Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Sujata Yadav MAY 19, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 271 अंक टूटा, निफ्टी 24950 के नीचे हुआ बंद, पीएसयू बैंक, ऑटो शेयरों में तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 82,059.42 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 74.35 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,945.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में  कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा, ऑटो में खरीदारी रही जबकि IT शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। निफ्टी IT इंडेक्स में करीब 1.5% की गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिराव

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में  कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
MAY 19, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा, ऑटो में खरीदारी रही जबकि IT शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। निफ्टी IT इंडेक्स में करीब 1.5% की गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 82,059.42 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 74.35 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,945.45 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 19, 2025 / 3:29 PM IST

    Stock Market Live Updates: भारत पर जेपी मॉर्गन की राय

    भारत पर अपनी राय जाहिर करते हुए जेपी मॉर्गन ने कहा है कि टैरिफ वॉर 2.0 के चलते भारत सेफ हेवेन बन कर उभरेगा। देश के इकोनॉमिक मोमेंटम में तेजी आ रही है। इकोनॉमिक साइकल बदल रहा है। रेट कट, रुरल डिमांड में रिकवरी और टैक्स कटौती से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है। सामान्य मॉनसून और कमोडिटी कीमतों में नरमी से वित्त वर्ष 2026 की अर्निंग्स को बूस्ट मिलेगा। ब्रोकरेज ने कहा है कि उसके कवरेज वाले देशों में 2025 में भारत का GDP सबसे ज्यादा रहना संभव है।

      MAY 19, 2025 / 3:09 PM IST

      JUPITER WAGONS Q4: मुनाफा 105 करोड़ रुपये से घटकर 103 करोड़ रुपये पर रहा

      कंसो मुनाफा 105 करोड़ रुपये से घटकर 103 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,115 करोड़ रुपये से घटकर 1,045 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 148 करोड़ रुपये से बढ़कर 154 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 13.3% से बढ़कर 14.7% पर रहा

        MAY 19, 2025 / 3:05 PM IST

        Stock Market Live Updates: Creditaccess Grameen पर गोल्डमैन सैक्स की राय

        क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 19 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। गोल्डमैन सैक्स ने तो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 42 फीसदी तक की गिरावट का अनुमान जताया है। गोल्डमैन सैक्स ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों को 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर को किसी भी एनालिस्ट्स से मिला सबसे कम टारगेट प्राइस है। यह टारगेट प्राइस शुक्रवार 16 मई के बंद भाव से कंपनी के शेयरों करीब 42 फीसदी तक गिरावट आने की आशंका जताता है।

          MAY 19, 2025 / 3:03 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25100, 25200 और 25300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25000, 24900 और 24800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55800, 56000 और 56200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56600, 55500 और 56200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            MAY 19, 2025 / 2:47 PM IST

            Stock Market Live Updates:जेपी मॉर्गन ने इमर्जिंग मार्केट इक्विटी की रेटिंग बढ़ाई

            इमर्जिंग मार्केट पर जेपी मॉर्गन बुलिश नजर रहा है। उसने इमर्जिंग मार्केट की रेटिंग भी बढ़ा दी है। रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट की है। वहीं भारत को लेकर जेपी मॉर्गन कहना है कि टैरिफ वॉर 2.0 के चलते भारत सेफ हेवेन के तौर पर उभरेगा। इमर्जिंग मार्केट का US डॉलर से उलटा चलने का इतिहास रहा है। टैरिफ वॉर की चिंताएं पीछे छूटी है। ब्याज दर में गिरावट और फेड की नरमी के इमर्जिंग मार्केट पसंद है।

              MAY 19, 2025 / 2:37 PM IST

              Stock Market Live Updates: 35% बढ़ सकता है हिंडाल्को का मुनाफा

              कल निफ्टी की कंपनी हिंडाल्को के नतीजे आएंगे। कंपनी का एडजेस्टेड मुनाफा 35% बढ़ सकता है । मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है । साथ ही USL, डिक्सन समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                MAY 19, 2025 / 2:23 PM IST

                Stock Market Live Updates: MAHINDRA LIFESPACE के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दी

                बोर्ड ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। 257 रुपये प्रति शेयर पर राइट्स इश्यू को बोर्ड मंजूरी दी है। राइट्स इश्यू के तौर पर 8 शेयरों पर 3 शेयर मिलेंगे।

                  MAY 19, 2025 / 1:56 PM IST

                  Stock Market Live Updates: PROTEAN eGOV पर ब्रोकरेज की राय

                  इक्विरस ने स्टॉक की रेटिंग डाउनग्रेड करके SELL कर दी है। साथ ही टारगेट भी 1730 से घटाकर 900 रुपए कर दिया है। PROTEAN eGOV पर आनंद राठी का कहना है कि छोटी अवधि में स्टॉक के लिए सेंटिमेंट निगेटिव है। मुख्य पैन ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ने से सीमित वित्तीय असर देखने को मिलेगा।

                    MAY 19, 2025 / 1:39 PM IST

                    Stock Market Live Updates: टू-व्हीलर्स में फर्राटा रफ्तार

                    टू-व्हीलर शेयरों की फर्राटा रफ्तार कायम है। बजाज ऑटो करीब 4 परसेंट उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही आयशर और हीरो मोटो में भी रौनक देखने को मिला। टू-व्हीलर्स के रजिस्ट्रेशन आंकड़े पॉजिटिव हैं।

                      MAY 19, 2025 / 1:26 PM IST

                      Stock Market LIVE Update:सुप्रीम कोर्ट ने AGR बकाया मामले में Vodafone Idea, Bharti Airtel की याचिका रद्द की

                      सुप्रीम कोर्ट ने AGR बकाया मामले में Vodafone Idea, Bharti Airtel की याचिका रद्द कर दी है। साथ ही Tata Teleservices की याचिका भी खारिज की है। VI का अब तक AGR बकाया 83,000 करोड़ रुपये है। बता दें कि 31 मार्च 2026 तक पहली किश्त चुकानी है।

                        MAY 19, 2025 / 1:04 PM IST

                        Stock Market Live Updates: वोडाफोन आइडिया का शेयर 5% टूटा

                        वोडाफोन आइडिया के शेयर 5% तक गिर गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी की एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। भारी कर्ज में डूबी इस टेलीकॉम कंपनी ने AGR (एडजस्टेड बकाया मामले) बकाया मामले में राहत की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

                          MAY 19, 2025 / 1:00 PM IST

                          Stock Market Live Updates: सरकारी बैंक, रियल्टी, फार्मा चढ़े

                          सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब ढ़ाई परसेंट चढ़ा है। बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और PNB 2% से ज्यादा चढ़े है। साथ ही रियल्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में भी रौनक देखने को मिला। लेकिन अमेरिका की रेटिंग घटने के बाद IT शेयरों में दबाव देखने को मिला।

                            MAY 19, 2025 / 12:50 PM IST

                            ZYDUS WELLNESS Q4: मुनाफा बढ़कर 172 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                            मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `783 करोड़ रुपये से बढ़कर 913 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `162 करोड़ रुपये से बढ़कर 190 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 20.73% से बढ़कर 20.80% पर रहा।1:5 शेयर विभाजन को बोर्ड मंजूरी मिली है। 1 शेयर को 5 में विभाजित करने को बोर्ड मंजूरी मिली। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।

                              MAY 19, 2025 / 12:31 PM IST

                              Stock Market Live Updates: HYUNDAI पर नोमुरा की राय

                              नोमुरा ने हुंडई पर राय देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा मध्यम अवधि में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। Q4 मार्जिन अनुमान से अच्छे देखने को मिले। H2FY26 से नए मॉडल का मजूबत साइकल देखने को मिला। कंपनी का एक्सपोर्ट पर फोकस है। चुनौतीपूर्ण माहौल में दूसरी कंपनियों से अच्छे नतीजे देखने को मिले। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 2,291 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                MAY 19, 2025 / 12:16 PM IST

                                Stock Market Live Updates: DIVI’S LABS का मॉर्गन स्टैनली की राय

                                मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट 7185 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। FY25 रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 19% बढ़ी। जबकि Q4FY25 ग्रॉस मार्जिन 62.1% रही इसमें सालाना 122 bps का उछाल देखने को मिला।

                                  MAY 19, 2025 / 11:54 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: HYUNDAI पर सीएलएसए की राय

                                  सीएलएसए ने हुंडर पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 2155 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA मार्जिन उम्मीद से ज्यादा देखने को मिला। FY27 में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ सकता है।

                                    MAY 19, 2025 / 11:34 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: NCC पर सीएलएसए की राय

                                    सीएलएसए ने इस स्टॉक पर कहा कि Q4 ऑर्डर इनफ्लो से पॉजिटिव सरप्राइज है। सालाना आधार पर Q4 ऑर्डर इनफ्लो में 21% की ग्रोथ रही। मार्जिन 100 bps बढ़े और सालाना आधार पर PAT में 20% की ग्रोथ देखने को मिली। FY26-27 EPS में 10%-12% की कटौती नजर आई। FY26 गाइडेंस से एग्जीक्यूशन में सुस्ती के संकेत दिखे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 315 रुपये दिया है।

                                      MAY 19, 2025 / 11:25 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: HAL पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर कहा कि इसमें 4Q EBITDA अनुमान से 4% ज्यादा देखने को मिला। मैनेजमेंट के मुताबिक 30-31% मार्जिन बरकरार रखना संभव है। इसमें 38.7% के साथ मार्जिन ने सरप्राइस किया है। 3-5 साल में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद भी जताई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6575 रुपये तय किया है।

                                        MAY 19, 2025 / 11:05 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: INDUSIND BANK ने AIC STPINEXT के साथ MoU किया

                                        इंडसइंड बैंक ने AIC STPINEXT के साथ MoU किया है। भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए MoU किया है।

                                          MAY 19, 2025 / 10:59 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा

                                          रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत रहा। फीनिक्स मिल्स, DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज करीब 3 परसेंट भागे है। ऊधर IPCA, एल्केम में भी 3-3 परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।

                                            MAY 19, 2025 / 10:42 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: Virtual Galaxy Infotech का शेयर ₹180 पर हुआ लिस्ट

                                            वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटक के शेयरों की आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 231 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 142 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 180.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 26.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Virtual Galaxy Infotech Listing Gain) मिला।

                                              MAY 19, 2025 / 10:37 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: सरकार ने 6 GHz स्पेक्ट्रम बैंड पर किया बड़ा फैसला

                                              टेलीकॉम इक्विपमेंट और टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार ने 6 GHz स्पेक्ट्रम बैंड पर बड़ा फैसला किया है। 5925 – 6425 MHz बैंड की डी लाइसेंस करने का ड्राफ्ट जारी किया गया है। Ai, रोबोटिक सर्जरी, ई हेल्थ, AR, VR वीडियोगेम्स में इस्तेमाल होगा।

                                              इससे सोसाइटी का अंदर बिना रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट देना संभव हो सकेगा। टेलिकॉम ऑपरेटर और टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा। 100 से ज्यादा देश पहले इसे डी लाइसेंस कर चुके है। डी लाइसेंस मतलब कोई भी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकता है।

                                                MAY 19, 2025 / 10:30 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: DELHIVERY का शेयर 8% चढ़ा

                                                दमदार नतीजों से DELHIVERY करीब 8 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में कंपनी आई। ऊधर मजबूत रिजल्ट के बाद 3 परसेंट से ज्यादा डिवीज भागा।

                                                  MAY 19, 2025 / 10:15 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: HAL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                  मॉर्गन स्टैनली ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5092 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन और नए ऑर्डर का आउटलुक मजबूत नजर आया है। एग्जीक्यूशन को लेकर सुस्त गाइडेंस से चिंता नजर आई है। रिस्क-रिवॉर्ड संतुलित होने से इक्वलवेट रेटिंग दी है। FY26 के लिए 8-10% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 27% से बढ़ाकर 31% किया है। FY27 अनुमान के मुताबिक 35x पर P/E देखने को मिला है।

                                                    MAY 19, 2025 / 10:04 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: RESONAC, JAPAN ने चीन, मलेशिया में Graphite Electrodes का प्रोडक्शन रोका

                                                    RESONAC, JAPAN ने चीन, मलेशिया में Graphite Electrodes का प्रोडक्शन रोका है। कंपनी ने मार्जिन में दबाव के कारण चीन, मलेशिया में Graphite Electrodes का प्रोडक्शन रोका है।

                                                      MAY 19, 2025 / 9:50 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: Protean eGov में लगा लोअर सर्किट

                                                      PAN 2.0 के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं होने से Protean eGov के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। ब्रोकरेज ने भी डाउनग्रेड किया है।

                                                        MAY 19, 2025 / 9:41 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के ऋषिकेश येदवे की बाजार पर राय

                                                        तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने हाल ही में हुई जोरदार तेजी के बाद राहत की सांस ली है और डेली स्केल पर एक बहुत छोटी रेड कैंडल बनाई है। हालांकि,वीकली स्केल पर,निफ्टी ने एक बड़ी ग्रीन कैंडल बनाई और इसमें एक नया ब्रेकआउट देखने को मिलाजो मजबूती का संकेत देता है। असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के एवीपी ऋषिकेश येदवे का कहना है कि इस ब्रेकआउट के मुताबिक मीडियम टर्म में निफ्टी 25,500-25,800 का स्तर छू सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,800-24,850 के आसपास है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाएं।

                                                          MAY 19, 2025 / 9:34 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: US की रेटिंग कटौती का असर

                                                          अमेरिका के स्टॉक फ्यूचर्स गिरे। डाओ फ्यूचर्स में 300 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। ट्रंप की पुतिन और जेलेंस्की से बात करने की योजना है। कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रही। सोने की कीमतों में निचले स्तर से खरीदारी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने के भाव में 2% तक उछाल आया। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिर 100 के स्तर पर पहुंचा। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102 पर वापस लौटा है। 10-साल की US बॉन्ड यील्ड फ्यूचर्स गिरकर 4.44% पर बंद हुआ।

                                                            MAY 19, 2025 / 9:19 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:लाल निशान में सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के ऊपर खुला

                                                            बाजार की शुरुआत मिली-जुली रही है। सेंसेक्स 127.20 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 82,244.14 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा जबकि निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25,042.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              MAY 19, 2025 / 9:07 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 38.59 अंक यानी 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 82,347.91 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा जबकि निफ्टी 7.85 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,022.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                MAY 19, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: FPIs को SEBI से 6 महीने की राहत

                                                                मार्केट रेगुलेटर सेबी ने Offshore Derivative Instruments यानी ODI से जुड़े सख्त नियमों पर फौरी राहत दी है। अब FPIs के लिए 17 मई के बजाए 17 नवंबर तक लागू नियम होंगे। इन नियमों के तहत ODI सब्सक्राबर्स की पूरी जानकारी देगी होगी।

                                                                  MAY 19, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,950-25,000 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 24,800-24,850 (पिछला रजिस्टेंस, ऑप्शन जोन) पर है। खरीदारी का जोन 24,850-24,950 पर है। इंट्राडे ट्रेड्स में 24,750 का सख्त SL रखें। क्लोजिंग बेसिस पर 24,800 का SL रखें। पहला रजिस्टेंस 25,050-25,100 (शुक्रवार का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,250 (ऑप्शन जोन) पर है।

                                                                    MAY 19, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब आउटपरफॉर्मेंस के संकेत दे रहा है। बड़ी रैली के लिए 55,500 के ऊपर बंद होना जरूरी है। निफ्टी बैंक का बेस अब बढ़कर 54,800 पर आया। 55,000 तक की गिरावट को खरीदें, और स्टॉपलॉस 54,800 पर लगाए। निफ्टी बैंक 55,500 के ऊपर बंद हुआ तो और लॉन्ग जोड़ें। 56,000 के ऊपर बंद हुआ तो बहुत बुलिश संकेत होगा।

                                                                      MAY 19, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                                      एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि गुरुवार को निचले स्तरों से तेज उछाल के बाद, शुक्रवार को बाजार ने राहत की सांस ली और सीमित दायरे में ऊपर-नीचे होता है। अंत में निफ्टी42 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। सपाट नोट पर खुलने के बाद, बाजार एक सीमित दायरे में चला गया जो पूरे सत्र में इसी दायरे में रहा।गुरुवार को बनी एक लॉन्ग बुलिश कैंडल के बाद शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक छोटी रेड कैंडल बनी। यह ऐक्शन शानदार रैली के बाद बाजार के राहत की सांस लेने का संकेत है। थोड़ा सुस्ताने के बाद बाजार फिर से तेजी पकड़ेगा। कुल मिला कर निफ्टी का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। आने वाले हफ्तों में निफ्टी के लिए ऊपरी रेजिस्टेंस 25250 और 25500 के स्तर पर रहेगा। वहीं, वतर्मान स्तरों से आने वाली किसी गिरावट को 24800 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                        MAY 19, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: DRL के न्यूयॉर्क प्लांट को मिली दो आपत्तियां

                                                                        US FDA ने डॉक्टर रेड्डीज के न्यूयॉर्क API प्लांट को दो आपत्तियां जारी की है। 12 से 16 मई के बीच जांच हुई थी। वहीं सिप्ला की सब्सिडियरी Sitec Labs के नवी मुंबई प्लांट को क्लीन चिट मिली।

                                                                          MAY 19, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: Moody's ने US की रेटिंग घटाई

                                                                          Mood's ने अमेरिकी की क्रेडिंट रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। यह रेटिंग AAA से घटाकर Aa! की गई है।क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का कहना है कि बढ़ते सरकारी कर्ज से अमेरिका की 'सेफ हेवन' छवि के लिए खतरा बढ़ गया है। पिछले 2 साल का अमेरिका घाटा जीडीपी 6% के ऊपर रहा। अप्रैल से मार्च तक अमेरिकी सरकार के 9.1 ट्रिलियन डॉलर पर कर्ज मैच्योर हो रहा है।

                                                                            MAY 19, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: BEL और पावरग्रिड के नतीजे आज

                                                                            आज निफ्टी की दो कंपनियों BEL और पावरग्रिड के नतीजे आएंगे। BEL के रेवेन्यू में 5% तो मुनाफे में तीन परसेंट की बढ़त संभव है। साथ ही मार्जिन पर भी हल्का दबाव मुमकिन है। वहीं DLF, PI इंडस्ट्रीज समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                              MAY 19, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: अनुमान से अच्छे डिवीज लैब्स के Q4 नतीजे

                                                                              चौथी तिमाही में डिवीज लैब्स के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफे में 23 परसेंट का उछाल आया जबकि आय ग्रोथ 12 परसेंट रही। मार्जिन भी सुधरकर 34 परसेंट के पार निकला है।

                                                                                MAY 19, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: HAL को जल्द 97 LCA का बड़ा ऑर्डर संभव

                                                                                HAL को जल्द 97 Light Combat Aircraft का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है । एडवांस लेवल पर बातचीत पहुंची। CNBC-आवाज़ को दिए अपने पहले इंटरव्यू में HAL के नए CMD डॉ. डी के सुनील ने कहा कि कंपनी UNMANNED COMBAT AIR VEHICLE का जल्द उत्पादन करेगी। कंपनी के पास 1.9 लाख करोड़ की दमदार ऑर्डरबुक है।

                                                                                  MAY 19, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: 16 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  16 मई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निगेटिव नोट पर बंद हुए और निफ्टी 25,000 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 पर बंद हुआ। निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ।

                                                                                    MAY 19, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।