Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 24, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights:वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, FMCG, रियल्टी, ऑटो में रहा दबाव

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 16.82 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,065.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 36.10 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24,399.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि बैंकिंग, PSE, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 16.82  अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,065.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 36.10 अंक यानी 0.15  फीस

 Stock Market LIVE Updates:  Adani Power  नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है।
Stock Market LIVE Updates: Adani Power नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है।
OCTOBER 24, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट रही क्लोजिंग

निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि बैंकिंग, PSE, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 16.82 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,065.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 36.10 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24,399.40 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक 292 प्वाइंट चढ़कर 51,531 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 184 प्वाइंट गिरकर 56,350 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

    OCTOBER 24, 2024 / 3:21 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: Navin Fluorine पर जेफरीज की राय

    विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 के नतीजे कमजोर रहे हैं, लेकिन नए एग्रो केमिकल प्लांट के चालू होने से ग्रोथ में सुधार हो सकता है।

      OCTOBER 24, 2024 / 3:10 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:TVS Motor पर जेफरीज की राय

      जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,270 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 20% की दर से बढ़ा, लेकिन अनुमानों से 4% कम रहा। TVS मोटर को Q3 में 2 व्हीलर सेगमेंट में 7-8% घरेलू ग्रोथ की उम्मीद है। जेफरीज का मानना है कि TVS मोटर को घरेलू और निर्यात बाजारों में 2-व्हीलर की मांग में सुधार से फायदा मिल सकता है।

        OCTOBER 24, 2024 / 2:43 PM IST

        ADANI WILMAR Q2: Q2 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई

        Q2 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। `130 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले `311 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। आय `12,267 करोड़ रुपये से बढ़कर `14,460 करोड़ रुपये पर रहा जबकि अन्य आय 64 करोड़ रुपये से बढ़कर `105करोड़ रुपये पर आया।

          OCTOBER 24, 2024 / 2:32 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:बिहार, आंध्र में 2 रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी

          सीएनबीसी आवाज को मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक बिहार, आंध्र में 2 रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली। कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने 2 रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। बिहार के रूट पर कुल 256 की रेल लाइन डबल होंगी।

            OCTOBER 24, 2024 / 2:10 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:Piramal Pharma के शेयर ने भरी 19% की उड़ान

            पिरामल फार्मा के शेयरों में 24 अक्टूबर को निवेशकों की जबदरस्त दिलचस्पी दिखी। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत इंट्राडे में 19 प्रतिशत तक चढ़ी। एक दिन पहले कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 350 प्रतिशत बढ़कर 22.59 करोड़ रुपये हो गया

              OCTOBER 24, 2024 / 2:01 PM IST

              RAMKRISHNA FORG Q2: मुनाफा 82 करोड़ रुपये से बढ़कर `190 करोड़ रुपये पर रहा

              दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 82 करोड़ रुपये से बढ़कर `190 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 899 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,054 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 200 करोड़ रुपये से बढ़कर `233 करोड़ रुपये पर रहा।

                OCTOBER 24, 2024 / 1:59 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: गोदरेज प्रॉपर्टीज पर एचएसबीसी की राय

                HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 में कंपनी ने अपनी गति बनाए रखी है। कंपनी का मानना है कि आगामी फंडरेजिंग से ग्रोथ और तेज होगी। कंपनी के कॉम्प्लीशन के चलते रिपोर्टेड मुनाफे में बढ़ोतरी की संभावना है। HSBC का मानना है कि यह अपसाइकिल स्ट्रॉन्ग मार्जिन और बुकिंग्स में सुधार के चलते चल रहा है।

                  OCTOBER 24, 2024 / 1:39 PM IST

                  ACC Q2: स्टैंड मुनाफा 384 करोड़ रुपये से घटकर `233 करोड़ रुपये पर रहा

                  स्टैंड मुनाफा 384 करोड़ रुपये से घटकर `233 करोड़ रुपये पर रहा जबकि स्टैंड आय `4,434 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,607 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं EBITDA मार्जिन 12.3% से घटकर 9.3% पर रहा । जबकि EBITDA `548 करोड़ रुपये से घटकर `436 करोड़ रुपये पर रहा।

                    OCTOBER 24, 2024 / 1:28 PM IST

                    STRIDES PHARMA Q2: 131 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

                    दूसरी तिमाही में कंपनी को 131 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। EBITDA 153 करोड़ रुपये से बढ़कर `236करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 15.3% से बढ़कर 19.6% पर रही। आय `999 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,201 करोड़ रुपये पर आया।

                      OCTOBER 24, 2024 / 1:15 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: निफ्टी FMCG इंडेक्स 3% टूटा

                      HUL के नतीजे पूरे FMCG सेक्टर पर हावी हुए है। निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब 3% गिरा है। वॉल्यूम ग्रोथ की निराशा से HUL 7% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। वहीं कोलगेट के भी नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। मार्जिन पर तगड़ी चोट लगी है। अब ITC के नतीजों का इंतजार है।

                        OCTOBER 24, 2024 / 1:08 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: हिंडाल्को में तेज गिरावट

                        नोवेलिस की सब्सिडियरी Constellium के खराब नतीजों से हिंडाल्को में 4% की तेज गिरावट आई है। कंपनी ने एयरोस्पेस और ऑटो सेक्टर से डिमांड कम होने का हवाला दिया है। नोवेलिस, हिंडाल्को की सब्सिडियरी है ।

                          OCTOBER 24, 2024 / 1:01 PM IST

                          UJJIVAN SMALL FIN BANK Q2: मुनाफा 328 करोड़ रुपये से घटकर 233 करोड़ रुपये पर रहा

                          मुनाफा 328 करोड़ रुपये से घटकर 233 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 823 करोड़ रुपये से बढ़कर 943 करोड़ रुपये पर रही। प्रोविजनिंग `109 करोड़ रुपये से बढ़कर `150 करोड़ रुपये पर रहा। प्रोविजनिंग 47 करोड़ रुपये से बढ़कर `150 करोड़ रुपये पर रहा।

                            OCTOBER 24, 2024 / 12:58 PM IST

                            COLGATE Q2: मुनाफा 340 करोड़ रुपये से बढ़कर `395करोड़ रुपये पर रहा

                            मुनाफा 340 करोड़ रुपये से बढ़कर `395करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,619 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `482 करोड़ रुपये से बढ़कर `497 करोड़ रुपये पर रहा। टूथपेस्ट वॉल्यूम हाई सिंगल डिजिट(7-8% अनुमान) है। बाजार में चुनौतीपूर्ण हालात बने रह सकते हैं।

                              OCTOBER 24, 2024 / 12:22 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:कोफोर्ज पर नोमुरा की राय

                              इस शेयर को लेकर अधिकतर एनालिस्ट्स बुलिश हैं। नोमुरा ने कोफोर्ज को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 8,480 रुपये का टारगेट तय किया है। उसने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है। मजबूत हेडकाउंट एडिशन और 12 महीने की ऑर्डरबुक से भविष्य में बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ की संभावना है। इसके अलावा अलावा HSBC और मॉर्गन स्टैनली ने भी इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है। HSBC ने जहां इसके लिए 8,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इसे 8,000 रुपये का टारगेट दिया है।

                                OCTOBER 24, 2024 / 12:13 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:पाम ऑयल की कीमतों में जोरदार तेजी

                                इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। पाम ऑयल के दाम 2 साल से ज्यादा की ऊंचाई पर पहुंचे है। मलेशिया में पाम के दाम 4525 रिंग्गित के पार निकले है। बता दें कि कीमतों में लगातार चौथे दिन उछाल आया है। दरअसल, उत्पादन में गिरावट की आशंका से पाम के दाम चढ़े है। मलेशिया ने नवंबर से एक्सपोर्ट 10% ड्यूटी बढ़ाएगा । इंडोनेशिया का कहना है कि B40 के देश प्रतिबद्ध है । जनवरी 2025 तक B40 शुरू होगा। B50 को भी जल्द शुरू करेंगे।

                                  OCTOBER 24, 2024 / 12:03 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स के शेयर 11% चढ़े

                                  सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स के शेयर में 24 अक्टूबर को अच्छी खरीद देखने को मिली और कीमत 11 प्रतिशत तक उछली। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे अच्छे रहने और Escorts Kubota के साथ एक डील के चलते शेयरों में खरीद ​बढ़ी है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 143.57 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 922.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

                                    OCTOBER 24, 2024 / 11:47 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: हर साल सॉफ्टवेयर लागत में 2x तक कमी -NVIDIA के सीईओ

                                    NVIDIA के सीईओ JENSEN HUANG ने कहा कि भारत IT इंडस्ट्री का सेंटर बना हुआ है। 1964 के बाद IBM ने दुनिया को IT कांसेप्ट दिया। पिछले 30 साल में IT में काफी बदलाव हुए। IBM System 360 ने दुनिया को IT कंसेप्ट दिया। हर साल सॉफ्टवेयर लागत में 2x तक कमी है। एक समय पर 2 फंडामेंटल बदलाव हो रहे हैं। हम एप्लीकेशन 20-50x तेज करने में सक्षम है। सॉफ्टवेयर में बदलाव से ही एप्लीकेशन में तेजी देखने को मिली है।

                                      OCTOBER 24, 2024 / 11:30 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: Bajaj Finance पर एचएसबीसी की राय

                                      ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को 7,740 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही की कमजोर स्थिति के बाद, कंपनी की कमाई में अब रिकवरी की उम्मीद की जा रही है। कंज्यूमर लोन ग्रोथ और क्रेडिट कॉस्ट में सुधार से लाभ बढ़ सकता है।

                                        OCTOBER 24, 2024 / 11:11 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:बड़े निजी बैंकों को लेकर पॉजिटिव नजरिया- रवि धर्मशी

                                        ValueQuest Investment Advisors के CIO रवि धर्मशी का कहना है कि बाजार में अभी करेक्शन शुरू हुआ । बाजार में बड़े क्रैश की आशंका नहीं है। बॉन्ड यील्ड बढ़ने, US चुनाव के चलते अनिश्चितता आई है। FIIs की होल्डिंग 16% के साथ 15 साल के निचले स्तर पर है। RBI के लिक्विडिटी सख्ती से फेस्टिव सीजन में सुस्ती है। लार्जकैप IT कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। मिडकैप IT का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऑटो में कई चुनौतियां, रिवाइवल में टाइम लगेगा। बड़े निजी बैंकों के वैल्युएशन 15 साल के निचले स्तर पर है। बड़े निजी बैंकों को लेकर पॉजिटिव नजरिया है।

                                          OCTOBER 24, 2024 / 11:06 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:TCS ने NVIDIA बिजनेस यूनिट लॉन्च किया

                                          टीसीएस ने NVIDIA बिजनेस यूनिट लॉन्च किया है। AI की प्रक्रिया को तेज करने के लिए NVIDIA बिजनेस यूनिट लॉन्च किया है।

                                            OCTOBER 24, 2024 / 10:54 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: SBI Life पर यूबीएस की राय

                                            UBS ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,940 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि SBI लाइफ ने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनका मुख्य फोकस प्योरे प्रोटेक्शन पर है। कंपनी की मैनेजमेंट के अनुसार Q3 से नए प्रोडक्ट्स का प्रभाव दिखाई देगा, क्योंकि Q2 में लॉन्च में देरी हुई थी। UBS का मानना है कि 37वें महीने की पर्सिस्टेंसी (बिना एक्सक्लूजन) में सुधार देखा गया है।

                                              OCTOBER 24, 2024 / 10:40 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:HCLTECH ने न्यू साउथ वेल्स सरकार के साथ करार बढ़ाया

                                              कंपनी ने न्यू साउथ वेल्स सरकार के साथ करार बढ़ाया है। डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के लिए करार बढ़ाया है।

                                                OCTOBER 24, 2024 / 10:38 AM IST

                                                INDIA PMI DATA: अक्टूबर कंपोजिट PMI 58.3 से बढ़कर 58.6 पर आया

                                                महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर कंपोजिट PMI 58.3 से बढ़कर 58.6 पर आया है। अक्टूबर मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.5 से बढ़कर 57.4 पर रहा। अक्टूबर सर्विसेज PMI 57.7 से बढ़कर 57.9 पर आया।

                                                  OCTOBER 24, 2024 / 10:32 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:TVS MOTOR ने Raider का नया वेरिएंट iGO लॉन्च किया

                                                  Raider का नया वेरिएंट iGO लॉन्च किया है। Raider 125cc वेरिएंट iGO लॉन्च किया। Raider iGO की एक्स शोरूम कीमत 98,389 रुपये है।

                                                    OCTOBER 24, 2024 / 10:09 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:कजारिया सेरेमिक्स पर HSBC की राय

                                                    HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 में नॉन-टाइल बिजनेस में स्लो मोमेंटम और स्टेबिलाइजेशन कॉस्ट्स के कारण मार्जिन में निराशा हुई। H2 में रिकवरी की उम्मीद है। कंपनी का तीन साल का आक्रामक विस्तार योजना इंडस्ट्री की ग्रोथ पर निर्भर करेगा।

                                                      OCTOBER 24, 2024 / 9:55 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Adani Power कर रही NCD से ₹5000 करोड़ जुटाने की तैयारी

                                                      Adani Power नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इस प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड 28 अक्टूबर, 2024 की मीटिंग में विचार करेगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि प्रस्तावित फंड को एक या अधिक चरणों में पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाया जा सकता है। अभी प्रस्ताव पर रेगुलेटरी और अन्य मंजूरियां ​लिया जाना बाकी है

                                                        OCTOBER 24, 2024 / 9:43 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: Hindustan Unilever पर जेपी मॉर्गन की राय

                                                        इस स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की मिली जुली राय है। JPMorgan ने इस शेयर को ओवरवेट रेटिंग के साथ 2,870 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि शहरी मांग में गिरावट के चलते दूसरी तिमाही में HUL के रेवेन्यू और EBITDA में मामूली कमी देखी गई। वॉल्यूम ग्रोथ भी अनुमानों से कम रही। मॉर्गन स्टैनली ने भी कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही, जो अनुमानों से कम थी। उसने इस शेयर को अंडरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 2,110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

                                                          OCTOBER 24, 2024 / 9:34 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:RAILTEL को गुजरात सरकार से मिला ऑर्डर

                                                          गुजरात सरकार से 144 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। CCTV विडियो सर्विलांस सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                            OCTOBER 24, 2024 / 9:18 AM IST

                                                            Market Open: बढ़त पर खुला बाजार

                                                            बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 111.36 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,221.19 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 21.95 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,457.45 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                              OCTOBER 24, 2024 / 9:06 AM IST

                                                              Market At pre-Open: बाजार की मिलीजुली चाल

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार ने आज मिलेजुली शुरुआत की। सेंसेक्स 83.79 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 80,165.77 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 50.95 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,405.40 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                OCTOBER 24, 2024 / 9:02 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:एशियाई बाजार

                                                                आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 49.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 38,154.25 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.20 फीसदी गिरकर 23,287.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 20,600.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 3,282.47 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  OCTOBER 24, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                  अबतक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर रहा। निफ्टी बैंक लगातार 51,000 के 100 DEMA को टेस्ट कर रहा है। अगर इस बार 51,000 टूटा तो 50,200-50,400 के रास्ते खुलेंगे। ऊपर की तरफ 51,500-51,600 पर पहला रजिस्टेंस है जबकि 51,600 के ऊपर 52,000 अगला बड़ा रजिस्टेंस है। किसी भी रैली के फेल होने पर बेचें और स्टॉपलॉस 100 अंक पर रखें। सिर्फ किसी भी बड़ी green candle पर खरीदें और SL दिन का निचला स्तर पर रखें।

                                                                    OCTOBER 24, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                                    अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निनिफ्टी का टेक्सचर अब भी मजबूती से “Sell on rally” का है। वीकली एक्सपायरी आज, ऑप्शन रेंज पर नजर रखें। तेजी के लिए ऑप्शन जोन 24,550-24,600 पर है जबकि मंदी के लिए ऑप्शन जोन: 24,350-24,400 पर है। वहीं बिकवाली का जोन 24,475-24,525, SL- 24,600 परहै। अगर 24,600 पार हुआ तो बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है। अगर कल का 24,378 का निचला स्तर टूटा तो 24,250-24,300 संभव है। दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें 50 अंकों के SL के साथ रखें। शॉर्ट कवरिंग रैली और शॉर्टिंग दोनों के लिए तैयार रहें।

                                                                      OCTOBER 24, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:Clix Capital में मेजॉरिटी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में Apollo Global Management

                                                                      अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ने पोर्टफोलियो फर्म NBFC क्लिक्स कैपिटल में मेजॉरिटी स्टेक बेचने की प्रक्रिया शुरू की है। मामले की जानकारी रखने वालों ने मनीकंट्रोल को बताया कि सौदा हाल ही में शुरू हुआ है और मैनेजमेंट डिस्कशन चल रहे हैं। अपोलो ग्लोबल ने 8 साल के लंबे वक्त से क्लिक्स कैपिटल में निवेश किया हुआ है और अब वह एग्जिट करने की पोजिशन में है। अपोलो ग्लोबल, NBFC में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करने और नियंत्रण छोड़ने के लिए तैयार है। हालांकि बेची जाने वाली फाइनल हिस्सेदारी का आंकड़ा, वैल्यूएशन और खरीदारों की मांग पर निर्भर करेगा।

                                                                        OCTOBER 24, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:AI पर मुकेश अंबानी, NVIDIA CEO की टेक टॉक

                                                                        भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर आज RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी बड़ी चर्चा में शामिल होगे। NVIDIA AI SUMMIT में NVIDIA के CEO Jensen Huang से इंडस्ट्री के ट्रांसफॉर्मेशन में AI की भूमिका और भारत के ग्लोबल AI लीडर बनने के मुद्दे पर बात करेंगे।

                                                                          OCTOBER 24, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:प्रग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                          प्रग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में बिकवाली जारी रही। इसके चलते शुरुआती कारोबार में इंडेक्स नीचे चला गया। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड स्थिति के कारण सभी सेक्टरों में तेजी से रिकवरी आई। इस रिकवरी में आईटी सेक्टर का प्रमुख योगदान रहा। हालांकि ऊपरी स्तरों से फिर दबाव बना और इंडेक्स 36.60 अंकों के नुकसान के साथ 24,435.50 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप में 0.64 फीसदी और 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया।

                                                                          जैसा कि कल ही संकेत दिया गया था निफ्टी ने आज 24,370-24,430 के जोन में सपोर्ट लिया और यह जोन सपोर्ट के रूप में काम करना जारी रखेगा, जबकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 24,670 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                            OCTOBER 24, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:सोना BLW खरीदेगी एस्कॉर्ट्स का रेलवे कारोबार

                                                                            CNBC-TV18 की खबर पर मुहर लगी है। Sona BLW, Escorts Kubota का रेलवे Equipment कारोबार खरीदेगी। 1600 करोड़ रुपये में सौदा होगा।

                                                                              OCTOBER 24, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:ITC के नतीजे आज, 2.5% बढ़ सकता है मुनाफा

                                                                              आज FMCG दिग्गज ITC के नतीजे आएंगे । मुनाफा ढ़ाई परसेंट बढ़ सकता है ।मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। साथ ही निफ्टी कंपनियों में इंडसइंड बैंक और NTPC के नतीजों पर भी नजर रहेगी। वायदा की 13 कंपनियों के भी रिजल्ट आएंगे।

                                                                                OCTOBER 24, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:HUL का वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से कम सिर्फ 3%

                                                                                HUL के नतीजे मिलेजुले रहे। दूसरी तिमाही में आय, मुनाफा अनुमान से हल्का कम रहा। वॉल्यूम ने निराश किया। 4-5% अनुमान के मुकाबले सिर्फ 3% रही। कंपनी ने आइसक्रीम कारोबार अलग करने को भी मंजूरी दी है।

                                                                                  OCTOBER 24, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:23 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  23 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,450 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 138.74 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,081.98 पर और निफ्टी 36.60 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,435.50 पर बंद हुआ। लगभग 2117 शेयरों में तेजी आई, 1647 शेयरों में गिरावट आई और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                    OCTOBER 24, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।