Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 09, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: भारत-पाक बढ़ते तनाव के बीच सेंसेक्स 880 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के आसपास हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 265.80अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप -स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। वहीं रियल्टी, बैंकिंग, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। FMCG, PSE, IT शेयरों पर दबाव रहा। डिफेंस, PSU बैंक से जुड़े शेयरों में तेजी आई। ICICI Bank, Power Grid Corp, UltraTech Cement, Shriram Finance, Grasim Industries निफ्

 Stock Market Highlight:भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
MAY 09, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight:भारत-पाक बढ़ते तनाव के बीच सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप -स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। वहीं रियल्टी, बैंकिंग, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। FMCG, PSE, IT शेयरों पर दबाव रहा। डिफेंस, PSU बैंक से जुड़े शेयरों में तेजी आई।

ICICI Bank, Power Grid Corp, UltraTech Cement, Shriram Finance, Grasim Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Titan Company, Tata Motors, L&T, Bharat Electronics, Hero MotoCorp टॉप गेनर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.3 फीसदी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.8-1.6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 265.80अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008.00 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 09, 2025 / 3:07 PM IST

    Stock Market Live Updates: मिडकैप इंडेक्स में निचले स्तर से आई रिकवरी

    मिडकैप इंडेक्स में निचले स्तर से रिकवरी आई। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 1100 प्वाइंट सुधरा है। सेंसेक्स 900 अंकों की गिरावट के साथ 79,426.40के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 24,000 के आसपास कारोबार कर रहा।

      MAY 09, 2025 / 3:04 PM IST

      MOTHERSON WIRING Q4: मुनाफा 191 करोड़ रुपये से घटकर 165 करोड़ रुपये पर आया

      मुनाफा 191 करोड़ रुपये से घटकर 165 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 2,233 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,510 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA 291 करोड़ रुपये से घटकर 271 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 10.8% पर आया।

        MAY 09, 2025 / 2:59 PM IST

        Stock Market Live Updates:सोमवार को आएंगे टाटा स्टील के नतीजे

        सोमवार को निफ्टी की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के नतीजे आएंगे। घरेलू कारोबार में ग्रोथ की बदौलत तिमाही आधार पर रिजल्ट अच्छे रह सकते हैं। साथ ही केमिकल सेक्टर में UPL और SRF के रिजल्ट्स पर भी बाजार की नजर रहेगी।

          MAY 09, 2025 / 2:39 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24500, 24600 और 24700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 54500, 54700 और 55000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54400, 54300 और 54000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            MAY 09, 2025 / 2:18 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: L&T पर इनवेस्टेक की राय

            इनवेस्टेक ने एलएंडटी पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के अच्छे नतीजे आये हैं। इसकी गाइडेंस और कमेंट्री मजबूत नजर आई। कंपनी का घरेलू कारोबार सुस्त रहा जबकि विदेशी कारोबार में अच्छी मजबूती देखने को मिली। वर्किंग कैपिटल घटने से मजबूत कैश जनरेशन दिख सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4030 रुपये से बढ़ाकर 4115 रुपये तय किया है।

              MAY 09, 2025 / 1:55 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:डिफेंस शेयरों में 5-7% तक की आई तेजी

              डिफेंस शेयरों में 5-7% तक की तेजी आई। भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने से डिफेंस शेयर दौड़े। पिछले 1 महीने में निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 16% बढ़ा है। तनाव बढ़ने के बीच मोदी सरकार डिफेंस पर खर्च बढ़ा रही है। सरकार डिफेंस कंपनियों से खरीद बढ़ा रही है। सरकार ने डिफेंस कंपनियों को दिल्ली बैठक के लिए बुलाया है। सरकार ने इमर्जेंसी खरीद को भी मंजूरी दी। 2020 से 2025 के बीच रक्षा खर्च 45% बढ़ा है।

                MAY 09, 2025 / 1:42 PM IST

                Stock Market Live Update: बाजार में आज चौतरफा गिरावट

                बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स 3% फिसला। लोढ़ा, गोदरेज प्रॉपर्टीज और DLF 4 से 5% गिरे। साथ ही मेटल, NBFCs और FMCG सेक्टर में भी कमजोरी दिख रही है। वहीं L&T के शानदार नतीजों के बाद कैपिटल गुड्स सेक्टर मैं रौनक है। चुनिंदा ऑटो शेयर भी भागे है।

                  MAY 09, 2025 / 1:33 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: ASIAN PAINTS पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                  मॉर्गन स्टैनली ने देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स पर राय देते हुए कहा कि Q4 को लेकर उनका सतर्क आउटलुक बरकरार है। कंपनी का EBITDA मार्जिन गाइडेंस 18-20% पर बरकरार है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2126 रुपये तय किया है।

                    MAY 09, 2025 / 1:08 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: BRITANNIA पर मैक्यवारी की राय

                    मैक्वायरी ने ब्रिटानिया पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कर्मचारी लागत घटने से EBITDA अनुमान से ज्यादा देखने को मिला। कुछ महीने में शेयर में अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला। इनपुट लागत बढ़ने से मार्जिन में स्पष्टता का इंतजार रहेगा।

                      MAY 09, 2025 / 1:06 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:स्टारलिंक को सरकार से मिला लेटर ऑफ इंटेंट

                      एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को लेटर आफ इंटेंट देने के बाद सरकार अब जल्दी ही स्पेक्ट्रम देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई आज सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़ी हुई सिफारिशें से जारी करेगा।

                        MAY 09, 2025 / 12:47 PM IST

                        AMFI APRIL MF DATA: अप्रैल में 46 लाख नए SIP अकाउंट्स जुड़े

                        अप्रैल में 46 लाख नए SIP अकाउंट्स जुड़े है। अप्रैल में 1.36 करोड़ SIP अकाउंट्स मैच्योर/बंद हुए। मई से SIP क्लोज अकाउंट्स संख्या में कमी आएगी। क्लिनअप प्रोसेस से SIP A/c क्लोजर संख्या अधिक रही।

                          MAY 09, 2025 / 12:44 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: PIDILITE पर मैक्यावरी की राय

                          मैक्वायरी ने पिडीलाइट पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का मार्केटिंग खर्च बढ़ने से Q4 EBITDA अनुमान से कम रहा। कंज्यूमर बाजार और B2B वर्टिकल में वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत देखने को मिली। डिमांड पर सतर्कता के साथ पॉजिटिव आउटलुक बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2600 रुपये तय किया है।

                            MAY 09, 2025 / 12:24 PM IST

                            Stock Market Live Updates: BCCI ने IPL को सस्पेंड किया

                            BCCI ने IPL को सस्पेंड किया है। सुरक्षा के मद्देनजर IPL रोका गया है। अनिश्चितकाल के लिए IPL सस्पेंड किया है।

                              MAY 09, 2025 / 12:00 PM IST

                              Stock Market Live Updates: भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बढ़ने से एयरलाइन और टूरिज्म शेयरों पर बिकवाली का दबाव

                              ट्रेवल और टूरिज्म शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इससे पर्यटन की मांग कम हो रही है। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण यात्राएम रद्द होने से देश में आने वाले पर्यटकों में कमी आने और डिस्क्रिशनरी खर्च में कमी आने की आशंकाएं पैदा हो गई हैं।

                                MAY 09, 2025 / 11:59 AM IST

                                Stock Market Live Updates: L&T पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                गोल्डमैन सैक्स ने एलएंडटी पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 3260 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 ऑर्डर फ्लो में मजबूती देखने को मिली। कोर मार्जिन 8.5% रही है। मैक्रो अनिश्चितता, इंटरनेशनल स्थिति के मद्देनजर न्यूट्रल रेटिंग दी है। FY26 की संभावनाओं में सालाना आधार पर 57% का उछाल देखने को मिला।

                                  MAY 09, 2025 / 11:57 AM IST

                                  AMFI APRIL MF DATA: लार्जकैप फंड इनफ्लो 2,479.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,671.46 करोड़ रुपये पर रहा

                                  महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में लार्जकैप फंड इनफ्लो 2,479.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,671.46 करोड़ रुपये पर रहा। अप्रैल में कुल AUM 6.5% बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। अप्रैल MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 2.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। अप्रैल में स्मॉलकैप फंड इनफ्लो 4,092.12करोड़ रुपये से घटकर 3,999.95 करोड़ रुपये पर रहा। अप्रैल में मिडकैप फंड इनफ्लो `3,439 करोड़ रुपये से घटकर `3,314 करोड़ रुपये जबकि अप्रैल में नेट इक्विटी इनफ्लो `25,017 करोड़ रुपये से घटकर `24,253 करोड़ रुपये पर रहा।

                                    MAY 09, 2025 / 11:31 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: इंडिगो ने सुरक्षा कारणों से कई उड़ाने रद्द की

                                    इंडिगो ने सुरक्षा कारणों से कई उड़ाने रद्द की है। इंडिगो ने लेह, चंडीगढ़ की उड़ाने रद्द की है। इंडिगो ने कल तक के लिए कई उड़ाने रद्द की। बीकानेर, जोधपुर आनेजाने वाली उड़ानें रद्द की है।

                                      MAY 09, 2025 / 11:27 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: TITAN पर सीएलएसए की राय

                                      सीएलएसए ने भी नतीजों के बाद टाइटन पर अपनी राय जाहिर की है। ब्रोकरेज फर्म ने टाटा ग्रुप की कंपनी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका साथ ही इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस के रूप में 4326 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

                                        MAY 09, 2025 / 10:59 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:Kenrik का शेयर लिस्ट होते ही लगा अपरसर्किट

                                        ज्वैलरी कंपनी केनरिक इंडस्ट्रीज के शेयरों आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर उछलकर अपर सर्किट पर चले गए। इसके आईपीओ को निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिल पाया था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा आधा भी नहीं भर पाया था। ओवरऑल आईपीओ को 2 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 25 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 25.01 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को खास लिस्टिंग गेन (Kenrik Listing Gain) मिला।

                                          MAY 09, 2025 / 10:46 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: बाजार में गिरावट पर खरीदारी की सलाह- अरविंद सेंगर

                                          जियोस्फीयर कैपिटल मैनेजमेंट के मैनेजिंग पार्टनर अरविंद सेंगर का कहना है कि इतनी जल्द बड़ी कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी, बाजार के लिए थोड़ा रिस्क बढ़ा। पाकिस्तान की इकोनॉमी बुरी स्थिति में है। निवेशकों को गिरावट का फायदा लेना चाहिए। बाजार में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। निवेशक अच्छे शेयरों को गिरावट पर खरीदें । निवेशकों को डर और जल्दबाजी की जरूरत नहीं होगी । निवेशकों को धैर्य से काम करना चाहिए। हाई क्वालिटी बैंकों की स्थिति मजबूत होगी। हाई क्वालिटी बैंकों में निवेश फायदेमंद होगा । सीमेंट, स्टील, घरेलू खपत वाले सेक्टर पर फोकस रखें।

                                            MAY 09, 2025 / 10:37 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: जियोपॉलिटिकल स्थिति में करेक्शन आना स्वाभाविक- नीलेश शाह

                                            KOTAK MAHINDRA AMC के एमडी नीलेश शाह ने कहा कि जियोपॉलिटिकल स्थिति को नजरअंदाज करके नतीजे बेहतर आ रहे हैं। रियल एस्टेट, NBFC, PSU बैंकों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। आगे अनुमान के मुताबिक या अनुमान से बेहतर नतीजों की उम्मीद है। जियोपॉलिटिकल स्थिति में करेक्शन आना स्वाभाविक है। डिफेंस कंपनियों को ग्लोबल मार्केट से भी ऑर्डर मिलने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि डिफेंस कंपनियों में लंबी अवधि के नजरिए सेनिवेश की सलाह होगी।

                                              MAY 09, 2025 / 10:28 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: TITAN पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                              मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का Q4 बेहतर नजर आया है। कंपनी का मार्जिन से ज्यादा मार्केट शेयर पर फोकस देखने को मिला। सोने की कीमतें बढ़ने के बाद भी कंपनी की ग्रोथ नजर आई। चौथी तिमाही में कंपनी की मुनाफा बेहतर हुआ है। FY26 में 15-20% ग्रोथ और मार्जिन 11-11.5% होने की संभावना है। कंपनी के 6-8% अर्निंग अनुमान में कुछ रिस्क की आशंका है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3876 रुपये तय किया है।

                                                MAY 09, 2025 / 10:20 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: भारत का करारा प्रहार

                                                भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमले नाकाम किए। भारत के काउंटर अटैक में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। रक्षा मंत्री की तीनों सेना प्रमुखों के बैठक जारी है। अब सेना और MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर रखें।

                                                  MAY 09, 2025 / 9:48 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: रियल्टी मेटल, NBFCs में गिरावट

                                                  रियल्टी, मेटल, NBFCs और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। चारों इंडेक्स 1-2 फीसदी फिसले। वहीं L&T के शानदार नतीजों के बाद कैपिटल गुड्स सेक्टर मैं रौनक देखने को मिल रहा है। इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा।

                                                    MAY 09, 2025 / 9:46 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:भारत और पाकिस्तान की वॉर के बीच बाजार में नर्वस

                                                    भारत और पाकिस्तान की वॉर के बीच बाजार नर्वस हुआ। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। बैंक निफ्टी में 500 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव दिखा। वहीं INDIA VIX 6% से ज्यादा ऊपर कामकाज कर रहा।

                                                      MAY 09, 2025 / 9:21 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: TITAN पर मैक्वायरी की राय

                                                      मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 4000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से बेहतर देखने को मिला और ग्रोथ आउटलुक बुलिश रहा। ज्वेलरी में मजबूत मार्जिन से Q4 EBITDA बेहतर नजर आया। कंपनी की सेल्स ग्रोथ डबल डिजिट में मुमकिन है। FY26 में ज्वेलरी सेगमेंट में 11-11.5% मार्जिन संभव है।

                                                        MAY 09, 2025 / 9:17 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 24,150 के नीचे खुला

                                                        भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच  9 मई को बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 569.98 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79,820.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 153.55 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,120.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          MAY 09, 2025 / 9:06 AM IST

                                                          Rupee Open: 10 पैसे कमजोर खुला रुपया

                                                          डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे कमजोर होकर खुला। रुपया 85.71/$ के मुकाबले 85.81/$ पर खुला है।

                                                            MAY 09, 2025 / 9:03 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग सेंशन में दबाव

                                                            प्री-ओपनिंग सेंशन में सेंसेक्स 4479.42 अंक यानी 5.58 फीसदी की गिरावट के साथ 75,855.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 434.65 अंक यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 23,839.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                              MAY 09, 2025 / 8:50 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: अगले 2 साल तक डिफेंस और कंजम्पशन से जुड़े शेयरों में तेजी संभव- निलेश शाह

                                                              भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। CNBC- आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से खास बातचीत में कोटक महिंद्रा AMC के MD निलेश शाह ने कहा कि लड़ाई लंबी चलने पर बाजार में गिरावट बढ़ सकती है। अगले 2 साल तक डिफेंस और कंजम्पशन से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को हर गिरावट में खरीदने की सलाह होगी। पूरी दुनिया का पाकिस्तान पर दबाव है। पाकिस्तान हमेशा Victim Card नहीं खेल सकता। हर करेक्शन निवेश का मौका देता है। दुनियाभर में जियोपॉलिटिकल संघर्ष चल रहा है।

                                                                MAY 09, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: बाजार में क्या हो अब रणनीति?

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि हिम्मत रखिए, हर गिरावट पर खरीदारी करिए। ये नया भारत है, जीतेगा और बढ़ेगा। अपनी SIPs को भूलकर भी बंद मत कीजिए। अच्छे शेयरों की लिस्ट बनाएं, हर गिरावट में basket buying करें। अगर ये नहीं कर सकते, तो निफ्टी का ETF खरीदें। ट्रेडिंग में भी अपना bias पॉजिटिव रखें। बीच-बीच में कल जैसी गिरावट जरूर आएगी, लेकिन बाजार का ट्रेंड अब भी पॉजिटिव है। आज की क्लोजिंग देखते हैं कहां होती है। उन्होंने कहा कि अगर आज क्लोजिंग 24,050 के ऊपर रहती है, तो ये बड़ा पॉजिटिव होगा।

                                                                  MAY 09, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: L&T के अच्छे नतीजे

                                                                  L&T ने Q4 के लिए अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफा 25% तो रेवेन्यू 11% बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा। वित्त वर्ष 2026 के लिए रेवेन्यू में 16% और ऑर्डर फ्लो में 10% ग्रोथ का गाइ़डेंस दिया है।

                                                                    MAY 09, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील की बाजार पर राय

                                                                    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील का कहना है कि 24300 के लेवल पर काफी ज्यादा पुट ऑप्शन राइटिंग हुई है। इस स्तर पर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी के लिए 24,500 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी में तेज शॉर्ट कवरिंग मूव ट्रिगर हो सकता है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

                                                                      MAY 09, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 24,000-24,050 (200 DMA) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 23,800 (हाल का बॉटम) पर है। हमारी रणनीति पहले से ही हेज के साथ लॉन्ग में रहने की थी। कम जोखिम वाले ट्रेडर्स लॉन्ग सौदों में 24,050 का SL (क्लोजिंग बेसिस) रखें। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स लॉन्ग सौदों में 23,800 का SL (क्लोजिंग बेसिस) पर रखें। खबरें आती रहेंगी और बाजार में volatility रहेगी। इंट्राडे ट्रेडर्स दोनों तरफ के मौके खोजें।

                                                                        MAY 09, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक में ट्रेडिंग काफी मश्किल होगी। पहले घंटे का निचला स्तर देखें और उसके बाद ट्रेड लें। 53,500-54,000 खरीदारी के लिए अच्छा जोन है। लेकिन खरीदारी तभी करें अगर स्थिरता मिले। बिकवाली सिर्फ इंट्राडे में करें और SL के साथ है।

                                                                          MAY 09, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: टाइटन के अनुमान से अच्छे नतीजे

                                                                          चौथी तिमाही में टाइटन ने अनुमान से कही अच्छे नतीजे पेश किए । मुनाफा 11% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा। कंपनी ने अजय चावला को अगले साल एक जनवरी से MD नियुक्त करने का एलान किया। मौजूदा चेयरमैन CK वेंकटरमन 31 दिसंबर को रिटायर होगे।

                                                                            MAY 09, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: ब्रिटानिया के अनुमान से अच्छे नतीजे

                                                                            चौथी तिमाही में ब्रिटानिया के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफा 4% तो रेवेन्यू 9% बढ़ा है। मार्जिन में हल्का दबाव लेकिन उम्मीद से बेहतर रहा। वहीं पिडिलाइट के प्रॉफिट 40% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा। लेकिन आकंड़े अनुमान से फीके रहे।

                                                                              MAY 09, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: 8 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              8 मई के वोलेटाइल मार्केट में भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए है। निफ्टी आज 24300 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 411.97 अंक या 0.51 फीसदी गिरकर 80,334.81 पर और निफ्टी 140.60 अंक या 0.58 फीसदी गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ।

                                                                                MAY 09, 2025 / 7:33 AM IST

                                                                                Global Market Cues: गिफ्ट निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव

                                                                                भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच गिफ्ट निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा रहा है। FIIs की कल 16वें दिन खरीदारी रही। एशिया मजबूत है। वहीं ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील से अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल देखे को मिला। बाजार पर दिन के ऊपरे स्तरों से दबाव दिखा। डाओ जोन्स दिन की ऊंचाई से 400 अंक गिरा। नैस्डैक एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है।आज चीन के इंपोर्ट, एक्सपोर्ट के आंकड़े आएंगे। इधर डॉलर इंडेक्स 100 के स्तर के पार निकला है।

                                                                                  MAY 09, 2025 / 7:32 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।