Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 28, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 603 अंक चढ़ा, निफ्टी 24300 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए

Stock Market Highlights:5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि Shriram Finance, Adani Enterprises, ICICI Bank, Eicher Motors और Adani Ports निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहें। वहीं Coal India, Bajaj Auto, Axis Bank, Kotak Mahindra

 Stock Market LIVE Updates: IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 73 रुपये रखा है।
Stock Market LIVE Updates: IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 73 रुपये रखा है।
OCTOBER 28, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि

Shriram Finance, Adani Enterprises, ICICI Bank, Eicher Motors और Adani Ports निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहें। वहीं Coal India, Bajaj Auto, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और Bharat Electronics निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकरबंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 80,005.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 158.35 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 24,339.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 28, 2024 / 3:29 PM IST

    Stock Market Live Updates:OM Infra के शेयरों में 8% की तेजी

    OM Infra के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को करीब 8 फीसदी तक की दमदार तेजी देखी गई। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसने 410 करोड़ रुपये का नया हाइड्रो-मैकेनिकल (HM) वर्क ऑर्डर हासिल किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है।

      OCTOBER 28, 2024 / 3:03 PM IST

      Stock Market Live Updates:RITES को 59 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

      UP से 59 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। UP स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन से `59 Cr का ऑर्डर मिला है।

        OCTOBER 28, 2024 / 3:00 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51600, 50700 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51100 और 50000 के स्तर पर नजर आये।

          OCTOBER 28, 2024 / 3:00 PM IST

          SUN PHARMA Q2: दूसरी तिमाही में मुनाफा `13291 करोड़ रुपये पर आया

          2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 2375 करोड़ रुपये से बढ़कर 3040 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में आमदनी 12192 करोड़ रुपये से बढ़कर 13291 करोड़ रुपये हो गई है।

            OCTOBER 28, 2024 / 2:47 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: ICICI Bank पर सीएलएसए की राय

            ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आईसीआईसीआई बैंक को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। CLSA का मानना है कि बैंक का बैलेंस शीट ग्रोथ स्थिर है और कर्ज गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने बैंक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और 1,500 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है। रिपोर्ट में बैंक की लागत नियंत्रण की तारीफ की गई है, और FY26 के लिए RoA और RoE को क्रमशः 2.19% और 17.4% पर रखा गया है। इसके अलावा नोमुरा ने भी इस बैंक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और टारगेट को बढ़ाकर ₹1,575 प्रति शेयर कर दिया है। उसके अनुसार बैंक का Q2 प्रदर्शन मजबूत रहा है।

              OCTOBER 28, 2024 / 2:32 PM IST

              Stock Market Live Updates:Texmaco Rail के शेयरों में 6% की शानदार तेजी

              टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 4.73 फीसदी तक की बढ़त के साथ 206.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, रेलवे फर्म ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।

                OCTOBER 28, 2024 / 2:31 PM IST

                GREENPLY IND Q2:मुनाफा 14 करोड़ रुपये से बढ़कर `18 करोड़ रुपये पर आया

                मुनाफा 14 करोड़ रुपये से बढ़कर `18 करोड़ रुपये पर आया है। आय 568 करोड़ रुपये से बढ़कर `640 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 48 करोड़ रुपये से बढ़कर `57 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 8.5% से बढ़कर 8.9% पर आया।

                  OCTOBER 28, 2024 / 2:00 PM IST

                  SAPPHIRE Q2: कंपनी Q2 में मुनाफे से घाटे में आई

                  कंपनी Q2 में मुनाफे से घाटे में आई है। 15.3 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `3.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। आय 642.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `695.6 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA 115 करोड़ रुपये से घटकर `111.8 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 17.9% से घटकर 16.1% पर आया।

                    OCTOBER 28, 2024 / 1:59 PM IST

                    PNB Q2: मुनाफा सालाना आधार पर 1,756 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,303.5 करोड़ रुपये पर रहा

                    दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 1,756 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,303.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 9,923 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `10,517 करोड़ रुपये पर रही। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.98% से घटकर 4.48% पर आया जबकि नेट NPA 0.60% से घटकर 0.46% पर रहा।

                      OCTOBER 28, 2024 / 1:35 PM IST

                      AMBUJA CEM Q2: मुनाफा 644 करोड़ रुपये से घटकर `500 करोड़ रुपये पर रहा

                      मुनाफा 644 करोड़ रुपये से घटकर `500 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `3970 करोड़ रुपये से बढ़कर `4213 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `773 करोड़ रुपये से घटकर `680 करोड़ रुपये पर रहा। सेल्स वॉल्यूम 7.6 mt से बढ़कर 8.7mt पर रहा। EBITDA मार्जिन 19.5% से घटकर 16.1% पर रहा।

                        OCTOBER 28, 2024 / 1:33 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:Indigo पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

                        कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडिगो को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए 5,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। कंपनी के Q2 प्रॉफिट में गिरावट का मुख्य कारण एयरक्राफ्ट ग्राउंडिंग और फ्यूल की ऊंची कीमतों को बताया गया है। कोटक के मुताबिक, FY27 का अनुमान 10% तक घटाया गया है। गोल्डमैन सैक्स ने इंडिगो के टारगेट प्राइस को घटाकर 4,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, लेकिन इसे रेटिंग buy बरकरार रखी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के EPS और PBT उम्मीद से कम रहे, हालांकि डिमांड ट्रेंड अब भी स्वस्थ हैं।

                          OCTOBER 28, 2024 / 1:04 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:Orient Electric का शेयर 20% भागा

                          ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयर में 28 अक्टूबर को 20 प्रतिशत तेजी आई और अपर सर्किट लगा। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई। सितंबर 2024 तिमाही में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.4 प्रतिशत कम होकर 10.44 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 18.45 करोड़ रुपये था।

                            OCTOBER 28, 2024 / 12:50 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:CreditAccess पर सीएलएसए की राय

                            ब्रोकरेज फर्म CLSA ने CLSA के शेयर की रेटिंग घटाकर 'होल्ड' कर दिया हा और इसका टारगेट 910 रुपये प्रति शेयर रखा। ब्रोकरेज ने कहा कि हाल ही में अपनाए गए नए दिशानिर्देशों के कारण इसके लोन ग्रोथ और क्रेडिट गुणवत्ता में गिरावट देखी गई है।

                              OCTOBER 28, 2024 / 12:47 PM IST

                              HESTER BIOSCIENCES Q2: कंसो मुनाफा 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 8 करोड़ रुपये पर रहा

                              कंसो मुनाफा 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 8 करोड़ रुपये पर आया है जबकि कंसो आय `70 करोड़ रुपये से बढ़कर `83 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA `13 करोड़ रुपये से बढ़कर `19 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 18.7% से बढ़कर 22.8% पर आ गया है।

                                OCTOBER 28, 2024 / 12:36 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:NBCC को 1,726 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                NBCC को 1,726 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। गोवा में कंपनी को 1,726 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

                                  OCTOBER 28, 2024 / 12:36 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की तेजी

                                  निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की तेजी आई है जबकि सेंसेक्स में करीब 1,100 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी नजर आ रही है।

                                    OCTOBER 28, 2024 / 11:57 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:CYIENT ने Azimuth AI में हिस्सा खरीदा

                                    साएंट ने Azimuth AI में हिस्सा खरीदा है। Azimuth AI में 27.3% हिस्सा खरीदेगी।

                                      OCTOBER 28, 2024 / 11:30 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:डीएलएफ पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ (DLF) के शेयर पर Equal-Weight रेटिंग की राय दी है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि मंजूरियों में देरी से Q2 सेल्स अनुमान से कम रहा है। हालांकि इस तिमाही में LUX5 की लॉन्चिंग पर बाजार का फोकस बना हुआ है। मॉर्गन स्टैनली ने अपने नोट में कहा है कि कंपनी को वित्त वर्ष 2025 के लिए 17,000 करोड़ रुपये हासिल करने का भरोसा है, जिसमें Q2 में LUX5 और Q4 में मुंबई परियोजना शामिल है। LUX5 (70% ग्रॉस मार्जिन के साथ) डेवलपमेंट मार्जिन को 40% से ऊपर बनाए रखने में मदद करेगा। इन सभी तर्कों के आधार पर ब्रोकरेज फर्म ने DLF को 910 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                                        OCTOBER 28, 2024 / 11:20 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद फिसला इंडिगो

                                        दूसरी तिमाही में घाटे के बाद इंडिगो में तेज गिरावट आई है। इंट्राडे में शेयर 15% तक फिसला है। हालांकि निचले स्तरों से शेयर में थोड़ी रिकवरी आई है।

                                          OCTOBER 28, 2024 / 11:06 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:नतीजों पर दौड़ा श्रीराम फाइनेंस

                                          बाजार को श्रीराम फाइनेंस के नतीजे के दूसरी तिमाही पसंद आए। शेयर 5% से ज्यादा उछला है। लेकिन कोल इंडिया के रिजल्ट से बाजार निराश है। कोल इंडिया का शेयर 3% फिसला है।

                                            OCTOBER 28, 2024 / 10:42 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक 3% ऊपर

                                            शानदार Q2 नतीजों से ICICI बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। अनुमान से ज्यादा मुनाफा और ब्याज से कमाई रही। उधर ठीक-ठाक रिजल्ट के बाद बंधन बैंक में जोरदार तेजी देखवे को मिल रही है। शेयर 8% उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा भी 5% ऊपर है।

                                              OCTOBER 28, 2024 / 10:37 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Waaree Energies के शेयर की 70% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                              Waaree Energies के आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। करीब 70 फीसदी प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री हुई। हालांकि फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। इसके 27870 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत शेयर 1503 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹2550.00 और NSE पर ₹2500.00 पर एंट्री हुई है।

                                                OCTOBER 28, 2024 / 10:18 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:5% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद प्रीमियम प्लास्ट में लगा लोअर सर्किट

                                                प्रीमियम प्लास्ट के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 49 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 51.45 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Premium Plast Listing Gain) मिला।

                                                  OCTOBER 28, 2024 / 10:08 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:निफ्टी आउटलुक और रणनीति

                                                  एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,350, 24,500, 24,600 पर अहम रजिस्टेंस और 24,000, 23,900, 23,700 पर सपोर्ट हैं। पिछले हफ़्ते का फ़ोकस मिडकैप में भारी गिरावट पर रहा है, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी आ सकती है ख़ास तौर पर त्यौहारी सीज़न के नज़दीक आने के साथ। इसके अलावा, लंबी अवधि के नज़रिए वाले निवेशक इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करने की रणनीति अपना सकते हैं।

                                                    OCTOBER 28, 2024 / 10:04 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:IDFC First Bank पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                                    IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 73 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान प्रोविजनिंग और बढ़ी हुई क्रेडिट लागत के कारण प्रॉफिट में गिरावट देखी गई। IDFC फर्स्ट का डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत है, लेकिन NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) में मामूली गिरावट आई है।

                                                      OCTOBER 28, 2024 / 9:46 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: Mahanagar Gas पर जेफरीज की राय

                                                      विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने महानगर गैस के शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है, लेकिन उसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,740 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि EBITDA मार्जिन में हल्की गिरावट रही, लेकिन वॉल्यूम उम्मीद से 3% अधिक आया है। FY25/26 के वॉल्यूम अनुमानों को 4-7% तक बढ़ाने की उम्मीद है, हालांकि मुनाफे में 9-13% की कमी की संभावना है। वहीं नोमुरा ने महानगर गैस को डाउनग्रेड करते हुए ‘रिड्यूस’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। उनका मानना है कि कंपनी का Q2 प्रदर्शन अनुमान से नीचे रहा है, और नीतिगत बदलाव के चलते निकट भविष्य का आउटलुक कमजोर है।

                                                        OCTOBER 28, 2024 / 9:20 AM IST

                                                        Market Open: बढ़त पर खुला बाजार

                                                        बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 318.36 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 79,729.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 60.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 24,241.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          OCTOBER 28, 2024 / 9:05 AM IST

                                                          Market At Pre-Open:बाजार में तेजी

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 409.59 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 79,811.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 184.80 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,325.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                            OCTOBER 28, 2024 / 9:01 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            निफ्टी बैंक में डबल बॉटम बनाने का दम है। अगर शुक्रवार के निचले स्तर बचे तो निफ्टी बैंक लीड करेगा। पहला सपोर्ट 50,500-50,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 पर है। बड़े गैपअप के पीछे नहीं भागें, रिएक्शन का इंतजार करें। पहला रजिस्टेंस 51,000-51,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,500-51,600 पर है । वहीं 51,200 फेल हुआ तो बड़ी गिरावट भी संभव है। 51,600 पार हुआ तो बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है। आज दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें सख्त SL के साथ लें।

                                                              OCTOBER 28, 2024 / 9:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 24,440-24,500 (पिछले 2 दिन का हाई, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,600-24,650 (10 DEMA) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,050-24,100 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,900-23,950 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला ट्रेड- रैली के फेल होने का इंतजार करें। जब भी रैली फेल हो, दिन के हाई का SL रखकर शॉर्ट करें। दूसरी ट्रेड- शुक्रवार का निचला स्तर बचा तो ट्रेड बनेगा। अगर दूसरी रैली में दिन के हाई पार हुआ तो जोरदार शॉर्ट कवरिंग संभव है। आज लेवल बेस्ड ट्रेडिंग का नजरिया रखें। सख्त SL के साथ आज दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें ।

                                                                OCTOBER 28, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:श्रीराम फाइनेंस के नतीजे अनुमान के करीब, 1:5 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

                                                                दूसरी तिमाही में श्रीराम फाइनेंस के नतीजे अनुमान के करीब रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 18 फीसदी तो ब्याज से होने वाली कमाई 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया। कंपनी के 1 शेयर को 5 शेयरों में बांटा जाएगा।

                                                                  OCTOBER 28, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:इंडिया VIX

                                                                  गिरावट के एक दिन बाद वोलैटिलिटी बढ़ गई, जिससे तेजड़िए सतर्क मूड में आ गए हैं। शुक्रवार को फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 4.74 फीसदी बढ़कर 14.63 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि सप्ताहि आधार पर इसमें 12.23 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

                                                                    OCTOBER 28, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि दो दिन के ठहराव के बाद बाजार में गिरावट का रुख फिर से हावी हो गया और आज करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे कारोबारी सत्र में धीरे-धीरे गिरता रहा। हालांकि आखिरी घंटे में मामूली उछाल ने नुकसान को कुछ कम करने में मदद की। आखिरकार निफ्टी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 24,180 पर बंद हुआ। मेटल, ऑटो और एनर्जी जैसे प्रमुख सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित हुए जबकि ब्रॉडर इंडेक्सों में भी लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई।

                                                                    इंडेक्स की चाल दर्शाती है कि बाजार पर अभी भी मंदड़िए हावी हैं। अगर निफ्टी 24,000 के नीचे फिसलता है तो स्थितियां और खराब हो सकती हैं। हालांकि किसी तेजी की स्थिति में 24,500 अब एक मजबूत रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। ट्रेडर्स को "उछाल पर बेचने" की रणनीति बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि अधिकांश सेक्टोरल और ब्रॉडर इंडेक्स दबाव में हैं। आगे के संकेतों के लिए कंपनियों के नतीजों और विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख पर नजर बनाए रखें।

                                                                      OCTOBER 28, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                      Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                      एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 101.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 38,463.50 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.17 फीसदी गिरकर 23,309.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 20,572.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 3,303.30 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                        OCTOBER 28, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                        Crude Oil: बढ़ा क्रूड पर दबाव

                                                                        कच्चा तेल एक दिन में 4.50% से ज्यादा गिरा है। WTI का भाव 69 डॉलर के नीचे फिसला किया है। ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमला किया। इजरायल ने 100 लड़ाकू विमानों ने हमला किया। इजरायल ने हमले को 'ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस' का नाम दिया । ईरान का कहना है कि इजरायल के हमले से कुछ नुकसान हुआ। हम अपनी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्रीय शांति के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझते हैं।

                                                                          OCTOBER 28, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: ITD सीमेंटेशन को खरीदेगा अदाणी ग्रुप

                                                                          अदाणी ग्रुप की ITD Cementation में करीब 47% हिस्सा खरीदने की तैयारी में है। 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफरआएगा। करीब 5700 करोड़ रुपये में कुल सौदा होगा ।

                                                                            OCTOBER 28, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: कोल इंडिया का मुनाफा 22% घटा

                                                                            कोल इंडिया के अनुमान से दूसरी तिमाही के नतीजे कम रहें। मुनाफे में 22 परसेंट तो आय में 6 परसेंट से ज्यादा की कमी आई है। FY25 के लिए पौने 16 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

                                                                              OCTOBER 28, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:ICICI बैंक के शानदार रहे Q2 नतीजे

                                                                              ICICI Bank के नतीजे भी बैंक निफ्टी और बाजार का मूड सुधार सकते हैं। Q2 नतीजे शानदार रहे। दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा, NII अनुमान से ज्यादा बढ़ा है। एसेट क्वालिटी भी सुधरी है। हालांकि NIM में दिखा 25 bps का दबाव रहा।

                                                                                OCTOBER 28, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:क्रूड में तेज गिरावट, एशिया से भी सपोर्ट

                                                                                FIIs की बिकवाली का दबाव झेल रहे भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर है। 4.50% से ज्यादा गिरकर क्रूड के दाम 73 डॉलर के नीचे आए है। इजरायल के ईरान पर हमले के बाद भी सप्लाई न गिरने से दबाव बना है। एशिया से भी सपोर्ट मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में मामूली तेजी आई।

                                                                                  OCTOBER 28, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।