Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav SEPTEMBER 01, 2025 / 3:43 PM IST

Stock Market highlight: सेंसेक्स 555 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,600 के पार, आईटी, ऑटो, मेटल शेयर चमके

Stock Market highlight: शानदार घरेलू संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। बेहतर GDP आंकड़े, ऑटो बिक्री का सहारा मिला और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही

Stock Market highlight: शानदार घरेलू संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। बेहतर GDP आंकड़े, ऑटो बिक्री का सहारा मिला और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. मिडकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा। ऑटो, IT, मेटल, एनर्जी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.5% से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1.5% चढ़ा । रुपया बिना

Stock Market highlight:  बेहतर GDP आंकड़े, ऑटो बिक्री का सहारा मिला और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market highlight: बेहतर GDP आंकड़े, ऑटो बिक्री का सहारा मिला और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
SEPTEMBER 01, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market highlight: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ

शानदार घरेलू संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। बेहतर GDP आंकड़े, ऑटो बिक्री का सहारा मिला और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. मिडकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा। ऑटो, IT, मेटल, एनर्जी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.5% से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1.5% चढ़ा । रुपया बिना बदलाव के 88.20/$ पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में निफ्टी 198.20 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 24,625.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 554.84 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 80,364.49 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 01, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock Market Live Update: Sun Pharma के शेयर 2.2% गिरे

    Sun Pharma के शेयर में सोमवार के कारोबार में 2.21 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,559.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जिससे यह Nifty 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया। इंट्राडे अलर्ट के अनुसार, ITC, Titan Company, SBI Life Insura, और HDFC Bank के शेयरों में भी गिरावट देखी गई।

      SEPTEMBER 01, 2025 / 3:19 PM IST

      AUGUST SALES: MARUTI SUZUKI: अगस्त में एक्सपोर्ट 40.5% बढ़ा

      कुल बिक्री 0.60% घटकर 1.81 Lk यूनिट पर रहा। घरेलू बिक्री 7.1% घटकर 1.44 Lk यूनिट पर रही। अगस्त में एक्सपोर्ट 40.5% बढ़ा । एक्सपोर्ट 40.5% बढ़कर 36,538 यूनिट पर रहा।

        SEPTEMBER 01, 2025 / 2:46 PM IST

        Stock Market Live Update: मॉर्गन स्टैनली पर एमफैसिस की राय

        ब्रोकरेज ने एमफैसिस के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को भी वित्त वर्ष 27 के लिए 50 आधार अंक और वित्त वर्ष 28 के लिए 100 आधार अंक बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की ग्रोथ ट्रेंड्स बेहतर हो रहे हैं, जिससे आगे चलकर इसके शेयरों की री-रेटिंग भी संभव है। मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि एमफैसिस का वैल्यूएशन गैप धीरे-धीरे दूसरी मिडकैप कंपनियों के मुकाबले कम होगा।

        ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि निवेशकों को संभावित प्रमोटर स्टेक सेल का इंतजार करने के बजाय अभी निवेश पर विचार करना चाहिए।

          SEPTEMBER 01, 2025 / 2:14 PM IST

          Stock Market Live Update: UK की कंपनी कंफर्ट क्लिक का जायडस वेलनेस किया अधिग्रहण , शेयर में तेजी

          जायडस वेलनेस में आज तूफानी तेजी है। दरअसल, UK की कंपनी कंफर्ट क्लिक का अधिग्रहण किया। 2,846 करोड़ में किया कंफर्ट क्लिक का अधिग्रहण किया। 2x सेल्स और 10x EBITDA के वैल्यूएशन पर डील हुआ। अधिग्रहण से EPS ACCRETIVE होने का अनुमान रहा । कंफर्ट क्लिक की करीब 13.4 करोड़ GBP रेवेन्यू रहा। अधिग्रहण से विटामिन, मिनरल सेगमेंट में एंट्री रही। सप्लीमेंट सेगमेंट में भी जायडस वेलनेस की एंट्री रहा। कंफर्ट क्लिक का 5 साल में CAGR रेवेन्यू ग्रोथ 57% पर रहा।

            SEPTEMBER 01, 2025 / 2:09 PM IST

            Stock Market Live Update: बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार

            बाजार में शॉर्ट कवरिंग की रफ्तार बढ़ी। GDP के अच्छे आंकड़ों ने ऑटो बिक्री ने सुधारा बाजार का मूड देखने को मिला। निफ्टी करीब पौने दो सौ प्वाइंट चढ़कर 24600 के पास पहुंचा। ICICI BANK, M&M, इंफोसिस और RIL ने जोश भरा। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार खरीदारी रही।

              SEPTEMBER 01, 2025 / 2:05 PM IST

              Stock Market Live Update: एथेनॉल ब्लेंडिंग पर SC में याचिका खारिज

              पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया। सरकार ने कहा याचिकर्ता के पीछे एक बड़ी लॉबी काम कर रही है। सरकार ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद पॉलिसी को मंजूरी दी है

                SEPTEMBER 01, 2025 / 2:01 PM IST

                Stock Market Live Update: अगस्त में अनुमान से ज्यादा बिकी गाड़ियां

                अगस्त में अनुमान से अच्छे बिक्री आंकड़ों से टॉप गियर में ऑटो शेयर पहुंचे। ऑटो इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी के सभी टॉप 5 गेनर्स ऑटो शेयर शामिल हुए। अगस्त में बजाज ऑटो की बिक्री 5% और TVS मोटर की बिक्री 30% बढ़ी। अशोक लेलैंड ने भी 5 परसेंट ज्यादा कमर्शियल व्हीकल बेचे। वहीं 55% आयशर रॉयल एनफील्ड की सेल्स बढ़ी है।

                  SEPTEMBER 01, 2025 / 1:59 PM IST

                  Stock Market Live Update: EMS शेयरों में तूफानी तेजी

                  इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। केन्स 7% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही अंबर और डिक्सन में भी 4% से ज्यादा की तेजी आई। वहीं IT और डिफेंस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही।

                    SEPTEMBER 01, 2025 / 1:23 PM IST

                    AUGUST SALES TVS MOTOR (YOY): अगस्त कुल बिक्री 30% बढ़कर 5.09 Lk यूनिट पर रहा

                    अगस्त कुल बिक्री 30% बढ़कर 5.09 Lk यूनिट पर रहा जबकि टू-व्हीलर बिक्री 30% बढ़कर 4.90 Lk यूनिट पर आया। घरेलू 2-Wh बिक्री 28% बढ़कर 3.68 Lk यूनिट पर रहा। EV बिक्री 1.45% बढ़कर 25,138 यूनिटपर पहुंचा। कुल एक्सपोर्ट 35% बढ़कर 1.35 Lk यूनिट पर रहा। 3-व्हीलर बिक्री 47% बढ़कर 18,748 यूनिट पर रहा।

                      SEPTEMBER 01, 2025 / 1:21 PM IST

                      Stock Market Live Update: दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा बाजार

                      बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 170 प्वाइंट की तेजी आई। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही।

                        SEPTEMBER 01, 2025 / 1:17 PM IST

                        Stock Market Live Update:Coal India पर NSE और BSE ने लगाया ₹10.73 लाख का जुर्माना

                        National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) ने Coal India को SEBI (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015 के Regulation 17 के अनुपालन न करने के बारे में सूचित किया है। कंपनी पर NSE और BSE दोनों ने ₹5,36,900 का जुर्माना लगाया है, जो कुल ₹10.73 लाख है।

                          SEPTEMBER 01, 2025 / 12:55 PM IST

                          Stock Market Live Update: ASHOK LEYLAND ने चीन के CALB ग्रुप के साथ करार किया

                          चीन के CALB ग्रुप के साथ करार किया है। बैटरी इकोसिस्टम के लिए चीन की कंपनी के साथ करार किया है। नेक्स्ट जेन बैटरी के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के लिए निवेश की योजना है। 7-10 सालों में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश की योजना है।

                            SEPTEMBER 01, 2025 / 12:38 PM IST

                            Stock Market Live Update: आनंद राठी वेल्थ के शेयरों ने मजबूत कारोबार के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

                            आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 1 सितंबर को दूसरे दिन भी बढ़त जारी रही और यह 5% से अधिक बढ़कर ₹2,940 प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के 4 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि 20 दिनों का औसत 80,000 है। आनंद राठी वेल्थ ने अगस्त में लगातार चौथी बार मासिक बढ़त दर्ज की, इस महीने शेयरों में 11.9% की बढ़ोतरी हुई। इस बीच, 2025 में अब तक शेयर में 50% की बढ़ोतरी हो चुकी है।

                              SEPTEMBER 01, 2025 / 12:26 PM IST

                              Stock Market Live Update: TVS Motor का शेयर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

                              TVS Motor Company के शेयर BSE पर 3,335.30 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गए, 12:04 बजे शेयर 3,329.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 1.62 प्रतिशत की तेजी थी। यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा है। बताते चले कि TVS Motor Company के कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे लगातार बढ़ोतरी दिखाते हैं। कंपनी के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

                                SEPTEMBER 01, 2025 / 12:25 PM IST

                                AUGUST SALES SML ISUZU: अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15% घटा

                                अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15% घटकर 842 यूनिट पर रहा। अगस्त में PV बिक्री 24% घटकर 521 यूनिट पर रहा जबकि अगस्त कार्गो वाहन बिक्री 6% बढ़कर 321 यूनिट पर आया। अगस्त में कुल बिक्री 7% बढ़कर 3,026 यूनिट पर आया ।

                                  SEPTEMBER 01, 2025 / 12:22 PM IST

                                  Stock Market Live Update: टोरेंट पावर का शेयर 7% चढ़ा

                                  टोरेंट पावर के शेयरों में आज 7 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। दरअसल,

                                  मध्य प्रदेश में कंपनी को एक नया कोल पावर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। इस ऑर्डर की वैल्यू22,000 करोड़ रुपये है। टोरेंट पावर ने 30 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उसे 1,600 मेगावाट के नए कोयला-आधारित पावर प्लांट से बिजली की लॉन्ग-टर्म खरीद के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। यह ऑर्डर कॉम्पिटिटीव बोली प्रक्रिया के तहत मिला है, जिसमें टैरिफ की दर 5.829 रुपये प्रति यूनिट तय हुआ है।

                                    SEPTEMBER 01, 2025 / 12:06 PM IST

                                    Stock Market Live Update: SAMVARDHANA MOTHERSON पर नोमुरा की राय

                                    YUTAKA का अधिग्रहण आकर्षक वैल्युएशन पर रहा। हाइब्रिड/EV मोटर्स के नए सेगमेंट जोड़ सकती है। FY27 में रेवेन्यू/EBITDA फ्लैट रहने की आशंका है। अधिग्रहण का वैल्युएशन FY27 के P/E के 4x पर पहुंचा। शेयर का टारगेट प्राइस Call रेटिंग दी है और इसके लिए 116 रुपये का टारगेट दिया है।

                                      SEPTEMBER 01, 2025 / 12:02 PM IST

                                      Stock Market Live Update: INVESTEC पर इंडिगो की राय

                                      INVESTEC पर इंडिगो पर बिकवाली की राय दी है। और शेयर का टारगेट 4050 रुपये का टारगेट दिया है। सितंबर 2022 से अबतक प्रमोटर्स ने करीब 33% हिस्सा बेचा। गंगवाल फैमिली अब पूरी तरह से बाहर निकलने के करीब है। गंगवाल फैमिली के बाहर निकलने से सप्लाई की कमी दूर होगी। प्रोमोटर भाटिया ने सिर्फ 2% हिस्सा बेचा, अब 36% हिस्सेदारी है। ग्लोबल स्तर पर एयरलाइंस में प्रोमोटर की ज्यादा हिस्सेदारी नहीं। शेयर के मौजूदा वैल्युएशन एग्रेसिव ग्रोथ में पहले से ही शामिल हुआ। सप्लाई बढ़ने से आगे शेयर में गिरावट दिख सकती है।

                                        SEPTEMBER 01, 2025 / 11:45 AM IST

                                        Stock Market Live Update: ICICI BANK पर KOTAK INSTL EQ की राय

                                        FY25 में लोन ग्रोथ और NIMs मे नरमी दिखी। क्रेडिट कॉस्ट पर ज्यादा असर के संकेत नहीं हैं। प्राइवेट बैंकों में ग्रोथ, NIM को लेकर चुनौतियां कायम है। बैंक के पास बेहतर एग्जीक्यूशन और मजबूत फ्रेंचाइजी देखने को मिली। शेयर पर buy कॉल दिया है और इसके लिए 1700 रुपये का टारगेट दिया है।

                                          SEPTEMBER 01, 2025 / 11:36 AM IST

                                          Stock Market Live Update: सोने की तेजी से मुथूट और मणप्पुरम का शेयर 2% चढ़ा

                                          सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर चांदी में करीब 2 परसेंट की तेजी आई। भाव 1 लाख 24 हजार रुपए के पार निकला। वहीं MCX सोना भी करीब एक परसेंट चढ़ा है।

                                            SEPTEMBER 01, 2025 / 11:24 AM IST

                                            Stock Market Live Update: क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के शेयरों को मिला 14.94% का लिस्टिंग गेन

                                            क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 179 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹87 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹100.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 14.94% का लिस्टिंग गेन (Classic Electrodes Listing Gain) मिला।

                                              SEPTEMBER 01, 2025 / 11:21 AM IST

                                              AUGUST SALES ASHOK LEYLAND: M&HCV बिक्री 8% बढ़ी, कुल बिक्री 5% बढ़ी

                                              अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 5% बढ़कर 15,239 यूनिट पर रही। M&HCV बिक्री 8% बढ़कर 9,381 यूनिट पर रही। LCV बिक्री 1% बढ़कर 5,858 यूनिट पर रही। घरेलू बिक्री 2% बढ़कर 13,622 यूनिट पर रही।

                                                SEPTEMBER 01, 2025 / 11:20 AM IST

                                                Stock Market Live Update: Tube Investments में 2% से अधिक उछाल

                                                Tube Investments of India Ltd के शेयर में सोमवार के कारोबार में 2.15 प्रतिशत की तेजी आई और यह 3,025.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सुबह 10:38 बजे यह शेयर Nifty Midcap 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से था। जून 2025 में खत्म तिमाही के लिए रेवेन्यू 5,309.06 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 4,577.92 करोड़ रुपये था। जून 2025 में खत्म तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 303.28 करोड़ रुपये था, जबकि जून 2024 में यह 313.80 करोड़ रुपये था। जून 2025 में खत्म तिमाही के लिए EPS 10.28 था, जो जून 2024 में 11.64 था।

                                                  SEPTEMBER 01, 2025 / 11:14 AM IST

                                                  INDIA PMI DATA: अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.1 से बढ़कर 59.3 पर रहा

                                                  अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.1 से बढ़कर 59.3 पर रहा। मैन्युफैक्चरिंग PMI 17 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। भारत की अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 59.3 पर पहुंचा। मैन्युफैक्चरिंग PMI फरवरी 2008 की ऊंचाई पर रहा।

                                                    SEPTEMBER 01, 2025 / 10:59 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआअनोंदिता मेडिकेयर का शेयर

                                                    अनोंदिता मेडिकेयर के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 300 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹145 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹275.50 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90% का लिस्टिंग गेन (Anondita Medicare Listing Gain) मिला।

                                                      SEPTEMBER 01, 2025 / 10:28 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: सुजलॉन पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                                      मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन के शेयरों पर अपनी "खरीदारी" (Buy) की राय बरकरार रखी है और इसके लिए 80 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी सरकारी नीतियों से मिलने वाले सपोर्ट, स्थानीय सप्लाई चेन की मजबूती, इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट और बेहतर एक्जिक्यूशन जैसे पहलुओं के चलते अपनी भारतीय और ग्लोबल राइवल कंपनियों के मुकाबले मजबूत स्थिति में है।

                                                        SEPTEMBER 01, 2025 / 10:27 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के धूपेश धमेजा की राय

                                                        सैमको सिक्योरिटीज के धूपेश धमेजा का कहना है कि अगस्त की क्लोजिंग कमजोर नोट पर हुई है। निफ्टी बैंक का अहम सपोर्ट स्तरों से नीचे जाना और मजबूत मंथली बियरिश कैंडल बनना बाजार मंदड़ियों की पकड़ मजबूत होने का संकेत है। अहम स्ट्राइक्स पर कॉल राइटर्स का दबदबा, साथ ही पुट पोजीशन को निचले लेवल पर लाने और अनवाइंड करने से मंदी की भावना को और बल मिलता है। निकट भविष्य में, किसी भी रिकवरी के लिए बैंक निफ्टी का 54,500 से ऊपर जाना जरूरी है।

                                                        नीचे की ओर और भी ज़्यादा गिरावट को रोकने के लिए बैंक निफ्टी के लिए 53,500 के ऊपर बने रहना ज़रूरी होगा। तब तक,"उछाल पर बिकवाली" की रणनीति सबसे अच्छी रणनीति होगी। क्योंकि ओवरसोल्ड स्थितियों में मामूली उछाल किसी भी बड़े बदलाव का संकेत देने के बजाय नए शॉर्टिंग के अवसर दे सकता है।

                                                          SEPTEMBER 01, 2025 / 10:19 AM IST

                                                          AUGUST AUTO SALES BAJAJ AUTO: अगस्त में कुल बिक्री 5% बढ़ी

                                                          अगस्त में कुल बिक्री 5% बढ़ी है। अगस्त बिक्री 5% बढ़कर 4.17 लाख यूनिट पर रहा। घरेलू बिक्री 8% घटकर 2.32 Lk यूनिट पर रहा। एक्सपोर्ट 29% बढ़कर 1.85 Lk यूनिट पर रहा ।

                                                            SEPTEMBER 01, 2025 / 9:51 AM IST

                                                            AUGUST AUTO SALES ESCORTS: अगस्त ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 35.5% बढ़ा

                                                            अगस्त ट्रैक्टर एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 35.5% बढ़ा है। ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 35.5% बढ़कर 554 यूनिट पर रहा । घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 26.6% बढ़कर 7,902 यूनिट पर रहा।

                                                              SEPTEMBER 01, 2025 / 9:51 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: AXISCADES को 5 साल के लिए 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                              5 साल के लिए 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (DRDO ) से ऑर्डर मिला। कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सिस्टम डेवलपमेंट और इंटीग्रेशन सेंटर के लिए ऑर्डर मिला।

                                                                SEPTEMBER 01, 2025 / 9:47 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: Neogen Ionics और Morita Investment की साझेदारी

                                                                Neogen Chemicals की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Neogen Ionics Limited (NIL) ने लिथियम-आयन बैटरी क्षेत्र में अपनी तकनीकी और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए Morita Chemicals Industries Co. Limited (MCL) की सहायक कंपनी Morita Investment Limited (MIL) के साथ एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट (JVA) किया है। इस JVA को 31 अगस्त, 2025 को मंजूरी दी गई थी।

                                                                  SEPTEMBER 01, 2025 / 9:44 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: Nazara Technologies ने रद्द किया Moonshine Technology का अधिग्रहण

                                                                  Nazara Technologies के शेयर ने 31 अगस्त, 2025 को दी गई जानकारी के अनुसार Moonshine Technology Private Limited की बाकी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) को रद्द कर दिया है। यह फैसला ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 के प्रचार और विनियमन के लागू होने के बाद लिया गया है, जो 22 अगस्त, 2025 से प्रभावी हुआ। इस एक्ट के चलते SPA में बताई गई प्रतिकूल स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि भारत में ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर रोक लग गई, जिसमें रियल मनी पोकर गेमिंग भी शामिल है।

                                                                    SEPTEMBER 01, 2025 / 9:41 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: RBL बैंक QIP के जरिए 3500 करोड़ जुटाएगा

                                                                    आज RBL बैंक पर बाजार का फोकस रहेगा। RBL बैंक को QIP के जरिए 3,500 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है।

                                                                      SEPTEMBER 01, 2025 / 9:31 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: तेल की कीमतें सीमित दायरे में रहीं

                                                                      तेल की कीमतें सोमवार को सीमित दायरे में रहीं क्योंकि बढ़ते उत्पादन और मांग पर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव की चिंताओं ने रूस-यूक्रेन हवाई हमलों से उत्पन्न आपूर्ति व्यवधानों की भरपाई कर दी। ब्रेंट क्रूड 0046 GMT तक 12 सेंट या 0.18% गिरकर 67.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 13 सेंट या 0.2% की गिरावट के साथ 63.88 डॉलर प्रति बैरल पर था। अमेरिकी बैंक अवकाश के कारण कारोबार धीमा रहने की उम्मीद है।

                                                                        SEPTEMBER 01, 2025 / 9:21 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: बाजार बढ़त के साथ खुला

                                                                        बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 320.21 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 80,112.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 24,520.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                          SEPTEMBER 01, 2025 / 9:11 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 19.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 79,828.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 5.85 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 24,432.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                            SEPTEMBER 01, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: FY26 में GMDC 2,416 करोड़ रुपये करेगी कैपिटल एक्सपेंडिचर

                                                                            GMDC बोर्ड ने ₹2,416 करोड़ के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी, FY25 के नतीजे डबल डिजिट में बढ़त दिखाते हैं। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC: GMDCLTD) ने हाल ही में हुई बोर्ड बैठक के बाद पूंजीगत व्यय की मंजूरी और वित्तीय वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजों सहित प्रमुख बोर्ड निर्णयों की घोषणा की। बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए ₹2,416 करोड़ के रणनीतिक पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी। कंपनी के एक बयान के अनुसार, ये निर्णय हाल ही में हुई बोर्ड बैठक के दौरान लिए गए।

                                                                              SEPTEMBER 01, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: LKP Securities रुपक डे की राय

                                                                              निफ्टी 100-दिवसीय EMA से नीचे चला गया है, जो मंदी की पुष्टि करता है। कमजोरी बनी रह सकती है और यह 200-दिवसीय DMA (24,071) की ओर जा सकता है। सपोर्ट 24,400/24,150 और रेजिस्टेंस 24,650 पर है। उन्होंने "बढ़त पर बिकवाली" की रणनीति अपनाने की सलाह दी।

                                                                                SEPTEMBER 01, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                                निफ्टी बैंक काफी कमजोर हो गया है। आखिरी बड़ा सपोर्ट 52,900 (200 DMA)

                                                                                इसके ऊपर छोटा सपोर्ट 53,200-53,300 पर है । पहला रजिस्टेंस 53,800-54,000 पर है । बड़ा रजिस्टेंस 54,200-54,500 पर है।

                                                                                  SEPTEMBER 01, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                  पहला सपोर्ट 24,300-24,350 (हाल के निचले स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,100-24,150 (200 DMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,550-24,600 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,700-24,750 (10 DEMA) पर है। Wait and watch करें, 45 मिनट बाद ही रणनीति बनाएं।

                                                                                    SEPTEMBER 01, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: Roto Pumps ने सब्सिडियरी रोटो एनर्जी सिस्टम्स में डाले ₹4.90 करोड़

                                                                                    रोटो पंप्स ने राइट्स इश्यू के माध्यम से अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, रोटो एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड (RESL) में ₹4.90 करोड़ का निवेश किया है। इस निवेश में ₹10 प्रति शेयर के भाव पर 49,00,000 पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयरों का आवंटन शामिल है। इस पूंजी निवेश का उद्देश्य RESL की अतिरिक्त फंडिंग की जरूरतों को पूरा करना है, जो "रोटो रुद्रा" ब्रांड के तहत सोलर पंप का निर्माण करती है।

                                                                                      SEPTEMBER 01, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                                      रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजारों में नई डेरिवेटिव सीरीज की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मौजूदा करेक्शन का दौर जारी रहा। शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। पॉजिटिव संकेतों के अभाव में यह गिरावट सेंटीमेंट प्रेरित ही लग रही। लेकिन निफ्टी अब 24,250-24,350 के अहम सपोर्ट ज़ोन के करीब पहुंच रहा है। बैंकिंग इंडेक्स भी 200 डीईएमए के आसपास 53,600 पर स्थित अपने अहम सपोर्ट को छू चुका है। इसमें अब यहां से कुछ उछाल भी आ सकता है। हालांकि,ट्रेडरों और निवेशकों को सतर्कता बनाए रखना चाहिए और जोखिम मैनेजमेंट पर ज़्यादा ज़ोर देना चाहिए।

                                                                                        SEPTEMBER 01, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: मोदी-जिनपिंग मुलाकात, हुई नई शुरूआत!

                                                                                        ट्रंप टैरिफ के बीच पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात हुई। व्यापार घाटा कम करने का है। निवेश बढ़ाने पर सहमति बनी। PM मोदी ने मीटिंग को फ्रूटफुल बताया। जिंगपिंग भी बोले हाथी और ड्रैगन के साथ आने का वक्त मिला। आज मोदी की रूस के राष्ट्रपति के साथ बैठक होगी।

                                                                                          SEPTEMBER 01, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को अवैध बताया

                                                                                          अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को अवैध बताया। कोर्ट कहा ट्रंप ने State Of Emergency कानून का दुरुपयोग किया। हालांकि ट्रंप प्रशासन के पास सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 14 अक्टूबर तक का वक्त दिया। तब तक मौजूदा टैरिफ पर कोई रोक नहीं रहेगी।

                                                                                            SEPTEMBER 01, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                            भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। हालांकि गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । एशिया में कमजोरी है। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में भी दबाव दिखा था। आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रहेगी। इस बीच बाजार के सेंटिमेंट सुधारने वाली खबर आई है। ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद Q1 में देश की इकोनॉमी ने दम दिखाया। जून तिमाही में रप्तार 6.5% से बढ़कर 7.8% हुई। 5 तिमाहियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही। एग्रीकल्चर ग्रोथ से सहारा मिला।

                                                                                              SEPTEMBER 01, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: 29 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                              बाजार लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 271 प्वाइंट गिरकर 79,810 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 74 प्वाइंट गिरकर 24,427 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 165 प्वाइंट गिरकर 53,656 पर बंद हुआ। मिडकैप 320 प्वाइंट गिरकर 55,727 पर बंद हुआ।

                                                                                                SEPTEMBER 01, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।