Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 29, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 759 अंक चढ़ा, निफ्टी 24100 के ऊपर हुआ बंद, फार्मा, मीडिया शेयरों ने किया अच्छा प्रदर्शन

Stock Market Highlights:रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स .0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: दिसंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSU बैंक शेयरों में दबाव रहा। हालांकि ऑटो, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 759.05 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 79,802.79 के स्तर पर बं

 Stock Market Highlights:दिसंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlights:दिसंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
NOVEMBER 29, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

दिसंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSU बैंक शेयरों में दबाव रहा। हालांकि ऑटो, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 759.05 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 79,802.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 216.95 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24,131.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Bharti Airtel, Cipla, Sun Pharma, M&M, Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Power Grid Corp, Shriram Finance, Hero MotoCorp, Nestle और Apollo Hospitals निफ्टी के टॉप लूजर रहें ।

रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स .0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    NOVEMBER 29, 2024 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Updates:GAIL ने “K” LINE के साथ चार्टर कॉन्ट्रैक्ट किया

    “K” LINE के साथ चार्टर कॉन्ट्रैक्ट किया है। LNG शिप के लिए लंबी अवधि का करार किया है। 2027 से VESSEL ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद है। अगले साल से GAIL फ्लीट में 2 और शिप जुड़ने की उम्मीद है।

      NOVEMBER 29, 2024 / 3:16 PM IST

      Stock Market Live Updates:लिकर शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

      लिकर शेयरों पर ब्रोकरेज भी बुलिश दिख रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिकर मार्केट हैं। देश में सालाना लिकर की बिक्री 4400 करोड़ डॉलर के आसपास है। शौक पर खर्च बढ़ने और शहरीकरण से इंडस्ट्री को फायदा होगा। लिकर इंडस्ट्री पर Elara Research का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में लिकर कंपनियों के रेवेन्यू में धीरे-धीरे सुधार संभव है। एथेनॉल डायवर्जन पर सरकारी पॉलिसी से फायदा मिलेगा। 35 लाख शादियों और फेस्टिवल से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।

        NOVEMBER 29, 2024 / 3:06 PM IST

        Stock Market Live Updates:Easy Trip Planners का शेयर 16% चढ़ा

        ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में आज 29 नवंबर को जबरदस्त खरीद हुई और कीमत 16 प्रतिशत तक उछली। शेयर में आज एक्स-बोनस ट्रेड हुआ। कंपनी ने अक्टूबर में 1:1 के रेशियो में यानि कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बो​नस के तौर पर देने का ऐलान किया था। 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट को रिवाइज कर 29 नवंबर कर दिया गया था।

          NOVEMBER 29, 2024 / 2:50 PM IST

          Stock Market Live Updates:ITC ने GREENACRE होल्डिंग्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदी

          GREENACRE होल्डिंग्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदी है। ITC ने `42.1 Cr में GREENACRE होल्डिंग्स की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

            NOVEMBER 29, 2024 / 2:24 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:सोमवार को आएंगे ऑटो सेल्स के आंकंड़े

            सोमवार को नवंबर के ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। 4 व्हीलर्स में डिमांड में कमजोरी कायम रह सकती है। लेकिन टू-व्हीलर्स और ट्रैक्टर्स की सेल्स में सुधार दिख सकता है। M&M की बिक्री में 14% से ज्यादा उछाल दिख सकता है।

              NOVEMBER 29, 2024 / 2:08 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:अदाणी के इन 3 शेयरों की हुई फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में एंट्री, शेयर में तेजी

              अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में आज 29 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान ये शेयर 14% तक चढ़ गए। शनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इन तीनों शेयरों को आज से फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (F&O) सेगमेंट में शामिल कर दिया है। यानी अब ट्रेडर्स अदाणी ग्रुप के इन 3 शेयरों में भी आज से फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (F&O) ट्रेडिंग कर सकेंगे।

                NOVEMBER 29, 2024 / 1:50 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,662 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में हिलियम ऑपरेशंस में एक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, हालांकि यह अधिग्रहण छोटा है, फिर भी यह कंपनी की रणनीतिक पहल को दर्शाता है। रिलायंस का ध्यान लो कार्बन सॉल्यूशन्स में विस्तार करने और AI सप्लाई चेन के विकास पर है।

                  NOVEMBER 29, 2024 / 1:17 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Zomato पर जेफरीज की राय

                  जेफरीज ने जोमैटो के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए इसे 335 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप को लॉन्च किया है, जो एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। कंपनी का मानना है कि अगले दशक में यह एक बड़ा ट्रेंड बनेगा, जिससे डाइनिंग-आउट और टिकटिंग जैसी नई सेवाएं उभरेंगी। इस मार्केट की सप्लाई सीमित है, जिसका मतलब है कि यहां काफी अवसर हैं।

                    NOVEMBER 29, 2024 / 1:08 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:स्टॉक्सबॉक्स के अमेय राणदिवे की बाजार पर राय

                    स्टॉक्सबॉक्स के अमेय राणदिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,360 पर रजिस्टेंस और 23,750 पर सपोर्ट है। 23,750 के स्तर पर गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 24,180 और 24,360 के लक्ष्य के लिए, 23,600 पर स्टॉप-लॉस रखें।अमेय राणदिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,600, 53,750 पर रजिस्टेंस और 51,000 पर सपोर्ट है। 51,400 स्ट्राइक पुट (24 दिसंबर एक्सपायरी) को 505 रुपये के प्रीमियम पर शॉर्ट करें, 250-150 रुपये का लक्ष्य रखें। यदि प्रीमियम 700 रुपये तक बढ़ जाता है तो यह नजरिया निगेटिव हो जाएगा।

                      NOVEMBER 29, 2024 / 12:51 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:कैश के स्टॉक्स एफएंडओ में आयेंगे तो वोलैटिलिटी बढ़ेगी- अरुण कुमार मंत्री

                      मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि वीकली एक्सपायरी हटने के बाद वॉल्यूम कम होन की आशंका थी। स्टॉक्स एफएंडओ में शामिल होने के बाद कैश में ट्रैक करने के लिए ज्यादा स्टॉक्स नहीं बचे हैं। डेटा भी धीरे-धीरे बनता नजर आयेगा और 15 से 20 दिनों में पिक्चर क्लीयर होता दिखेगा। लेकिन कैश के स्टॉक्स एफएंडओ में आयेंगे तो वोलैटिलिटी बढ़ेगी। स्टॉक्स में मोमेंटम भी देखने को मिलेगा। लेकिन एक बाद क्लीयर है कि एडवांस डिक्वलाइन रेशियो पिछले 3 से 4 दिनों में खराब नहीं हुआ है। लार्ज कैप में कमजोरी देखने को मिली है। लिहाजा स्मॉलकैप्स और मिडकैप्स में ट्रेडिंग के मौके देखने चाहिए क्योंकि यहां पर मोमेंटम नजर आ रहा है।

                        NOVEMBER 29, 2024 / 12:27 PM IST

                        Stock Market Live Updates: जुबिलेंट फूड्स पर बर्नस्टीन की राय

                        बर्नस्टीन ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। कंपनी ने FY30 तक 80,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए तुर्की बिजनेस से 12% रेवेन्यू CAGR और 15% प्रॉफिट ग्रोथ इसे हासिल करना होगा। डॉमिनोज इंडिया में स्टोर की संख्या 3,100 तक पहुंचाने के लिए सालाना 170 स्टोर जोड़ने की आवश्यकता होगी। कंपनी का डॉमिनोज इंडिया का LFL और प्री-इंड AS कॉर्प ईबीआईटीडीए 19% रहने की संभावना है।

                          NOVEMBER 29, 2024 / 12:02 PM IST

                          Stock Market Live Updates: Divi's Laboratories पर सिटी ने दिया 6850 रुपये का टारगेट

                          सिटी ने भारतीय फार्मा सेक्टर में Divi's Laboratories को अपना टॉप पिक बताया है। सिटी ने शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हए 6,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। सिटी का मानना है कि Divi's स्ट्रक्चरल पॉइंट ऑफ व्यू और टैक्टिकल पॉइंट ऑफ व्यू दोनों से अच्छी पोजिशन में है। कंपनी के यूएस बायोसिक्योर एक्ट के सबसे बड़े भारतीय लाभार्थियों में से एक बनने का अनुमान है। इस एक्ट से चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की मांग करने वाले वैश्विक फार्मास्यूटिकल इनोवेटर्स के बीच चीन+1 रणनीति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कॉन्ट्रास्ट मीडिया बिजनेस में कंपनी का पोर्टफोलियो बढ़ रहा है।

                            NOVEMBER 29, 2024 / 11:45 AM IST

                            Stock Market LIVE Updates: क्रेडिटएक्सेस पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                            गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को "बेचने" की सलाह दी है और इसका टारगेट घटाकर 564 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के एसेट क्वालिटी से जुड़ी चिंताओं के चलते इसकी भविष्य की अर्निंग्स ग्रोथ विजिबिलिटी पर बादल छा गए हैं। गोल्डमैन सैक्स ने FY25-27 के लिए EPS में 40-51% की कटौती की है, और इसके पीछे ऊंचे क्रेडिट लागत और धीमी लोन ग्रोथ का हवाला दिया है। कंपनी के खिलाफ अधिक दबाव की वजह से सारा पोर्टफोलियो तनावपूर्ण स्थिति में है।

                              NOVEMBER 29, 2024 / 11:31 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:जापान के बड़े बैंकों का अदाणी ग्रुप पर भरोसा

                              जापान के बड़े बैंकों का अदाणी ग्रुप पर भरोसा जताया है। जापान के बड़े बैंकों की अदाणी ग्रुप के साथ करार जारी रखने की योजना है। MIZUHO, SMFG, MUFG और मिडिल ईस्ट के बैंकों का करार जारी रखने का फैसला किया है। वहीं MIZUHO फाइनेंशियल का बयान रहा। US में लगे मौजूदा आरोपों का असर नहीं होगा। MIZUHO ने कहा कि अदाणी पर लगे मौजूदा आरोपों का असर ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा।

                                NOVEMBER 29, 2024 / 11:12 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: इंश्योरेंस कंपनियों पर मॉर्गन स्टेनली का नजरिया

                                ब्रोकरेज ने कहा कि बीमा कंपनियों से सर्वसम्मति से मिली प्रतिक्रिया से निवेशकों को कुछ राहत मिलनी चाहिए। बिना किसी लंबी गाइडेंस के बैंकामिक्स पर रेगुलेटर की ओर से लिमिट लगाए जाने करने से प्रीमियम ग्रोथ धीमी पड़ सकती है। नियामक नहीं चाहेगा कि प्रीमियम ग्रोथ धीमी हो। ब्रोकरेज ने ICICI प्रू के शेयर को इक्वल-वेट रेटिंग दी है और कहा कि इसे SBI लाइफ और HDFC लाइफ के मुकाबले बेहतर मानी जा सकती है

                                  NOVEMBER 29, 2024 / 10:53 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: Goldman Sachs ने क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण को दी डाउनग्रेड रेटिंग, शेयर 7% लुढ़का

                                  Goldman Sachs के तगड़े डाउनग्रेड के बाद क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का शेयर 7% फिसला है। गोल्डमैन ने क्रेडिट क्वॉलिटी पर चिंता जताई है। रेटिंग BUY से बदलकर SELL की है।

                                    NOVEMBER 29, 2024 / 10:50 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: हॉस्पिटल्स सेक्टर पर HSBC की राय

                                    HSBC ने इस सेगमेंट में अपोलो हॉस्पिटल्स, किम्स, रेनबो मेडिकल और एस्टर डीएम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उसने अपोलो के लिए टारगेट 8,220 रुपये, किम्स के लिए 670 रुपये, रेनबो के लिए 1,800 रुपये और एस्टर डीएम के लिए 550 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि 2025 में बेड्स की संख्या में काफी इजाफा होगा, और अस्पतालों का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी, हालांकि EBITDA मार्जिन पर थोड़ी दबाव की संभावना है।

                                      NOVEMBER 29, 2024 / 10:28 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: बीमा में 100% FDI पर कंसल्टेशन पेपर जारी

                                      इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI पर वित्त मंत्रालय ने कंसल्टेशन पेपर जारी किया । 10 दिसंबर तक सभी पक्षों से राय मांगी है। पेड-अप कैपिटल घटाने के साथ कंपोजिट लाइसेंस देने का भी प्रस्ताव दिया है।

                                        NOVEMBER 29, 2024 / 10:22 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: Lamosaic India की लिस्टिंग के बाद शेयर में लगा अपरसर्किट

                                        लैमोसैक इंडिया लिमिटेड के शेयरों की 29 नवंबर को NSE SME पर शुरुआत धीमी रही लेकिन तुरंत ही शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और अपर सर्किट लग गया। शेयर आईपीओ प्राइस 200 रुपये से 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 164 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही यह 5 प्रतिशत उछला और 172.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। एसएमई सेगमेंट की कंपनी लैमोसैक इंडिया लिमिटेड के शेयरों की 29 नवंबर को NSE SME पर शुरुआत जबर्दस्त रही। शेयर आईपीओ प्राइस 200 रुपये से प्रतिशत के प्रीमियम/डिस्काउंट पर रुपये पर लिस्ट हुआ।

                                          NOVEMBER 29, 2024 / 10:15 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

                                          फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा ऊपर बढ़ा है। ढाई परसेंट की तेजी के साथ वायदा के टॉप 5 गेनर्स में तीन फार्मा से है। साथ ही ऑटो, IT और मेटल में भी रौनक देखने को मिला।

                                            NOVEMBER 29, 2024 / 10:11 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Enviro Infra Engineers के शेयर 48% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                            एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों की 29 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस 148 रुपये से 47.30 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 218 रुपये पर​ लिस्ट हुआ। एनएसई पर शेयर ने 48.64 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर शुरुआत की।

                                              NOVEMBER 29, 2024 / 9:44 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:FIIs की कल 11,756 करोड़ की बिकवाली

                                              बाजार के लिए मिलेजुले संकेत दिख रहे हैं। 3 अक्टूबर के बाद FIIs की कैश में सबसे बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। एफआईआई ने कल करीब 11,756 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। हालांकि कल 7 अक्टूबर के बाद DIIs की कैश में सबसे बड़ी खरीदारी भी देखने को मिली। एशियाई बाजारों भी मिलेजुले हैं। गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त दिखा रहा है। कल Thanksgiving के मौके बंद थे US बाजार बंद थे।

                                                NOVEMBER 29, 2024 / 9:36 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                                मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,400, 24,800 पर रजिस्टेंस और 23,700, 23,500 पर सपोर्ट है। 23,700-23,500 के स्तर की ओर नीचे की ओर लक्ष्य के लिए 24,200 के स्टॉप-लॉस के साथ उछाल पर निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें।चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 52,250, 52,500 पर रजिस्टेंस और 51,000, 51,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 52,000 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें, 51,500/51,000 ज़ोन की ओर नीचे के स्तर को लक्ष्य करें।

                                                  NOVEMBER 29, 2024 / 9:17 AM IST

                                                  Market Open: बाजार बढ़त के साथ खुला

                                                  बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 112.36 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 79,197.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 48.85 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,963.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                    NOVEMBER 29, 2024 / 9:06 AM IST

                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 78.34 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 79,122.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,887.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      NOVEMBER 29, 2024 / 9:03 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने की बाजार पर राय

                                                      चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,400, 24,800 पर रजिस्टेंस और 23,700, 23,500 पर सपोर्ट है। 23,750 के स्तर के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 23,250 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,800 और 25,000 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,800, 53,000 पर रजिस्टेंस और 51,200, 51,000 पर सपोर्ट है। 51,200 के स्तर के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें, 50,800 के स्टॉप-लॉस के साथ, 52,800 और 53,000 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।

                                                        NOVEMBER 29, 2024 / 8:44 AM IST

                                                        Global Market:एशियाई बाजार

                                                        इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 24.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 38,193.01 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.14 फीसदी गिरकर 22,266.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,358.14 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 3,314.03 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                          NOVEMBER 29, 2024 / 8:16 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: आज से वायदा में 45 नए खिलाड़ी

                                                          आज से वायदा में 45 नए शेयरों की एंट्री हुई। डीमार्ट के साथ 6 न्यू एज कंपनियां जोमैटो, Paytm, PB फिनटेक, नायका को जगह मिली है। BSE, CDSL और जियो फाइनेंशियल भी F&O का हिस्सा होंगे।

                                                            NOVEMBER 29, 2024 / 8:14 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                            मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी सपाट स्तर पर खुला और उसके बाद इसमें तेज बिकवाली देखने को मिली। आज यह 361 अंक नीचे लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर पिछले तीन कारोबारी सत्रों का कंसोलीडेशन टूट गया है और 25 नवंबर को 23950 - 24150 के बीच बना गैप एरिया भर गया है। अहम रिट्रेसमेंट स्तर 23935 - 23807 पर नजर आ रहा है। इसके एक मजबूत सपोर्ट ज़ोन और संभावित अपट्रेंड रिजम्पशन ज़ोन के रूप में कार्य करने की संभावना है। कुल मिलाकर, रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। उम्मीद है कि निफ्टी 24400 की ओर अपनी बढ़त को फिर से शुरू करेगा।

                                                            बैंक निफ्टी भी आज ऊपर की ओर कंसोलीडेशन रेंज से बाहर निकल गया। हालांकि यह आज 395 अंक नीचे लाल निशान में बंद हुआ है। यह अपने अहम ऑवरली मूविंग एवरेज 51800 पर टिका हुआ है। साथ ही, 51200 - 51800 के जोन में दिख रहा गैप जोन शॉर्ट टर्म में एक महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। कुल मिलाकर,इस गिरावट के चलते फिर से नई गिरावट शुरू होने की संभावना नहीं है।

                                                              NOVEMBER 29, 2024 / 8:02 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:सेंसेक्स, बैंकेक्स के एक्सपायरी के दिन में बदलाव

                                                              SENSEX और BANKEX के एक्सपायरी के दिन में बदलाव हुआ। अब शुक्रवार की बजाय मंगलवार को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी होगी । वहीं BANKEX की मंथली एक्सपायरी अब महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। अगले साल 1 जनवरी से बदलाव लागू होंगे।

                                                                NOVEMBER 29, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:आज शाम आएंगे Q2 GDP आंकड़े

                                                                आज शाम देश के दूसरी तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़े आएंगे । CNBC TV18 का अनुमान के मुताबिक GDP ग्रोथ की रफ्तार 6.5% रह सकती है।

                                                                  NOVEMBER 29, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: 28 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                  नवंबर एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली । ऐज सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5 फीसदी गिरावट पर बंद हुए । IT, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली । एनर्जी, PSE और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए । PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए । मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए । सेंसेक्स 1,190 प्वाइंट गिरकर 79,044 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी 361 प्वाइंट गिरकर 23,914 पर बंद हुआ

                                                                    NOVEMBER 29, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।