Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 29, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight:नवंबर सीरीज का शानदार आगाज, सेंसेक्स 369 अंक चढ़ा, निफ्टी 26050 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 84,997.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 117.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 26,053.90के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: निफ्टी 13 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बाजार में नवंबर सीरीज का शानदार आगाज रहा। 27 सितंबर 2024 के बाद 26,000 के पार बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स 52 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ। Adani Enterprises, Power Grid Corp, NTPC, Adani Ports, JSW Steel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं निफ्टी के टॉप लूजर में    Dr Reddy's Labs, Maruti Suzuki, Eternal, M&M, Coal India का ना

Stock Market Highlight: निफ्टी 13 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद	हुआ। बाजार में नवंबर सीरीज का शानदार आगाज रहा। 27 सितंबर 2024 के बाद 26,000 के पार बंद	हुआ।
Stock Market Highlight: निफ्टी 13 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बाजार में नवंबर सीरीज का शानदार आगाज रहा। 27 सितंबर 2024 के बाद 26,000 के पार बंद हुआ।
OCTOBER 29, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: 13 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ निफ्टी

Stock Market Highlight: निफ्टी 13 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बाजार में नवंबर सीरीज का शानदार आगाज रहा। 27 सितंबर 2024 के बाद 26,000 के पार बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स 52 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 84,997.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 117.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 26,053.90के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, Power Grid Corp, NTPC, Adani Ports, JSW Steel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं निफ्टी के टॉप लूजर में Dr Reddy's Labs, Maruti Suzuki, Eternal, M&M, Coal India का नाम शामिल हैं।

    OCTOBER 29, 2025 / 3:27 PM IST

    Stock Market Live Update: भारत सरकार बेलआउट प्लान पर विचार कर रही है

    REUTERS के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक पावर डिस्ट्रिब्यूटर के लिए बेलआउट प्लान संभव है। भारत सरकार बेलआउट प्लान पर विचार कर रही है $1,200 Cr के बेलआउट प्लान पर विचार कर रही है। स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूटर के लिए बेलआउट संभव है।

      OCTOBER 29, 2025 / 3:19 PM IST

      HEIDELBERG CEMENT Q2 (YOY): मुनाफा 11.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 25 करोड़ रुपये पर रहा

      कंसो मुनाफा 11.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 25 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 460 करोड़ रुपये से बढ़कर 510 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 57.5 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 8.08 % से बढ़कर 11.2% पर आया।

        OCTOBER 29, 2025 / 3:00 PM IST

        Stock Market Live Update: केपीआई ग्रीन को 1,050 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए LoI मिला

        केपीआई ग्रीन एनर्जी को एफवीई लाइफकेयर जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, जो यूएई स्थित एक संस्था है और एफ प्लस ग्रुप का हिस्सा है, से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर के लिए आशय पत्र प्राप्त हुआ है। कंपनी ने एफ प्लस हेल्थकेयर टेक्नोलॉजीज के साथ पहले ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर लिए हैं।

        यह आशय पत्र लगभग 1,050 करोड़ रुपये मूल्य की 600 मेगावाट की राउंड-द-क्लॉक (आरटीसी) ग्रीन पावर परियोजना के विकास से संबंधित है।

          OCTOBER 29, 2025 / 2:46 PM IST

          APL APOLLO TUBES Q2 (YOY): मुनाफा 54 करोड़ रुपये से बढ़कर 301.5 करोड़ रुपये पर रहा

          कंसो मुनाफा 54 करोड़ रुपये से बढ़कर 301.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,200 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 138 करोड़ रुपये से बढ़कर `447 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 2.89% से बढ़कर 8.59% पर आया।

            OCTOBER 29, 2025 / 2:36 PM IST

            Stock Market Live Update: Vistra ITCL ने Steel Exchange India में 50.80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

            डिबेंचर ट्रस्टी के तौर पर काम कर रही Vistra ITCL (India) लिमिटेड ने Steel Exchange India लिमिटेड के 63,35,95,550 शेयर खरीदे हैं, जिसके चलते दबाव के कारण 50.80 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। यह अधिग्रहण SEBI SAST Regulations, 2011 के Regulation 28(3) के तहत किया गया है।

              OCTOBER 29, 2025 / 2:35 PM IST

              Coal India Q2 Results:मुनाफा घटकर ₹4,263 करोड़ पर आया

              कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹6,274 करोड़ था। हालांकि कंपनी ने इस बार ₹10.25 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर निवेशकों को राहत दी है। Coal India का कुल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में ₹30,187 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹31,182 करोड़ था. यानी कंपनी की आय में करीब 3% की गिरावट रही।

                OCTOBER 29, 2025 / 2:18 PM IST

                Stock Market Live Update:Cohance Lifesciences के एमडी ने इस्तीफा दिया

                वी प्रसाद राजू ने 28 अक्टूबर से कंपनी के प्रबंध निदेशक और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने वर्तमान में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हिमांशु अग्रवाल को 29 अक्टूबर से पाँच साल के कार्यकाल के लिए कंपनी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है। उन्हें कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा।

                  OCTOBER 29, 2025 / 1:59 PM IST

                  Stock Market Live Update: Solarworld Energy Solutions ने EPC परियोजना के लिए बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए

                  सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने 200 मेगावाट एसी/272 मेगावाट पी क्षमता वाली ग्राउंड माउंट सोलर पावर परियोजना के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों के निष्पादन के लिए एक बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 32.80 रुपये या 10.94 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 332.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                    OCTOBER 29, 2025 / 1:59 PM IST

                    Stock Market Live Update: ग्रैन्यूल्स इंडिया को हैदराबाद स्थित अपनी इकाई के लिए यूएसएफडीए से ईआईआर प्राप्त हुआ

                    ग्रैन्यूल्स इंडिया को हैदराबाद के बोन्थापल्ली स्थित अपनी एपीआई यूनिट-| इकाई के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है। जून 2025 में किए गए निरीक्षण के बाद, स्वैच्छिक कार्रवाई संकेतित (वीएआई) के निरीक्षण वर्गीकरण के साथ ईआईआर जारी किया गया था।उस निरीक्षण के दौरान एक अवलोकन किया गया था, और कंपनी ने निर्धारित समय के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया था। ग्रैन्यूल्स इंडिया का शेयर 10.45 रुपये या 1.83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 580 रुपये पर था।

                      OCTOBER 29, 2025 / 1:27 PM IST

                      Stock Market Live Update:GRANULES INDIA की हैदराबाद यूनिट को EIR मिला

                      कंपनी की हैदराबाद यूनिट को EIR मिला। Voluntary Action Indicated के साथ EIR मिला। US FDA से Establishment Inspection Report मिला। US FDA ने जून 2025 में हैदराबाद यूनिट की जांच की थी

                        OCTOBER 29, 2025 / 1:25 PM IST

                        Stock Market Live Update:स्टारलिंक जल्द ही भारत में सेवाओं की शुरुआत कर सकती

                        Stock Market Live Update:एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में सेवाओं की शुरुआत कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी कल और परसों मुंबई में सुरक्षा एजेंसियों को सेवाओं की टेस्टिंग कराएगी। 30,31 अक्टूबर को सेवाओं की टेस्टिंग होगी । कंपनी मुंबई में सेवाओं का डेमो देगी। लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक सेवाएं टेस्ट कराना अनिवार्य है। सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी के बाद सेवाएं शुरू करना संभव है। कंपनी ने सरकार से 3 गेटवे लगाने की मंजूरी मांगी है। कंपनी मुंबई, चेन्नई और नोएडा में गेटवे लगा रही है। कंपनी को सरकार से स्पेक्ट्रम नवंबर अंत तक मिलेगा।

                          OCTOBER 29, 2025 / 1:16 PM IST

                          Stock Market Live Update: अच्छे रहे वरुण ब्रेवरेजेज के नतीजे

                          वरुण ब्रेवरेजेज के नतीजे अच्छे रहे। दूसरी तिमाही में मुनाफा 20 परसेंट बढ़ा है। एल्कोहलिक बेवरेजेज मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन के लिए Carlsberg Breweries के साथ हाथ मिलाया। शेयर में 8 परसेंट की तेजी आई।

                            OCTOBER 29, 2025 / 12:57 PM IST

                            Stock Market Live Update:पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ ने इस्तीफा दिया

                            कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ गिरीश कौसगी ने 28 अक्टूबर को अपना पद छोड़ दिया। नए प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति के लिए नियामक अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच, कार्यकारी निदेशक जतुल आनंद, पंजाब नेशनल बैंक के नामित निदेशक डी. सुरेंद्रन की अध्यक्षता वाले बोर्ड के मार्गदर्शन में टीम का नेतृत्व करेंगे।

                              OCTOBER 29, 2025 / 12:45 PM IST

                              Stock Market Live Update:कर्नाटक एक्साइज विभाग ने MSTC से करार किया

                              कर्नाटक एक्साइज विभाग ने MSTC से करार किया है। कर्नाटक एक्साइज विभाग ने Selling Agency Agreement किया। कंपनी कर्नाटक में लिकर शॉप के लाइसेंस के लिए e-Auction कराएगी।

                                OCTOBER 29, 2025 / 12:40 PM IST

                                Stock Market Live Update:एलेम्बिक फार्मा को 60 मिलीग्राम टिकाग्रेलर टैबलेट के लिए यूएसएफडीए की अंतिम मंज़ूरी मिली

                                एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स को अपने संक्षिप्त नई औषधि आवेदन (एएनडीए) टिकाग्रेलर टैबलेट, 60 मिलीग्राम के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंज़ूरी मिल गई है। स्वीकृत एएनडीए चिकित्सीय रूप से एस्ट्राजेनेका फार्मास्युटिकल्स एलपी (एस्ट्राजेनेका) की संदर्भ सूचीबद्ध दवा (आरएलडी), ब्रिलिंटा टैबलेट, 60 मिलीग्राम, के समतुल्य है।

                                एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स का भाव 1.40 रुपये या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 906.75 रुपये पर था। इसने 910.75 रुपये का उच्चतम और 898.25 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ है।

                                  OCTOBER 29, 2025 / 12:24 PM IST

                                  Stock Market Live Update:मझगांव डॉक ने स्वान डिफेंस के साथ टीमिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए

                                  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने भारतीय नौसेना के लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक्स (एलपीडी) के डिजाइन और निर्माण में सहयोग के लिए स्वान डिफेंस के साथ एक विशेष टीमिंग समझौते (टीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 29.60 रुपये या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,751.00 रुपये पर बंद हुआ।

                                  शेयर ने क्रमशः 29 मई, 2025 और 19 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,778.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,917.95 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 27.18 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 43.43 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                    OCTOBER 29, 2025 / 12:14 PM IST

                                    Stock Market Live Update:एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस ने ट्रांसकॉन ग्रुप और अमोगया प्रोजेक्ट्स के साथ साझेदारी की

                                    कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी एरिसइन्फ्रा आरई सॉल्यूशंस के माध्यम से मुंबई स्थित ट्रांसकॉन ग्रुप और बेंगलुरु स्थित अमोगया प्रोजेक्ट्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। ये साझेदारियाँ सामग्री आपूर्ति और मूल्यवर्धित सेवाओं में इसके एकीकृत मॉडल को और मज़बूत करेंगी और इसका लक्ष्य रियल एस्टेट मूल्य में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हासिल करना है। एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर 5.75 रुपये या 3.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                    शेयर ने क्रमशः 25 जून, 2025 और 29 जुलाई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 209.10 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 135.80 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 19.75 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.56 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                      OCTOBER 29, 2025 / 12:06 PM IST

                                      Stock Market Live Update: Endurance Technologie में 2.12 प्रतिशत की गिरावट

                                      Endurance Technologies के शेयरों में 2.12 प्रतिशत की गिरावट आई, बुधवार को शेयर का भाव 2,864.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से है। फाइनेंशियल नतीजों की बात करें तो Endurance Technologies ने तिमाही और सालाना नतीजों दोनों में लगातार बढ़ोतरी दिखाई है। जून 2025 में खत्म हुई तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 3,318.89 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2024 में यह 2,825.50 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 226.35 करोड़ रुपये रहा, जो 203.86 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2025 में कंपनी का EPS 16.09 रुपये था, जबकि जून 2024 में यह 14.49 रुपये था।

                                        OCTOBER 29, 2025 / 11:17 AM IST

                                        Stock Market Live Update:Jindal Steel में 2.02% की तेजी

                                        Jindal Steel के शेयर NSE पर 1,097.70 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए, बुधवार को सुबह 9:42 बजे पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 2.02 प्रतिशत बढ़कर 1,095.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर NIFTY NEXT 50 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

                                          OCTOBER 29, 2025 / 10:55 AM IST

                                          Stock Market Live Update:सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया ने एनसीडी के ज़रिए 875 करोड़ रुपये जुटाए

                                          रियल एस्टेट डेवलपर ने अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के निजी प्लेसमेंट के ज़रिए 875 करोड़ रुपये जुटाए हैं।इस राशि का उपयोग मध्यम आय और टिकाऊ आवास परियोजनाओं के विकास और मौजूदा ऋण को कम करने के लिए किया जाएगा।सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का शेयर 8.25 रुपये या 0.76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,094.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                          इस शेयर ने 7 नवंबर, 2024 और 9 अक्टूबर, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,440 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 989 रुपये को छुआ।

                                          वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 24 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 10.66 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                            OCTOBER 29, 2025 / 10:39 AM IST

                                            Stock Market Live Update:सुजलॉन एनर्जी ने राहुल जैन को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

                                            निदेशक मंडल ने 29 अक्टूबर 2025 को हुई अपनी बैठक में श्री राहुल जैन को मुख्य वित्तीय अधिकारी और कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारियों में से एक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी, जो 15 दिसंबर 2025 से प्रभावी रूप से समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। सुजलॉन एनर्जी का शेयर भाव 2.27 रुपये या 4.04 प्रतिशत बढ़कर 58.51 रुपये पर था।

                                            यह शेयर 30 मई, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 74.30 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 46.00 रुपये पर पहुँचा।

                                            वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 21.25 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 27.2 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                              OCTOBER 29, 2025 / 10:37 AM IST

                                              Stock Market Live Update:Q2 के बाद अदानी ग्रीन, BLUE DART भागे

                                              दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजों से अदानी ग्रीन में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। वहीं दमदार नतीजों से BLUE DART करीब 9 परसेंट दौड़ा है। साथ ही जिंदल स्टील में भी चमका है। उधर रिजल्ट के बाद स्टार हेल्थ करीब 5 परसेंट टूटा।

                                                OCTOBER 29, 2025 / 10:35 AM IST

                                                Stock Market Live Update:नए शिखर पर मेटल इंडेक्स

                                                मेटल शेयरों में लगातार पांचवे दिन खरीदारी देखने को मिल रही है।निफ्टी मेटल इंडेक्स डेढ़ परसेंट की तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंचा। मेटल में करीब 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। SAIL, साथ ही तेल-गैस और फार्मा में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                                  OCTOBER 29, 2025 / 10:13 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:सऊदी अरब में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए L&T को मिले ‘बड़े’ ऑर्डर

                                                  Larsen & Toubro (L&T) को सऊदी अरब में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए ‘बड़े’ ऑर्डर मिले हैं, जिनमें 380 kV सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण शामिल है। पहला ऑर्डर 380/33 kV गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन के निर्माण के लिए है, जिसमें हाइब्रिड GIS एलिमेंट, 380 kV ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर, और पावर सिस्टम प्रोटेक्शन, कंट्रोल, ऑटोमेशन, टेलीकम्युनिकेशन, HVAC और अग्निशमन के लिए सबसिस्टम शामिल हैं।

                                                    OCTOBER 29, 2025 / 10:12 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल पर सीएलएसए की राय

                                                    CLSA ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹350 प्रति शेयर कर दिया है। मॉर्गन स्टेनली 'इक्वलवेट' रेटिंग और ₹300 का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ईपीएस अनुमानों में 3% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 1% की वृद्धि की।

                                                      OCTOBER 29, 2025 / 9:44 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: मजबूत Q2 नतीजों के बाद ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयरों में 10% की तेजी

                                                      लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 29 अक्टूबर को 10% तक की बढ़ोतरी हुई। सितंबर तिमाही में कंपनी के परिचालन प्रदर्शन में मजबूती दर्ज की गई। कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 29.5% बढ़कर ₹81 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹63 करोड़ था। कंपनी का राजस्व भी 7% बढ़कर ₹1,549.3 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹1,448.4 करोड़ था।

                                                        OCTOBER 29, 2025 / 9:18 AM IST

                                                        Stock Market Live Update सेंसेक्स 212 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के ऊपर

                                                        बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 201.33 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 84,813.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 50.50 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25,986.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          OCTOBER 29, 2025 / 9:13 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रही। सेंसेक्स 24.75 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 84,652.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 31.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 25,967.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            OCTOBER 29, 2025 / 9:08 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:फेड के फैसले से पहले सोने में स्थिरता, व्यापार आशावाद ने बढ़त को सीमित किया

                                                            फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में व्यापक रूप से अपेक्षित कटौती से पहले, बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई, हालांकि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से सर्राफा बाजार में मजबूती पर अंकुश लगा रहा। मंगलवार को 7 अक्टूबर के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर गिरने के बाद, हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 3,957.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.3% गिरकर 3,971.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

                                                              OCTOBER 29, 2025 / 9:07 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: सिग्नेचर ग्लोबल ने कर्ज चुकाने और मध्यम आय वर्ग की आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए एनसीडी के माध्यम से 875 करोड़ रुपये जुटाए

                                                              गुरुग्राम स्थित सूचीबद्ध रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने विश्व बैंक की ऋण देने वाली शाखा, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 875 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 11 प्रतिशत की कूपन दर वाले इन एनसीडी की अवधि 3 वर्ष, 2 महीने और 30 दिन है। ये एनसीडी 15 जनवरी, 2029 को परिपक्व होंगे। एनसीडी ऋण उपकरणों के रूप में कार्य करते हैं, जहा निवेशक डेवलपर को पैसा उधार देते हैं और बदले में, एक निश्चित अवधि के लिए पूर्व निर्धारित ब्याज दर प्राप्त करते हैं।

                                                                OCTOBER 29, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                फिलहाल बैंक निफ्टी की जगह आप शेयरों पर फोकस करें। अपना खुद का बैंक निफ्टी बनाएं। उसमें PSU बैंक और टियर-2 बैंक रखें। कल भी हमारा बिग स्टॉक इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा। सपोर्ट 57,500-57,700 पर रहा जबकि रजिस्टेंस 58,500-58,700 पर रखा।

                                                                  OCTOBER 29, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  पहला रजिस्टेंस 26,000-26,050 (कल का हाई) पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,100-26,150 (सीरीज का हाई) पर रहा। पहला सपोर्ट 25,800-25,850 (कल का निचला स्तर) पर रहा। बड़ा सपोर्ट 25,500-25,600 (पोजीशनल सपोर्ट) लॉन्ग रहें और 25,800 का SL रखें (क्लोजिंग बेसिस) पर रहा। खरीदारी का बढ़िया जोन 25,850-25,900 पर है इसके लिए SL- 25,750 पर लगाए। 26,000-26,050 फेल होने पर इंट्राडे में शॉर्ट पोजीशन काम कर रही है। इंट्राडे शॉर्ट पोजीशन के लिए 26,000-26,050 फेल होने का इंतजार करें, SL-26,100 पर लगाए। लेकिन कोई भी शॉर्ट पोजीशन घर लेकर नहीं जाएं, ट्रेंड पॉजिटिव है।

                                                                    OCTOBER 29, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:सितंबर में आईआईपी की वृद्धि दर तीन महीने के निचले स्तर 4% पर पहुंच गई

                                                                    सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा 28 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में भारत की औद्योगिक गतिविधि में थोड़ी गिरावट आई और यह साल-दर-साल 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन महीनों में सबसे कम रही। अगस्त में 4.12 प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह गिरावट आई है।

                                                                      OCTOBER 29, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: एफआईआई ने 26 जून के बाद से रिकॉर्ड 10,061 करोड़ रुपये की खरीदारी की

                                                                      विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई/एफआईआई) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, क्योंकि उन्होंने 10,061 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर खरीदे, जो 26 जून के बाद से सबसे ज़्यादा है। इस बीच, अस्थायी एक्सचेंज डेटा के अनुसार, डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने मंगलवार, 28 अक्टूबर, 2025 को 636 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे।

                                                                        OCTOBER 29, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: एलएंडटी, कोल इंडिया, एचपीसीएल, एलआईसी हाउसिंग सहित अन्य कंपनियाँ आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी

                                                                        लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीबी फिनटेक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अपोलो पाइप्स, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, फिनो पेमेंट्स बैंक, फाइव-स्टार बिज़नेस फाइनेंस, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, महानगर गैस, एनएलसी इंडिया, एनएमडीसी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, क्वेस कॉर्प, रेडिको खेतान, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सनोफी इंडिया, यूनाइटेड ब्रुअरीज और वरुण बेवरेजेज 29 अक्टूबर को अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी।

                                                                          OCTOBER 29, 2025 / 8:36 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: SEBI की MF की फीस घटाने की तैयारी

                                                                          मार्केट रेगुलेटर SEBI की MUTUAL FUNDs को झटका देने की तैयारी कर रहा। MFs के Expenses रेश्यो में 0.25% तक कमी का प्रस्ताव दिया। निवेशकों से लिए जाने वाले सभी चार्जेज की भी पूरी जानकारी देनी होगी। 17 नवंबर तक कंसलटेशन पेपर पर मांगी राय रही।

                                                                            OCTOBER 29, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: जिंदल स्टील का Q2 मुनाफा 26% घटा

                                                                            दूसरी तिमाही में जिंदल स्टील के मुनाफे में 26 परसेंट की कमी आई। मार्जिन पर भी पौने 2 परसेंट का दबाव दिखा, लेकिन आय 4 परसेंट बढ़ी। वही, श्रीसीमेंट ने पेश किए अच्छे नतीजे पेश किए। तीन गुना बढ़ा प्रॉफिट, रेवेन्यू में 15 परसेंट से ज्यादा से बढ़ोतरी रही।

                                                                              OCTOBER 29, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                              HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में थोड़ी वोलैटिलिटी बनी हुई है, लेकिन ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। अगर Nifty 26,100 के ऊपर टिक जाता है, तो अगला अपसाइड मूव 26,400-26,500 तक जा सकता है। फिलहाल, 25,700 का लेवल अहम सपोर्ट बना हुआ है।

                                                                                OCTOBER 29, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: Nvidia के उछाल और बड़ी कंपनियों के मुनाफे के साथ वॉल स्ट्रीट सूचकांकों ने रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की

                                                                                अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुपरकंप्यूटर बनाने की खबर के बाद एनवीडिया के शेयरों में तेजी आई और इस सप्ताह बड़ी कंपनियों के प्रमुख नतीजों से पहले निवेशक कॉर्पोरेट आय को लेकर आशावादी थे, जिससे मंगलवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी शेयर सूचकांकों ने फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की।

                                                                                डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 161.78 अंक या 0.34% बढ़कर 47,706.37 पर, एसएंडपी 500 15.73 अंक या 0.23% बढ़कर 6,890.89 पर और नैस्डैक कंपोजिट 190.04 अंक या 0.8% बढ़कर 23,827.49 पर पहुँच गया।

                                                                                  OCTOBER 29, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:कच्चे तेल में गिरावट

                                                                                  कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट गिरकर 65 डॉलर के नीचे आया। रूस पर अमेरिकी Sanctions के चलते ग्लोबल सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बढी है। उधर, US-चीन के बीच ट्रेड डील के होने उम्मीद में सोना तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा है। 4000 डॉलर के नीचे फिसला।

                                                                                    OCTOBER 29, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: LKP Securities के रूपक डे की राय

                                                                                    LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि इंडेक्स अगर 26,000 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो इसमें तेजी और बढ़ सकती है। उनके मुताबिक 26,300 पर रेजिस्टेंस और 25,850 पर सपोर्ट देखने को मिलेगा।

                                                                                      OCTOBER 29, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                                                      HDFC Securities के नंदीश शाह ने बताया कि Nifty अभी 25,700-26,100 के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है। इस रेंज से ऊपर या नीचे ब्रेकआउट ही अगले मूव की दिशा तय करेगा। हालांकि, फिलहाल इंडेक्स की बायस ऊपर की ओर बनी हुई है, क्योंकि यह अपने मुख्य मूविंग एवरेज के ऊपर टिके हुए है।

                                                                                        OCTOBER 29, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                                        SBI Securities के सुदीप शाह के अनुसार, 58,200-58,300 का जोन Bank Nifty के लिए तत्काल रेजिस्टेंस रहेगा। अगर इंडेक्स 58,300 के ऊपर टिकता है, तो इसमें तेजी का सिलसिला 58,800 तक जारी रह सकता है।

                                                                                          OCTOBER 29, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:फेड की संभावित कटौती से पहले डॉलर में गिरावट, CPI पर ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बढ़त

                                                                                          फेडरल रिजर्व द्वारा आज दिन में ब्याज दरों में व्यापक रूप से अपेक्षित कटौती से पहले, बुधवार को अमेरिकी डॉलर प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले एक सप्ताह के निचले स्तर के करीब रहा।

                                                                                          अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट द्वारा गुरुवार को नीतिगत निर्णय से पहले, नई जापानी सरकार द्वारा बैंक ऑफ जापान की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए जाने के बाद, जापानी येन के मुकाबले डॉलर में और गिरावट आई।

                                                                                          अमेरिकी डॉलर सूचकांक, जो छह प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले मुद्रा का आकलन करता है, मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के बाद 0.1% की गिरावट के बाद 98.681 पर स्थिर रहा।

                                                                                            OCTOBER 29, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:कल कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                            निफ्टी में सोमवार की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली। यह दिन मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी का था। और उम्मीद के मुताबिक पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। निफ्टी अपने इंट्राडे लो से 140 अंकों से ज्यादा उछला और 25,900 के ऊपर टिकने में सफल रहा। आखिर में यह 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,936 पर बंद हुआ।

                                                                                              OCTOBER 29, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के संकेत

                                                                                              नवंबर सीरीज की अच्छी शुरुआत के संकेत मिल रहे है। FIIs के नेट शॉर्ट एक लाख से नीचे आए। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया में मजबूती नजर आई। वहीं अमेरिका के तीनों INDICES ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले नए शिखर पर बंद हुए ।

                                                                                                OCTOBER 29, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।