Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 20, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 873 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे हुआ बंद, मिडकैप इंडेक्स 1.5% गिरा

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 81,186.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,683.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बाजार में आखिरी घंटों में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी 250 प्वाइंट फिसला है और सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1-1% की गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी में भी करीब 1% की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 1.5% फिसला । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 81,186.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ

 Stock Market Highlight:बाजार में आखिरी घंटों में आई चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1-1% की गिरावट देखने को मिली।
Stock Market Highlight:बाजार में आखिरी घंटों में आई चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1-1% की गिरावट देखने को मिली।
MAY 20, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: बाजार में दिखी चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स- निफ्टी 1% टूटकर हुआ बंद

बाजार में आखिरी घंटों में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी 250 प्वाइंट फिसला है और सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1-1% की गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी में भी करीब 1% की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 1.5% फिसला ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 81,186.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,683.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 20, 2025 / 3:17 PM IST

    Stock Market Live Updates: कोल इंडिया में जोरदार तेजी

    कमजोर बाजार में भी कोल इंडिया ने दम दिखाया। शेयर करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। दो subsidiaries, BCCL और CMPDI के IPO की तैयारियों से शेयर में जोश देखने को मिला।

      MAY 20, 2025 / 3:15 PM IST

      SOLAR INDUSTRIES Q4: मुनाफा 243 करोड़ रुपये से बढ़कर 348 करोड़ रुपये पर पहुंचा

      मुनाफा 243 करोड़ रुपये से बढ़कर 348 करोड़ रुपये पर पहुंचा। आय 1,611 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,167 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 354 करोड़ रुपये से बढ़कर 540 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 22% से बढ़कर 24.9% पर रहा। 10/Sh डिविडेंड का एलान किया।

        MAY 20, 2025 / 3:03 PM IST

        Stock Market Live Updates:ऑटो शेयरों की रफ्तार पर ब्रेक

        ऑटो शेयरों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला है। हीरो मोटो और आयशर करीब दो परसेंट फिसले है। साथ ही FMCG, NBFCs और कैपिटल गुड्स में भी दबाव दिख रहा है।

          MAY 20, 2025 / 2:54 PM IST

          MAX HEALTHCARE Q4: मुनाफा 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 319 करोड़ रुपये पर आया

          सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 319 करोड़ रुपये पर आया जबकि कंसो आय1,423 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,910 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 383 करोड़ रुपये से बढ़कर 512 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 26.89% से घटकर 26.79% पर रहा। 1.5/Sh डिविडेंड का एलान किया।

            MAY 20, 2025 / 2:50 PM IST

            Hindalco Q4: कंसोलिडेशन मुनाफा बढ़कर 5,283 करोड़ रुपये पर रहा

            चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेशन मुनाफा सालाना आधार पर 3,174 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,283 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 55,994 करोड़ रुपये से बढ़कर 64,890 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं स्टैडअलोन आधार पर मुनाफा 1,412 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,561 करोड़ रुपये पर पहुंचा। 5/Sh डिविडेंड का एलान किया। कंपनी का स्टैडअलोन EBITDA मार्जिन 10.03% से बढ़कर 11.98% पर पहुंचा। EBITDA 2,220 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,008 करोड़ रुपये पर रहा।

              MAY 20, 2025 / 2:45 PM IST

              Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

              आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55300, 55400 और 55500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55000, 54900 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                MAY 20, 2025 / 2:43 PM IST

                Stock Market Live Updates: इंफोसिस पर नोमुरा की राय

                नोमुरा के पॉजिटिव रुझान पर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज फर्म ने आईटी सेक्टर में इसे टॉप पिक के तौर पर चुना है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। नोमुरा का कहना है कि इंफोसिस का जेनएआई प्रोजेक्ट्स और बेहतर हो रहा है और अब इससे रेवेन्यू को झटका लगने के आसार नहीं है। नोमुरा ने इसे 1720 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

                  MAY 20, 2025 / 2:22 PM IST

                  Stock Market Live Updates: NAZARA TECH के UK की सब्सिडियरी को अधिग्रहण की मंजूरी दी

                  UK की सब्सिडियरी को अधिग्रहण की मंजूरी दी है। बोर्ड ने सब्सिडियरी को अधिग्रहण की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। 247 करोड़ रुपये में Curve Digital के अधिग्रहण की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।

                    MAY 20, 2025 / 1:46 PM IST

                    Stock Market Live Updates: BEL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                    मॉर्गन स्टैनली ने बीईएल पर कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 7% रही। वहीं EBITDA ग्रोथ 23% रही। एडजस्टेड PAT ग्रोथ 23% रही। ग्रॉस मार्जिन में 40bps की कमी देखने को मिली। EBITDA मार्जिन में 405bps की बढ़ोतरी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 364 रुपये तय किया है।

                      MAY 20, 2025 / 1:19 PM IST

                      ZYDUS LIFE Q4: मुनाफा घटा, 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

                      सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 1,182 करोड़ रुपये से घटकर 1,171करोड़ रुपये पर आया जबकि कंसो आय 5,534 करोड़ रुपये से बढ़कर `6,528 करोड़ रुपये पर रही। चौथी तिमाही में कंपनी को 220 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है। EBITDA 1,631 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,126 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 29.5% से बढ़कर 32.6% पर रहा। 11/Sh डिविडेंड का एलान किया।

                        MAY 20, 2025 / 1:09 PM IST

                        Stock Market Live Updates: RESTAURANT BRANDS का शेयर 4% चढ़ा

                        चौथी तिमाही के नतीजों के बाद RESTAURANT BRANDS में अच्छी तेजी है। अच्छे नतीजों के बाद इस कंज्यूमर फूड इंडस्ट्रीज का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी का घाटा कम होने के साथ रेवेन्यू और EBITDA में बढ़त दिखी है। साथ ही अब ब्रोकरेज भी इस पर बुलिश होने लगे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को 135 रुपये काटारगेट प्राइस दिया है।

                          MAY 20, 2025 / 12:52 PM IST

                          Stock Market Live Updates: प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी, Paras Defence का शेयर 7% टूटा,

                          पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के तीन इंडिविजुअल प्रमोटर्स शरद विरजी शाह, अनीश हेमंत मेहता और काजल हर्ष भंसाली ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।प्रमोटर्स की इस बिकवाली के चलते शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.07% फिसलकर ₹1587.00 पर आ गए। प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी सोमवार को डील्स के जरिए बेची थी और उस दिन यानी 19 मई को इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे एक्सचेंज पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक शरद विरजी शाह ने ₹1,682.87 के औसत भाव पर 9 लाख शेयर बेचे तो अनीश मेहता और काजल भंसाली ने ₹1,664.62 के औसत भाव पर 2.17 लाख शेयर बेच दिए।

                            MAY 20, 2025 / 12:23 PM IST

                            Stock Market Live Updates: Infosys पर नोमुरा की राय

                            नोमुरा ने इंफोसिस पर राय देते हुए कहा कि FY26E के रेवेन्यू गाइडेंस में मैक्रो की सारी चिंताएं शामिल हैं। प्रोजेक्ट Maximus से मार्जिन में सुधार जारी है। कंपनी का कैश फ्लो जनरेशन पर फोकस कायम रहेगा। FY27F EPS के 21x पर शेयर में ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। IT स्पेस में शेयर हमारी टॉप पिक है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका लक्ष्य 1720 रुपये तय किया है।

                              MAY 20, 2025 / 12:13 PM IST

                              Stock Market Live Updates:केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया की बाजार पर राय

                              बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि जब किसी चीज का अंत होना होता है तो वह बहुत अच्छी लगने लगती है। यही निफ्टी और बैंक निफ्टी के साथ भी नजर आ रहा है। इनकी हालिया तेजी खत्म होने के कगार पर है। अगर निफ्टी 24850 के नीचे बंद होता है तो बिकवाली के संकेत मिलेंगे। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट जोन 23900 का है। बैंक निफ्टी में भी बिकवाली के संकेत हैं। अब निफ्टी बैंक में हमें 25000-3000 अंकों का करेक्शन देखने को मिल सकता है।

                                MAY 20, 2025 / 12:10 PM IST

                                Stock Market Live Updates:LUPIN ने Honeywell के साथ करार किया

                                Honeywell के साथ करार किया है। कंपनी नेक्स्ट जेन इनहेलर बनाने में Honeywell के Solstice एयर प्रोपेलेंट का इस्तेमाल करेगी।

                                  MAY 20, 2025 / 11:45 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:HAL का शेयर 2% टूटा

                                  HAL के शेयर मंगलवार 20 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को 'खरीदें (Buy)' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। हालांकि यूबीएस ने इसके शेयरों में टारगेट प्राइस में इजाफा किया है और इसे पहले के 5,440 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये कर दिया है।

                                    MAY 20, 2025 / 11:27 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:Petronet LNG पर सीएलएसए की राय

                                    पेट्रोनेट एलएनजी पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 270 रुपये तय किया है। उनका कहना है Q4 में कोर प्रदर्शन अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा।

                                      MAY 20, 2025 / 11:08 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: Gujarat Gas पर नोमुरा की राय

                                      गुजरात गैस पर नोमुरा ने कहा कि वॉल्यूम में नरमी के चलते Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। Q4 EBITDA अनुमान से कम रहा। ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से ज्यादा रही। मटेरियल कॉस्ट अनुमान से 4% कम देखने को मिला। ब्रोकरेज ने इस पर रिड्यूस कॉल दी है। इसका टारगेट 470 रुपये तय किया है।

                                        MAY 20, 2025 / 10:39 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: DLF पर जेफरीज की राय

                                        जेफरीज ने रियल एस्टेट स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में मजबूती कायम नजर आई। लग्जरी Dahlias प्रोजेक्ट से नतीजों को सपोर्ट मिला। कंपनी का 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्री-सेल्स देखने को मिला।

                                          MAY 20, 2025 / 10:28 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: डिफेंस और रेलवे शेयरों में मुनाफावसूली

                                          डिफेंस और रेलवे शेयरों में मुनाफावसूली हावी हुई। कोचीन शिपायार्ड करीब 6 परसेंट टूटा है, तो वहीं HAL, मझगांव डॉक और भारत डायनेमिक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। ऊधर RITES, टीटागढ़ रेल और रेलटेल भी 4-6 परसेंट फिसले है।

                                            MAY 20, 2025 / 10:21 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: Integrity Infrabuild Developers के शेयरों की लिस्टिंग रही सुस्त

                                            इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2.17 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 100 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE SME पर इसकी 100.80 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 0.80 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Integrity Infrabuild Developers Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में जोश नहीं दिख रहा है और हल्का-सा ही ऊपर चढ़े।

                                              MAY 20, 2025 / 9:58 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: दमदार नतीजों से PFIZER का शेयर करीब 11 परसेंट दौड़ा

                                              दमदार नतीजों से PFIZER का शेयर करीब 11 परसेंट दौड़ा है। चौथी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 20% बढ़ा है। तो वहीं RESTAURANT BRANDS भी अच्छे रिजल्ट से करीब 9 परसेंट भागा है। ऊधर गुजरात गैस भी नतीजों के बाद जोश में है और शेयर 5 परसेंट चढ़ा है।

                                                MAY 20, 2025 / 9:53 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: DLF पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। इसका टारगेट 910 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में प्री-सेल्स अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी द्वारा घोषित किया गया 6 रुपये/शेयर डिविडेंड अनुमान के मुताबिक रहा। 18.5x का इम्प्लायड P/ E अन्य कंपनियों से सस्ता देखने को मिला।

                                                  MAY 20, 2025 / 9:33 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: PI IND पर जेफरीज की राय

                                                  CSM का एक्सपोर्ट घटने से रेवेन्यू अनुमान से कम रहा है। कीमतों में कटौती से CSM के एक्सपोर्ट में 2% गिरावट रही। कच्चे माल की कम लागत के कारण कीमतों में कटौती देखने को मिली। घरेलू रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा बढ़ा, फार्मा का घाटा अनुमान के मुताबिक रहा। FY26 में सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस, फार्मा में मजबूती संभव है।

                                                    MAY 20, 2025 / 9:19 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त

                                                    बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 97.63 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,156.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,975.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      MAY 20, 2025 / 9:14 AM IST

                                                      lobal Market Cues: एशियाई बाजारों की चाल

                                                      चीन के कर्ज सस्ता करने के फैसले से एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट भी अच्छे हुए। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 72.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 37,649.55 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.18 फीसदी चढ़कर 21,564.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 23,610.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 3,376.36 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                        MAY 20, 2025 / 9:05 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 151.87 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 82,107.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 21.15 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,932.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          MAY 20, 2025 / 8:55 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:Geojit Investments के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                          Geojit Investments के विनोद नायर ने कहा कि Moody's की ओर से अमेरिका की सॉवरेन रेटिंग डाउनग्रेडहोने और चीन में खुदरा बिक्री की रफ्तार सुस्त पड़ने से बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। अमेरिका से आई खबर के बाद IT स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट का आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा। कंपनियों के अच्छे नतीजे और रिटेल निवेशकों की भागीदारी से ब्रॉडर मार्केट में खरीदारी दिखी। नायर ने कहा कि डिफेंस स्टॉक्स अभी भी स्पॉटलाइट में रहेंगे।

                                                            MAY 20, 2025 / 8:46 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                            दो दिन से बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। आज का सबसे अहम स्तर होगा 55,700 (कल का शिखर) है। अगर 55,700 के ऊपर टिके तो 56,000 संभव है। 56,000 के ऊफर बंद हुए तो 58,000 का रास्ता खुलेगा। पोजिशनली अब बैंक निफ्टी बेहतर लग रहा है। दो दिन से बैंक निफ्टी कहीं मजबूत इंडेक्स रहा है। लगातार बात हुई थी कि बैंक निफ्टी में लॉन्ग रहें। 54,500 से बढ़कर बेस 55,000 तक आया था। आज अगर 55,700 के ऊपर टिके तो 55,500 नया बेस होगा।

                                                              MAY 20, 2025 / 8:45 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि 24,900 के स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग बने रहें। पहला रजिस्टेंस 25,000-25,050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,100-25,150 पर है। अगर निफ्टी 25,150 के पार निकले तो लॉन्ग और जोड़ें। पहला सपोर्ट 24,900-24,950 पर है। सबसे अहम सपोर्ट 24,800-24,850 पर है।

                                                                MAY 20, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि सप्ताह के पहले दिन बाजार में सुस्ती रही। हाल में आई तेजी के बाद बाजार थोड़ा राहत की सांस लेता दिखा। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी आज पूरे सत्र में एक सीमित दायरे में रहा और दिन के निचले स्तर 24,945.45 के करीब बंद हुआ। बाजार में आया यह ठहराव आगे बढ़ने के नए सिरे से सांसे भरने जैसा है। इस तरह के करेक्शन में अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके खोजने चाहिए। हालिया कंसोलीडेशन के बाद बैंकिंग शेयर अच्छे लग रहे हैं। बैंकिंग शेयर निफ्टी की आगे की रैली को लीड कर सकते हैं। निफ्टी 25,200 अंक और उससे आगे जाता दिख सकता है।

                                                                  MAY 20, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: हिंडाल्को, USL, डिक्सन के नतीजे आज

                                                                  आज निफ्टी की कंपनी हिंडाल्को के नतीजे आएंगे। कंपनी का एडजेस्टेड मुनाफा 35% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। साथ ही USL, डिक्सन समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                    MAY 20, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:अनुमान से कमजोर रहे पावरग्रिड के नतीजे

                                                                    चौथी तिमाही में पावर ग्रिड के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। मुनाफा 5% बढ़ा है जबकि रेवेन्यू फ्लैट रहा। EBITDA में मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन में सुधार दिखा।

                                                                      MAY 20, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: पेट्रोनेट का मुनाफा 23% बढ़ा

                                                                      चौथी तिमाही में पेट्रोनेट LNG का मुनाफा 23% बढ़ा है। रेवेन्यू फ्लैट रहे, लेकिन मार्जिन में अच्छी बढ़त दिखी। वहीं गुजरात गैस का प्रॉफिट 30% बढ़ा। रेवेन्यू पर हल्का दबाव दिखा है, लेकिन मार्जिन में करीब 2 परसेंट की ग्रोथ नजर आई।

                                                                        MAY 20, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:35% बढ़ा DLF का मुनाफा

                                                                        चौथी तिमाही में DLF का मुनाफा 36% उछला है। रेवेन्यू में 46% का उछाल, हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा। FY25 में 44% ग्रोथ के साथ New Sales bookings रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। वहीं PI Industries का प्रॉफिट 11% घटा है। रेवेन्यू में हल्की बढ़त देखने को मिला और मार्जिन फ्लैट रहे।

                                                                          MAY 20, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: आज के लिए क्या है बाजार के संकेत

                                                                          भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। चीन के कर्ज सस्ता करने के फैसले से एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट भी अच्छे है। इधर कल अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से शानदार सुधार दिखा। डाओ में 650 प्वाइंट तो नैस्डैक में 300 प्वाइंट की रिकवरी दिखी । तीनों INDEX हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए।

                                                                            MAY 20, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:19 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला । सेंसेक्स 271 प्वाइंट गिरकर 82,059 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 66 प्वाइंट चढ़कर 55,421 पर बंद हुआ । मिडकैप 45 प्वाइंट चढ़कर 57,105 पर बंद हुआ।

                                                                              MAY 20, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।