Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 03, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 112 अंक टूटा, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मेटल, रियल्टी चमके, पीएसयू बैंक में दबाव

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112.16 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 73,085.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5.40 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 22,119.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हल्की गिरावट पर बंद हुआ। 8 दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स करीब 1,160 प्वाइंट सुधरकर बंद हुए। निफ्टी बैंक करीब 0.5% की गिरावट पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, फार्मा, FMCG, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। Bhara

 Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112.16 अंक यानी  0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 73,085.94 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112.16 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 73,085.94 के स्तर पर बंद हुआ।
MARCH 03, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 112 अंक टूटा, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हल्की गिरावट पर बंद हुआ। 8 दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स करीब 1,160 प्वाइंट सुधरकर बंद हुए। निफ्टी बैंक करीब 0.5% की गिरावट पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, फार्मा, FMCG, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

Bharat Electronics, Eicher Motors, Grasim Industries, Wipro और JSW Steel निफ्टी के गेनर रहें। वहीं Coal India, Reliance Industries, Bajaj Finserv, HDFC Bank, Bajaj Auto निफ्टी का टॉप लूज रहा ।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मीडिया, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112.16 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 73,085.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5.40 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 22,119.30 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 03, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock Market Live Updates:LIC ने GRANULES INDIA में हिस्सेदारी बढ़ाई

    LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.02% की है। LIC ने हिस्सेदारी 4.26% से बढ़ाकर 5.02% की है। LIC ने 1 जनवरी से 3 मार्च के बीच कंपनी के 17.83 लाख शेयर खरीदे है।

      MARCH 03, 2025 / 3:21 PM IST

      Stock Market Live Updates:IRCTC को नवरत्न CPSE में शामिल करने को मंजूरी मिली

      IRCTC को नवरत्न CPSE में शामिल करने को मंजूरी मिली है। IRCTC नवरत्न CPSE में शामिल होगी । 25वें नवरत्न CPSE के तौर पर IRCTC शामिल होगी। सरकार ने IRCTC के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी है।

        MARCH 03, 2025 / 3:09 PM IST

        Stock Market Live Updates:Pranav Constructions आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी

        प्रणव कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड ने IPO के जरिए फंड जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 392 करोड़ रुपये का नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर रवि रामलिंगम और एक इनवेस्टर शेयरहोल्डर निवेशक बायोऊर्जा इंडिया इंफ्रा की ओर से 28.57 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

          MARCH 03, 2025 / 2:41 PM IST

          Stock Market Live Updates:10 मार्च को बोर्ड बैठक, दुसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी HUDCO

          हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने घोषणा की है. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 10 मार्च 2025 (सोमवार) को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कारोबारी साल 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा।

            MARCH 03, 2025 / 2:38 PM IST

            Stock Market Live Updates:एनबीएफसी और कुछ दूसरे रेट सेंसिटिव शेयरों में निवेश के मौके - श्रीकांत चौहान

            श्रीकांत चौहान का कहना है कि इस समय एनबीएफसी और कुछ दूसरे रेट सेंसिटिव शेयरों में निवेश के मौके दिख रहे हैं। BFSI सेक्टर इस समय वैल्यूएशन के लिहाज से काफी अच्छा नजर आ रहा है। टेक्निकल नजरिए से भी देखें तो इस सेक्टर के शेयरों में कोई बहुत बड़ा करेक्शन नहीं आया है। अधिकांश समय ये देखने को मिलता है कि जब कोई इंडेक्स अहम स्तरों के पास आता है तो टॉप 5 या टॉप 10 इंडेक्स हैवीवेट्स में फोकस करने पर ही पैसे बनते हैं। इस समय एनबीएफसी सेक्टर में बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और चोला फाइनेंस बेस्ट स्टॉक्स हैं। मुथूट फाइनेंस में भी यहां से अच्छी रिकवरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा रिलायंस, लार्सन एंड ट्यूब्रो और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज अच्छे लग रहे हैं। रिलायंस की बात करें तो ये स्टॉक अभी तक 1200 रुपए के करीब कंसोलीडेट हो रहा था। हालांकि आज इस शेयर में गिरावट आई है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये शेयर अब अपने करेक्शन के आखिरी दौर में है। रिलायंस के लिए 1150-60 रुपए के करीब अच्छा सपोर्ट है।

              MARCH 03, 2025 / 1:48 PM IST

              Stock Market Live Updates:CLSA को केबल और वायर के डायवर्सिफिकेशन से थोडी चिंता

              CLSA का कहना है कि केबल और वायर के डायवर्सिफिकेशन से थोडी चिंता है। लेकिन इस डायवर्सिफिकेशन टेंशन के बाद भी स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड बेहतर है। बढ़ती लागत की बात कंपनी के मुनाफे में शामिल है। कंपनी क डिमांड और प्राइस रिकवरी का फायदा मिल सकता है। अल्ट्राटेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा क्षमता बढ़ा रही है। कंपनी की क्षमता बढ़ने से मार्केट शेयर में इजाफा संभव है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी के लिए ग्रे-सीमेंट कोर कारोबार बना रहेगा। कंपनी कोर बिजनेस से जुड़े कारोबार में मौके तलाश रही है। केबल और वायर के जरिए कंपनी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स में विस्तार कर रही है। बिल्डिंग प्रोडक्ट्स में विस्तार कई लिहाज से बेहतर रणनीति है। अल्ट्राटेक की स्थिति अच्छी है।

                MARCH 03, 2025 / 1:27 PM IST

                FEB NAUKRI JOBSPEAK: फरवरी में Jobspeak इंडेक्स सालाना आधार पर 4% बढ़ा

                फरवरी में Jobspeak इंडेक्स सालाना आधार पर 4% बढ़ा है। वहीं महीने दर महीने आधार पर फरवरी में Jobspeak इंडेक्स 13% बढ़ा है। 16 में से 10 जॉब सेक्टर में ग्रोथ दिखी जबकि 5सेक्टर में गिरावट रही है।

                  MARCH 03, 2025 / 1:06 PM IST

                  Stock Market Live Updates: अल्ट्राटेक सीमेंट पर CITI की राय

                  अल्ट्राटेक सीमेंट पर CITI की भी खरीदारी की राय है। ब्रोकरेज का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट अपने सीमेंट कारोबार को भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री से अधिक तेजी से बढ़ाने पर फोकस कर रही है। केबल और वायर में यह विस्तार उनके बिल्डिंग प्रोडक्ट डिवीजन के लिए एक रणनीतिक विस्तार है। इसके अलावा कंपनी किसी अन्य प्रोडक्ट लाइन में निवेश नहीं करेगी। कंपनी को आरओसीई, आईआरआर और एसेट टर्न हाई लेवल पर हैं। कंपनी को वायर सेगमेंट से 60 फीसदी कमाई की उम्मीद है। मैनेजमेंट का मानना ​​है कि किसी अन्य खिलाड़ी के लिए इंडस्ट्री में जगह है। इससे इंडस्ट्री मार्जिन पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। मैनेजमेंट ने दोहराया है कि वे कहीं और निवेश नहीं करेंगे।

                  मैनेजमेंट सीमेंट पर फोकस करेगा ताकि आगे की चिंताओं से निपटा जा सके।

                    MARCH 03, 2025 / 1:03 PM IST

                    Stock Market Live Updates:पावर फाइनेंस शेयरों में तेजी

                    CLSA की बुलिश रिपोर्ट से पावर फाइनेंस शेयरों में करंट लगा है। PFC और REC में करीब 4-4 परसेंट की तेजी देखने को मिला। दोनों शेयरों पर CLSA की आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

                      MARCH 03, 2025 / 12:36 PM IST

                      Stock Market Live Updates:एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय की बाजार पर राय

                      एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,350, 22,500 पर रजिस्टेंस और 22,000, 21,800 के स्तर पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,225 के आसपास बेचें, 22,350 के स्टॉप लॉस के साथ, 21,800 का लक्ष्य रखें।राजेश पलवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,500, 48,800 पर रजिस्टेंस और 48,000, 47,800 के स्तर पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,550 के आसपास बेचें, 48,750 के स्टॉप-लॉस के साथ, 48,000 का लक्ष्य रखें।

                        MARCH 03, 2025 / 12:22 PM IST

                        Stock Market Live Updates:स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे की बाजार पर राय

                        स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,500, 22,800 पर रजिस्टेंस और 21,700, 21,500 के स्तर पर सपोर्ट है। बिकवाली का दबाव जारी रहने के कारण,'उछाल पर बिकवाली' की रणनीति सही रहेगी है। 22,500 तत्काल रेजिस्टेंस बना हुआ है। दूसरी तरफ 22,000 से नीचे जाने पर 21,500 की ओर गहरा करेक्शन हो सकता है।अमेय रानाडिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,700, 49,000 पर रजिस्टेंस और 48,000, 47,750 के स्तर पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी में भी 'उछाल पर बिकवाली' की रणनीति सही रहेगी है।

                          MARCH 03, 2025 / 11:52 AM IST

                          Stock Market Live Updates:Goldman Sachs की बीएसई पर राय

                          ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इस प्रस्ताव के चलते बीएसई के टारगेट प्राइस में करीब 14 फीसदी की कटौती कर दी है। गोल्डमैन का कहना है कि सेबी के प्रस्ताव से कैश इक्विटी टर्नओवर के मुकाबले इंडस्ट्री का ऑप्शंस प्रीमियम घटकर 0.4x से 0.3x पर आ जाएगा। इसके चलते इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रेड होने वाले औसतन डेली प्रीमियम की मार्केट में हिस्सेदारी 30 फीसदी पार कर जाए, ऐसा मुश्किल हो जाएगा। फरवरी में यह आंकड़ा 22 फीसदी था। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि प्रप्राइइटेरी ट्रेडर्स की एक्टिविटी कम हो सकती है और इसका झटका बीएसई के शेयरों पर दिख सकता है क्योंकि बीएसई के औसतन डेली टर्नओवर का करीब 70 फीसदी इन्हीं से आता है। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस 5,650 रुपये से घटाकर 4,880 रुपये कर दिया है। हालांकि न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखा है।

                            MARCH 03, 2025 / 11:39 AM IST

                            Stock Market Live Updates: एंजेल वन के ओशो कृष्ण की बाजार पर राय

                            एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,450, 22,500, 22,700 पर रजिस्टेंस और 22,000, 21,800 के स्तर पर सपोर्ट है। 22,000 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 21,800 के स्टॉप-लॉस के साथ 22,500 के आसपास मुनाफावसूली करें।एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,550, 48,620, 49,000 पर रजिस्टेंस और 48,000 के स्तर पर सपोर्ट है। 49,000 के संभावित लक्ष्य के लिए 48,200 से ऊपर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 47,800 का स्टॉप-लॉस लगाएं।

                              MARCH 03, 2025 / 11:34 AM IST

                              Stock Market Live Updates: L&T को 2,500-5,000 करोड़ रुपये के बीच ऑर्डर मिला

                              एलएंडटी को 2,500-5,000 करोड़ रुपये के बीच ऑर्डर मिला है। पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है।

                                MARCH 03, 2025 / 11:26 AM IST

                                Stock Market Live Updates: HSBC पर एमएंडएम की राय

                                एमएंडएम ने HSBC पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 3520 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि FY28 तक पोर्टफोलियो में EV का 15% हिस्सा करना जरूरी है। CAFE-3 नियमों के लिए 15% EV पोर्टफोलियो हासिल करना संभव है। EV पर इंपोर्ट टैरिफ घटाने की पॉलिसी से निगेटिव सेंटिमेंट है। निगेटिव सेंटीमेंट से मार्जिन पर दबाव के आसार देखने को मिला । EV में डिमांड में कमी का असर शेयर पर दिख सकता है ।

                                  MARCH 03, 2025 / 11:13 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:पेटीएम का शेयर 4% लुढ़का

                                  पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (OCL) के शेयर सोमवार 3 मार्च को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की ओर से कंपनी को जारी एक कारण बताओ नोटिस के बाद आई है। ED ने यह नोटिस फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के कथित उल्लंघन के मामले में भेजा है। बीएसई पर पेटीएम के शेयर अपने दिन के निचले स्तर 683.55 रुपये तक लुढ़क गए।

                                    MARCH 03, 2025 / 10:57 AM IST

                                    INDIA FEB PMI DATA : 14 महीने के निचले स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग PMI

                                    महीने दर महीने आधार पर फरवरी मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.1 से घटकर 56.3 पर आया। 14 महीने के निचले स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग PMI आई।

                                      MARCH 03, 2025 / 10:49 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर कमजोर

                                      कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। एंजेल वन का शेयर करीब 5 परसेंट लुढ़का है। वहीं MCX और BSE के शेयरों में भी 2-2 परसेंट की कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                        MARCH 03, 2025 / 10:27 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:सीमेंट शेयरों में अच्छी मजबूती

                                        सीमेंट शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। मॉर्गन स्टैनली और CLSA की बुलिश रिपोर्ट से अल्ट्राटेक करीब ढ़ाई परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुए। वहीं कैपेक्स बढ़ाने के एलान से डालमिया भारत भी मजबूत दिख रहा है

                                          MARCH 03, 2025 / 10:10 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: Beezaasan Explotech का शेयर 16% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

                                          बीजासन एक्स्प्लोटेक के शेयरों की आज BSE SME पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 5 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 175 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 146 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन तो नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही 16.57 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर कुछ रिकवर हुए।

                                            MARCH 03, 2025 / 10:09 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:सरकारी बैंक, फार्मा में दबाव

                                            गैप-अप शुरुआत के बाद बाजार में फिर बिकवाली हावी हुई। निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 200 प्वाइंट फिसलकर लाल निशान में आया है। वहीं बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से 600 प्वाइंट से ज्यादा गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। इस बीच सरकारीबैंकों और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव है। वहीं कमजोर बाजार में ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल और IT में तेजी आई है। वोल्टास करीब 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                              MARCH 03, 2025 / 9:35 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की बाजार पर राय

                                              जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा कि शेयर बाजार अनिश्चितता को पसंद नहीं करते हैं। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही अनिश्चितता बढ़ रही है। ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणाओं का बाजार पर असर पड़ रहा है और चीन पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ की नई घोषणा ने बाजार के इस नजरिए की पुष्टि करती है कि ट्रंप अपने राष्ट्रपति पद के शुरुआती महीनों का इस्तेमाम टैरिफ के जरिए दूसरे देशों को धमकाने और फिर अमेरिका के अनुकूल सौदेबाजी के लिए करेंगे।"मौजूदा उठापटक के बावजूद,विजयकुमार का मानना ​​है कि अमेरिका-चीन ट्रेडवॉर संभावना नहीं है। उन्हें मार्च में भारतीय बाजारों में सुधार की उम्मीद है। उनका कहना है कि लार्ज-कैप के वैल्यूएशन अच्छे है। अब एफआईआई की बिक्री में भी कमी आने की संभावना है। लंबी अवधि को निवेशकों इस करेक्शन अच्छी क्वालिटी के शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करना चाहिए। इस समय कई डिफेंस शेयर अच्छे भाव पर मिल रहें। इनमें लंबे नजरिए से एक्युमुलेशन किया जा सकता है।

                                                MARCH 03, 2025 / 9:19 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 333 अंक चढ़ा, निफ्टी 22230 पर

                                                बाजार में शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 333.02 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 73,585.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 117.75 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 22,243.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                  MARCH 03, 2025 / 9:05 AM IST

                                                  Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल देखने को मिली। सेंसेक्स 140.22 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 73,350.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 23.30 अंक यानी 0.11फीसदी की बढ़त के साथ 22,148.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                    MARCH 03, 2025 / 8:27 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीआईओ मनीष सोंथालिया की बाजार पर राय

                                                    एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीआईओ मनीष सोंथालिया को 22000 के आसपास निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। उनका कहना है कि अगर निफ्टी 22000 से नीचे गिरता है तो उम्मीद है कि खरीदारों की वापसी होगी। बाजार में वैल्यू है,लेकिन हम नहीं जानते कि यह कहां है। एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। ऐसे में जैसे-जैसे बाजार और ज्यादा निचले स्तर पर पहुंचेगा,वैल्यू तेजी से स्पष्ट होती जाएगी। मनीष का मानना ​​है कि 22000 का स्तर निफ्टी के लिए एक अहम लेवल साबित होगा।

                                                      MARCH 03, 2025 / 8:15 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:द स्ट्रीट्स के फंड मैनेजर और ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस्ट कुणाल रांभिया की बाजार पर राय

                                                      द स्ट्रीट्स के फंड मैनेजर और ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस्ट कुणाल रांभिया का कहा कि हालांकि हाल की टैरिफ घोषणाओं ने अनिश्चितता बढ़ा दी है, लेकिन भारतीय बाजारों में विशेष रूप से मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट में महंगे वैल्यूएशन के कारण गिरावट आई है। रांभिया ने कहा कि इस समय स्टॉक का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। इस समय ऐसी फंडामेंटली मजबूत कंपनियों पर फोकस करना चाहिए जो अपने हाई से लगभग 40-50 फीसदी नीचे मिल रही हैं। ये काउंटर अगले छह से आठ महीनों में खरीदारी के बेहतर अवसर पेश कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्पेस में बुनियादी रूप से मजबूत कंपनियों और कमजोर कंपनियों को सही तरह से पहचानना जरूरी है।

                                                        MARCH 03, 2025 / 8:08 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: तुहिन कांत पांडे ने SEBI चेयरमैन बने

                                                        तुहिन कांत पांडे ने SEBI चेयरमैन का पदभार संभाला है। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल मार्केट में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ाने पर जोर देंगे। INNOVATION, REFORM, निवेशकों की सुरक्षा पर भी फोकस रहेगा।

                                                          MARCH 03, 2025 / 7:58 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: FIR को चुनौती देंगे SEBI और BSE

                                                          सेबी की पूर्व चेयरपरर्सन माधबी बुच के खिलाफ FIR के आदेश को चुनौती SEBI और BSE देगा। कहा- हमें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं मिला। शिकायतकर्ता को बताया आदतन मुकदमेबाज। मुंबई की स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने बुच और BSE समेत छह लोगों पर FIR का आदेश दिया था।

                                                            MARCH 03, 2025 / 7:52 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: ऑटो शेयरों पर रहेगा फोकस

                                                            आटो शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है। M&M, ESCORTS, आयशर और TVS मोटर की फरवरी सेल्स बढ़ी है। महिद्रा की बिक्री में 15% का उछाल आया। तो ESCORTS की टैक्ट्रर बिक्री में 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं टाटा मोटर्स, HYUNDAI, मारुति की बिक्री अनुमान से कम रहा। टाटा मोटर्स की बिक्री 8% घटी है।

                                                              MARCH 03, 2025 / 7:49 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: Q3 में GDP ग्रोथ ने पकड़ी रफ्तार

                                                              इकोनॉमी की ग्रोथ ने फिर रफ्तार पकड़ी। उम्मीद के मुताबिक तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.2% रही । कृषि, MANUFACTURING और MINING में अच्छी ग्रोथ दिखी। FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.4% से बढ़ाकर 6.5% पर रहा।

                                                                MARCH 03, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।