया दिया है

                                      MARCH 21, 2025 / 10:56 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:BHEL को 7,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                      कंपनी को 7,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। GSECL से 7,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

                                        MARCH 21, 2025 / 10:44 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:डिफेंस और रेलवे शेयरों में तेजी

                                        डिफेंस और रेलवे शेयरों रफ्तार देखने को मिल रही है। 54,000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद की मंजूरी से BHARAT DYNAMICS करीब 4% उछला है। दूसरे डिफेंस में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। तो उधर रेलटेल 6 परसेंट दौड़ा है।

                                          MARCH 21, 2025 / 10:24 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:बजाज फाइनेंस 3% से ज्यादा चढ़ा

                                          मैनेजमेंट बदलाव और ब्रोकरेजेज की बुलिश रिपोर्ट से बजाज फाइनेंस 3% से ज्यादा चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। शेयर ALL TIME HIGH पर पहुंचा है। आज का स्पॉटलाइट शेयर AB कैपिटल भी 3 परसेंट मजबूत है।

                                            MARCH 21, 2025 / 10:09 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: BAJAJ FINANCE पर सिटी की राय

                                            सिटी ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1020 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर कंपनी का जोखिम कम हुआ है। मौजूदा MD राजीव जैन कंपनी के VC बनाए गए हैं। अनूप कुमार साहा मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए है। मौजूदा लीडरशिप, साफ रणनीति से कंपनी के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा

                                              MARCH 21, 2025 / 9:39 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:Accenture कमजोर कमेंट्री से IT टूटे

                                              ACCENTURE की कमजोर कमेंट्री से IT में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 2 परसेंट फिसला है। निफ्टी के टॉप-5 लूजर में IT शेयर शामिल हुए। इंफोसिस, विप्रो 2-3 परसेंट कमजोर हुए है।

                                                MARCH 21, 2025 / 9:23 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:बाजार में गिरावट

                                                बाजार की शुरुआत आज कमजोर हुई। सेंसेक्स 91.77 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 76,269.95 के स्तर पर कामकाज कर रहा। जबकि निफ्टी 19.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 23,171.15 के स्तर पर कामकाज कर रहा।

                                                  MARCH 21, 2025 / 9:06 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 168.42 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 76,169.07 के स्तर पर कामकाज कर रहा। जबकि निफ्टी 30.40अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 23,158.15 के स्तर पर कामकाज कर रहा।

                                                    MARCH 21, 2025 / 9:03 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार की बाजार पर राय

                                                    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि कि दो प्रमुख रुझान भारतीय बाजार को आकार दे रहे हैं। घरेलू खपत की थीम गति पकड़ रही है,जबकि निर्यात आधारित आईटी स्टॉक दबाव में हैं। इसके अलावा,डिफेंस और शिपिंग जैसे पिटे हुए सेक्टरों में नए सिरे से रुचि बढ़ती दिख रही है। इसके अलावा ही कंज्यूमर आधारित डिजिटल शेयरों में मजबूत मांग देखने को मिल रही है। यह ट्रेंड आगे जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि ब्रॉडर मार्केट अमेरिका के जैसे को तैसा टैरिफ लागू होने के इंतजार में 2 अप्रैल तक वेट एंड वॉच को मोड में रह सकते हैं।

                                                      MARCH 21, 2025 / 8:36 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                      निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 23,300-23,350 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,400-23,450 (20 WEMA) पर है। लॉन्ग कैरी करें, 23,000 की पुट से हेज करें। 23,000 के पुट का भाव 60, इसे इंश्योरेंस के तौर पर लें। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 23,050-23,100 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 22,950 पर लगाए। फिलहाल के लिए शॉर्ट करने के बारे में ना सोचें।

                                                        MARCH 21, 2025 / 8:27 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल के अनुसार बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 50,300-50,500 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50,800-51,000 (200 DMA) र है। लॉन्ग रहें और SL को बढ़ाकर अब 49,700 पर लाएं। 47,800 के ट्रेलिंग SL के साथ शुरुआत हुई थी। 4 दिन में वो 2000 अंक ऊपर आ चुका है। खरीदारी का जोन 49,800-50,000 पर है इसके लिए 49,700 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                          MARCH 21, 2025 / 8:21 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:राजीव जैन बने बजाज फाइनेंस के VC

                                                          बजाज फाइनेंस के मौजूदा MD राजीव जैन कंपनी के वाइस चेयरमैन बनाए गए। अनूप कुमार सिन्हा तीन साल के लिए कंपनी के नए MD होंगे। फिलहाल अनूप कुमार सिन्हा डिप्टी MD हैं

                                                            MARCH 21, 2025 / 8:12 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:54,000 करोड़ के रक्षा सौदे मंजूर

                                                            BEL, BDL जैसे डिफेंस शेयरों पर आज नजर रखें। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 54,000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी दी। T-90 टैंक, 1350 HP इंजन, वरुणास्त्र तारपीड़ो और AWCA रडार शामिल है।

                                                              MARCH 21, 2025 / 8:02 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:हिंडाल्को 45000 करोड़ का निवेश करेगी

                                                              एल्युमिनियम, कॉपर और Speciality Alumina जैसे मेटल बिजनेस में हिंडाल्को 45000 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश करेगी । इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी, रीन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर जैसे एरिया पर खास फोकस रहेगा।

                                                                MARCH 21, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:Accenture की Q2 रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर

                                                                FY25 की दूसरी तिमाही में Accenture की आय ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है। पूरे साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस की रेंज 4 से 7 परसेंट से बढ़ाकर 5 से 7 परसेंट किया। AI टूल्स की मांग बढ़ने के चलते फैसला हुआ। भारतीय IT कंपनियों में आज एक्शन बढ़ सकता है।

                                                                  MARCH 21, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: मणप्पुरम में 18% हिस्सा खरीदेगी बेन कैपिटल

                                                                  मणप्पुरम फाइनेंस में 4,385 करोड़ रुपये में 18% हिस्सा बेन कैपिटल खरीदेगी। 236 रुपये प्रति शेयर पर 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का भी ऐलान किया है। सौदे के बाद बेन कैपिटल कंपनी की प्रोमोटर बन जाएगी। बेन कैपिटल का कंपनी पर ज्वाइंट कंट्रोल होगा।

                                                                    MARCH 21, 2025 / 7:50 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।