Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 27, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 625 अंक टूटा, निफ्टी 24850 के नीचे हुआ बंद, FMCG, IT, ऑटो शेयरों में दिखा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 624.82 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 81,551.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 24,826.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार अंत में लाल निशान में बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। जबकि डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। FMCG, IT, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा जबकि तेल-गैस, मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 624.

 Stock Market Highlight:सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार अंत में लाल निशान में बंद हुआ।
Stock Market Highlight:सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार अंत में लाल निशान में बंद हुआ।
MAY 27, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद

सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार अंत में लाल निशान में बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। जबकि डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। FMCG, IT, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा जबकि तेल-गैस, मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 624.82 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 81,551.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 24,826.20 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 27, 2025 / 3:25 PM IST

    MINDA CORP Q4: मुनाफा 71 करोड़ रुपये से घटकर 52 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 71 करोड़ रुपये से घटकर 52 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,215 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,321 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 139 करोड़ रुपये से बढ़कर 153 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 11.4% से बढ़कर 11.6% पर रहा।

      MAY 27, 2025 / 3:15 PM IST

      Stock Market Live Updates: Varun Beverages पर गोल्डमैन सैक्स की राय

      गोल्डमैन सैक्स ने Varun Beverages पर BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है । ब्रोकरेज फर्म ने कहना है कि भारत रेडी-टू-ड्रिंक के लिए तेजी से बढ़ता बाजार है। आगे कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। एनर्जी ड्रिंक, हाइड्रेशन सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है। बाजार जानकारों का भी मानना है कि कैंपा कोला के एंट्री से ग्रोथ पर असर नहीं होगा। इस बीच इंटरनेशनल मार्केट में क्षमता विस्तार के अच्छे मौके नजर आ रहे है।

        MAY 27, 2025 / 2:44 PM IST

        Stock Market Live Updates: फिलिप कैपिटल ने RateGain Travel पर टारगेट प्राइस 26% घटाया

        RateGain Travel पर ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल का मानना है कि ग्रोथ में नरमी और 1290 करोड़ रुपये की नगदी की मजबूत स्थिति से नियर टर्म में M&A (विलय और अधिग्रहण) दिख सकता है। इसके पास जो नगदी है, वह बैलेंस शीट का करीब 68 फीसदी है।नियर टर्म में डील को लेकर कमजोर माहौल, सुस्त ग्रोथ और मार्जिन के दबाव जैसी चुनौतियों के चलते वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 के बीच कमाई की ग्रोथ एकल अंकों में रह सकती है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर न्यूट्रल कर दी और टारगेट प्राइस 650 रुपये से 26% घटाकर 480 रुपये कर दिया है।

          MAY 27, 2025 / 2:39 PM IST

          Stock Market Live Updates: Fusion Finance पर सीएलएसए की राय

          सीएलएसए ने फ्यूजन फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 155 रुपये तय किया। ब्रोकरेज के मुताबिक FY26Q1 के बाद पूरे साल की ग्रोथ पर मैनेजमेंट स्पष्टता देगा। मैनेजमेंट के मुताबिक Q1 का डिस्बर्सल ट्रेंड Q4 के जैसा होगा। सालाना आधार पर पिछली 2 तिमाहियों में नेट स्लिपेज 13-14% नजर आया। FY26 के लिए 7% AUM ग्रोथ, 6% क्रेडिट लागत पर फोकस रहेगा।

            MAY 27, 2025 / 2:17 PM IST

            GUJARAT FLUORO Q4: मुनाफा 101 करोड़ रुपये से बढ़कर 191 करोड़ रुपये पर पहुंचा

            कंसो मुनाफा 101 करोड़ रुपये से बढ़कर 191 करोड़ रुपये पर पहुंचा है जबकि कंसो आय `1,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 21% से बढ़कर 25% पर आया जबकि EBITDA `238 करोड़ रुपये से बढ़कर `306 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

              MAY 27, 2025 / 2:16 PM IST

              ROYAL ORCHID Q4: मुनाफा घटा, आय बढ़ी

              कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 17 करोड़ रुपये से घटकर 13 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। कंसो आय 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 87 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। EBITDA मार्जिन 23.3% से घटकर 23% पर आया।

                MAY 27, 2025 / 1:59 PM IST

                Stock Market Live Updates:फर्टिलाइजर कंपनियों को तय से ज्यादा सब्सिडी सकती है मिल

                CNBC आवाज की मेगा एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक फर्टिलाइजर कंपनियों को तय से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है । सरकार ने कंपनियों को दिए फर्टिलाइजर का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए है।

                  MAY 27, 2025 / 1:50 PM IST

                  TTK PRESTIGE Q4: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी, 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

                  Q4 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। सालाना आधार पर कंपनी को 59 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 41 करोड़ रुपये का कंसो घाटा हुआ है। कंसो आय 623 करोड़ रुपये से बढ़कर 650 करोड़ रुपये पर आ गई। EBITDA 78 करोड़ रुपये से घटकर 52 करोड़ रुपये पर रहा। 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया।

                    MAY 27, 2025 / 1:47 PM IST

                    Stock Market Live Updates:ऑर्डर कैंसिल होने से OLECTRA टूटा

                    महाराष्ट्र सरकार से ऑर्डर कैंसिल होने से OLECTRA GREEN करीब 6 परसेंट टूटा है। ऊधर AURO फार्मा खराब बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है।

                      MAY 27, 2025 / 1:36 PM IST

                      INFO EDGE Q4 (STANDALONE): मुनाफा 200 करोड़ रुपये से बढ़कर `255 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                      कंपनी का STANDALONE मुनाफा तिमाही आधार पर 200 करोड़ रुपये से बढ़कर `255 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। जबकि आय 672 करोड़ रुपये से बढ़कर 787 करोड़ रुपये पर आया है। EBITDA 290 करोड़ रुप से घटकर `259 करोड़ रुपये पर रहा। 3.60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया। EBITDA मार्जिन 43.2% से घटकर 37.7% पर आ गया है।

                        MAY 27, 2025 / 1:13 PM IST

                        Stock Market Live Updates: AEGISVOPAK और होटल लीला को ठंडा रिस्पॉन्स

                        दूसरे दिन AEGISVOPAK और होटल लीला के IPO को बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला। 12 बजे तक AEGISVOPAK 27 परसेंट तो होटल लीला महज 10 परसेंट भरा है। तीनों कैटेगरी में सुस्त रिस्पॉन्स मिला। कल आखिरी दिन है।

                          MAY 27, 2025 / 12:54 PM IST

                          Stock Market LIVE Update: Brainbees पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                          मॉर्गन स्टैनली ने ब्रेनबीज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 574 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू ग्रोथ +14% रही। रेवेन्यू, एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 16% और 20% बढ़े। ब्रेनबीज को छोड़ सभी सेगमेंट में टॉपलाइन कमजोर देखने को मिली।

                            MAY 27, 2025 / 12:28 PM IST

                            Stock Market Live Updates:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज शाम इंडस्ट्री बॉडी CII के साथ बैठक होगी

                            सीएनबीसी- आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज शाम इंडस्ट्री बॉडी CII के साथ बैठक होगी। CII के साथ रेट रेशनलाइजेशन, सिम्प्लिफिकेशन और ITC रिफंड जैसे मुद्दों पर चर्चा संभव है। CII का प्रतिनिधि मंडल वित्त मंत्री को GST पर अपनी सिफारिशें सौंपेगा। जून में होने वाली GST काउंसिल की बैठक से पहले GST रिफॉर्म पर वित्त मंत्री बैठकें करेंगी।

                              MAY 27, 2025 / 12:27 PM IST

                              Stock Market Live Updates:INFOSYS ने E.ON के साथ पार्टनरशिप की

                              E.ON के साथ पार्टनरशिप की है। AI-पावर्ड डिजिटल वर्कप्लेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पार्टनरशिप की है

                                MAY 27, 2025 / 12:15 PM IST

                                Stock Market Live Updates: Sagility India के शेयर में लगा लोअरसर्किट

                                Sagility India का शेयर 5 फीसदी लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गया। सैगिलिटी इंडिया के शेयरों में यह गिरावट एक प्रमोटर की ओर से हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान करने के बाद आया है। इस योजना के तहत 7.39% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा। इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

                                  MAY 27, 2025 / 12:04 PM IST

                                  Stock Market Live Updates:सीमेंट शेयरों में कमजोरी,अल्ट्राटेक टूटा

                                  वक्त से पहले मानसून आने से सीमेंट शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम 2-3 परसेंट टूटकर निफ्टी के टॉप लूजर बने है। उधर अंबुजा सीमेंट्स, डालमिया भारत में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

                                    MAY 27, 2025 / 11:38 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:BHARTI AIRTEL ने "ऑल-इन-वन" OTT एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया

                                    भारत का पहला "ऑल-इन-वन" OTT एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया। प्रीपेड ग्राहकों के लिए OTT एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया है।

                                      MAY 27, 2025 / 11:23 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:निचले स्तर से बाजार में आई रिकवरी

                                      बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई। निफ्टी बैंक में शानदार रिकवरी आई। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 550 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी निचले स्तर से करीब 200 प्वाइंट सुधरा है।

                                        MAY 27, 2025 / 11:11 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: AB Fashion & Retail पर जेफरीज की राय

                                        जेफरीज ने एबी फैशन एंड रिटेल पर कहा कि कई पॉजिटिव के साथ कंपनी के Q4 के नतीजे ठीकठाक रहे। पैंटालून में मजबूत मार्जिन रही और TMRW का घाटा कम हुआ। एथनिक में 40% से ज्यादा ग्रोथ और बेहतर मार्जिन नजर आई। लाइफस्टाइल ब्रांड में SSSG ग्रोथ अच्छी रही। कंपनी के पास नेट कैश अनुमान से कम देखने को मिला। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                          MAY 27, 2025 / 10:55 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: सैमको सिक्योरिटीज की बाजार पर राय

                                          सैमको सिक्योरिटीज का कहना है कि बैंक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर मजबूती से टिका हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि शॉर्ट टर्म सपोर्ट बरकरार है। वर्तमान में 54,980 पर स्थित 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज किसी भी मामूली गिरावट के मामले में तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। आरएसआई अब 60 पर है,मोमेंटम बनता दिख रही है। हालांकि ओवरबॉट लेवल पर पहुंचने के पहले अभी भी तेजी की गुंजाइश है। एमएसीडी निगेटिव जोन में है लेकिन फास्ट और स्लो लाइन के बीच कम होता अंतर मोमेंटम में संभावित बदलाव की ओर इशारा करता है। अगर बैंक निफ्टी लगातार 55,700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो इसमें 56,100 के पास स्थित ऑलटाइम हाई को फिर से छूने की संभावना बनी रहेगी।

                                            MAY 27, 2025 / 10:48 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट के ऋषिकेश येदवे की बाजार पर राय

                                            असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट के एवीपी तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिसर्च ऋषिकेश येदवे का कहा है कि तकनीकी रूप से, निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई, जो मजबूती का संकेत है। हालांकि, इंडेक्स अभी भी 25,000 के मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस के पास है। 25,000 से ऊपर जाने पर निफ्टी शॉर्ट टर्म में 25,200-25,250 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर, 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21-डीईएमए) सपोर्ट 24,530 के पास स्थित है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जानी चाहिए।"

                                              MAY 27, 2025 / 10:28 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: Borana Weaves का शेयर लिस्ट होते ही अपर सर्किट

                                              बोराना वीव्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 147 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 216 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 243.00 रुपये और NSE पर भी 243.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12.50 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Borana Weaves Listing Gain) मिला।

                                                MAY 27, 2025 / 10:13 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: डिफेंस शेयरों में फिर लौटा जोश

                                                डिफेंस शेयरों में फिर जोश लौटा है। निफ्टी डिफेंस इडेक्स डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। भारत डायनेमिक्स करीब 4 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। उधर HAL, मझगांव डॉक और कोचिन शिपयार्ड भी 4 परसेंट तक दौड़े है।

                                                  MAY 27, 2025 / 9:58 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: Nazara Technologies पर सीएलएसए की राय

                                                  सीएलएसए ने नजारा टेक्नोलॉजीज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू, EBITDA अनुमान से कम रहा। FY25 कंपनी ने कई अधिग्रहण किये हैं। सालाना आधार पर 12 महीने का रेवेन्यू ग्रोथ 43% रहा। FY25 में मार्जिन 1.79% गिरकर 9.40% रही। FY25 में E-स्पोर्ट का रेवेन्यू 21% बढ़ा जबकि EBITDA 2% घटा है। FY26-27 का रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान 2%-9% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 705 रुपये तय किया है।

                                                    MAY 27, 2025 / 9:50 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: INDIGO में 6% इक्विटी का बड़ा सौदा हुआ, शेयर में दबाव

                                                    CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। INDIGO में 6% इक्विटी का बड़ा सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की वैल्यू 12,330 करोड़ रुपये है। प्रोमोटर राकेश गंगवाल के हिस्सा बेचने की खबरें है। शेयर 2 परसेंट नीचे कामकाज कर रहा है।

                                                      MAY 27, 2025 / 9:50 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:25000 के स्तरों पर फिर अटका निफ्टी

                                                      25000 के स्तरों पर निफ्टी फिर अटका है। बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट नीचे फिसला है। IT और बैंक शेयरों ने दबाव बनाया। हलांकि मिडकैप-स्मॉलकैप संभलने की कोशिश में है।

                                                        MAY 27, 2025 / 9:20 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले

                                                        सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिल सकता है। सेंसेक्स 438.58 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 81,739.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 129.10 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 24,874.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          MAY 27, 2025 / 9:04 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                          प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिल सकता है। सेंसेक्स 345.99 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 81,830.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 429.60 अंक यानी 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 24,583.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            MAY 27, 2025 / 8:41 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                            निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,900 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,800 (पुट जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,080 (कल का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,200 (कॉल जोन) पर है। लॉन्ग रहें, 24,800 का सख्त SL लगाएं। खरीदारी का जोन 24,900-24,950 पर है इसके लिए SL 24,800 पर लगाए।

                                                              MAY 27, 2025 / 8:40 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                              निफ्टी बैंक के लिए 56,000 मजबूत दीवार है। 56,000 की दीवार टूटी तो 58,000 का रास्ता खुलेगा। सपोर्ट जोन के पास मिले तो खरीदारी करें। सपोर्ट जोन 55,300-55,400 पर है । लॉन्ग के लिए SL 55,100 पर लगाए।

                                                                MAY 27, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: आज किन कंपनियों के नतीजे?

                                                                वायदा सेगमेंट से आज BOSCH, Hindustan Copper, Info Edge, LIC और NMDC के नतीजे जारी होंगे। कैश सेगमेंट से आज EID Parry, Epack Durables, JK Lakshmi Cement, Medplus Health, Minda Corp, P&G Health, RCF, Supriya lifesciences, TTK Prestige समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                                  MAY 27, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की बाजार पर राय

                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ और आरबीआई के बजट अनुमानों से अधिक डिविडेंट के एलान से वित्त वर्ष 2026 में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 4.4 फीसदी पर बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे मैक्रो स्थितियां मजबूत होती नजर आएंगी। घटती महंगाई और घटती ब्याज दरों से भी इक्विटी बाजार को सपोर्ट मिलेगा। हालांकि,उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि कोई भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ से जुड़ा कोई जोखिम अचानक बाजार में वोलैटिलिटी को बढ़ा सकता है।

                                                                    MAY 27, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: एक्सपायरी पर SEBI का नया सर्कुलर

                                                                    एक्सपायरी पर SEBI का नया सर्कुलर जारी किया। सभी इक्विटी वायदा एक्सपायरी गुरुवार या मंगलवार को ही होगी। स्टॉक एक्सचेंज को 15 जून तक अपना प्रस्ताव देना होगा। नए लॉन्च या कॉन्ट्रैक्ट में किसी भी बदलाव से पहले सेबी की मंजूरी जरूरी है।

                                                                      MAY 27, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:अरबिंदो फार्मा के Q4 नतीजे अनुमान से कम

                                                                      चौथी तिमाही में अरबिंदो फार्मा के नतीजे अनुमान से कम रहे। मुनाफा फ्लैट रहा, लेकिन रेवेन्यू में 10 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। और मार्जिन पर हल्का दबाव दिखा।

                                                                        MAY 27, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 26 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        अनुमान से पहले मॉनसून आने से बाजार में आज खुशी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 148 अंक चढ़कर 25,001 पर बंद हुआ । सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 174 प्वाइंट चढ़कर 55,572 पर बंद मिडकैप 380 अंक चढ़कर 57,067 पर बंद हुआ ।

                                                                          MAY 27, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates : F&O में होंगे अंबर, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट

                                                                          F&O में 4 नए शेयरों को जगह मिलेगी। अंबर एंटरप्राइजेज, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, KFIN टेक और 360 ONE WAM को शामिल किया जाएगा। 27 जून से वायदा में इन सभी की ट्रेडिंग हो सकेगी।

                                                                            MAY 27, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।