Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 27, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 230 अंक चढ़ा, निफ्टी 24250 के ऊपर हुआ बंद, मीडिया, मेटल शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 80,234.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 80.40 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:निफ्टी बैंक मंथली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव रहा जबकि तेल-गैस, ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 80,234.08 के स्तर

 Stock Market Highlights: मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी  की बढ़त लेकर बंद हुआ ।
Stock Market Highlights: मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ ।
NOVEMBER 27, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:निफ्टी बैंक मंथली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ

Stock Market Highlights:निफ्टी बैंक मंथली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव रहा जबकि तेल-गैस, ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 80,234.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 80.40 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, Adani Ports, Bharat Electronics, Trent और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Apollo Hospitals, Titan Company, Shriram Finance, Wipro और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ ।

    NOVEMBER 27, 2024 / 3:12 PM IST

    Stock Market Live Updates: SHILPA MEDICARE को US FDA से NDA IMKELDI को मंजूरी मिली

    US FDA से NDA IMKELDI को मंजूरी मिली है। ल्यूकिमिया और कैंसर की दवा को US FDA से मंजूरी मिली है।

      NOVEMBER 27, 2024 / 3:07 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52300, 52400 और 52500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52000, 51900 और 51800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये

        NOVEMBER 27, 2024 / 2:39 PM IST

        Stock Market Live Updates:ASHOKA BUILDCON ने पश्चिम बंगाल प्रोजेक्ट के लिए NHAI ने फिर से बोली लगाने का नोटिस जारी किया

        NHAI ने पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक कारणों के चलते HAM Proj रद्द किया है। ASHOKA BUILDCON फिर से बोली लगाने के योग्य है। पश्चिम बंगाल प्रोजेक्ट के लिए NHAI ने फिर से बोली लगाने का नोटिस जारी किया है।

          NOVEMBER 27, 2024 / 2:21 PM IST

          Stock Market Live Updates:Wipro के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट फिक्स

          विप्रो अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस का तोहफा देने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। पनी ने इसकी रिकॉर्ड 3 दिसंबर 2024 फिक्स किया है। कंपनी ने बोर्ड के इस फैसले की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। बोनस के प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी के दो महीने के भीतर यानी 15 दिसंबर 2024 तक निवेशकों के डीमैट खाते में बोनस शेयर क्रेडिट हो जाएगा।

            NOVEMBER 27, 2024 / 2:07 PM IST

            Stock Market Live Updates:बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

            बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब150 प्वाइंट चढ़कर 24350 के पार निकला है। HDFC BANK, अदाणी पोर्ट, अदाणी एंटरप्राइजेज और रिलायंस ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट चढ़ा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है।

              NOVEMBER 27, 2024 / 2:04 PM IST

              Stock Market Live Updates: Angel One के ओशो क्रिशन की निफ्टी पर राय

              Angel One के ओशो क्रिशन ने कहा कि मार्केट पॉजिटिव नजर आ रहा है। लेकिन इसमें ट्रिगर प्वाइंट है वह मंथली एक्सपायरी है। आज बैंक निफ्टी की एक्सपायरी है और कल निफ्टी की एक्सपायरी होगी। ये दोनों एक्सपायरी खत्म होने के बाद हमें मार्केट में एक मजबूत मोमेंटम बनता हुआ जरूर दिखाई दे सकता है। अभी के लिए जो पिछले दो दिनों से 24350-24400 का हाई बना हुआ है। ये एक पड़ाव के रूप में देखने को मिल सकता है।

                NOVEMBER 27, 2024 / 1:45 PM IST

                Stock Market Live Updates:Talbros Automotive का शेयर 15% उछला

                Talbros Automotive Components Limited (TACL) के शेयरों में इंट्राडे में 15 प्र​तिशत का बंपर उछाल देखा गया। TACL और उसके जॉइंट वेंचर्स ने मिलकर दिग्गज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) से 475 करोड़ रुपये के मल्टी ईयर ऑर्डर सिक्योर किए हैं। ऑर्डर, डॉमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट दोनों के लिए हैं। इनमें ईवी सेगमेंट के लिए 75 करोड़ रुपये का ऑर्डर और एक्सपोर्ट्स के लिए 145 करोड़ रुपये का ऑर्डर शामिल है।

                  NOVEMBER 27, 2024 / 1:26 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: डिफेंस सेक्टर में JPMorgan इन शेयरों पर है बुलिश

                  Stock Market LIVE Updates:JPMorgan के पॉजिटिव सपोर्ट से डिफेंस शेयरो में तेजी

                  वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने डिफेंस सेक्टर के तीन शेयरों- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने बीईएल और एचएएल को ओवरवेट रेटिंग दी है तो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को न्यूट्रल रेटिंग। जेपीमॉर्गन के मुताबिक भारी गिरावट के बाद डिफेंस स्टॉक्स का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। इसने इस सेगमेंट को रौनक कर दिया। जेपीमॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश के लिए 340 रुपये, एचएएल के लिए 5135 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

                    NOVEMBER 27, 2024 / 1:15 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:एलटीआई माइंडट्री पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                    Morgan Stanley ने इस शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए 7,050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की सेल्स इंजन में मजबूत प्रगति और नए डील्स की पाइपलाइन को ध्यान में रखते हुए, उन्हें इसका आउटलुक मजबूत दिख रहा है।

                      NOVEMBER 27, 2024 / 12:55 PM IST

                      Stock Market Live update: महिंद्रा एंड महिंद्रा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                      मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,336 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के नई इलेक्ट्रिक SUVs जैसे BE 6E और XEV 9E की लॉन्चिंग से पॉजिटिव असर देखने को मिला है, हालांकि EV ऑफटेक पहले की अपेक्षाओं के मुकाबले धीमी है। नए मॉडलों की सफलता कंपनी को CAFE 3 नॉर्म्स पूरा करने में मदद करेगी।

                        NOVEMBER 27, 2024 / 12:49 PM IST

                        Stock Market Live Updates:IT सेक्टर पर Bernstein की राय

                        बर्नस्टीन ने IT सर्विसेज सेक्टर में सुधार की उम्मीद जताई गई है, खासकर BFSI और AI डील्स में बढ़ोतरी को लेकर। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 तक इस सेक्टर के सामान्य ग्रोथ के साथ बढ़ने की संभावना है। लार्जकैप कंपनियों जैसे Infosys और TCS को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनकी अमेरिकी बाजार में मजबूत उपस्थिति है।

                          NOVEMBER 27, 2024 / 12:34 PM IST

                          Stock Market Live Updates:बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी

                          बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तर से 110 प्वाइंट सुधरकर 24,270 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ 80,331.49 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                            NOVEMBER 27, 2024 / 12:23 PM IST

                            Stock Market Live Updates: हुंडई इंडिया पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                            मॉर्गन स्टेनली ने हुंडई के शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,418 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि नए प्रोडक्ट और क्षमता विस्तार को FY26/27 में ग्रोथ के मुख्य इंजन के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी की SUVs और EVs में मजबूत स्थिति है।

                              NOVEMBER 27, 2024 / 12:05 PM IST

                              Stock Market Live Updates:ADANI GREEN ENERGY ने दी एक्सचेंज को जानकारी, US में गौतम अदाणी पर FCPA का चार्ज नहीं

                              ADANI GREEN ENERGY ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि US में गौतम अदाणी पर FCPA का चार्ज नहीं है। DoJ आरोप में गौतम अदाणी पर घूस का चार्ज नहीं। सागर अदाणी पर भी रिश्वत का चार्ज नहीं है। DoJ INDICTMENT में रिश्वत के आरोप नहीं । VNEET JAAIN पर रिश्वत का चार्ज नहीं है।

                                NOVEMBER 27, 2024 / 12:03 PM IST

                                Stock Market Live Updates:Coal India पर क्या है मॉर्गन स्टेनली की राय

                                Coal India ने ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि ब्रोकरेज ने कोल इंडिया लिमिटेड पर "ओवरवेट" रेटिंग और 525 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में लिखा है कि भारत के लिए बिजली की डिमांड का मजबूत आउटलुक अगले कुछ वर्षों में कोल इंडिया के वॉल्यूम और अर्निंग्स ग्रोथ को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है कि मीडियम टर्म में वॉल्यूम कंपनी की आय के लिए प्रमुख ड्राइवर होगा।

                                  NOVEMBER 27, 2024 / 11:22 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ZF Commercial का शेयर ब्लॉक डील्स के बाद 15% टूटा

                                  जर्मन ऑटोमोटिव सिस्टम्स मैनुफैक्चरर जेएफ कॉमर्शियल वीईकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया के शेयरों में ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली का दबाव आया है और शेयर 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है। जेएफ कॉमर्शियल के करीब ₹1,387 करोड़ के 11 लाख शेयर यानी 5.7% इक्विटी का बुधवार 27 नवंबर को ब्लॉक डील्स के तहत ₹12,679 प्रति शेयर के औसत भाव पर लेन-देन हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से 9.8 करोड़ डॉलर के ब्लॉक डील्स की जानकारी दी थी।

                                    NOVEMBER 27, 2024 / 11:13 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:NBCC को मिला ओ़डिशा सरकार से 316 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                    ओडिशा सरकार से 316 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। प्राइमरी स्कूल हॉस्टल के अपग्रेडेशन के लिए ऑर्डर मिला है।

                                      NOVEMBER 27, 2024 / 11:09 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:प्रेस्टीज एस्टेट्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर की रेटिंग को घटाकर 'अंडरवेट' कर दिया है और इसके लिए 1,510 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपने FY25 के प्री-सेल्स ग्रोथ का अनुमान घटा दिया गया है। कंपनी ने पहली छमाही में केवल 29% लक्ष्य को हासिल किया है, जिसके कारण प्री-सेल्स की ग्रोथ कमजोर हुई है।

                                        NOVEMBER 27, 2024 / 10:46 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:एलटीआई माइंडट्री पर नोमुरा की राय

                                        ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को 'रिड्यूस' की रेटिंग दी है और इसके लिए 5,140 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2031-32 तक 10 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू को पाना है। वे AI पर फोकस कर रहे हैं और अगले ग्रोथ साइकल के लिए अपने सेल्स इंजन को तैयार कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें EBIT मार्जिन को 17-18% के बीच बनाए रखने के लिए डबल डिजिट ग्रोथ की आवश्यकता होगी।

                                          NOVEMBER 27, 2024 / 10:28 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:3.24% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ NTPC Green Energy

                                          NTPC GREEN ENERGY की 3% प्रीमियम के साथ 111 रुपये के करीब लिस्टिंग हुई है। हालांकि लिस्ट होने के बाद शेयर में और बढ़ी तेजी देखने को मिली है। बता दें कि इश्यू करीब ढाई गुना भरा था इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

                                            NOVEMBER 27, 2024 / 10:21 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:PSUs, कैपिटल गुड्स में तेजी

                                            सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में आज खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। PSUs में BEL, HAL और कोल इंडिया करीब 2% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं FMCG शेयरों में आज हल्की मुनाफावसूली दिख रही है ।

                                              NOVEMBER 27, 2024 / 10:17 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Q4 नतीजों के बाद सीमेंस का शेयर 4% ऊपर, ब्रोकरेज को है शेयर में 22% अपसाइड की उम्मीद

                                              चौथी तिमाही में सीमेंस के नतीजे अच्छे रहे है। मुनाफा अनुमान से ज्यादा 45 परसेंट बढ़ा है। आय में 11 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन करीब ढाई परसेंट उछलकर साढ़े 14% हुआ है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश है। Antique ने मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिए है।

                                                NOVEMBER 27, 2024 / 9:57 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: UltraTech Cement और Kesoram Industries की डील पर NCLT ने भी लगाई मुहर

                                                अल्ट्राटेक सीमेंट को केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीमेंट कारोबार की खरीद के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) से मंजूरी मिल गई है। यह अधिग्रहण 7,600 करोड़ रुपये में होने वाला है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले साल नवंबर में केसोराम के एसेट्स खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते की घोषणा की थी। इस साल मार्च में इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिली थी।

                                                  NOVEMBER 27, 2024 / 9:48 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                                  वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,360 पर रजिस्टेंस और 23,920 पर सपोर्ट है। 24,103 के स्तर की गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में उपयोग करें। पहला टारगेट 24,280 उसके बादा अगला टारेगट 24,360 का रखें । नीचे की ओर 23,980 पर स्टॉप-लॉस लगाएं।आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,200 पर रजिस्टेंस और 51,700 पर सपोर्ट है। 52,350 से ऊपर 52,000 के स्टॉप-लॉस और 52,600 के पहले तथा उसके बाद 52,800 के अगले लक्ष्य के लिए लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

                                                    NOVEMBER 27, 2024 / 9:35 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा की बाजार पर राय

                                                    ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,350 पर रजिस्टेंस और 24,100, 24,040 पर सपोर्ट है। निफ्टी 24,200 कॉल का 1 लॉट 119.25 रुपये पर बेचें, 24,200 पुट का 1 लॉट 100.15 रुपये पर बेचें, 23,950 पुट का 1 लॉट 31.45 रुपये पर खरीदें और 24,450 कॉल का 1 लॉट 29.2 रुपये पर खरीदें। ब्रेक-ईवन लेवल 24,042-24,358 हैं, जबकि अधिकतम नुकसान 2,281 रुपये है और अधिकतम लाभ 3,969 रुपये है। अगर बाजार 15 मिनट की समय सीमा पर निर्णायक कैंडल के साथ 24,038 का सपोर्ट या 24,350 का रजिस्टेंस तोड़ता है, तो पोजीशन से बाहर निकल जाना चाहिए।

                                                      NOVEMBER 27, 2024 / 9:22 AM IST

                                                      Market open: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                      बाजार की आज फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 61.70 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 79,942.36, के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 12.60 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,181.90. के स्तर पर कारोबार कर रहा है

                                                      M&M, Coal India, NTPC, BPCL और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Adani Ports, Bharti Airtel, UltraTech Cement, Cipla और Tata Steel टॉप लूजर रहे।

                                                        NOVEMBER 27, 2024 / 9:03 AM IST

                                                        Market At pre-Open: प्री-ओपनिंग सेंशन में दिखा बाजार में बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग सेंशन मेंबाजार में बढ़त देखने को मिल रहा है । सेंसेक्स 428.73 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 80,432.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 197.05 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 24,391.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

                                                          NOVEMBER 27, 2024 / 8:52 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी की आज मंथली एक्सपायरी है। ऑप्शन रेंज 51,850-52,415 पर है जबकि अगर 52,415 पार हुआ, 52,700-52,800 तक की रैली संभव है। अगर 51,850 के नीचे फिसले तो 51,500-51,600 तक फिसल सकते हैं। निफ्टी बैंक का टेक्सचर पक्की तरह से “Buy on dips” का है इसके लिए 51,800 का स्टॉपलॉस लगाए। भरोसा बढ़ाने के लिए HDFC बैंक का 1800 के ऊपर बंद होना जरूरी है।

                                                            NOVEMBER 27, 2024 / 8:52 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 24,340-24,351 (पिछले दो दिन का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,440-24,521 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,125-24,135 (पिछले 2 दिन का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,000-24,050 (ऑप्शन जोन, 20 DEMA) पर है। अब ये लेवल बेस्ड बाजार हो गया है। गिरावट में खरीदारी और कंजेशन जोन के पास बिकवाली काम कर रही है। पोजीशनल लॉन्ग में बने रहें, SL- 23,950 पर लगाए। BTST लॉन्ग सौदों में खरीद भाव का SL रखें। अगर फिर 24,350 फेल हुआ तो SL- 24,400 के साथ बिकवाली करें। अगर 24,125 फिर बचा तो खरीदें उसके लिए SL- 24,050 पर लगाए। अगर 24,400 पार हुआ तो बड़ी तेजी के लिए खरीदारी करें।

                                                              NOVEMBER 27, 2024 / 8:30 AM IST

                                                              Global Market: 2025 के लिए जानें क्या है S&P 500 का लक्ष्य

                                                              S&P 500 ने लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। इस साल S&P 500 ने 52 वां रिकॉर्ड हाई बनाया है। नवंबर 2023 के बाद से S&P 500 इंडेक्स का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन रहा है। इस बीच डॉयचे बैंक के बैंकिम चड्ढा ने S&P 500 इंडेक्स के लिए 7,000 का लक्ष्य रखा है जबकि BofA की सवीता सुब्रमण्यम को S&P 500 इंडेक्स 6,666 तक पहुंचने की उम्मीद है।

                                                                NOVEMBER 27, 2024 / 8:24 AM IST

                                                                Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 51.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 38,165.85 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 22,613.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19,173.98 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3,253.12 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  NOVEMBER 27, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                  एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रेंज बाउंड रहा। यह 21 ईएमए और 55 ईएमए के बीच घूमता रहा। बाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। इस समय ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। नीचे की तरफ 23,950-24,000 के आसपास निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट है। जबकि 24,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये रजिस्टेंस तोड़ देता है तो फिर इसमें आगे तेज रैली आ सकती है।

                                                                    NOVEMBER 27, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: M&M के पहली EV SUV की झलक

                                                                    महिंद्रा एंड महिंद्रा EV मार्केट में उतरी है। पहली EV SUV की झलक दिखाई । BE 6e और XEV 9e से पर्दा उठाया है। फास्ट चार्जिंग के साथ साथ सिंगल चार्ज में 450-500 किमी माइलेज का दावा किया है। कीमत 19 लाख से 22 लाख के बीच है।

                                                                      NOVEMBER 27, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: NTPC ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग आज

                                                                      NTPC GREEN ENERGY की आज लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 108 रुपए प्रति शेयर है। करीब ढाई गुना इश्यू भरा था।

                                                                        NOVEMBER 27, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:26 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        26 नवंबर को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हल्के लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 24,200 से नीचे आ गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 80,004.06 पर और निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,194.50 पर बंद हुआ

                                                                          NOVEMBER 27, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।