Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 23, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 769 अंक चढ़ा, निफ्टी 24850 के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी IT इंडेक्स भी 1% से ज्यादा चढ़ा

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769.09 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 81,721.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 227.25 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 24,853.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। इंट्राडे में निफ्टी ने 24,900 का स्तर पार किया। बैंक निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। निफ्टी FMCG इंडेक्स में करीब 1.5% की तेजी आई। निफ्टी IT इंडेक्स भी 1% से ज्यादा चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769.09 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 81,721.08 के

Stock Market Highlight:हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
MAY 23, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। इंट्राडे में निफ्टी ने 24,900 का स्तर पार किया। बैंक निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। निफ्टी FMCG इंडेक्स में करीब 1.5% की तेजी आई। निफ्टी IT इंडेक्स भी 1% से ज्यादा चढ़ा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769.09 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 81,721.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 227.25 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 24,853.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 23, 2025 / 3:31 PM IST

    ASHOK LEYLAND Q4: मुनाफा 900 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये पर रहा

    मुनाफा 900 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये पर रहा। आय 11,267 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,906.7करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 1,592 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,791 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 14.1% से बढ़कर 15% पर रहा।1 पर 1 बोनस शेयर को बोर्ड मंजूरीमिली।

      MAY 23, 2025 / 3:12 PM IST

      Stock Market Live Updates: Premier Explosives के शेयर में लगा लोअरसर्किट

      Premier Explosives के शेयरों में शुक्रवार 23 मई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 10 फीसदी प्रतिशत लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट में पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। BSE और NSE ने प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों को फिलहाल शॉर्ट-टर्म ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) फ्रेमवर्क में डाला हुआ है

        MAY 23, 2025 / 3:01 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55400, 55500 और 55700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55300, 55200 और 55000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          MAY 23, 2025 / 2:59 PM IST

          AIA ENGG Q4: मुनाफा 261 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये पर रहा

          मुनाफा 261 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये पर रहा। आय 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,157 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 297 करोड़ रुपये से बढ़कर301 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 25.82% से बढ़कर 26.05% पर रहा।

            MAY 23, 2025 / 2:25 PM IST

            Stock Market Live Updates: Emcure Pharmaceuticals में लगा अपरसर्किट

            Emcure Pharmaceuticals के शेयर में 23 मई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और 1288.65 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64 प्रतिशत बढ़ने से शेयर में खरीद बढ़ी। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत बढ़कर 2116 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1771 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एमक्योर फार्मा का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7896 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

              MAY 23, 2025 / 2:00 PM IST

              Stock Market Live Updates: VRL लॉजिस्टिक्स का शेयर 12.6% चढ़ा

              VRL लॉजिस्टिक्स के शेयरों में 12.6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिन में शेयर ने 52 वीक का नया हाई 630.25 रुपये क्रिएट किया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 587.40 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर में शानदार तेजी की प्रमुख वजह रही जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे।तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। मार्जिन बढ़कर 23.1 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत था।

                MAY 23, 2025 / 1:42 PM IST

                Stock Market Live Updates: DoT ने AGR पर FinMin को प्रस्ताव नहीं भेजा- सूत्र

                सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक AGR मामले में DoT ने कोई प्रस्ताव नहीं भेजा। DoT ने AGR पर FinMin को प्रस्ताव नहीं भेजा है। JSW मामले में SC का IBC प्रकिया पर सवाल नहीं है। AGR पर DoT ने कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। Vi, एयरटेल के AGR बकाया पर कोई प्रस्ताव नहीं है।

                  MAY 23, 2025 / 1:36 PM IST

                  BEML Q4: मुनाफा 257 करोड़ रुपये से बढ़कर 288 करोड़ रुपये पर रहा

                  मुनाफा 257 करोड़ रुपये से बढ़कर 288 करोड़ रुपये पर रहा। आय 1,514 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 371 करोड़ रुपये से बढ़कर 422.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 24.5% से बढ़कर 25.6% पर रहा।

                    MAY 23, 2025 / 1:32 PM IST

                    Stock Market Live Updates: BELRISE IPO को अच्छा रिस्पांस

                    BELRISE IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला। तीसरे और आखिरी दिन अब तक इश्यू 10 गुना से ज्यादा भरा है। NII हिस्सा करीब 32 गुना और रिटेल हिस्सा 3 गुना सब्सक्राइब हुआ। QIB निवेशकों का कोटा भी 6.5 गुना भरा है।

                      MAY 23, 2025 / 1:28 PM IST

                      Stock Market Live Updates: रुपया निचले स्तर से 65 पैसे सुधरा

                      रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती बढ़ी है। रुपया निचले स्तर से 65 पैसे सुधरा है।

                        MAY 23, 2025 / 1:08 PM IST

                        Stock Market Live Updates: Premier और Waaree के शेयरों में भारी दबाव

                        अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित नए टैक्स बिल का उद्देश्य क्लीन एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को बिडेन प्रशासन के इंफ्लेशन रिडक्शन एक्ट के तहत मिलने वाली फंडिंग को समाप्त करना है। अमेरिका की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर कंपनी सनरन (SunRun) के साथ-साथ अमेरिका में विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी नेक्स्टएरा एनर्जी (NextEra Energy) एक ही दिन में 7 फीसदी से 37 फीसदी तक टूट गए। इसके चलते प्रीमियर एनर्जी (Premier Energies) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर 11 फीसदी तक टूट गए।

                          MAY 23, 2025 / 12:55 PM IST

                          Stock Market Live Updates:RIL अगले 5 साल में पूर्वोत्तर में निवेश को करेगी दोगुना

                          रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने शुक्रवार को भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बड़े निवेश की योजना का ऐलान किया। शुक्रवार को राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इनवेस्टर समिट (Rising North-East Investor Summit) में बोलते हुए, आरआईएल (RIL) के चेयरमैन ने इस क्षेत्र में कंपनी के भविष्य के रोडमैप के बारे में बात की। अंबानी ने कहा कि "पिछले चार दशकों में, हमने पूर्वोत्तर में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

                          पूरी खबर यहां पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 5 साल में पूर्वोत्तर में निवेश को दोगुना करते हुए करेगी 75,000 करोड़ का इनवेस्टमेंट: मुकेश अंबानी

                            MAY 23, 2025 / 12:44 PM IST

                            Stock Market Live Updates:बाजार पर 'GOLDILOCKS' की रिपोर्ट

                            गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च ने बाजार पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का नाम 'THE TREND FRIEND' है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय हमें हर गिरावट में खरीदारी का नजरिया रखना चाहिए। बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार है। निफ्टी के लिए 25000 बड़ा रजिस्टेंस है। निफ्टी के 25600 तक जाने की उम्मीद है। मेटल, रियल एस्टेट और PSU में खरीदारी के मौके हैं। मिडकैप शेयरों में भी मौके दिख रहे हैं। IT में बड़े मौके नहीं हैं। फाइनेंशियल शेयर भी बेहतर नजर आ रहे हैं। गोल्डीलॉक्स डिफेंस और रेलवे से दूर रहने की सलाह है।

                              MAY 23, 2025 / 12:27 PM IST

                              Stock Market Live Updates: 6Ghz स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी

                              6Ghz स्पेक्ट्रम के आधे हिस्से को डी-लाइसेंस करने के बाद दूरसंचार विभाग बाकी हिस्से की नीलामी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने इसकी नीलामी की शर्तों पर ट्राई से राय मांगी है। ट्राई अगले हफ्ते इस पर कंसल्टेशन पेपर जारी कर सकती है।

                                MAY 23, 2025 / 12:20 PM IST

                                DEVYANI INTL Q4: घाटा 7.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 14.7 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                कंसो घाटा 7.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 14.7 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,047 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 12.5% से बढ़कर 15.4% पर रहा।

                                  MAY 23, 2025 / 12:05 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: ALEMBIC PHARMA की ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल घटाने वाले दवा को मिली यूएस एफडीए ने अंतिम मंजूरी

                                  कंपनी को Amlodipine, Atorvastatin दवा के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली है। Amlodipine, Atorvastatin ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल घटाने की दवा है।

                                    MAY 23, 2025 / 11:49 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: INDOCO REMEDIES के दवा को मिली US FDA से ANDA मंजूरी

                                    ALLOPURINOL दवा को US FDA से ANDA मंजूरी मिली। ALLOPURINOL खून में हाई यूरिक एसिड के इलाज की दवा है।

                                      MAY 23, 2025 / 11:19 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: Sun Pharma पर एचएसबीसी की राय

                                      एचएसबीसी ने सन फार्मा पर खरीदारी की राय दी है। हालांकि इसका टारगेट घटाकर 1870 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही अनुमान से कमजोर रही। कंपनी ने Leqselvi & Unloxcyt के स्पेशलिटी लॉन्च के लिए वित्त वर्ष 26 में 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त लागत का अनुमान लगाया है। निकट अवधि में लागत में वृद्धि से EBITDA मार्जिन पर असर होने की उम्मीद है। स्पेशलिटी पोर्टफोलियो ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए ये खर्च महत्वपूर्ण है। दूसरी तिमाही में Leqselvi का लॉन्च और चेकपॉइंट डील होने से कंपनी को फायदा होगा।

                                        MAY 23, 2025 / 10:57 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: Sun Pharma पर नोमुरा की राय

                                        नोमुरा ने फार्मा कंपनी पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। नतीजों पर कम US रेवेन्यू रहने का असर देखने को मिला। FY26 सेल्स ग्रोथ गाइडेंस अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 26 के लिए कंपनी के गाइडेंस से पता चलता है कि रेवन्यू वृद्धि से पहले ओवरहेड खर्च बढ़ेगा। इसको देखते हुए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 1970 रुपये तय किया है।

                                          MAY 23, 2025 / 10:24 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: ITC के मिलेजुले नतीजों से FMCG में जोश

                                          ITC के मिलेजुले नतीजों से FMCG में जोश देखने को मिल रहा है। ITC करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। ऊधर FMCG इंडेक्स भी डेढ़ परसेंट चढ़ा है। साथ ही वरुण बेवरेजेज, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले में भी डेढ़ से 3 परसेंट की तेजी आई।

                                            MAY 23, 2025 / 10:21 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: ITC पर सीएलएसए की राय

                                            सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 496 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर कपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 9% रही जो कि अनुमान से 3% ज्यादा रही। वॉल्यूम में बढ़ोतरी से सिगरेट बिजनेस में 6% ग्रोथ देखने को मिली।

                                              MAY 23, 2025 / 9:58 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:IT, FMCG, सीमेंट में खरीदारी

                                              IT शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। इंफोसिस 2% चढ़े। वही FMCG, रियल्टी, सीमेंट और डिफेंस शेयरों में भी खरीदारी रही।

                                                MAY 23, 2025 / 9:32 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: गोल्डीलॉक्स ग्लोबल रिसर्च के फाउंडर गौतम शाह की बाजार पर राय

                                                गोल्डीलॉक्स ग्लोबल रिसर्च के फाउंडर गौतम शाह बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं। सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में अभी भी तेजी के संकेत दिख रहे हैं और इसके और ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा, "फ़िलहाल चार्ट पर कोई चिंता की बात नहीं दिख रही है। बाज़ार अभी बहुत ज़्यादा ओवरबॉट नहीं है। निफ्टी 25,600 तक बढ़ सकता है और एक नया ऑलटाइम हाई बना सकता है। हमें छोटे- मझोले शेयरों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।"

                                                  MAY 23, 2025 / 9:31 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Update: ITC पर एचएसबीसी की राय

                                                  एचएसबीसी ने आईटीसी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि सालाना आधार पर कंपनी का सिगरेट में वॉल्यूम बढ़ने से 6% स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इसका FMCG मार्जिन सुधरा है। टैक्स स्थिर होने से ITC के मौजूदा वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। वहीं ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 510 रुपये तय किया है।

                                                    MAY 23, 2025 / 9:18 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Update:बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई

                                                    बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स10.55 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ80,962.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 21.95अंक यानी0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 24,629.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                      MAY 23, 2025 / 9:09 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में मिली-जुली चाल

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्का दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 55.48 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 80,896.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 29.80अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 24,639.50के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                        MAY 23, 2025 / 8:53 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में भी कल का निचला स्तर ठीक 20 DEMA था। पहला सपोर्ट 54,550-54,600 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA) पर था। इसके बाद सपोर्ट 54,300-54,400 (ऑप्शंस बेस्ड) पर है। पहला रजिस्टेंस 55,050-55,200 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,400-55,500 पर है। बैंक निफ्टी में इस समय ट्रेड करना नामुमकिन है। बैंक निफ्टी में 600-800 प्वाइंट्स के स्विंग आ रहे हैं।

                                                          MAY 23, 2025 / 8:52 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,450-24,500 (20 DEMA, कल का निचला स्तर) पर है। इसके बाद सपोर्ट 24,050-24,150 (200 DMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,700-24,750 (कल का हाई) पर और बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,950 (हाल का हाई) पर है। बाजार में अभी रैली में बिकवाली की बड़ी ट्रेड है। 20 DEMA के पास गिरावट में खरीदारी की छोटी ट्रेड है। 20 DEMA जोरदार तरीके से टूटा तो बड़ी गिरावट का डर है। पहले से सोची हुई ट्रेड नहीं चलेगी, स्क्रीन देखिए और ट्रेड करिए।

                                                            MAY 23, 2025 / 8:50 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: RBI से सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड संभव

                                                            RBI की बोर्ड बैठक पर आज बाजार की नजर होगी। सरकार को डिविडेंड देने का ऐलान होगा । कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का तोहफा मिल सकता है । पिछली बार 2.1 लाख करोड़ रुपए दिए थे।

                                                              MAY 23, 2025 / 8:41 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: JSW स्टील के नतीजे आज

                                                              आज निफ्टी की कंपनी JSW स्टील के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। साथ ही अशोक लेलैंड, ग्लेनमार्क समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                MAY 23, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: सन फार्मा का मुनाफा 19% गिरा, मार्जिन बढ़े

                                                                चौथी तिमाही में सन फार्मा के मिले जुले नतीजे रहे। मुनाफे में 19 परसेंट की कमी आई, लेकिन EBITDA और मार्जिन उम्मीद से ज्यादा रही। वहीं आय भी 8 परसेंट बढ़ी है।

                                                                  MAY 23, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने की बाजार पर राय

                                                                  चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी को 24,600 पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, उसके बाद 24,500 और 24,400 पर अगले बड़े सपोर्ट। ऊपर की ओर 25,000 पहला रेजिस्टेंस होगा। उसके बाद 25,400 और 25,600 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस होंगे। बैंक निफ्टी के लिए 54,700 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 54,400 और 54,000 पर अगले बड़े सपोर्ट है। अगर इंडेक्स ऊपर जाता है तो पहला रेजिस्टेंस 55,500 पर होगा। उसके बाद 55,800 और 56,100 पर अगले रेजिस्टेंस होंगे।

                                                                    MAY 23, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: ग्रासिम, रैमको सीमेंट के नतीजे कमजोर

                                                                    ग्रासिम के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। 140 करोड़ के घाटे के अनुमान के मुकाबले कंपनी को करीब 290 करोड़ का घाटा हुआ। मार्जिन भी घटे है। वहीं रैमको सीमेंट का प्रॉफिट भी 74% घटा है और मार्जिन पर चोट पड़ी।

                                                                      MAY 23, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:ITC के मिलेजुले Q4 नतीजे

                                                                      FMCG दिग्गज ITC का Q4 में MIXED PERFORMANCE रहा। 15,200 करोड़ के EXCEPTIONAL GAIN से मुनाफे को बूस्ट मिला। उम्मीद से बेहतर रेवेन्यू रही। सिगरेट वॉल्यूम भी अनुमान के मुताबिक 5% पर आया, लेकिन मार्जिन से निराशा हुई। मार्जिन करीब साढ़े 3 परसेंट घटा है।

                                                                        MAY 23, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 22 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        बाजार में दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी 204 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 134 अंक गिरकर 54,941 पर बंद हुआ।

                                                                          MAY 23, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।