Stock Market Live Update : Titan Company, Tech Mahindra, Hindalco, TCS, Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Motors, Bajaj Finserv, Dr Reddy's Labs, Cipla, Axis Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कामकाज कर रहा हैं। सेक्टोरल फ्रंट पर कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी इंडेकस 1 फीसदी चढ़े जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है
Stock Market Live Update : IT शेयरों के दम पर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 75 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 25200 के करीब पहुंचा है। इन्फोसिस, TCS, टाइटन और L&T ने जोश भरा। हालांकि आज बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी हल्की बढ़त देखने को मिली। इस बीच आईटी इंडेक्स करीब पौने 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। इस हफ्ते 4 परस
Stock Market Live Update : IT शेयरों के दम पर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 75 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 25200 के करीब पहुंचा है। इन्फोसिस, TCS, टाइटन और L&T ने जोश भरा। हालांकि आज बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी हल्की बढ़त देखने को मिली। इस बीच आईटी इंडेक्स करीब पौने 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। इस हफ्ते 4 परसेंट से ज्यादा की छलांग लगाई। TCS, INFOSYS, TECH MAHINDRA और HCL TECH निफ्टी के TOP 5 GAINERS में शामिल हुआ।
Stock Market Live Update :दूसरी तिमाही में टाइटन के कमजोर बिजनेस अपडेट्स दिए है। घरेलू कारोबार में 18 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिलेगी।
OCTOBER 08, 2025 / 9:57 AM IST
Stock Market Live Update :IT इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी
आईटी इंडेक्स करीब पौने 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। इस हफ्ते 4 परसेंट से ज्यादा की छलांग लगाई। TCS, INFOSYS, TECH MAHINDRA और HCL TECH निफ्टी के TOP 5 GAINERS में शामिल हुआ।
OCTOBER 08, 2025 / 9:55 AM IST
Stock Market Live Update :Nila Infrastructures को अहमदाबाद नगर निगम से आशय पत्र प्राप्त हुआ
कंपनी को अहमदाबाद नगर निगम से झुग्गी पुनर्वास कार्य के लिए आशय पत्र प्राप्त हुआ है। परियोजना की कुल विकास लागत 105.02 करोड़ रुपये है।
OCTOBER 08, 2025 / 9:33 AM IST
Stock Market Live Update : KPIT टेक्नोलॉजीज ने N Dream AG में खरीद ली 88.9% हिस्सेदारी
KPIT टेक्नोलॉजीज ने अपनी सहायक कंपनी KPIT टेक्नोलॉजीज (UK) लिमिटेड के माध्यम से N Dream AG में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ाते हुए कुल 88.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को 7 अक्टूबर, 2025 को एक पत्र में यह घोषणा की गई। इस अधिग्रहण में एन-ड्रीम में 62.9 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी शामिल है, जिससे KPIT ग्रुप की कुल शेयरधारिता 88.9 प्रतिशत हो गई है। इस अधिग्रहण के लिए 1.635 करोड़ यूरो का भुगतान किया गया है। नतीजतन, एन-ड्रीम, KPIT टेक्नोलॉजीज की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है।
OCTOBER 08, 2025 / 9:19 AM IST
Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज सपाट हुई। सेंसेक्स 76.23 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 82,000.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 15.25 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,123.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
OCTOBER 08, 2025 / 9:10 AM IST
Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 113.37 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 81,813.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 17.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,126.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
OCTOBER 08, 2025 / 8:47 AM IST
Stock Market Live Update : निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,900-24,950 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (कल का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (ऑप्शन जोन) पर है। आज बाजार को पहले घंटे देखेंगे और फिर फैसला लेंगे। अगर निफ्टी पर 25,050 टिका तो लॉन्ग करेंगे, SL- 25,000 पर लगाए।
OCTOBER 08, 2025 / 8:47 AM IST
Stock Market Live Update : निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक के लिए 56,000-56,500 की एक रेंज है। 56,050-56,200 तक की रेंज में खरीदारी करें। सभी लॉन्ग सौदों का SL 55,950 पर लगाए। 56,550 के ऊपर और लॉन्ग पोजीशन जोड़ें। निफ्टी बैंक में अब बड़े लक्ष्य नए शिखर के हैं।
OCTOBER 08, 2025 / 8:44 AM IST
Stock Market Live Update :मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रशांत तापसे की राय
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रशांत तापसे ने कहा कि लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार,ग्लोबल मार्केट की मजबूती और केंद्रीय बैंकों रुख में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। नैस्डैक और एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।
OCTOBER 08, 2025 / 8:43 AM IST
Stock Market Live Update : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में जारी तेजी के और रफ्तार पकड़ने की संभावना है। भारत में एफआईआई की बिकवाली धीरे-धीरे कम हो रही है, क्योंकि हाल के दिनों में दूसरे देशों के बाजारों में आई तेज बढ़त से उनके वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है और भारत तथा दूसरे बाजारों के बीच के वैल्यूएशन का अंतर कम हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि कल एफआईआई की बिकवाली का आंकड़ा केवल 313 करोड़ रुपये का था, जो डीआईआई की 5,036 करोड़ रुपये की भारी खरीदारी के सामने पूरी तरह से फीका पड़ गया। म्यूचुअल फंडों, खासकर एसआईपी में लगातार हो रह निवेश बाजार को मजबूत सपोर्ट दे रहा है।
OCTOBER 08, 2025 / 8:31 AM IST
Stock Market Live Update :सात्विक ग्रीन एनर्जी को 707 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
सात्विक ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को तीन प्रतिष्ठित स्वतंत्र बिजली उत्पादकों/ईपीसी से सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए कुल 219.62 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर वित्त वर्ष 26 में पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी को प्रतिष्ठित स्वतंत्र बिजली उत्पादकों/ईपीसी से सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए कुल 488 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो वित्त वर्ष 26 में पूरे किए जाएंगे। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए एकल और समेकित अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 8 अक्टूबर, 2025 को आयोजित होने वाली है।
OCTOBER 08, 2025 / 8:14 AM IST
Stock Market Live Update : LODHA के Q2 कलेक्शन में 13% का उछाल
दूसरी तिमाही में LODHA DEVELOPERS के प्री-सेल्स में सालाना आधार पर 7% तो कलेक्शन में 13% की बढ़ोतरी संभव है। वहीं, KEYSTONE DEVELOPERS के प्री -सेल्स और कलेक्शन में 9% का उछाल संभव है।
OCTOBER 08, 2025 / 8:04 AM IST
Stock Market Live Update :इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आज से आगाज
इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 9वें एडिशन का आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। 400 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी। 150 देशों के डेढ़ लाख विजिटर्स शामिल होंगे। 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, साइबर सिक्योरिटी पर मंथन होगा।
OCTOBER 08, 2025 / 7:59 AM IST
Stock Market Live Update :Q2 में गोदरेज कंज्यूमर के कमजोर अपडेट
दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर के भी कमजोर अपडेट दिए। वॉल्यूम ग्रोथ 5% से कम रह सकती है । हालांकि होम केयर में मजबूत मोमेंटम दिखा। कंपनी ने कहा GST घटने से पुरानी inventory के चलते थोड़ी दिक्कत हो सकती है ।
OCTOBER 08, 2025 / 7:57 AM IST
Stock Market Live Update :महंगे सोने से मांग पर दबाव: टाइटन
दूसरी तिमाही में टाइटन के कमजोर बिजनेस अपडेट्स दिए है। घरेलू कारोबार में 18 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिलेगी। ज्वेलरी सेगमेंट में 19% का उछाल दर्ज किया। कंपनी ने भारत में 54 नए स्टोर खोले। कंपनी बोली महंगे सोने ने मुश्किलें बढ़ाई है। बिक्री कम हुई और मार्जिन पर भी दबाव पड़ रहा है।
OCTOBER 08, 2025 / 7:55 AM IST
Stock Market Live Update :07 अक्टूबर को कैसे रही थी बाजार की चाल
7 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और निफ्टी 25,100 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 81,926.75 पर और निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 25,108.30 पर बंद हुआ।
OCTOBER 08, 2025 / 7:55 AM IST
Stock Market Live Update : आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। 10 दिनों के बाद पहली बार FIIs की कैश में खरीदारी की है। वायदा में भी थोड़े शॉर्ट कवर हुए। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं अमेरिकी INDICES में लगातार 7 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। नैस्डैक सबसे ज्यादा 150 प्वाइंट फिसला है।
OCTOBER 08, 2025 / 7:55 AM IST
मार्केट लाइव ब्लॉग
सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।