Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 28, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 239 अंक टूटा, निफ्टी 24,752 पर हुआ बंद, FMCG, फार्मा, मेटल में रहा दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239.31 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,312.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.75 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,752.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:  बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग की। डिफेंस, PSU बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, फार्मा, मेटल शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239.31  अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,312.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.75  अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के

 Stock Market Live Update:बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Live Update:बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
MAY 28, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग की। डिफेंस, PSU बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, फार्मा, मेटल शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239.31 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,312.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.75 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,752.45 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 28, 2025 / 3:21 PM IST

    Stock Market Live Update: मार्केट प्लेयर F&O को पूरी तरह कसीनो न समझें- SEBI चेयरमैन

    SEBI चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा कि स्वतंत्र कमिटी नए CONFLICT OF INTEREST CODE की सिफारिश करेगी। NSE IPO की अर्जी ऐसा मामला नहीं जिसका हल न हो। मार्केट प्लेयर F&O को कसीनो की तरह न समझें । F&O मार्केट में ऑपरेटर की चालबाजी नहीं चलेगी।

      MAY 28, 2025 / 2:56 PM IST

      HAWKINS COOKER Q4: मुनाफा 34.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये पर रहा

      मुनाफा 34.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 277 करोड़ रुपये से बढ़कर 307 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 46 करोड़ रुपये से बढ़कर 48 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 16.6% से घटकर 15.6% पर आया।

        MAY 28, 2025 / 2:53 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24800, 24900 और 25000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24700, 24600 और 24500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55600 और 55800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55200, 55000 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          MAY 28, 2025 / 2:46 PM IST

          Stock Market Live Update: LIC पर मोतीलाल ओसवाल की राय

          मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि APE में गिरावट जारी है। सालाना आधार पर VNB मार्जिन बढ़ी है। NON-PAR योगदान बढ़ने से VNB मार्जिन बढ़ी है। मैनेजमेंट को प्रीमियम ग्रोथ में जल्द रिकवरी की उम्मीद है। FY26/27 VNB मार्जिन अनुमान में 50 bps की कटौती देखने को मिली।

            MAY 28, 2025 / 2:38 PM IST

            Stock Market Live Update: हीरो फिनकॉर्प लाएगी ₹3,668 करोड़ का आईपीओ

            मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हीरो मोटोकॉर्प की सहयोगी कंपनी हीरो फिनकॉर्प को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। हीरो फिनकॉर्प करीब 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी। बुधवार 28 मई को सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में यह अपडेट सामने आया। हीरो फिनकॉर्प के IPO आवेदन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ में 2,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।

              MAY 28, 2025 / 2:20 PM IST

              3M INDIA Q4: मुनाफा 173 करोड़ रुपये से घटकर 71.3 करोड़ रुपये पर रहा

              कंसो मुनाफा 173 करोड़ रुपये से घटकर 71.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,095 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,198 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 19.57% से घटकर 18.92% पर आया।

                MAY 28, 2025 / 1:56 PM IST

                GRANULES INDIA Q4: मुनाफा 130 बढ़कर 152करोड़ रुपये पर आया

                कंसो मुनाफा 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,176करोड़ रुपये से बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 256 करोड़ रुपये से घटकर 252 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 21.8% से घटकर 21.1% पर आया।

                  MAY 28, 2025 / 1:44 PM IST

                  Stock Market Live Update: बजाज ऑटो के Q4 नतीजे कल आएंगे

                  कल निफ्टी की कंपनी बजाज ऑटो के Q4 नतीजे आएंगे।कंपनी का मुनाफा 2.5 परसेंट बढ़ सकता है। रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त दिख रही है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। वहीं संवर्धन मदरसन समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                    MAY 28, 2025 / 1:14 PM IST

                    Stock Market Live Update: अपोलो माइक्रोसिस्टम्स को मिला 113 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर, शेयर 11% उछला

                    अपोलो माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों में बुधवार, 28 मई को 11% तक की बढ़ोतरी हुई, जब कंपनी ने घोषणा की कि वह 113.81 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त करने और निर्यात करने में सफल रही है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे 13.36 मिलियन डॉलर या लगभग 113.81 करोड़ रुपये मूल्य का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।

                      MAY 28, 2025 / 1:03 PM IST

                      Stock Market Live Update: NLC इंडिया के शेयर में आया 3% का उछाल

                      सरकारी स्वामित्व वाली खनन कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 28 मई को 3% तक की बढ़ोतरी हुई, जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे छत्तीसगढ़ में फॉस्फोराइट और चूना पत्थर ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है।

                        MAY 28, 2025 / 12:57 PM IST

                        Stock Market Live Update: Aurobindo Pharma पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                        गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर बुलिश राय देते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसके लिए लक्ष्य 1275 रुपये तय किया है। इसके Q4 के नतीजे ठीकठाक देखने को मिले। इसमें आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। इसमें FY26 के हाई सिंगल डिजिट टॉपलाइन ग्रोथ संभव है। REVLIMID को छोड़ सभी मे हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।

                          MAY 28, 2025 / 12:28 PM IST

                          Stock Market Live Update:गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स पर एमके ग्लोबल की राय

                          एमके ग्लोबल ने इस शेयर पर अपनी 'Sell' की रेटिंग बनाए रखी है और इसके लिए 3800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा, " हमारा मानना है कि मौजूदा भाव (CMP) इसके बैटरी कारोबार से जुड़ी संभावनाओं को सही तरीके से दिखाता है। यह यह एक लंबी अवधि वाला बिजनेस है क्योंकि ग्लोबल स्तर पर बैटरी इकोसिस्टम को विकसित होने में अभी समय लगेगा।"

                            MAY 28, 2025 / 12:27 PM IST

                            Stock Market Live Update: Gujarat Fluorochemicals का शेयर 6% टूटा

                            गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर आज 28 मई को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक लुढ़क गए।यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से कम रहे। गुजरात फ्लूकोकेमिकल्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8% और तिमाही आधार पर 7% बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये रहा।

                              MAY 28, 2025 / 12:07 PM IST

                              Stock Market Live Update: Aurobindo Pharma पर एचएसबीसी की राय

                              एचएसबीसी ने इस पर राय देते हुए कहा कि दिग्गज फार्मा कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। ऊंचे ऑपरेटिंग लागत से इसका EBITDA अनुमान से कम देखने को मिला। इस स्टॉक पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 1415 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                MAY 28, 2025 / 11:44 AM IST

                                Stock Market Live Update: LIC पर मैक्यावरी की राय

                                मैक्वायरी ने एलआईटी पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि VNB में गिरावट का रिस्क देखने को मिला। लेकिन वैल्युएशन से सपोर्ट मिला है। नॉन-PAR मिक्स में बढ़ोतरी और कॉस्ट रेश्यो में कमी से मार्जिन को सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1215 रुपये तय किया है।

                                  MAY 28, 2025 / 11:21 AM IST

                                  Stock Market Live Update: Aurobindo Pharma पर सीएलएसए की राय

                                  सीएलएसए ने फार्मा कंपनी के इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका लक्ष्य 1400 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q4FY25 में सबसे ज्यादा रेवेन्यू और EBITDA नजर आया। FY26 में हाई सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। FY26-27 के मुनाफे और रेवेन्यू में कमी दिखने की संभावना है।

                                    MAY 28, 2025 / 11:09 AM IST

                                    Stock Market Live Update: Dar Credit and Capital के शेयर लिस्टिंग पर एंट्री होते ही लगा लोअर सर्किट

                                    डार क्रेडिट एंड कैपिटल के शेयरों की आज प्रीमियम भाव पर स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई लेकिन फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 106 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 60 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 65.15 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 8.58 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Dar Credit and Capital Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए।

                                      MAY 28, 2025 / 11:04 AM IST

                                      Stock Market Live Update: Aurobindo Pharma पर सिटी की राय

                                      सिटी ने अरबिंदो फार्मा पर कहा कि इसका डॉलर EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। बेस-लाइन EBITDA मार्जिन 18.5% रहा। कंपनी को 100 करोड़ रुपये के वन ऑफ से फायदा हुआ है। हालांकि इसकी मैनेजमेंट कमेंट्री निराशा करने वाली रही। अमेरिकी कारोबार में ग्रोथ फ्लैट देखने को मिली। आगे 1-3 तिमाही में निगेटिव मार्जिन संभव है। इन्होंने FY26-27 के लिए इसका EPS अनुमान 8% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 1100 रुपये तय किया है।

                                        MAY 28, 2025 / 10:39 AM IST

                                        Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की बाजार पर राय

                                        निफ्टी के लिए 25,116 के रेजिस्टेंस को पार करना मुश्किल हो रहा है। नीचे की ओर इंडेक्स के लिए 24,700 और 24,462 के स्तर पर सपोर्ट है। वहीं, 25,116 के ऊपर निर्णायक रूप से जाने के बाद ही इंडेक्स में बुलिश मोमेंटम वापस लौटेगा ।

                                          MAY 28, 2025 / 10:26 AM IST

                                          Stock Market Live Update: Belrise का शेयर 100 रुपये पर हुआ लिस्ट

                                          बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 43 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 90 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 98.50 रुपये और NSE पर 98.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Belrise Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर 103.20 रुपये की ऊंचाई तक जाकर टूट गए।

                                            MAY 28, 2025 / 9:57 AM IST

                                            Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की बाजार पर राय

                                            निफ्टी बीते 10-11 दिन से कंसोलिडेशन मोड में हैं। निवेशक फिलहाल कोई दिशा नहीं तय कर पा रहे हैं। हालांकि, छोटी अवधि में इंडेक्स सभी मूविंग एवरेज से ऊपर है और बड़ा ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। निफ्टी फिलहाल 25,000 - 25,150 के दायरे में रह सकता है। नीचे की ओर, इंडेक्स के लिए 24,700 के स्तर पर सपोर्ट है।

                                              MAY 28, 2025 / 9:55 AM IST

                                              Stock Market Live Update:नतीजों से चमका हिंदुस्तान कॉपर

                                              Stock Market Live Update:अच्छे Q4 नतीजों के बाद हिंदुस्तान कॉपर चमका है। शेयर 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। हालांकि रिजल्ट के बाद NMDC में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं BOSCH वायदा का टॉप लूजर बना।

                                                MAY 28, 2025 / 9:41 AM IST

                                                Stock Market Live Update: बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

                                                मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में फ्लैट कारोबार कर रहे है। हालांकि मिडकैप और स्मॉल कैप आज outperform कर रहे हैं। वहीं India vix आज फिर 2% चढ़ा है।

                                                  MAY 28, 2025 / 9:39 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: LIC पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                                  गोल्डमैन सैक्स ने एलआईसी पर राय देते हुए कहा कि इसका APE अनुमान से 4% कम रहा। VNB अनुमान के मुताबिक देखने को मिला। Q4 में VNB मार्जिन18.7% रही और अनुमान से 0.7% बेहतर देखने को मिली। इंडिविजुअल PAR, ग्रुप बिजनेस घटने से Q4 पर असर देखने को मिला। सालाना आधार पर इंडिविजुअल PAR, ग्रुप बिजनेस ग्रोथ 16% घटी। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन में 1.5% सुधार नजर आया। NON-PAR प्रोडक्ट पर मैनेजमेंट का फोकस जारी रहेगा। मैनेजमेंट के मुताबिक मध्यम अवधि में मार्जिन में सुधार नजर आया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 880 रुपये तय किया है।

                                                    MAY 28, 2025 / 9:20 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:लाल निशान में खुला बाजार

                                                    बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 120.16 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 81,393.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 19.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,809.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      MAY 28, 2025 / 9:08 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 132.77 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 81,456.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 3.85अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 24,831.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        MAY 28, 2025 / 8:56 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि First support 24,700-24,750 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन जोन) है। बड़ा सपोर्ट 24,500-24,550 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,050-25,150 पर है। इस रेंज को ट्रेड करें और दोनों तरफ ट्रेड लें। पहले सपोर्ट के पास खरीदें और पहले रजिस्टेंस के पास बेचें। इस सौदे में दूसरे सपोर्ट और दूसरे रजिस्टेंस का SL लगाएं।

                                                          MAY 28, 2025 / 8:56 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          निफ्टी बैंक अब 55,000-56,000 की एक रेंज में है। निफ्टी बैंक को ट्रेड करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। बैंक निफ्टी में सिर्फ 2 शेयरों का असर बड़ा होता है। HDFC बैंक और ICICI बैंक 1% मूव करें, बैंक निफ्टी में 500 अंकों का मूव आता है। ऐसे में आपको रेंज को ही स्मार्ट प्ले करना होगा।

                                                            MAY 28, 2025 / 8:42 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: वायदा की 6 कंपनियों के नतीजे आज

                                                            आज वायदा में कमिंस, ग्रेन्यूल्स, SAIL समेत 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे। SAIL का मुनाफा 30% घट सकता है। आय में 5 परसेंट की बढ़ोतरी संभव है। GRANULES INDIA के आय और मुनाफे पर करीब 4 परसेंट का दबाव संभव है।

                                                              MAY 28, 2025 / 8:33 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च अक्षय चिंचलकर की बाजार पर राय

                                                              एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च अक्षय चिंचलकर ने कहा कि निफ्टी कल 25000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। लेकिन जब तक 25,116 का पिछला हाई बना रहेगा,तब तक निफ्टी के 24,462 तक गिरने की थोड़ी संभावना बनी हुआ है। यह स्तर बुल्स और बियर्स दोनों के लिए एक अहम है। अब जब तक निफ्टी 25,116 के ऊपर बना रहेगा तब तक इसमें 25,400-25,600 की ओर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी।

                                                                MAY 28, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: 27 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी 175 आंक गिरकर 24,826 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 625 अंक गिरकर 81,552 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 219 अंक गिरकर 55,353 पर बंद हुआ। मिडकैप 87 अंक चढ़कर 57,155 पर बंद हुआ।

                                                                  MAY 28, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: NMDC का मुनाफा 5% तो आय 8% बढ़ी

                                                                  चौथी तिमाही में NMDC के नतीजे मिलेजुले रहे। अनुमान से कम बढ़ा मुनाफा और EBITDA, मार्जिन भी 3% गिरे। लेकिन 8% की ग्रोथ के साथ रेवेन्यू उम्मीद से ज्यादा रही। वही Hindustan Copper के प्रॉफिट में 50% का उछाल और आय भी 29 परसेंट बढ़ी ।

                                                                    MAY 28, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: LIC के नतीजे अनुमान से बेहतर

                                                                    चौथी तिमाही में LIC के न्यू बिजनेस प्रीमियम में 9% तो APE में 3% का दबाव देखने को मिला। VNB मार्जिन पर भी नरमी दिखी। हालांकि ज्यादातर आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे।

                                                                      MAY 28, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: ITC में आज BAT ब्लॉक डील के जरिए 2.4 फीसदी हिस्सा बेचेगा

                                                                      सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार ITC में आज BAT यानि BRITISH AMERICAN TOBACCO ब्लॉक डील के जरिए 2.4 फीसदी हिस्सा बेचेगा। 11,600 करोड़ रुपए के बड़े सौदे संभव है। डिविडेंड एडजस्मेंट के बाद साढ़े 6 परसेंट डिस्काउंट पर 400 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया गया है।

                                                                        MAY 28, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।