Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 24, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 345 अंक टूटा, निफ्टी 25800 के नीचे हुआ बंद, मेटल शेयर चमके

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 344.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 84,211.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 96.25 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 25,795.15 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। FMCG, ऑटो, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। हालांकि मेटल शेयरों में खरीदारी रही। जबकि डिफेंस, तेल-गैस इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ कारोबार के अंत में सेंसेक्स 344.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिर

 Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
OCTOBER 24, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। FMCG, ऑटो, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। हालांकि मेटल शेयरों में खरीदारी रही। जबकि डिफेंस, तेल-गैस इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 344.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 84,211.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 96.25 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 25,795.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 24, 2025 / 3:31 PM IST

    Stock Market Live Update: चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स के शेयर की कीमत 20 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

    चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स का शेयर भाव 125.35 रुपये या 6.61 प्रतिशत बढ़कर 2,021.65 रुपये पर था।इसने 2,035.00 रुपये का उच्चतम और 1,896.10 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.15 प्रतिशत या 39.90 रुपये की बढ़त के साथ 1,896.30 रुपये पर बंद हुआ था।

    शेयर ने क्रमशः 21 जुलाई, 2025 और 28 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,299.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,360.90 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.06 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 48.55 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

      OCTOBER 24, 2025 / 3:20 PM IST

      Stock Market Live Update: क्रॉम्पटन ग्रीव्स को आंध्र प्रदेश में 2 किलोवाट सौर रूफटॉप प्रणाली स्थापित करने के लिए 445 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

      क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर को कहा कि उसे आंध्र प्रदेश में 2 किलोवाट (KW) की सौर रूफटॉप प्रणाली के लिए ₹445.03 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर आंध्र प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (NREDCAP) से मिला है।

      ऑर्डर के अनुसार, क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने कहा कि उसे राज्य के पाँच डिवीजनों - कोवूर, तिरुपति ग्रामीण, पुत्तूर, चित्तूर (ओ) और चित्तूर (आर) में यूटिलिटी-लेड एग्रीगेशन मोड के माध्यम से 38,699 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जोड़ना है।

        OCTOBER 24, 2025 / 3:04 PM IST

        Stock Market Live Update:चॉइस ब्रोकिंग की बैंक निफ्टी पर राय

        चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि निफ्टी के लिए 57,700-57,900 के बीच मजबूत सपोर्ट और 58,200-58,400 पर रेजिस्टेंस है। इंडेक्स के इसी रेंज में पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। 58400 से ऊपर की मजबूत चाल बैंक निफ्टी के लिए आगे की तेजी के रास्ते खोल सकती है। जबकि, 57,830 से नीचे की गिरावट हल्की मुनाफावसूली ट्रिगर कर सकती है।

          OCTOBER 24, 2025 / 2:46 PM IST

          Stock Market Live Update:एक्सिस सिक्योरिटीज की बैंक निफ्टी पर राय

          एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए आज 58,202 ट्रेंड तय करने वाला लेवल। अगर बैंक निफ्टी इस स्तर से ऊपर कारोबार करता रहता है, तो यह 58,453-58,828-59,079 के स्तर तक बढ़ सकता है। हालांकि, अगर यह 58,202 के स्तर से नीचे गिरता है तो बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है, और इंडेक्स 57,827-57,576-57,201 के स्तर तक गिर सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि चूंकि इंडेक्स अब ट्रेंड डिसाइडिंग लेवल के साथ-साथ अपने पहले सपोर्ट जोन से भी नीचे गिर गया है, इसलिए इसके अगले लेवल 57,576 और 57,201 होंगे।

            OCTOBER 24, 2025 / 2:44 PM IST

            ITC HOTELS Q2 (YoY): कंसो मुनाफा 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये पर रहा

            कंसो मुनाफा 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `778 करोड़ रुपये से बढ़कर `839.5 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 214 करोड़ रुपये से बढ़कर `245 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 27.5% से बढ़कर 29.2% पर आया।

              OCTOBER 24, 2025 / 2:41 PM IST

              Stock Market Live Update:Refex Industries को माइनिंग प्रोजेक्ट के लिए ₹300 करोड़ का ऑर्डर मिला

              Refex Industries के शेयर को झारखंड में एक बड़ी माइनिंग कंपनी से ओवरबर्डन (OB) हटाने, खुदाई करने और कोयला ढोने का ₹300 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को 8 महीने में पूरा करने का अनुमान है, जिसे 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

                OCTOBER 24, 2025 / 2:37 PM IST

                Stock Market Live Update:एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 9.9 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया

                कंपनी ने गुजरात के भुज में 9.9 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की है। यह अयाना रिन्यूएबल पावर की सहायक कंपनी अयाना रिन्यूएबल पावर फोर की भुज में कुल 92.4 मेगावाट (पवन) परियोजना का हिस्सा है। अयाना रिन्यूएबल पावर, ओएनजीसी और एनटीपीसी के संयुक्त उद्यम, ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

                  OCTOBER 24, 2025 / 2:16 PM IST

                  Stock Market Live Update:बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव

                  इस महीने 6% चढ़ने के बाद निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिली। निफ्टी करीब 160 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 25700 के पास पहुंचा। बैंक निफ्टी 550 प्वाइंट से ज्यादा फिसला। मिडकैप और स्मॉलकैप भी साथ आज नहीं दे रहे हैं ।

                    OCTOBER 24, 2025 / 2:15 PM IST

                    SHANTHI GEARS Q2: मुनाफा 26 करोड़ रुपये से घटकर `22 करोड़ रुपये पर रहा

                    मुनाफा 26 करोड़ रुपये से घटकर `22 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 155 करोड़ रुपये से घटकर `132 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 34 करोड़ रुपये से घटकर `26.6 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 22% से घटकर 20.2% पर रहा।

                      OCTOBER 24, 2025 / 2:13 PM IST

                      Stock Market Live Update: फेडरल बैंक में ब्लैकस्टोन की एंट्री

                      यस बैंक, RBL बैंक के बाद अब फेडरल बैंक में विदेशी एंट्री होगी। बोर्ड ने ब्लैकस्टोन से करीब 6,200 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी। बैंक 225 रुपए के भाव शेयर तो 227 रुपए प्रति शेयर के भाव वारंट जारी करेगा।

                        OCTOBER 24, 2025 / 1:53 PM IST

                        Stock Market Live Update:PVR INOX ने सिक्किम के गंगटोक स्थित वेस्टपॉइंट मॉल में 3-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला

                        कंपनी ने सिक्किम के गंगटोक स्थित वेस्टपॉइंट मॉल में 3-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोलने की जानकारी दी है, जिसे कंपनी के फ्रैंचाइज़ी-स्वामित्व वाली कंपनी-संचालित (FOCO) मॉडल के तहत विकसित किया गया है।

                        यह सिनेमाघर अत्याधुनिक 2K लेज़र प्रोजेक्शन और डॉल्बी 7.1 सराउंड साउंड के साथ अगली पीढ़ी के 3D से लैस है, जो एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है।

                        इस लॉन्च के साथ, पीवीआर आईनॉक्स अब 112 शहरों (भारत और श्रीलंका) में 355 प्रॉपर्टीज़ पर 1,764 स्क्रीन के साथ सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स नेटवर्क का संचालन करता है।

                          OCTOBER 24, 2025 / 1:32 PM IST

                          Stock Market Live Update:रेफेक्स इंडस्ट्रीज को 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                          रेफेक्स इंडस्ट्रीज ने झारखंड में एक बड़ी खनन इकाई से कोयले के ओवरलोड हटाने, उत्खनन और परिवहन के लिए 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है। रेफेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 13.10 रुपये या 3.73 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 363.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                          शेयर ने क्रमशः 03 दिसंबर, 2024 और 09 सितंबर, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 574.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 334.10 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 36.69 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 8.9 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                            OCTOBER 24, 2025 / 1:26 PM IST

                            Stock Market Live Update:Piramal Pharma 5 नवंबर को फाइनेंशियल नतीजों पर विचार करेगी

                            Piramal Pharma Ltd ने घोषणा की है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग बुधवार, 5 नवंबर 2025 को होगी, जिसमें 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही और आधे साल के लिए अनऑडिटेड फाइनेंशियल नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी।

                              OCTOBER 24, 2025 / 1:23 PM IST

                              Stock Market Live Update:फेडरल बैंक में ब्लैकस्टोन की एंट्री

                              फेडरल बैंक में ब्लैकस्टोन की एंट्री होगी। बोर्ड ने ब्लैकस्टोन से करीब 6,200 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी है। बैंक 225 रुपए के भाव शेयर तो 227 रुपए प्रति शेयर के भाव वारंट जारी करेगा।

                                OCTOBER 24, 2025 / 12:49 PM IST

                                Stock Market Live Update:HYUNDAI MOTOR ने All New Hyundai VENUE शोकेस किया

                                All New Hyundai VENUE शोकेस किया। All New Hyundai VENUE की बुकिंग अमाउंट 25,000 रखा। All New Hyundai VENUE डीजल, पेट्रोल दोनों वैरिएंट में मौजूद है।

                                  OCTOBER 24, 2025 / 12:45 PM IST

                                  Thyrocare Share Price:प्रमोटर ने बाजार व्यापार के माध्यम से 10% हिस्सेदारी बेची

                                  थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 2% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जब कंपनी के प्रमोटर ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 10% हिस्सेदारी बेच दी।थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज की प्रमोटर इकाई, डोकॉन टेक्नोलॉजीज ने लगभग ₹1,252.03 प्रति शेयर की औसत कीमत पर ₹667.69 करोड़ के कुल मूल्य पर 53.32 लाख इक्विटी शेयर बेचे।

                                    OCTOBER 24, 2025 / 12:33 PM IST

                                    Stock Market Live Update: सीएलएसए पर कोलगेट-पॉमोलिव की राय

                                    ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ₹2,130 के टारगेट प्राइस पर कोलगेट-पॉमोलिव को होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कई मोर्चे पर कंपनी का परफॉरमेंस उम्मीद से कमजोर रही जबकि मार्जिन का विस्तार कमजोर बिक्री से एडजस्ट हो गई। ब्रोकरेज फर्म ने इसके कमाई के अनुमान में 4% की कटौती कर दी है।

                                      OCTOBER 24, 2025 / 12:22 PM IST

                                      Stock Market Live Update: थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के प्रमोटर ने 10% हिस्सेदारी बेची

                                      थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के प्रमोटर ने आज बाजार में कारोबार के दौरान 1,252.03 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10% हिस्सेदारी बेच दी। थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का भाव 14.25 रुपये या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,267.55 रुपये पर था।शेयर ने क्रमशः 15 अक्टूबर, 2025 और 4 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,470.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 658.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 13.77 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 92.64 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                        OCTOBER 24, 2025 / 12:18 PM IST

                                        Stock Market Live Update:KPR Mill में 2.18% की गिरावट

                                        KPR Mill के शेयरों में शुक्रवार को 11:13 बजे 2.18 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,059 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस गिरावट के कारण स्टॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हो गया।

                                          OCTOBER 24, 2025 / 12:17 PM IST

                                          Stock Market Live Update:IEX की बोर्ड की बैठक में होगी सितंबर तिमाही के नतीजे पर चर्चा

                                          Indian Energy Exchange (IEX) ने 30 अक्टूबर, 2025, गुरुवार को अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक की घोषणा की है, जिसमें 30 सितंबर, 2025 (वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही) को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए बिना ऑडिट किए गए फाइनेंशियल नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी।

                                            OCTOBER 24, 2025 / 12:14 PM IST

                                            Stock Market Live Update:Arman Financial Services ने डिबेंचर पर ₹1.28 करोड़ के ब्याज का किया पेमेंट

                                            Arman Financial Services के शेयर ने SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 57 के तहत अपने डिबेंचर पर ब्याज भुगतान की घोषणा की है। 24 अक्टूबर, 2025 को ₹1.28 करोड़ 03 हज़ार 375 का ब्याज भुगतान किया गया।

                                              OCTOBER 24, 2025 / 12:13 PM IST

                                              Stock Market Live Update: रुपये में बढ़त जारी

                                              भारतीय रुपये ने शुरुआती बढ़त बरकरार रखी है और पिछले बंद भाव 87.85 के मुकाबले 87.69 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

                                                OCTOBER 24, 2025 / 12:07 PM IST

                                                Stock Market Live Update:Docon Technologies का बढ़ा फैसला, Thyrocare में बेच दी 10% हिस्सेदारी

                                                Thyrocare Technologies Limited के प्रमोटर Docon टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने 24 अक्टूबर, 2025 को मार्केट ट्रेड के माध्यम से कंपनी की लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले 53,32,860 इक्विटी शेयर बेचे। यह बिक्री कुल 667.69 करोड़ रुपये में की गई। इस लेनदेन के लिए प्रति शेयर औसत भाव लगभग 1,252.03 रुपये था (राउंड ऑफ)। लेनदेन का निपटान लागू कानूनों और नियमों के अनुसार होगा।

                                                  OCTOBER 24, 2025 / 11:59 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Colgate-Palmolive पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय

                                                  घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ₹1,800 के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही के नतीजे से स्ट्रक्चरल कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं और फिलहाल रिकवरी के खास संकेत नहीं मिल रहे हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 6.2% और वॉल्यूम में 7-8% की फिसलन आई। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इनोवेशन और प्रीमियमाइजेशन के सपोर्ट अभी रिकवरी का इंतजार है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित EPS (प्रति शेयर कमाई) के मुकाबले 40 गुना भाव पर है यानी कि ऊपर जाने की गुंजाइश बहुत थोड़ी ही है।

                                                    OCTOBER 24, 2025 / 11:50 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को 11.76 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

                                                    कंपनी को मध्य प्रदेश में NH-752D के 4-लेन उज्जैन-गरोठ खंड (पैकेज I, II और III) पर उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह और सुविधाओं के रखरखाव के संचालन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 11.76 करोड़ रुपये का ठेका पत्र (LOA) प्राप्त हुआ है।

                                                      OCTOBER 24, 2025 / 11:37 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: BEML ने इटली की कंपनी Tesmec, S.p.A के साथ करार किया

                                                      इटली की कंपनी Tesmec, S.p.A के साथ करार किया है। माइनिंग इक्विपमेंट के लिए करार किया।

                                                        OCTOBER 24, 2025 / 11:31 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:इंडियन होटल्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इक्विटी निवेश की

                                                        कंपनी ने नीदरलैंड स्थित अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, IHOCO BV में 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इक्विटी निवेश की है। IHOCO BV इस निवेश का उपयोग अपनी सहायक कंपनियों में और निवेश करने, ऋण चुकाने और परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी।

                                                          OCTOBER 24, 2025 / 11:25 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:Motilal Oswal Financial Services के शेयर में 2.14 प्रतिशत की तेजी

                                                          Motilal Oswal Financial Services के शेयर शुक्रवार के कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह 09:38 बजे, NSE पर शेयर का भाव 1,042 रुपये प्रति शेयर था, जो पिछले बंद भाव से 2.14 प्रतिशत ज्यादा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

                                                            OCTOBER 24, 2025 / 10:56 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: CLSA पर एचयूएल की राय

                                                            सीएलएसए ने एचयूएल को ₹1966 के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एचयूएल के पोर्टफोलियो में बदलाव वॉल्यूम आधारित ग्रोथ के हिसाब से हो रहा है और इसी पर कंपनी का फोकस बना हुआ है। सेगमेंटवाइज एचयूएल के होम केयर बिजनेस को लिक्विड डिटर्जेंट के दम पर अच्छी ग्रोथ दिखी लेकिन प्राइस ग्रोथ निगेटिव जोन में बनी हुई है। ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में स्किन केयर प्रोडक्ट्स की ग्रोथ अच्छी रही लेकिन पर्सनल केयर सेगमेंट में वॉल्यूम गिर गया। फूड बिजनेस की बात करें तो यह सालाना आधार पर लो सिंगल-डिजिट वॉल्यूम गेन के चलते महज 3% की रफ्तार से बढ़ा।

                                                              OCTOBER 24, 2025 / 10:51 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को 11.76 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

                                                              कंपनी को मध्य प्रदेश में NH-752D के 4-लेन उज्जैन-गरोठ खंड (पैकेज I, II और III) पर उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह और सुविधाओं के रखरखाव के संचालन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 11.76 करोड़ रुपये का ठेका पत्र (LOA) प्राप्त हुआ है।

                                                                OCTOBER 24, 2025 / 10:50 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: Goldman Sachs पर एचयूएल की राय

                                                                वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एचयूएल का टारगेट प्राइस ₹2,900 से घटाकर ₹2,850 कर दिया है। हालांकि गोल्डमैन ने नियर-टर्म मार्जिन दबाव और उम्मीद से अधिक सुस्त रिकवरी के बावजूद इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ पर जीएसटी बदलाव से जुड़ी चुनौतियों का असर पड़ा और अब साल की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे सुधार होगा, लेकिन यह पहले की अपेक्षा धीमी गति से होगा। नए सीईओ ने इस बात पर जोर दिया कि वॉल्यूम आधारित रेवेन्यू ग्रोथ कंपनी की टॉप प्रॉयोरिटी है।

                                                                  OCTOBER 24, 2025 / 10:23 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, प्रीमियर एनर्जीज़, केसोलर एनर्जी का 100% स्वामित्व हासिल करेंगी

                                                                  प्रीमियर एनर्जीज़ और सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने क्रमशः 51:49 के अनुपात में, कुल 170 करोड़ रुपये में, प्रमुख सोलर इन्वर्टर निर्माता कंपनी केसोलर एनर्जी का 100% स्वामित्व हासिल करने के लिए निर्णायक समझौते किए हैं।

                                                                    OCTOBER 24, 2025 / 10:22 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:10% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ Midwest का शेयर

                                                                    Midwest IPO ने भारतीय शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर BSE पर ₹1,165.1 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 10% प्रीमियम पर है। Midwest Granite & Quartz Ltd IPO का साइज ₹451.10 करोड़ का था। इस इश्यू में कंपनी ने ₹250 करोड़ के नए शेयर जारी किए और प्रमोटरों द्वारा ₹201 करोड़ के शेयर बिक्री (Offer for Sale) के रूप में ऑफर किए गए।

                                                                      OCTOBER 24, 2025 / 10:13 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा चमक

                                                                      मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा चमक है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। साथ ही रियल्टी, IT और चुनिंदा NBFCs में खरीदारी देखने को मिली। लेकिन प्राइवेट बैंक, FMCG और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। कोटक महिंद्रा बैंक, HUL और CIPLA निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ

                                                                        OCTOBER 24, 2025 / 10:03 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने दिन के दौरान अपनी सुबह की सारी बढ़त पूरी तरह से खो दी, फिर भी बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान मज़बूत बना हुआ है। डेल चार्ट पर,एक बड़ी रेड कैंडल बनी है, जो अगले कुछ दिनों में 25,700 के स्तर की ओर वापसी की संभावना दिखा रही। हालांकि, शॉर्ट टर्म रुझान तेजी वाला ही है। अगले 10-15 दिनों में निफ्टी 26,200 के आसपास का हाई देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्ट के लिए 26,000 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी 26,200 की ओर बढ़ सकता है।

                                                                          OCTOBER 24, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:Midwest का शेयर आज एक्सचेंज पर होगा लिस्ट

                                                                          मिडवेस्ट लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 17 अक्टूबर को बोली के तीसरे दिन लगभग 88 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीन दिवसीय आईपीओ में 31,17,460 शेयरों के मुकाबले 27,39,66,364 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

                                                                          गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा 168 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी 24.25 गुना अभिदान प्राप्त हुई। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को लगभग 140 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

                                                                            OCTOBER 24, 2025 / 9:26 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: फेडरल बैंक बोर्ड ने एशिया II टॉपको XIII प्राइवेट लिमिटेड को वारंट जारी करने को मंजूरी दी

                                                                            बैंक के निदेशक मंडल ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर अधिमान्य निर्गम के माध्यम से कुल 27,29,74,043 वारंट जारी करने को मंजूरी दे दी है। इनमें से प्रत्येक वारंट के साथ बैंक के 2 रुपये अंकित मूल्य वाले एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर को 227 रुपये प्रति वारंट की दर से एशिया II टॉपको XIII प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने का अधिकार होगा। इस वारंट का कुल मूल्य 6,196,51,07,761 रुपये होगा।

                                                                              OCTOBER 24, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:सेंसेक्स की चाल सपाट, निफ्टी 25,900 पर

                                                                              24 अक्तूबर को बाजार की शुरुआत आज फ्लैट रही। सेंसेक्स 89.19 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 84,467.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 0.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                OCTOBER 24, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 152.84 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 84,709.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 22.45 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,913.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                  OCTOBER 24, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के लिए व्यापारियों की तैयारी के बीच डॉलर में स्थिरता

                                                                                  शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर स्थिर रहा और प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले मामूली साप्ताहिक बढ़त हासिल करने की ओर अग्रसर रहा, क्योंकि निवेशक मुद्रास्फीति के विलंबित आंकड़ों के लिए तैयार थे, जो फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती करने से रोकने की संभावना नहीं है।

                                                                                  जापानी येन पिछले सत्र में कमजोर होने के बाद 152.58 प्रति अमेरिकी डॉलर पर स्थिर रहा, क्योंकि आंकड़ों से पता चला कि जापान की प्रमुख उपभोक्ता कीमतें केंद्रीय बैंक के 2% लक्ष्य से ऊपर रहीं, जिससे निकट भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदें बनी रहीं।

                                                                                  शुरुआती कारोबार में यूरो 1.16195 डॉलर पर थोड़ा अपरिवर्तित रहा, लेकिन सप्ताह के लिए लगभग 0.3% की गिरावट की ओर अग्रसर है। स्टर्लिंग 1.3331 डॉलर पर स्थिर रहा, जो 0.8% की साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है।

                                                                                  डॉलर सूचकांक, जो छह अन्य इकाइयों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा को मापता है, सप्ताह के लिए 0.37% की वृद्धि के लिए निर्धारित था। यह पिछली बार 98.92 पर था।

                                                                                    OCTOBER 24, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:Orkla India ने RHP दाखिल किया, आईपीओ 29 अक्टूबर को खुलेगा

                                                                                    नॉर्वे में सूचीबद्ध औद्योगिक निवेश कंपनी ओर्कला एएसए समर्थित ओर्कला इंडिया, जो एमटीआर और ईस्टर्न स्पाइसेज ब्रांड की मूल कंपनी है, ने 23 अक्टूबर को कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) दाखिल किया है ताकि अगले सप्ताह 29 अक्टूबर को सार्वजनिक अभिदान के लिए अपनी आरंभिक शेयर बिक्री शुरू की जा सके।

                                                                                      OCTOBER 24, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईटीसी होटल्स सहित अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी

                                                                                      डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईटीसी होटल्स, कोफोर्ज, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, जिनकुशल इंडस्ट्रीज, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, शांति गियर्स, सिगाची इंडस्ट्रीज, सुप्रीम पेट्रोकेम और वक्रांगी आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी।

                                                                                        OCTOBER 24, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                                                        कुछ समय के लिए बैंक निफ्टी से बचे। इंडेक्स के बजाए INDIVIDUAL शेयरों पर फोकस करें। जब तक ICICI बैंक और HDFC बैंक स्थिर नहीं होते, बैंक निफ्टी से बचें। ट्रेंड मजबूत है लेकिन शिखर पर मुनाफावसूली हुई है । सपोर्ट जोन 57,500-57,700 पर है जबकि रजिस्टेंस जोन 58,500-58,700 पर है।

                                                                                          OCTOBER 24, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                          पहला रजिस्टेंस 26,100-26,150 (कल का HIGH, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 (ALL TIME HIGH) पर है। पहला सपोर्ट 25,850-25,900 (कल का LOW) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 (ऑप्शंस जोन) पर है । खरीदारी का जोन 25,850-25,900 पर है जबकि स्टॉप लॉस 25,800 पर है। अगर 26,100-26,150 पार ना हो पाए तभी बेचें, स्टॉप लॉस 26,200 पर रखें।

                                                                                            OCTOBER 24, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: कोलगेट का Q2 मुनाफा 17% गिरा

                                                                                            दूसरी तिमाही में कोलगेट के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे । मुनाफा 17% गिरा है। आय पर भी 6.2% का दबाव रहा। हालांकि 30.6 परसेंट के साथ स्टेबल मार्जिन रहे।

                                                                                              OCTOBER 24, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: एली लिली और सिप्ला के बीच करार

                                                                                              अमेरिकी फार्मा कंपनी Eli Lilly की वजन घटाने और टाइप-2 Diabetes की दवा CIPLA बेचेगी। नए ब्रांड के तहत दोनों दवाओं की बिक्री के लिए करार हुआ।

                                                                                                OCTOBER 24, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:US के साथ जल्द ट्रेड डील की उम्मीद: पीयूष गोयल

                                                                                                ट्रेड डील को लेकर कॉर्मस मंत्री का बड़ा बयान देते हुए कहा अमेरिका के साथ बातचीत जारी है। जल्द ही एक fair और बेहतर डील का एलान संभव है।

                                                                                                  OCTOBER 24, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:डिफेंस को `79,000 Cr का बूस्ट

                                                                                                  डिफेंस शेयरों में आज तगड़ा एक्शन दिख सकता है। डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने 79 हजार करोड़ रुपए के इक्विपमेंट खरीदने को मंजूरी दी है। भारतीय सेना के लिए नाग मिसाइल सिस्टम समेत कई उपकरणों की खरीद पर मुहर लगी।

                                                                                                    OCTOBER 24, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: आज कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                                    भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। कैश में FIIs की हल्की बिकवाली देखने को मिली। लेकिन वायदा में जोरदार खरीदारी रही। FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो करीब 24% पहुंचा। गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। आज आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले US INDICES में कल खरीदारी दिखी।

                                                                                                      OCTOBER 24, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।