Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 02, 2025 / 3:44 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 24350 के करीब हुआ बंद , ऑयल एंड गैस शेयर चमके, मेटल में दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 80,501.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,346.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी- निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। मेटल, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स गिरकर बंद हुए। जबकि FMCG, PSE, एनर्जी इंडेक्स में दबाव रहा। IT, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।  बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटा। वहीं स्मॉलकैप

 Stock Market Highlight: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी- निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है।
Stock Market Highlight: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी- निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है।
MAY 02, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 24350 के करीब हुआ बंद

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी- निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। मेटल, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स गिरकर बंद हुए। जबकि FMCG, PSE, एनर्जी इंडेक्स में दबाव रहा। IT, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 80,501.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,346.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Ports, IndusInd Bank, Bajaj Finance, Maruti Suzuki, Tata Steel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं JSW Steel, Eicher Motors, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Nestle निफ्टी का टॉ लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटा। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट नजर आई। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मीडिया, एनर्जी, आईटी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.30-0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं पावर , मेटल, टेलीकॉम , फार्मा , रियल्टी , कंज्यूमर ड्यूरेबल में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

    MAY 02, 2025 / 3:18 PM IST

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55800 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55200, 55000 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

      MAY 02, 2025 / 3:01 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: Indus Towers पर सिटी की राय

      सिटी ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 470 रुपये से बढ़ाकर 485 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। डिविडेंड पेआउट में देरी से इसके बारे अनिश्चितता जान पड़ रही है। कोर रेंटल रेवेन्यू अनुमान से 2% ज्यादा रहा। हालांकि कंपनी का मुनाफा अनुमान से 13% कम रहा। वोडाफोन से नए रेंटल में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिली। डिविडेंड पेआउट में देरी से शेयर पर असर दिखने की आशंका है।

        MAY 02, 2025 / 2:51 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: Eternal पर नोमुरा की राय

        नोमुरा ने जोमैटो के रिजल्ट के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी अभी भी कंपिटीशन का सामना करने के लिए तैयार दिख रही है। क्विक कॉमर्स में कम मुनाफे की संभावनाओं के चलते हमने इसका लक्ष्य घटाया है। कंपनी के 19000 रेस्टोरेंट के प्लेटफॉर्म से डीलिस्ट होने से Q4 में GOV पर असर देखने को मिला है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय बनाये रखी है। लेकिन इसका टारगेट 290 रुपये से घटाकर 280 रुपये तय किया है।

          MAY 02, 2025 / 2:22 PM IST

          IOB Q4: मुनाफा 808 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये पर आया

          मुनाफा सालाना आधार पर 808 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 2,763 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,123 करोड़ रुपये पर रही। ग्रॉस NPA 2.55% से घटकर 2.14% पर आय़ा। प्रोविजनिंग 400 करोड़ रुपये से घटकर `200 करोड़ रुपये पर आया।

            MAY 02, 2025 / 2:13 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: रेलटेल का शेयर 13% चढ़ा

            रेलटेल के शेयरों में खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि इंट्रा-डे में यह 13 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गया। इसके शेयरों में यह तेजी इस बात पर आई कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट कई तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके चलते इक्विटी मार्केट का कारोबार शुरू होने के बाद निवेशक धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी करने लगे और भाव ऊपर चढ़ते गए।

              MAY 02, 2025 / 1:47 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: आदेश की कॉपी मिलने के बाद फैसले पर कानूनी सलाह लेंगे- JSW STEEL

              JSW STEEL ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के रिजॉल्यूशन प्लान को खारिज किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की औपचारिक कॉपी मिलनी बाकी है। आदेश की कॉपी मिलने के बाद फैसले पर कानूनी सलाह लेंगे। आदेश की कॉपी मिलने के बाद आगे के कदम पर विचार करेंगे।

                MAY 02, 2025 / 1:33 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Eternal पर जेफरीज की राय

                जेफरीज ने जोमैटो पर होल्ड नजरिया अपनाया है। उन्होंने इस पर टारगेट प्राइस 255 रुपये से घटाकर 250 रुपये दिया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे ठीक रहे। Q/C में ज्यादा कंपिटीशन से इस पर सतर्क आउटलुक दिया है। मैनेजमेंट की तरफ से सतर्क कमेंट्री देखने को मिली। उन्होंने इसका एडजस्टेड EBITDA अनुमान 5-15% घटाया है। मैनजेमेंट के मुताबिक अमेजन, फ्लिपकार्ट से कंपिटीशन बढ़ेगा।

                  MAY 02, 2025 / 1:22 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: भारत कंटेंट की दुनिया में वर्ल्ड लीडर बन सकता है- मुकेश अंबानी

                  मुंबई में चल रहे WAVES समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि भारत कंटेंट की दुनिया में वर्ल्ड लीडर बन सकता है। अंबानी ने कहा कि AI टूल्स ड्रीम और रियल्टी के बैरियर को खत्म कर रहे हैं। कंटेंट ही किंग है और अच्छी स्टोरी हमेशा बिक सकती है। उन्होंने कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट में असल में भारत लीडिंग भूमिका में है। 120 करोड़ मोबाइल भारत में 120 करोड़ स्क्रीन की तरह हैं। भारत टेक्नोलॉजी रेवॉल्यूशन को फॉलो नहीं बल्कि लीड कर रहा है। उन्होंने कहा कि JioHotstar भारत और दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराएगा। अगले 10 सालों में भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हो जाएगी

                    MAY 02, 2025 / 1:07 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: PNB हाउसिंग में 1.2 करोड़ शेयरों का हुआ सौदा

                    CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। ब्लॉक डील विंडो में PNB हाउसिंग में 1.2 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 1208 करोड़ रुपए है। Carlyle ग्रुप के हिस्सा बेचने की खबरें है। शेयर 4% से ज्यादा उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना।

                      MAY 02, 2025 / 1:06 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:बाजार में बिकवाली हावी

                      जोरदार तेजी के बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। ऊपरी स्तरों से निफ्टी साढ़े तीन सौ प्वाइट फिसलकर 24250 के करीब पहुंचा है। भारतीय JSW स्टील, कोटक बैंक और NTPC ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी ऊपर से 600 प्वाइंट गिरा, है। मिडकैप भी एक परसेंट टूटा है। वहीं इंडिया VIX 3% उछला है।

                        MAY 02, 2025 / 12:39 PM IST

                        GODREJ PROPERTIES Q4: मुनाफा 471 करोड़ रुपये से घटकर `382 करोड़ रुपये पर आया

                        कंसो मुनाफा 471 करोड़ रुपये से घटकर `382 करोड़ रुपये पर आया है जबकि कंसो आय `1,426 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,122 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। EBITDA 122 करोड़ रुपये से घटकर 110 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 8.6% से घटकर 5.2% पर आया।

                          MAY 02, 2025 / 12:21 PM IST

                          COAL INDIA: अप्रैल में प्रोडक्शन 0.5% बढ़ा

                          अप्रैल में प्रोडक्शन 0.5% बढ़ा है। सालाना आधार पर 6.1 करोड़ टन से बढ़कर 6.2 करोड़ टन पर रहा। अप्रैल में कुल ऑफटेक 1.24% घटा है। ऑफटेक 6.42 करोड़ टन से घटकर 6.34 करोड़ टन पर रहा।

                            MAY 02, 2025 / 12:08 PM IST

                            Stock Market Live Update: सोना BLW पर सिटी की राय

                            सिटी ने स्टॉक को "Buy" रेटिंग बरकरार रखते हुए 570 रुपये प्रति शेयर से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 590 रुपये प्रति शेयर किया है। सिटी का कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर है। कंपनी को PLI से सपोर्ट मिला है। US टैरिफ चिंता के बावजूद आउटलुक पॉजिटिव है। US टैरिफ बढ़ोतरी से सिर्फ 3% रेवेन्यू पर असर दिखेगा। छोटी अवधि में डिमांड में अस्थिरता की आशंका है। रेयर-अर्थ मेटल की सप्लाई में चुनौतियां आ रही हैं। ग्लोबल डिमांड में अनिश्चितता से FY26/27 का अनुमान घटाया है।

                              MAY 02, 2025 / 11:38 AM IST

                              Stock Market Live Update: JSW STEEL को SC से लगा बड़ा झटका, SC ने खारिज किया रेजॉल्यूशन प्लान

                              JSW STEEL को SC से बड़ा झटका लगा है। SC ने रेजॉल्यूशन प्लान खारिज किया है। भूषण पावर स्टील रेजॉल्यूशन प्लान खारिज किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि JSW STEEL का रेजॉल्यूशन प्लान वैध नहीं है

                                MAY 02, 2025 / 11:32 AM IST

                                Stock Market Live Update: SONA BLW पर जेफरीज की राय

                                जेफरीज ने SONA BLW पर "Buy" रेटिंग बरकरार रखा है और स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती की है। जेफरीज का कहना है कि नॉर्थ अमेरिकी कारोबार पर US टैरिफ का असर देखने को मिल रहा है। आगे वॉल्यूम में गिरावट सबसे बड़ी चिंता होगी। जेफरीज का कहना है कि भारत-US ट्रेड डील से घरेलू एक्सपोर्टर्स के लिए कंपिटीशन बढ़ेगा। यहीं कारण है कि जेफरीज ने टारगेट प्राइस 700 रुपये से घटाकर 565 रुपये कर दिया। साथ ही जेफरीज ने FY26-27 के लिए EPS अनुमान में 25% कटौती की है। पोर्टफोलियो बढ़ाने से लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ मुमकिन है।

                                  MAY 02, 2025 / 11:15 AM IST

                                  Stock Market Live Update: इंडियन ऑयल पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन ऑयल के शेयर को 'टैक्टिकल प्ले' बताया है और कहा है कि इसके शेयर अगले 30 दिनों में ऊंचे स्तर पर जा सकते हैं। फर्म ने यह भी बताया कि कूकिंग गैस पर हुए घाटे की भरपाई के बाद, फ्यूल की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है, भले ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट क्यों न आए। मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन ऑयल के शेयर के लिए 205 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो बुधवार के बंद स्तर ₹137.25 से लगभग 49% की संभावित बढ़ोतरी को दिखाता है। यह इस शेयर को मिला अब तक का सबसे ऊंचा टारगेट है।

                                    MAY 02, 2025 / 10:54 AM IST

                                    STEEL STRIPS: अप्रैल नेट टर्नओवर 25.39% बढ़ा

                                    अप्रैल नेट टर्नओवर 25.39% बढ़कर 424 करोड़ पर रही। अप्रैल ग्रॉस टर्नओवर 24.97% बढ़कर `519 करोड़ रुपये पर रहा।

                                      MAY 02, 2025 / 10:53 AM IST

                                      Stock Market Live Update: Federal Bank पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका टारगेट 160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि PPoP पर दबाव संभव है। इसके ऑपरेटिंग खर्चों में बढ़त की आशंका है। FY25 में RoA/RoE को 1.2/13% पर बनाए रखना मुश्किल है। FY26 में नतीजों में 4% कमी और FY27 में 2% कमी संभव है। छोटी अवधि के लिए आउटलुक कठिन है जबकि प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी नजर आ सकती है।

                                        MAY 02, 2025 / 10:29 AM IST

                                        Stock Market Live Update: फेडरल बैंक पर नोमुरा की राय

                                        नोमुरा ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 225 रुपये से घटाकर 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे मिलेजुले रहे। छोटी अवधि में NIMs आउटलुक सुस्त रहा। इसका NIM कमजोर रहा। बैंक के ज्यादा OPEX से ऑपरेटिंग मुनाफे पर असर देखने को मिला। FY25-27 लोन ग्रोथ 17.5% से घटकर 15% होने की आशंका है। FY26F/FY27 मे NIM में 17/9bps घटकर 2.9/3.1% संभव है। उन्होंने इसका FY26-27 के लिए EPS अनुमान 8-10% घटाया है।

                                          MAY 02, 2025 / 10:16 AM IST

                                          Stock Market Live Update: अच्छे नतीजों से अदानी पोर्ट्स भागा

                                          अच्छे नतीजों से अदानी पोर्ट्स करीब 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। चौथी तिमाही के प्रॉफिट में 48% का उछाल आया। साथ ही मिले-जुले रिजल्ट से अदानी एंटरप्राइजेज भी करीब 2 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। लेकिन कमजोर Q4 से फीनिक्स मिल्स और इंडस टावर 6-6 परसेंट टूटकर वायदा के सबसे बड़े लूजर बने।

                                            MAY 02, 2025 / 10:08 AM IST

                                            ASHOK LEYLAND APRIL AUTO SALES: कुल बिक्री 6% घटी

                                            सालाना आधार पर अप्रैल में कुल बिक्री 6% घटी है और यह 13,421 यूनिट पर आ गई है। M&HCV बिक्री 13% घटकर 7,960 यूनिट पर रही। घरेलू बिक्री 7% घटकर 12,509 यूनिट पर आ गई है। LCV बिक्री 6% बढ़कर 5,461 यूनिट पर रही।

                                              MAY 02, 2025 / 10:05 AM IST

                                              Stock Market Live Update: IT में तेजी, ऑटो में टॉप गियर

                                              COGNIZANT के मजबूत नतीजों से IT में जोश देखने को मिला। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। ऊधर बिक्री के आंकड़ों से ऑटो शेयरों में टॉप गियर में है। मेटल में जोरदार चमक नजर आ रही है। तेल-गैस और PSU बैंकों में भी भरपूर जोश दिखाई दे रहा है। लेकिन FMCG और फार्मा में दबाव है।

                                                MAY 02, 2025 / 10:05 AM IST

                                                Stock Market Live Update: निफ्टी 24550 के ऊपर

                                                बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। 17 दिसंबर के बाद पहली बार निफ्टी निकला 24500 के पार निकला है। RIL और दिग्गज बैंकों ने बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी भी 450 प्वाइंट से ज्यादा दौड़ा है। मिडकैप भी मजबूत दिखाई दे रहा है।

                                                  MAY 02, 2025 / 9:27 AM IST

                                                  BAJAJ AUTO APRIL AUTO SALES: कुल बिक्री 6% घटी

                                                  सालाना आधार पर कुल बिक्री 6% घटकर 3.65 लाख यूनिट पर रही जबकि घरेलू बिक्री 11% घटकर 2.2 लाख यूनिट पर आ गई है। एक्सपोर्ट 4% बढ़कर 1.45 Lk यूनिट पर रही। CV बिक्री 3% बढ़कर 47,873 यूनिट पर रही है।

                                                    MAY 02, 2025 / 9:24 AM IST

                                                    CURRENCY CHECK: रुपया 7 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

                                                    रुपया 7 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। एक डॉलर का भाव 84/$ के नीचे आया। 3 अक्टूबर 2024 के ऊपरी स्तर पर रुपया नजर आ रहा है। 17 Oct 2024 के बाद डॉलर का भाव 84/$ के नीचे आया है।

                                                      MAY 02, 2025 / 9:22 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 437.34 अंक ऊपर

                                                      बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 437.34 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 80,679.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 93.35 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 24,427.55 पर नजर आया।

                                                        MAY 02, 2025 / 9:09 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                        FII और DII दोनों पिछले तीन दिनों से नेट खरीदार बने हुए हैं, प्रत्येक ने ₹7,500 करोड़ से अधिक की पूंजी लगाई है। बुधवार को, घरेलू और विदेशी दोनों निवेशक नकद बाजार में नेट खरीदार बने रहे। बुधवार को भी कैश मार्केट में FIIs ने नेट 51 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। वहीं, DIIs ने इस दिन कैश मार्केट में नेट 1,792 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

                                                          MAY 02, 2025 / 9:07 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 135.87 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 80,106.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 0.95 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,335.15 पर नजर आया।

                                                            MAY 02, 2025 / 9:02 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: आज किन कंपनियों के नतीजे?

                                                            आज Newgen Software, RR Kabel, Sanofi India, V-Mart Retail, TRF, Marico, Jindal Saw, City Union Bank, Aether Industries, Latent View समेत अन्य कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

                                                              MAY 02, 2025 / 8:48 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील की बाजार पर राय

                                                              एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइम रिसर्च के हेड देवर्ष वकील का कहना है कि 8 अप्रैल से अब तक की तेजी अमेरिका में ट्रेड तनाव कम होने से आई है। चीन पर टैरिफ में कटौती और भारत जैसे प्रमुख भागीदारों के साथ संभावित ट्रेड डील की उम्मीद ने बाजार को बल दिया है। अभी एक दिन पहले ही,अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा था कि भारत के साथ होने वाली टैरिफ डील पर बातचीत सुचारु रूप से बढ़ रही है। विदेशी निवेशकों से भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। पिछले 10 कारोबारी सत्रों में ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय इक्विटी बाजार में 37,325 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

                                                                MAY 02, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी की बाजार पर राय

                                                                बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि आज, भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में करीब 46 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी 24,334 के करीब बंद हुआ। बाजार को मुख्य रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण दबाव का सामना करना पड़ा। निवेशकों की नजर अब आने वाले तिमाही नतीजों के साथ ही अमेरिका-भारत ट्रेड वार्ता और भारत-पाकिस्तान तनाव पर रहेगी। कुल मिलाकर, ग्लोबल ट्रेड से जुड़ी खबरों और घरेलू भू-राजनीतिक फैक्टर्स के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है।

                                                                  MAY 02, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: PNB हाउसिंग में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                  सूत्रों के हवाले से आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक PNB हाउसिंग में आज ब्लॉक डील के जरिए Carlyle ग्रुप अपनी पूरी 10.4% हिस्सेदारी बेच सकता है। मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर 960 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस है।

                                                                    MAY 02, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: अप्रैल में रिकॉर्ड GST कलेक्शन

                                                                    अप्रैल में रिकॉर्ड GST कलेक्शन हुआ। 2.37 लाख करोड़ रुपए की टैक्स वसूली हुई। पिछले साल की तुलना में 12.6% का उछाल आया है।

                                                                      MAY 02, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: दो वीकली एक्सपायरी का फैसला नहीं बदलेंगे: SEBI

                                                                      NSE के IPO को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। चार मुद्दों पर NSE के साथ मामला सुलझाने पर चर्चा हो रही है। CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे F&O के रिस्क को लेकर निवेशकों को अलर्ट करना जरूरी है । दो वीकली एक्सपायरी का फैसला नहीं बदलेंगे।

                                                                        MAY 02, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: अदानी एंटरप्राइजेज के नतीजे मिले-जुले

                                                                        Exceptional Gain की बदौलत सात गुना अदानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा हुआ। वहीं रेवेन्यू में 8% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि मार्जिन में सुधार दिखा। वहीं 48% अदानी पोर्ट का प्रॉफिट बढ़ा। रेवेन्यू में भी 23% की बढ़ोतरी देखने को मिली। मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                                          MAY 02, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: इटरनल के कमजोर नतीजे

                                                                          चौथी तिमाही में Eternal के कमजोर नतीजे पेश किया। मुनाफा 78% घटकर 39 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं रेवेन्यू 64% बढ़ा है। लेकिन मार्जिन पर तगड़ी चोट लगी। Quick Commerce से EBITDA घाटा 30 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं कंपनी ने Zomato Quick को बंद करने का ऐलान किया।

                                                                            MAY 02, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: अप्रैल में अच्छी रही गाड़ियों की बिक्री

                                                                            अप्रैल में अनुमान के हिसाब से ऑटो बिक्री रही। पैसेंजर व्हीकल ग्रोथ में सुधार देखने को मिल रहा है। वहीं टू-व्हीलर्स में मिले-जुले ट्रेंड दिखे। ट्रैक्टर सेगमेंट में उम्मीद से कही बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। M&M और TVS मोटर की बिक्री सबसे अच्छी रही।

                                                                              MAY 02, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।