Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 30, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 593 अंक टूटा, निफ्टी 25900 के नीचे हुआ बंद, बैंकिंग, फाइनेंशियल शेयरों में दिखा दबाव

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 592.67 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 84,404.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176.05अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 25,877.85 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिला। एक्सपायरी के दिन निफ्टी 25,900 के नीचे फिसला। बैंकिंग, फाइनेंशियल, फार्मा में बिकवाली आई। PSU बैंक, IT, ऑटो, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप इंडेक्स में निचले स्तर से करीब 300 प्वाइंट की रिकवरी आई। सेंसेक्स 592.67 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 84,404.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176

Stock Market Highlight: बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिला। एक्सपायरी के दिन निफ्टी 25,900 के नीचे फिसला।
Stock Market Highlight: बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिला। एक्सपायरी के दिन निफ्टी 25,900 के नीचे फिसला।
OCTOBER 30, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: एक्सपायरी के दिन निफ्टी 25,900 के नीचे फिसलकर हुआ बंद

बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिला। एक्सपायरी के दिन निफ्टी 25,900 के नीचे फिसला। बैंकिंग, फाइनेंशियल, फार्मा में बिकवाली आई। PSU बैंक, IT, ऑटो, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप इंडेक्स में निचले स्तर से करीब 300 प्वाइंट की रिकवरी आई।

सेंसेक्स 592.67 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 84,404.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176.05अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 25,877.85 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 30, 2025 / 3:21 PM IST

    Stock Market Live Update: बॉन्ड यील्ड के साथ क्या हो रहा है

    अमेरिकी ट्रेजरी और फ़ेडरल रिज़र्व के आंकड़ों के अनुसार, 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 2025 में लगभग 4.6% पर शुरू हुआ, जनवरी में औसतन लगभग 4.58%, और फिर मार्च तक थोड़ा कम होकर लगभग 4.38% हो गया। दूसरी तिमाही तक यील्ड 4% के मध्य में रहा, मई और जून में औसतन लगभग 4.4%। कुल मिलाकर, 2025 की शुरुआत में ट्रेजरी यील्ड अपेक्षाकृत स्थिर रही, जो धीमी वृद्धि और अमेरिकी व्यापार एवं टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता की उम्मीदों को दर्शाती है।

    अर्थशास्त्रियों का कहना है कि यह प्रतिफल स्तर आंशिक रूप से इस धारणा को दर्शाता है कि अमेरिका को टैरिफ राजस्व के रूप में सैकड़ों अरब डॉलर मिलते रहेंगे। यह प्रवाह सरकार की वित्तीय स्थिति को और अधिक स्थिर बनाने में मदद करता है—और बॉन्ड निवेशकों को यह विश्वास दिलाता है कि वाशिंगटन को कहीं और से उतना पैसा उधार लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

      OCTOBER 30, 2025 / 3:16 PM IST

      Stock Market Live Update:फेड की सावधानी से टूटा बाजार का भरोसा

      गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सावधान टिप्पणी का असर साफ देखने को मिला। फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने दिसंबर में आगे रेट कट की उम्मीदों को ठंडा कर दिया, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। इधर एफआईआई की बिकवाली ने गिरावट को और गहरा किया।

        OCTOBER 30, 2025 / 2:51 PM IST

        Stock Market Live Update: CIPLA से Umang Vohra ने MD & CEO पद से इस्तीफा दिया

        Umang Vohra ने MD & CEO पद से इस्तीफा दिया। नए MD और ग्लोबल CEO Achin Gupta होंगे। 1 अप्रैल 2026 से Achin Gupta पद संभालेंगे

          OCTOBER 30, 2025 / 2:46 PM IST

          HYUNDAI MOTOR Q2 (YoY): कंसो मुनाफा 1,375 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,572 करोड़ रुपये पर आ गया

          कंसो मुनाफा 1,375 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,572 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि कंसो आय 17,260 करोड़ रुपये से बढ़कर `17,461 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 2,205 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,429 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 12.80% से बढ़कर 13.90%पर आया।

            OCTOBER 30, 2025 / 2:28 PM IST

            Stock Market Live Update:47 पैसे कमजोर हुआ रुपया

            रुपया दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा।रुपया 47 पैसे कमजोर हुआ ।

              OCTOBER 30, 2025 / 2:27 PM IST

              Stock Market Live Update:PhonePe में जनरल अटलांटिक ने किया 60 करोड़ डॉलर का निवेश

              जनरल अटलांटिक ने फिनटेक कंपनी फोनपे में 60 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। अब कंपनी में जनरल अटलांटिक की हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत हो गई है। यह निवेश फोनपे के कर्मचारियों को कंपनी के आईपीओ से पहले अपने एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) के इस्तेमाल से पैदा हुई टैक्स देनदारियों को पूरा करने में मदद करने के लिए है।

                OCTOBER 30, 2025 / 2:26 PM IST

                ADITYA BIRLA CAPITAL Q2:मुनाफा 1,001 करोड़ रुपये से घटकर 855 करोड़ रुपये पर आया

                मुनाफा 1,001 करोड़ रुपये से घटकर 855 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 10,322 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,595 करोड़ रुपये पर रही। NBFC कारोबार डिस्बर्समेंट 14% बढ़ा है। NBFC कारोबार AUM 22% बढ़कर `1.39 Lk Cr पर रहा।

                  OCTOBER 30, 2025 / 2:25 PM IST

                  Stock Market Live Update :EXIDE की आज होने वाली बोर्ड बैठक स्थगित हुई

                  कंपनी की आज होने वाली बोर्ड बैठक स्थगित की। टैक्स विभाग के सर्वे के कारण बैठक स्थगित की।

                    OCTOBER 30, 2025 / 1:51 PM IST

                    Stock Market Live Update:मारुति, श्रीराम फाइनेंस, BEL के नतीजे कल

                    नतीजों के लिहाज से कल अहम दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियां, मारुति, श्रीराम फाइनेंस और BEL Q2 नतीजे पेश करेंगी। मारुति सुजूकी का मुनाफा 15% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन पर थोड़ा दबाव संभव है। वहीं BPCL, GAIL समेत वायदा की 8 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                      OCTOBER 30, 2025 / 1:46 PM IST

                      ADANI POWER Q2 (YoY): मुनाफा 3,332 करोड़ रुपये से घटकर 2,953 करोड़ रुपये पर आ गया

                      मुनाफा `3,332 करोड़ रुपये से घटकर 2,953 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं आय `13,339 करोड़ रुपये से बढ़कर `13,457 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 39.6% से घटकर 38.3% और EBITDA 5,276 करोड़ रुपये से घटकर `5,150 करोड़ रुपये पर रहा।

                        OCTOBER 30, 2025 / 1:43 PM IST

                        Stock Market Live Update:डॉ रेड्डीज पर सिटी की राय

                        डॉ रेड्डीज पर मॉर्गन स्टेनली ने इक्ववल वेट देते हुए 1,389 रुपए का टारगेट दिया है। कनाडा में Semaglutide की सफलता वित्त वर्ष 2027 की आय के लिए एक बड़े ग्रोथ ड्राइवर का काम करेगी। उधर सिटी ने डॉ रेड्डीज को सेल रेटिंग देते हुए 990 रुपए का टारगेट दिया है। gRevlimid के कारण होने वाली गिरावट की भरपाई मुश्किल हो सकती है। कॉम्प्लेक्स पाइपलाइन ने निगेटिव सरप्राइज दिया है।

                          OCTOBER 30, 2025 / 1:38 PM IST

                          Stock Market Live Update: दिन के निचले स्तर पर फिसला बाजार

                          बाजार दिन के निचले स्तर पर फिसला है। निफ्टी 25,900 के नीचे फिसला है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट आई। जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट आई।

                            OCTOBER 30, 2025 / 1:21 PM IST

                            Stock Market Live Update:NIIT ने शिल्पा दुआ को चीफ HR ऑफिसर नियुक्त किया

                            NIIT लिमिटेड ने 30 अक्टूबर, 2025 से शिल्पा दुआ को चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। इस नियुक्ति से वह कंपनी में सीनियर मैनेजमेंट पर्सन के रूप में नामित की गई हैं। यह फैसला सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुसार लिया गया है।

                              OCTOBER 30, 2025 / 1:02 PM IST

                              CIPLA Q2: मुनाफा 1305 करोड़ रुपये से बढ़कर 1353 करोड़ रुपये पर आया

                              कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1305 करोड़ रुपये से बढ़कर 1353 करोड़ रुपये पर पहुंचा। जबकि आय 7051 करोड़ रुपये से बढ़कर 7589 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 26.7% से घटकर 25% पर आ गया है। EBITDA 1,886करोड़ रुपये से बढ़कर `1,895 करोड़ रुपयेपर पहुंचा।

                                OCTOBER 30, 2025 / 12:43 PM IST

                                Stock Market Live Update:महानगर गैस पर नोमुरा की राय

                                नोमुरा ने महानगर गैस पर Buy कॉल दी है और टारगेट प्राइस 1580 रुपये रखा है। ऊंची गैस लागत के चलते Q2 अनुमान से कमजोर रहा। Q2 में कंपनी वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहा। ADJ UNIT EBITDA (`8/SCM) 16% गिरा है। तिमाही आधार पर कुल वॉल्यूम ग्रोथ 3% पर रही जबकि सालाना आधार पर ग्रोथ 8% पर रही।

                                  OCTOBER 30, 2025 / 12:25 PM IST

                                  Stock Market Live Update:TATA COMMUNICATIONS ने NiCE के साथ पार्टनरशिप करार किया

                                  NiCE के साथ पार्टनरशिप करार किया है। Global Contact Centres के AI ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया।

                                    OCTOBER 30, 2025 / 12:11 PM IST

                                    Stock Market Live Update: True North Fund Vi फेडबैंक फाइनेंशियल में बेच सकता अपना हिस्सा- CNBC-TV18 EXCLUSIVE

                                    CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक True North Fund Vi फेडबैंक फाइनेंशियल में अपना हिस्सा 8.6% बेच सकता है।True North ब्लॉक डील के जरिए जल्द हिस्सा बेच सकता है। फेड फाइनेंशियल में हिस्सा बिक्री के लिए बैंकर्स नियुक्त किया। फेड फाइनेंशियल में True North प्री- IPO निवेशक है।

                                      OCTOBER 30, 2025 / 11:59 AM IST

                                      Stock Market Live Update:Q2 के बाद भागा PB FINTECH का शेयर

                                      दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजों से PB FINTECH का शेयर भागा है। शेयर 4 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। उधर रिजल्ट के बाद LIC हाउसिंग फाइनेंस 3 परसेंट गिरकर FNO के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। वहीं Q2 के बाद UBL और SAIL में कमजोरी रही।

                                        OCTOBER 30, 2025 / 11:58 AM IST

                                        Stock Market Live Update: ट्रेड डील पर US- चीन की बनी बात!

                                        ट्रेड डील पर US- चीन आगे बढ़े। US से चीन सोयाबीन की खरीद तत्काल शुरू करेगा। बदले में चीन पर 10 परसेंट का टैरिफ घटेगा। ट्रंप बोले जल्द ट्रेड डील साइन करेंगे। रेयर अर्थ के सभी मामले सेटल हुए।

                                          OCTOBER 30, 2025 / 11:48 AM IST

                                          WORLD GOLD COUNCIL SAYS: जुलाई-सितंबर में ग्लोबल गोल्ड डिमांड 3% बढ़कर 1,313 टन पर रहा

                                          सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर में ग्लोबल गोल्ड डिमांड 3% बढ़कर 1,313 टन पर रहा जबकि जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड डिमांड 16% घटकर 209 टन पर रहा। जुलाई-सितंबर में ज्वेलरी गोल्ड डिमांड 31% घटकर 117 टन पर रहा ।

                                            OCTOBER 30, 2025 / 11:16 AM IST

                                            Stock Market Live Update: वोडाफोन आइडिया पर आईआईएफएल फाइनेंस की राय

                                            आईआईएफएल फाइनेंस का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि केंद्र सरकार और वोडाफोन आइडिया को स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश से यह उलझन हो गई है कि क्या केंद्र सरकार को वोडा आइडिया के एजीआर के फिर से मूल्यांकन की बात सिर्फ ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त एजीआर मांग पर लागू है या ₹80,000 करोड़ के मूल एजीआर देनदारी पर भी लागू है? ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आगे का रास्ता यही होगा कि केंद्र सरकार और वोडाफोन आइडिया इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्पष्टीकरण मांगें और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्पष्टता न होने तक वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में कमजोरी दिख सकती है।

                                              OCTOBER 30, 2025 / 10:52 AM IST

                                              Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

                                              एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि अमेरिका-चीन समझौते में प्रगति के देखते हुए निफ्टी में कल तेजी आई। मज़बूत तकनीकी सेटअप के साथ सेंटीमेंट अच्छा है। निफ्टी के लिए शुरुआती सपोर्ट 25,850 पर है, जिसके नीचे जाने पर इंडेक्स एक कंसोलीडेशन जोन में फिसल सकता है।

                                              ऊपर की ओर जब निफ्टी निर्णायक रूप से 26,100 से ऊपर चला जाएगा, तो शॉर्ट टर्म में इसके 26,300/26,500 की ओर बढ़ने की संभावना है। निफ्टी के लिए 26,300, 26,500 पर रेजिस्टेंस और 25,850, 25,700 पर सपोर्ट दिख रहा है। ऐसे में 4 नवंबर की एक्सपायरी के लिए निफ्टी 26,200 स्ट्राइक कॉल 115 रुपये पर खरीदें, स्टॉप लॉस 84 रुपये पर रखें, लक्ष्य 160 रुपये रखें।

                                                OCTOBER 30, 2025 / 10:43 AM IST

                                                Stock Market Live Update:HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

                                                HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है और निकट भविष्य में इंडेक्स 26,400-26,500 के लेवल तक पहुंच सकता है। उनके अनुसार, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,800 पर है।

                                                  OCTOBER 30, 2025 / 10:43 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की राय

                                                  SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के मुताबिक, निफ्टी के लिए 26,100-26,150 का जोन तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा। अगर इंडेक्स इस लेवल के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो तेजी 26,350 तक जारी रह सकती है। वहीं, 25,850-25,800 का स्तर सपोर्ट के तौर पर काम करेगा।

                                                    OCTOBER 30, 2025 / 10:17 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: Dr Reddy's पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                    मॉर्गन स्टैनली ₹1389 के टारगेट प्राइस पर इसे लेकर ओवरवेट बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सेमाग्लूटाइड को लेकर कंपनी कनाडा में आगे बढ़ती है तो यह वित्त वर्ष 2027 में कंपनी की कमाई को तगड़ा सपोर्ट करेगी। वहीं दूसरी तरफ सिटी ने ₹990 के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है। इसका कहना है कि रेवलिमिड जेनेरिक के चलते होने वाली गिरावट के एडजस्ट करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि कंपनी की उलझी हुई पाइपलाइन आश्चर्यजनक रूप से नकारात्मक है।

                                                      OCTOBER 30, 2025 / 10:04 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Q2 के बाद भागा पॉलिसी बाजार

                                                      दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजों से PB FINTECH का शेयर भागा। शेयर 4 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। उधर रिजल्ट के बाद LIC हाउसिंग फाइनेंस 3 परसेंट गिरकर FNO के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। वहीं Q2 के बाद UBL और SAIL में कमजोरी देखने को मिला।

                                                        OCTOBER 30, 2025 / 9:59 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: बाजार में दबाव के साथ कारोबार

                                                        कमजोर ग्लोबल संकेत बाजार पर हावी हुआ। निफ्टी 150 प्वाइंट फिसलकर 25900 के करीब पहुंचा। भारती, रिलायंस, ICICI बैंक और INFOSYS ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी साथ नीचे फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज नहीं दे रहे हैं। फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रहा। निफ्टी फार्मा इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसला। मेटल, FMCG और IT में भी कमजोरी रही। वहीं कैपिटल मार्केट के चुनिंदा शेयरों में खरीदारी रही

                                                          OCTOBER 30, 2025 / 9:56 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयरों में गुरुवार को लगभग 13% की गिरावट आई

                                                          शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबारी सत्र में 13% तक की गिरावट दर्ज की गई। सत्र के सबसे निचले स्तर पर, यह मई 2022 के बाद से शेयर में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट थी।

                                                          डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज से जुड़ी खबरों के बाद शेयर में गिरावट आई है, जिसने एक्सचेंजों को कनाडा के बाजार में अपने सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन की मंजूरी में देरी की सूचना दी थी। शैली इंजीनियरिंग की वित्तीय वर्ष 2025 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. रेड्डीज़ फार्मास्युटिकल क्षेत्र में कंपनी के शीर्ष ग्राहकों में शामिल है।

                                                            OCTOBER 30, 2025 / 9:54 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:सुप्रीम कोर्ट के आदेश में एजीआर के दायरे को स्पष्ट करने के बाद वोडाफोन आइडिया में 5% से ज़्यादा की गिरावट

                                                            टेलीकॉम ऑपरेटर की अतिरिक्त समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिखित आदेश जारी करने के बाद, गुरुवार, 30 अक्टूबर को वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 5 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई, जिससे बाज़ार में अनिश्चितता फैल गई।

                                                            इससे पहले 27 अक्टूबर को न्यायालय ने केंद्र को वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाया का पुनर्मूल्यांकन करने की अनुमति दी थी। हालाँकि, लिखित आदेश में मामले के विशिष्ट तथ्यों और परिस्थितियों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया गया था कि यह राहत केवल वोडाफोन आइडिया पर लागू होती है। न्यायालय ने यह भी कहा कि यह याचिका केवल ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त एजीआर मांग से संबंधित थी।

                                                            गौरतलब है कि आदेश में वोडाफोन आइडिया के उस पूर्व अनुरोध का कोई ज़िक्र नहीं था जिसमें दंडात्मक ब्याज और दंडात्मक ब्याज पर छूट की मांग की गई थी, जिससे संकेत मिलता है कि न्यायालय की समीक्षा केवल अतिरिक्त एजीआर देयता के पुनर्मूल्यांकन तक ही सीमित थी।

                                                              OCTOBER 30, 2025 / 9:52 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: Groww IPO की ओपनिंग 4 नवंबर को, ₹6632 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

                                                              ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आईपीओ 4 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 150 शेयर है। आईपीओ का साइज 6632.30 करोड़ रुपये है। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के 10.60 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 5,572.30 करोड़ रुपये के 55.72 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

                                                                OCTOBER 30, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:सेंसेक्स 245 अंक टूटा, निफ्टी 26000 के नीचे

                                                                मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स- निफ्टी में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 250.81 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 84,734.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 73.65 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,983.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                  OCTOBER 30, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 199.66 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 84,803.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 71.10 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 25,978.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                    OCTOBER 30, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: Cognizant के शानदार नतीजों के बाद भारतीय आईटी शेयरों में बढ़त की संभावना

                                                                    कॉग्निजेंट द्वारा उम्मीद से बेहतर तीसरी तिमाही की आय दर्ज करने और अपने पूरे साल के लिए अनुमान बढ़ाने के बाद, भारतीय आईटी सेवा कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है। जिन प्रमुख कंपनियों पर नज़र रखी जा सकती है उनमें इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा शामिल हैं।

                                                                    मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों गौरव रतेरिया, सुलभ गोविला और श्रेष्ठ चोपड़ा ने भारतीय आईटी क्षेत्र में सकारात्मक रुझान की संभावना जताई है, खासकर चुनिंदा उद्योग क्षेत्रों में ग्राहकों के खर्च में सुधार के शुरुआती संकेतों का हवाला देते हुए। कॉग्निजेंट के शेयर में अमेरिकी बाजार खुलने से पहले 6.2% की बढ़ोतरी हुई, जिससे इस क्षेत्र के प्रति आशावाद बढ़ा है।

                                                                      OCTOBER 30, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                                                      जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार, एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों और ग्लोबल ट्रेड से जुड़े अच्छे संकेतों के दम पर मजबूती के साथ बंद हुआ। भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में प्रगति के संकेत से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण ओपेक+ के उत्पाद में बढ़त की उम्मीदें कम होने से तेल शेयरों में तेजी आई। जबकि कमोडिटी की मजबूत कीमतों और आपूर्ति की कमी के चलते मेटल शेयरों में तेजी आई। अब बाजार की नजर यूएस फेड के आगामी फेड के फैसले पर लगी हुई है। इससे ग्लोबल बाजारों दिशा तय हो सकती है। हालांकि, फेड की दरों में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती की उम्मीद है। निवेशक आगे की दर में कटौती का अंदाजा लगाने के लिए यूएस फेड की टिप्पणियों पर बारीकी से नज़र रखेंगे, जो बाजार का आगे का रुख सेट कर सकते हैं।

                                                                        OCTOBER 30, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                        LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे के मुताबिक, अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिविटी बनी हुई है। इस सेंटीमेंट ने बाजा को को मजबूती दी है। हालांकि, फेडरल रिजर्व के रेट फैसले और उसके गाइडेंस से पहले ट्रेडर्स सतर्क रुख अपना सकते हैं।

                                                                        उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेटअप अभी भी बुलिश है। शुरुआती सपोर्ट 25,850 पर बना है। अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 26,300-26,500 के स्तर तक जा सकता है।

                                                                          OCTOBER 30, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:'EU के साथ FTA पर पॉजिटिव बातचीत'

                                                                          यूरोपियन यूनियन के साथ FTA पर बातचीत पॉजिटिव रही । अगले हफ्ते न्यूजीलैंड से FTA पर चर्चा किया। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बोले- किसी डेडलाइन पर काम नहीं करते। अच्छी डील बनाने पर काम किया।

                                                                            OCTOBER 30, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:SAIL, HPCL, BHEL के नतीजे उम्मीद से बेहतर

                                                                            दूसरी तिमाही में SAIL का मुनाफा 53% घटा। मार्जिन पर भी दबाव दिखा, लेकिन दोनों आंकड़े अनुमान से कहीं अच्छे रहे। वहीं HPCL और BHEL के रिजल्ट भी उम्मीद से बेहतर रही।

                                                                              OCTOBER 30, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:पॉवेल द्वारा 2025 में ब्याज दरों में कटौती रोकने के संकेत के बाद शेयर बाज़ार रिकॉर्ड ऊँचाई से नीचे लुढ़के

                                                                              डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने रातोंरात एक तेज़ इंट्राडे उछाल दर्ज किया, जो फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा केंद्रीय बैंक द्वारा 2025 में अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती रोकने के संकेत के बाद नए रिकॉर्ड ऊँचाई से नीचे आया।

                                                                              ब्लू-चिप इंडेक्स 74.37 अंक या 0.2% गिरकर 47,632.00 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स थोड़ी गिरावट के साथ 6,890.59 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.55% बढ़कर 23,958.47 के नए उच्च स्तर पर पहुँच गया, जिसे एनवीडिया के शेयरों में मजबूती का समर्थन मिला। सत्र की शुरुआत में, डॉव 334 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया, लेकिन फिर बढ़त गँवा दी।

                                                                              नीति-प्रेरित यह उलटफेर फेड द्वारा अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती करने और संघीय निधि लक्ष्य सीमा 3.75% से 4% निर्धारित करने के निर्णय के बाद हुआ है। यह वर्ष की दूसरी दर कटौती है। पॉवेल की टिप्पणी से पहले, बाजार फेड की दिसंबर की बैठक में एक अतिरिक्त चौथाई अंकों की कटौती की उम्मीद कर रहे थे।

                                                                                OCTOBER 30, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: L&T के Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक

                                                                                L&T के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफे में 15% तो आय में 10% से ज्यादा का उछाल आया। 10% के साथ मार्जिन के नंबर फ्लैट रहे। ऑर्डर इनफ्लो में 45 परसेंट का उछाल आया।

                                                                                  OCTOBER 30, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                  अमेरिकी FED ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की, लेकिन दिसंबर पॉलिसी में एक और RATE CUT को लेकर अनिश्चितता बढ़ी। फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने कहा दिसंबर में रेट कट अभी तय नहीं। इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर चिंता जताई। इस बीच दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला। नैस्डेक और S&P में भी दबाव दिखा। इधर गिफ्ट निफ्टी में भी हल्का प्रेशर दिख रहा है। कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली। एशियाई बाजार बिल्कुल फ्लैट कामकाज कर रहा।

                                                                                    OCTOBER 30, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।