Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 27, 2025 / 3:44 PM IST

Stock Market Highlight:मार्च सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में दिखा जोश, सेंसेक्स 318 अंक चढ़ा, निफ्टी 23600 के करीब हुआ बंद

Stock Market Highlight: ऑटो और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: मार्च सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश रहा। लगातार 5 सीरीज की गिरावट के बाद सीरीज की पॉजिटिव क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी पर बंद हुआ। बैंक, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में तेजी रही । रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स तेजी पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 317.93 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 77,606.43 के स्

Stock Market Highlight: मार्च सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश रहा। लगातार 5 सीरीज की गिरावट के बाद सीरीज की	पॉजिटिव क्लोजिंग हुई।
Stock Market Highlight: मार्च सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश रहा। लगातार 5 सीरीज की गिरावट के बाद सीरीज की पॉजिटिव क्लोजिंग हुई।
MARCH 27, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

Stock Market Highlight:

मार्च सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश रहा। लगातार 5 सीरीज की गिरावट के बाद सीरीज की पॉजिटिव क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी पर बंद हुआ। बैंक, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में तेजी रही । रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स तेजी पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 317.93 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 77,606.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 105.10 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 23,591.95 के स्तर पर बंद हुआ।

ऑटो और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Hero MotoCorp, Bajaj Finserv, IndusInd Bank, HDFC Life, Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Motors, Sun Pharma, Eicher Motors, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtel निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    MARCH 27, 2025 / 3:32 PM IST

    Stock Market Live Updates:अप्रैल में रूम AC के दाम 4-5% बढ़ा सकता है ब्लू स्टार

    BLUE STAR अप्रैल में रूम AC के दाम 4-5% तक बढ़ा सकते हैं। कंपनी के एमडी ने कहा है कि मेटल कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से रूम AC के दाम बढ़ा सकते हैं।

      MARCH 27, 2025 / 3:31 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23600, 23700 और 23800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23500, 23400 और 23300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51800, 52000 और 52200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51500, 51400 और 51200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        MARCH 27, 2025 / 2:59 PM IST

        StocK Market Live Update:OMCs पर गोल्डमैन सैक्स की राय

        इस महीने में OMCs शेयरों में करीब 15-20 फीसदी की तेजी रही है। आज भी BPCL और HPCL में खरीदारी का ट्रेंड है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही सेक्टर के लिए मजबूत रह सकती है। क्रूड कीमतों में गिरावट से मार्जिन को भी बूस्ट मिलेगा। वहीं क्रूड की नरमी से कमजोर रुपए का असर कम हुआ। गोल्डमैन सैक्स ने OMCs सेगमेंट में HPCL, BPCL और IOC का शेयर अपनी लिस्ट में टॉप पर रखा है। गोल्डमैन सैक्स ने इन शेयरों पर Buy रेटिंग दी है।

          MARCH 27, 2025 / 2:23 PM IST

          Stock Market Live Updates:धोलेरा में टाटा ग्रुप 2400 Cr का अतिरिक्त निवेश करेगा :सूत्र

          टाटा ग्रुप सेमीकंडक्टर क्षेत्र में गुजरात में एक और बड़ा निवेश कर सकता है। सूत्रों की मानें तो गुजरात के धोलेरा में ग्रुप करीब ढ़ाई हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। राज्य सरकार इसके लिए जमीन भी आवंटित कर चुकी है।

            MARCH 27, 2025 / 2:20 PM IST

            Stock Market Live Updates:United Spirits में 2% से अधिक तेजी

            किंगफिशर (Kingfisher) ब्रांड की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर रॉकेट बन गए। कंपनी ने आज डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। यूनाइटेड स्पिरिट्स ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अप्रैल 2025 फिक्स की गई है।

              MARCH 27, 2025 / 1:49 PM IST

              Stock Market Live Updates:अदानी ग्रुप में तेजी, अदानी एनर्जी भागा

              अदानी ग्रुप में तेजी देखने को मिल रही है। अदानी ग्रीन और अदानी एनर्जी 3-4% की तेजी के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुए है। साथ ही दूसरे अदानी ग्रुप के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                MARCH 27, 2025 / 1:32 PM IST

                Stock Market Live Updates:BHARTI AIRTEL ने भारत में 100 TBPS क्षमता की 2Africa Pearls केबल लगाई

                भारत में 100 TBPS क्षमता की 2Africa Pearls केबल लगाई। नेटवर्क के जरिए मिडिल ईस्ट के जरिए अफ्रीका और यूरोप के देश जुड़ सकेंगे।

                  MARCH 27, 2025 / 1:18 PM IST

                  Stock Market Live Updates:सरकार 6 Ghz स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी- सूत्र

                  सीएनबीसी-आवाज के EXCLUSIVE खबर के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों के लिए बड़ी राहत मिली। टेलीकॉम सेवाओं के अंदर भी सुधार आएगा। सरकार 6 Ghz स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। नीलामी पर TRAI से सरकार जल्द सिफारिश मांगेगी । 6 Ghz नीलामी से टेलीकॉम सेवा बेहतर हो सकेगी। टेलीकॉम कंपनियां नीलामी की मांग कर रही थी। मेटा,गूगल,अमेजन भी इस बैंड की मांग कर रही थी। सरकार ने मेटा,गूगल,अमेजन की मांग ठुकरा दिया।

                    MARCH 27, 2025 / 1:10 PM IST

                    Stock Market Live Updates:निफ्टी की छमाही समीक्षा के लिए एडजस्टमेंट आज

                    निफ्टी इंडेक्स की छमाही समीक्षा के लिए आज ADJUSTMENTS होगा। निफ्टी में ZOMATO और JIO FINANCIAL शामिल होंगे। जबकि ब्रिटानिया और BPCL के शेयर बाहर होंगे।

                      MARCH 27, 2025 / 12:54 PM IST

                      Stock Market Live Updates:BSE का शेयर 6% चढ़ा

                      BSE का शेयर आज 6 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया। दरअसल, बीएसई ने ऐलान किया है कि बोर्ड की अगली बैठक में बोनस शेयरों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। यह बैठक 30 मार्च को होगी। इस ऐलान पर बीएसई पर शेयर आज इंट्रा-डे में 5.82 फीसदी उछलकर 4,735.00 रुपये पर पहुंच गए।

                        MARCH 27, 2025 / 12:52 PM IST

                        Stock Market Live Updates:DIXON TECH ने Signify Innovations India के साथ JV किया

                        Signify Innovations India के साथ JV किया है। JV में कंपनी की 50% हिस्सेदारी है। लाइटिंग प्रोडक्ट और एक्सेसरीज के लिए JV का गठन किया है।

                          MARCH 27, 2025 / 12:30 PM IST

                          Stock Market Live Updates:फार्मा में बिकवाली का दबाव

                          फार्मा शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। सेक्टरोल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा डेढ़ परसेंट फिसला है। DIVIS, ALKEM, TORRENT PHARMA जैसे शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है।

                            MARCH 27, 2025 / 12:14 PM IST

                            Stock Market Live Updates:JB Chemicals के शेयर में 7% की गिरावट

                            जेबी केमिकल्स के शेयरों में आज 27 मार्च को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के 90 लाख शेयरों की बिक्री हुई, जो इसकी कुल हिस्सेदारी का करीब 5.78 फीसदी है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 7% तक गिर गया। मनीकंट्रोल को कई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म KKR ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

                              MARCH 27, 2025 / 12:13 PM IST

                              Stock Market Live Updates:EICHER MOTORS ने लॉन्च किया Royal Enfield ने Classic 650

                              Royal Enfield ने Classic 650 लॉन्च की है। Classic 650 की कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू किया है।

                                MARCH 27, 2025 / 11:32 AM IST

                                Stock Market Live Updates: TRENT पर मैक्वायरी की राय

                                मैक्वायरी ने ट्रेंट पर कहा कि ये मिड और प्रीमियम स्पेस में बड़ी फैशन रिटेलर कंपनी है। इसका अन्य एशियन कंपनियों से बेहतर ग्रोथ और रिटर्न प्रोफाइल है। कंपनी को फ्रेंचाईजी के जरिए नए स्टोर्स से सपोर्ट मिल सकता है। घरेलू फैशन डिस्क्रीशनरी खर्च बढ़ने के लिहाज से ये अच्छा शेयर है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 7000 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

                                  MARCH 27, 2025 / 11:12 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:Ashok Leyland पर ब्रोकरेजेज हाउस

                                  विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Switch का यूके ऑपरेशन बंद करने के फैसले को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है। उसने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इसके शेयरों के लिए 250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उधर, Morgan Stanley का मानना है कि Switch से जुड़े कंपनी के फैसले से कंपनी के खर्च में कमी आएगी। मॉर्गन ने भी Ashok Leyland के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने शेयरों के लिए 284 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

                                    MARCH 27, 2025 / 10:52 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:Grand Continent Hotels के शेयरों की फ्लैट हुई लिस्टिंग

                                    ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.79 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 113 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 112.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि कुछ पूंजी ही कम हुई। लिस्टिंग के बाद और शॉक तब लगा जब शेयर और नीचे आए।

                                      MARCH 27, 2025 / 10:52 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:COFORGE ने MICROSOFT के साथ करार बढ़ाया

                                      कंपनी ने MICROSOFT के साथ करार बढ़ाया है। डेवलपर प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए करार बढ़ाया है।

                                        MARCH 27, 2025 / 10:27 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:बोनस शेयर पर विचार से पहले BSE भागा

                                        कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में रौनक देखने को मिला। 30 मार्च को बोनस शेयर पर विचार से पहले BSE 5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉपर बना। CAMS और MCX में भी मजबूती देखने को मिली।

                                          MARCH 27, 2025 / 10:07 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:बोनस शेयर पर विचार से पहले BSE भागा

                                          कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में रौनक देखने को मिल रहा है। 30 मार्च को बोनस शेयर पर विचार से पहले BSE करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉपर बना। CAMS और MCX में भी डेढ़ परसेंट तक की मजबूती देखने को मिल रहा है ।

                                            MARCH 27, 2025 / 10:06 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाएगा US, ऑटो शेयरों में बिकवाली

                                            अमेरिका में 25% ऑटो इंपोर्ट टैरिफ के ऐलान से ऑटो में बिकवाली देखने को मिल रही है निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट कमजोर हुआ। टाटा मोटर्स करीब 5 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। उधर ऑटो एंसिलरी में SAMIL करीब 6 परसेंट गिरकर वायदा का सबसे बड़ा लूजर रहा।

                                              MARCH 27, 2025 / 9:52 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: बाजार में निचले स्तर से आई रिकवरी

                                              मंथली एक्सपायरी के दिन कमजोर शुरूआत के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 23550 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में करीब 350 प्वाइंट की मजबूती दिखा रहा है । मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी रिकवरी की कोशिश कर रहा है। सरकारी बैंकों और फाइनेंशियल शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है।

                                                MARCH 27, 2025 / 9:40 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:Samvardhana Motherson पर सीएलएसए की राय

                                                संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd (SAMIL) के शेयर अगले तीन वर्षों में दोगुने हो सकते हैं। वैसे भी अगले 12 महीनों के लिए सीएलएसए ने SAMIL के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। इसका लक्ष्य मूल्य 167 रुपये प्रति शेयर दिया है। ये लक्ष्य मूल्य पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव से 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

                                                  MARCH 27, 2025 / 9:19 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स में दबाव, निफ्टी 23450 पर खुला

                                                  बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 51.39 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 77,252.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 44.20 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 23,442.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    MARCH 27, 2025 / 9:08 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 234.90 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 77,053.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 136 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 23,350.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      MARCH 27, 2025 / 8:51 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

                                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि कल निफ्टी में 23,600 के स्तर ने सपोर्ट का काम किया। जिससे तेज गिरावट को पर रोक लग गई। हालांकि अगर और कमजोरी आती है तो निफ्टी 23,600 को तोड़कर 23,300 की ओर गिर सकता है। वहीं, 23,700-23,760 से ऊपर की उछाल तेजी बढ़ा सकती है।

                                                        MARCH 27, 2025 / 8:44 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक का पहला सपोर्ट 50,800-51,000 पर है जकि बड़ा सपोर्ट 50,500-50,600 पर है । वहीं पहला रजिस्टेंस 51,400-51,500 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 51,600-51,800 पर है। निफ्टी बैंक में अब कोई ट्रेड नहीं है। निफ्टी बैंक में आज काफी volatility होगी। अगर चलते बाजार में ट्रेड मिली तो बात करेंगे।

                                                          MARCH 27, 2025 / 8:42 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,400-23,450 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,300-23,350 पर है। पहला रजिस्टेंस 23,500-23,550 पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 23,600-23,650 पर है। पोजीशन कम रखें और दोनों तरफ ट्रेड के लिए तैयार रहें। आज लेवल बेस्ड स्ट्रैटेजी काम नहीं करेगी। चलते बाजार को देखेंगे और फिर फैसला लेंगे।

                                                            MARCH 27, 2025 / 8:27 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:26 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                            मार्च एक्सपायरी से पहले बाजार में दबाव देखने को मिला है। 7 दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर बंद हुए हैं। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप औरस्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। PSE, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, IT और एनर्जी इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी 182 प्वाइंट गिरकर 23,487 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 729 प्वाइंट गिरकर 77,289 पर बंद हुआ

                                                              MARCH 27, 2025 / 8:14 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:सरकार ने 6900 Cr का रक्षा करार किया

                                                              सरकार ने Bharat Forge और Tata Advanced System के साथ 6900 Cr का रक्षा करार किया है। Artillery Gun Systems और व्हीकल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला।

                                                                MARCH 27, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:निफ्टी की छमाही समीक्षा के लिए एडजस्टमेंट आज

                                                                निफ्टी इंडेक्स की छमाही समीक्षा के लिए आज ADJUSTMENTS होगा। निफ्टी में Zomato और Jio Financial शामिल होंगे। जबकि ब्रिटानिया और BPCL के शेयर बाहर होगें। कल से बदलाव लागू होंगे।

                                                                  MARCH 27, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:अशोक लेलैंड प्रोमोटर ने शेयर गिरवी रखे

                                                                  अशोक लेलैंड के प्रोमोटर हिंदुजा ने करीब सवा 10 परसेंट हिस्सेदारी गिरवी रखी। 30 करोड़ शेयर PLEDGE कर करीब 6400 करोड़ रुपए की रकम जुटाई। पैसे के इस्तेमाल की अभी कोई जानकारी नहीं दी ।

                                                                    MARCH 27, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाएगा US

                                                                    अमेरिका में विदेशी कार बेचना महंगा पड़ेगा। ट्रंप ने विदेश में बनी कारों पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया। 2 अप्रैल से ऑटो इंपोर्ट टैरिफ लागू होगा।

                                                                      MARCH 27, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।