Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 08, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 153 अंक टूटा, निफ्टी 25050 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, ऑटो में दिखा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,773.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.15 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,046.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट पर बंद हुआ। निफ्टी में 4 दिनों की बढ़त पर ब्रेक लगा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी, ऑटो, PSE शेयरों में दबाव देखने को मिला। IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,773.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.15 अंक यान

Stock Market Highlight:उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट पर बंद हुआ। निफ्टी में 4 दिनों की बढ़त पर  ब्रेक लगा।
Stock Market Highlight:उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट पर बंद हुआ। निफ्टी में 4 दिनों की बढ़त पर ब्रेक लगा।
OCTOBER 08, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market highlight: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट पर बंद हुआ

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट पर बंद हुआ। निफ्टी में 4 दिनों की बढ़त पर ब्रेक लगा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी, ऑटो, PSE शेयरों में दबाव देखने को मिला। IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,773.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.15 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,046.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 08, 2025 / 2:55 PM IST

    Stock Market Live Update: SOLAR INDUSTRIES को 483 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    कंपनी को 483 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड से ऑर्डर मिला।

      OCTOBER 08, 2025 / 2:54 PM IST

      Stock Market Live Update: Card Company ने DreamFolks के साथ साझेदारी की

      आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त प्रीपेड भुगतान उपकरणों (पीपीआई) की जारीकर्ता, द कार्ड कंपनी ने आज ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज के साथ अपने वॉलेट उत्पाद अल्फा (α) के लॉन्च के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। वॉलेट अल्फा भारत का पहला प्रीमियम वॉलेट है जो सीधे तौर पर विशिष्ट यात्रा, जीवनशैली और मनोरंजन सुविधाओं को पीपीआई रेल पर एकीकृत करता है

        OCTOBER 08, 2025 / 2:47 PM IST

        Stock Market Live Update:राइट इश्यू के जरिए रकम जुटाने पर विचार संभव

        सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक ADANI ENTERPRISES की रकम जुटाने की योजना है। राइट इश्यू के जरिए रकम जुटाने पर विचार संभव है। ADANI ENTERPRISES 18,000-25,000 Cr रकम जुटा सकती है । खबर पर ADANI ENT की प्रतिक्रिया का इंतजार करेगा। रकम जुटाने पर जल्द बोर्ड विचार कर सकता है। एयरपोर्ट कारोबार विस्तार पर रकम इस्तेमाल संभव है।

          OCTOBER 08, 2025 / 2:45 PM IST

          Stock Market Live Update:ABB INDIA रोबोटिक्स डिवीजन कारोबार बेचेगी

          ABB रोबोटिक्स डिवीजन कारोबार बेचेगी। SoftBank ग्रुप को ABB रोबोटिक्स डिवीजन कारोबार बेचेगी। $537 Cr के इंटरप्राइज वैल्यू पर रोबोटिक्स डिवीजन बेचेगी।

            OCTOBER 08, 2025 / 2:17 PM IST

            Stock Market Live Update:संवर्धन मदरसन में आज कमजोरी

            संवर्धन मदरसन में आज कमजोरी है। दरअसल BMW ने चीन के कारोबार को लेकर चेतावनी जारी की है। दिसंबर तिमाही के लिए BMW ने चीन के लिए वॉल्यूम अनुमान घटाया। पहले के 5-7% के मुकाबले ऑटो EBIT मार्जिन 5-6% रहने का अनुमान जताया। एनालिस्ट का कहना है कि पुराने OEMs चीन में दबाव महसूस कर रहे हैं, आगे यूरोप में भी दिक्कत संभव है।

              OCTOBER 08, 2025 / 1:57 PM IST

              Stock Market Live Update: Sai Life Sciences ने Agility Life Sciences और Centrix Pharma के साथ सीएमसी साझेदारी की

              साई लाइफ साइंसेज, एजिलिटी लाइफ साइंसेज और सेंट्रिक्स फार्मा सॉल्यूशंस ने आज एक एकीकृत सीएमसी साझेदारी की शुरुआत की घोषणा की, जिसका उद्देश्य नवप्रवर्तक बायोफार्मा कंपनियों को संपूर्ण रसायन विज्ञान, विनिर्माण और नियंत्रण (सीएमसी) सेवाएं प्रदान करना है।

              यह सहयोग एपीआई विकास में साई लाइफ साइंसेज, फॉर्मूलेशन विकास में एजिलिटी लाइफ साइंसेज और दवा उत्पाद विकास एवं नैदानिक ​​विनिर्माण में सेंट्रिक्स फार्मा सॉल्यूशंस की व्यापक सीएमसी विशेषज्ञता को जोड़ता है।

                OCTOBER 08, 2025 / 1:53 PM IST

                Stock Market Live Update: Ksolves India बांटेगी डिविडेंड

                Ksolves India लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को होनी है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और आधे साल के लिए कंपनी के अन-ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजों को मंजूरी देने और रिकॉर्ड में लेने पर विचार किया जाएगा। बोर्ड फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश करने पर भी विचार करेगा, और यदि घोषित किया जाता है, तो डिविडेंड के लिए योग्य सदस्यों की गणना के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर, 2025 होगी।

                  OCTOBER 08, 2025 / 1:27 PM IST

                  Stock Market Live Update:न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर ने अशोक कुमार भूरा को CFO नियुक्त किया

                  न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर ने श्री अशोक कुमार भूरा को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है, जो 1 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगा। अशोक कंपनी की वित्तीय रणनीति का नेतृत्व करने, प्रशासन को मज़बूत करने और सतत विकास को गति देने के लिए कंपनी में शामिल होंगे, क्योंकि न्यूक्लियस अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार जारी रखे हुए है।

                    OCTOBER 08, 2025 / 1:14 PM IST

                    Stock Market Live Update:रियल्टी, डिफेंस, कैपिटल गुड्स फिसले

                    रियल्टी, डिफेंस, कैपिटल गु्डस शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। तीनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसले। वहीं IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                      OCTOBER 08, 2025 / 1:13 PM IST

                      Stock Market Live Update: लगातार 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक

                      लगातार चार दिनों की तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। निफ्टी 70 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25000 के करीब पहुंचा है। RIL, ICICI बैंक, M&M और HDFC बैंक नेदबाव बनाया। बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट ज्यादा गिरे।

                        OCTOBER 08, 2025 / 12:58 PM IST

                        Stock Market Live Update:सनराइज़ एयरवेज़ ने रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज़ के एयरगेन को चुना

                        रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज़ ने आज घोषणा की है कि सनराइज़ एयरवेज़ ने दुनिया के सबसे ज़्यादा मूल्य-संवेदनशील बाज़ारों में से एक में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए एयरगेन को चुना है। यह प्लेटफ़ॉर्म एयरलाइन को किरायों की रीयल-टाइम जानकारी देता है, जिससे उसे कैरिबियन में किफ़ायती कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए राजस्व बढ़ाने में मदद मिलती है।

                          OCTOBER 08, 2025 / 12:56 PM IST

                          Stock Market Live Update:Associated Alcohols ने बरवाहा संयंत्र में उत्पादन शुरू किया

                          आबकारी विभाग से SL-1 लाइसेंस प्राप्त करने के बाद कंपनी ने अपने बरवाहा संयंत्र में माल्ट स्पिरिट का निर्माण, प्रसंस्करण और परिपक्वता कार्य शुरू कर दिया है। एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज का शेयर 26.00 रुपये या 2.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,003.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                            OCTOBER 08, 2025 / 12:33 PM IST

                            Stock Market Live Update: टाटा मोटर्स पर नुवामा की राय

                            जेएलआर को लेकर ब्रोकरेज फर्म नुवामा के बेयरेश रुझान ने भी आज टाटा मोटर्स के शेयरों पर दबाव बनाया। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 22% और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 52% फिसल सकता है। वहीं कंपनी के मैनेजमेंट ने मंगलवार को फिर कहा कि इसका फोकस कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग के काम को फिर से शुरू करना है। 8 अक्टूबर बुधवार से इंजन प्रो़डक्शन के प्लांट में काम शुरू हो चुका है। इसके बाद अब नित्रा (Nitra) और सोलिलुल (Solilull) में कार बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

                              OCTOBER 08, 2025 / 12:00 PM IST

                              Stock Market Live Update: LODHA DEVELOPERS पर जेफरीज की राय

                              जेफरीज ने LODHA DEVELOPERS पर खरीदारी की राय दी है और टारगेट 1625 रुपये दिया है। मुंबई इंफ्रा अपग्रेड से कंपनी को फायदा मिलेगा। नवी मुंबई एयरपोर्ट $80 Bn के इंफ्रा अपग्रेड का ही हिस्सा है । कंपनी के पास 4,500 एकड़ का लैंड बैंक है। मुंबई में मजबूती से सालाना 20% प्री-सेल्स ग्रोथ संभव है।

                                OCTOBER 08, 2025 / 11:54 AM IST

                                Stock Market Live Update:वॉल्यूम में तेजी के बीच Escorts Kubota के शेयरों में 4.50% की तेजी

                                Escorts Kubota के शेयर में बुधवार के कारोबार में 4.50 प्रतिशत की तेजी रही और यह 3,684.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसकी वजह शेयरों में ज्यादा वॉल्यूम रहा। शेयरों में यह तेजी वॉल्यूम में उछाल के बीच आई। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।

                                  OCTOBER 08, 2025 / 11:53 AM IST

                                  Stock Market Live Update: LODHA DEVELOPERS ने नोमुरा पर दी खरीदारी की राय

                                  नोमुरा ने LODHA DEVELOPERS पर खरीदारी की राय दी और स्टॉक के लिए 1450 रुपये का टारगेट दिया है। Q2FY26 प्री-सेल्स अनुमान के मुताबिक रहा। FY26 प्री-सेल्स का 43% पहली छमाही में हासिल हुआ। FY26 प्री-सेल्स टारगेट `21,000 करोड़ रुपये पर बरकरार हुआ।

                                    OCTOBER 08, 2025 / 11:46 AM IST

                                    Stock Market Live Update :कोटक सिक्योरिटीज़ के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान की राय

                                    कोटक सिक्योरिटीज़ के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) और 25,050-24,950 ज़ोन ट्रेडरों के लिए अहम सपोर्ट का काम करेंगे। जब तक बाजार इन स्तरों से ऊपर बना रहेगा, तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है। दूसरी ओर, 25,200 और 25,275 के स्तर तेजड़ियों के लिए अहम रेजिस्टेंस स्तर होंगे। डे ट्रेडर्स के लिए, इंट्राडे गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर सबसे अच्छी रणनीति होगी। हालाँकि, 25050 से नीचे बंद होने पर,तेजी का रुझान कमजोर पड़ सकता है।

                                    चौहान ने आज के लिए अपनी रणनीति बताते हुए कहा कि ट्रेडरों को 25,000-24,950 के स्तर के बीच निफ्टी में खरीदारी करना चाहिए है। 25,200 के लक्ष्य के लिए 24,900 के नीचे स्टॉप लॉस लगाएं।

                                      OCTOBER 08, 2025 / 11:38 AM IST

                                      Stock Market Live Update :Lloyds Metals and Energy को थ्रीवेनी पेलेट्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सीसीआई की मंज़ूरी मिली

                                      भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी द्वारा थ्रीवेनी पेलेट्स में 49.99% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है।लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का शेयर 6.05 रुपये या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 1,305.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 1,314.90 रुपये का उच्चतम और 1,300.90 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।

                                        OCTOBER 08, 2025 / 11:31 AM IST

                                        Stock Market Live Update :90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Infinity Infoway का शेयर

                                        इनफिनिटी इंफोवे के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई और पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो गया। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 277 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹155 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹294.50 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90% का लिस्टिंग गेन (Infinity Infoway Listing Gain) मिला।

                                          OCTOBER 08, 2025 / 11:07 AM IST

                                          Stock Market Live Update :JSW CEMENT ने ओडिशा में नई यूनिट में कामकाज शुरू

                                          ओडिशा के संबलपुर में नई यूनिट में कामकाज शुरू किया। कुल ग्राइंडिंग क्षमता बढ़कर 21.6 mtpa होगी।

                                            OCTOBER 08, 2025 / 10:43 AM IST

                                            Stock Market Live Update :14% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Advance Agrolife का शेयर

                                            एडवांस एग्रोलाइफ के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 56 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹100 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹113.00 और NSE पर ₹114.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 14% का लिस्टिंग गेन (Advance Agrolife Listing Gain) मिला।

                                              OCTOBER 08, 2025 / 10:27 AM IST

                                              Stock Market Live Update:टाइटन 4% से ज्यादा उछाल

                                              बाजार को टाइटन के Q2 अपडेट पसंद आए। शेयर 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद ज्वेलरी सेगमेंट में 19% की ग्रोथ संभव है।

                                                OCTOBER 08, 2025 / 10:19 AM IST

                                                Stock Market Live Update: डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ ओम फ्रेट फारवर्डर्स का शेयर

                                                ओम फ्रेट फारवर्डर्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। एंप्लॉयीज को छोड़ इसके आईपीओ में हर कैटेगरी के निवेशकों का आरक्षित हिस्सा पूरा भर गया था ओवरऑल इसे 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹135 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹82.50 और NSE पर ₹81.50 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 39% घट गई।

                                                  OCTOBER 08, 2025 / 10:17 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: EMS शेयरों में मुनाफावसूली

                                                  कल की जोरदार तेजी के बाद EMS शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। KAYNES TECH करीब 4 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। PG ELECTROPLAST, अंबर, डिक्सन और ब्लू स्टार में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                                    OCTOBER 08, 2025 / 10:16 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी

                                                    IT शेयरों के दम पर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 75 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 25200 के करीब पहुंचा है। इन्फोसिस, TCS, टाइटन और L&T ने जोश भरा। हालांकि आज बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी हल्की बढ़त देखने को मिली।

                                                      OCTOBER 08, 2025 / 9:57 AM IST

                                                      Stock Market Live Update :IT इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी

                                                      आईटी इंडेक्स करीब पौने 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। इस हफ्ते 4 परसेंट से ज्यादा की छलांग लगाई। TCS, INFOSYS, TECH MAHINDRA और HCL TECH निफ्टी के TOP 5 GAINERS में शामिल हुआ।

                                                        OCTOBER 08, 2025 / 9:55 AM IST

                                                        Stock Market Live Update :Nila Infrastructures को अहमदाबाद नगर निगम से आशय पत्र प्राप्त हुआ

                                                        कंपनी को अहमदाबाद नगर निगम से झुग्गी पुनर्वास कार्य के लिए आशय पत्र प्राप्त हुआ है। परियोजना की कुल विकास लागत 105.02 करोड़ रुपये है।

                                                          OCTOBER 08, 2025 / 9:33 AM IST

                                                          Stock Market Live Update : KPIT टेक्नोलॉजीज ने N Dream AG में खरीद ली 88.9% हिस्सेदारी

                                                          KPIT टेक्नोलॉजीज ने अपनी सहायक कंपनी KPIT टेक्नोलॉजीज (UK) लिमिटेड के माध्यम से N Dream AG में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ाते हुए कुल 88.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को 7 अक्टूबर, 2025 को एक पत्र में यह घोषणा की गई। इस अधिग्रहण में एन-ड्रीम में 62.9 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी शामिल है, जिससे KPIT ग्रुप की कुल शेयरधारिता 88.9 प्रतिशत हो गई है। इस अधिग्रहण के लिए 1.635 करोड़ यूरो का भुगतान किया गया है। नतीजतन, एन-ड्रीम, KPIT टेक्नोलॉजीज की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है।

                                                            OCTOBER 08, 2025 / 9:19 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                            मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज सपाट हुई। सेंसेक्स 76.23 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 82,000.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 15.25 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,123.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                              OCTOBER 08, 2025 / 9:10 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट

                                                              प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 113.37 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 81,813.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 17.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,126.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                OCTOBER 08, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                Stock Market Live Update : निफ्टी पर रणनीति

                                                                पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,900-24,950 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (कल का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (ऑप्शन जोन) पर है। आज बाजार को पहले घंटे देखेंगे और फिर फैसला लेंगे। अगर निफ्टी पर 25,050 टिका तो लॉन्ग करेंगे, SL- 25,000 पर लगाए।

                                                                  OCTOBER 08, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update : निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                  निफ्टी बैंक के लिए 56,000-56,500 की एक रेंज है। 56,050-56,200 तक की रेंज में खरीदारी करें। सभी लॉन्ग सौदों का SL 55,950 पर लगाए। 56,550 के ऊपर और लॉन्ग पोजीशन जोड़ें। निफ्टी बैंक में अब बड़े लक्ष्य नए शिखर के हैं।

                                                                    OCTOBER 08, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update :मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रशांत तापसे की राय

                                                                    मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रशांत तापसे ने कहा कि लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार,ग्लोबल मार्केट की मजबूती और केंद्रीय बैंकों रुख में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। नैस्डैक और एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।

                                                                      OCTOBER 08, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की राय

                                                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में जारी तेजी के और रफ्तार पकड़ने की संभावना है। भारत में एफआईआई की बिकवाली धीरे-धीरे कम हो रही है, क्योंकि हाल के दिनों में दूसरे देशों के बाजारों में आई तेज बढ़त से उनके वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है और भारत तथा दूसरे बाजारों के बीच के वैल्यूएशन का अंतर कम हुआ है।

                                                                      उन्होंने आगे कहा कि कल एफआईआई की बिकवाली का आंकड़ा केवल 313 करोड़ रुपये का था, जो डीआईआई की 5,036 करोड़ रुपये की भारी खरीदारी के सामने पूरी तरह से फीका पड़ गया। म्यूचुअल फंडों, खासकर एसआईपी में लगातार हो रह निवेश बाजार को मजबूत सपोर्ट दे रहा है।

                                                                        OCTOBER 08, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update :सात्विक ग्रीन एनर्जी को 707 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

                                                                        सात्विक ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को तीन प्रतिष्ठित स्वतंत्र बिजली उत्पादकों/ईपीसी से सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए कुल 219.62 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर वित्त वर्ष 26 में पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी को प्रतिष्ठित स्वतंत्र बिजली उत्पादकों/ईपीसी से सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए कुल 488 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो वित्त वर्ष 26 में पूरे किए जाएंगे। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए एकल और समेकित अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 8 अक्टूबर, 2025 को आयोजित होने वाली है।

                                                                          OCTOBER 08, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update : LODHA के Q2 कलेक्शन में 13% का उछाल

                                                                          दूसरी तिमाही में LODHA DEVELOPERS के प्री-सेल्स में सालाना आधार पर 7% तो कलेक्शन में 13% की बढ़ोतरी संभव है। वहीं, KEYSTONE DEVELOPERS के प्री -सेल्स और कलेक्शन में 9% का उछाल संभव है।

                                                                            OCTOBER 08, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update :इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आज से आगाज

                                                                            इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 9वें एडिशन का आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। 400 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी। 150 देशों के डेढ़ लाख विजिटर्स शामिल होंगे। 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, साइबर सिक्योरिटी पर मंथन होगा।

                                                                              OCTOBER 08, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update :Q2 में गोदरेज कंज्यूमर के कमजोर अपडेट

                                                                              दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर के भी कमजोर अपडेट दिए। वॉल्यूम ग्रोथ 5% से कम रह सकती है । हालांकि होम केयर में मजबूत मोमेंटम दिखा। कंपनी ने कहा GST घटने से पुरानी inventory के चलते थोड़ी दिक्कत हो सकती है ।

                                                                                OCTOBER 08, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update :महंगे सोने से मांग पर दबाव: टाइटन

                                                                                दूसरी तिमाही में टाइटन के कमजोर बिजनेस अपडेट्स दिए है। घरेलू कारोबार में 18 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिलेगी। ज्वेलरी सेगमेंट में 19% का उछाल दर्ज किया। कंपनी ने भारत में 54 नए स्टोर खोले। कंपनी बोली महंगे सोने ने मुश्किलें बढ़ाई है। बिक्री कम हुई और मार्जिन पर भी दबाव पड़ रहा है।

                                                                                  OCTOBER 08, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update :07 अक्टूबर को कैसे रही थी बाजार की चाल

                                                                                  7 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और निफ्टी 25,100 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 81,926.75 पर और निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 25,108.30 पर बंद हुआ।

                                                                                    OCTOBER 08, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update : आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                    भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। 10 दिनों के बाद पहली बार FIIs की कैश में खरीदारी की है। वायदा में भी थोड़े शॉर्ट कवर हुए। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं अमेरिकी INDICES में लगातार 7 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। नैस्डैक सबसे ज्यादा 150 प्वाइंट फिसला है।

                                                                                      OCTOBER 08, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।