Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 10, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 361 अंक चढ़ा, निफ्टी 25050 के करीब हुआ बंद, आईटी, मीडिया, टेलीकॉम शेयर चमके

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ। ऑयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। टेलीकॉम और मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। वहीं कैपिटल गुड्स, आईटी, हेल्थकेयर, पावर और पावर इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

Stock Market Highlights: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 361.75  अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 के

 Stock Market LIVE Updates:बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 25000 के ऊपर आया है।
Stock Market LIVE Updates:बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 25000 के ऊपर आया है।
SEPTEMBER 10, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए

फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा।

Divis Labs, LTIMindtree, Bharti Airtel, Wipro और Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं HDFC Life, SBI Life Insurance, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, और Shriram Finance निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

ऑयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। टेलीकॉम और मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। वहीं कैपिटल गुड्स, आईटी, हेल्थकेयर, पावर और पावर इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 10, 2024 / 3:18 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Morgan Stanley की Dixon Tech पर राय

    मॉर्गन स्टैनली ने डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर को 'इक्वल वेट' की रेटिंग है और इसके लिए 8,696 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में IT हार्डवेयर सेगमेंट में अपने तीसरे सबसे बड़े क्लाइंट्स HP इंडिया को ऑनबोर्ड किया है, जिसकी भारत के डेस्कटॉप और नोटबुक सेगमेंट में 28-30% बाजार हिस्सेदारी है।

      SEPTEMBER 10, 2024 / 3:03 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन पर सख्ती संभव

      क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन पर सख्ती संभव है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर सख्त निगरानी की तैयारी की है। इंटरनेशनल और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर निगरानी की है। लेनदेन में दोनों को अपनी पहचान बतानी होगी। क्रेडिट कार्ड के लिए ज्यादा डिस्क्लोजर संभव है। कंपनियों को ज्यादा डिस्क्लोजर देना होगा। बैंकिंग चैनल डिटेल्स, पेमेंट गेटवे की जानकारी दी है।

        SEPTEMBER 10, 2024 / 3:00 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE ने USNOFLAST का फेज 2 क्लीनिकल ट्रायल पूरा किया

        USNOFLAST का फेज 2 क्लीनिकल ट्रायल पूरा किया है। ALS (Amyotrophic Lateral Sclerosis) की दवा का क्लीनिकल ट्रायल पूरा किया है।

          SEPTEMBER 10, 2024 / 2:44 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: 2.30 बजे तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 5 गुना भरा

          BAJAJ HOUSING FIN का IPO दूसरे दिन अब तक दोपहर 2:30 बजे तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 5 गुना भरा है। दोपहर 2:30 बजे तक रिटेल हिस्सा 3.2 गुना भरा है। जबकि QIBs हिस्सा 2.6 गुना भरा है।

            SEPTEMBER 10, 2024 / 2:41 PM IST

            Stock Market LIVE Updates : VST Industries का मुनाफावसूली से 8% गिरा शेयर

            VST Industries के शेयरों में आज 9 सितंबर को तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान करीब 8 फीसदी तक लुढ़क गए। इससे एक दिन पहले कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट की भारी तेजी देखने को मिली थी। यह तेजी उसके बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट वाले दिन आई थी। VST इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को 10:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने वाली है। इसके लिए 6 सितंबर को रिकॉर्ड डेट था। बता दें कि VST इंडस्ट्रीज के शेयर में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी पैसा लगाया हुआ है।

              SEPTEMBER 10, 2024 / 2:37 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: CENTURY TEXT ने मुंबई के वर्ली में 10 एकड़ जमीन खरीदी

              मुंबई के वर्ली में 10 एकड़ जमीन खरीदी है। `1,100 करोड़ रुपये में 10 एकड़ जमीन खरीदी है। सब्सिडियरी बिड़ला एस्टेट के जरिए प्रोजेक्ट डेवलप करेगी। प्रोजेक्ट से 14,000 करोड़ रुपये के आय का अनुमान है।

                SEPTEMBER 10, 2024 / 2:20 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:तमिलनाडु में सोलर सेल का प्रोडक्शन शुरू, टाटा पावर का शेयर 6% चढ़ा

                तमिलनाडु में सोलर सेल का प्रोडक्शन शुरू होने से टाटा पावर में तेजी का करंट लगा है। शेयर 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। बता दें कि टाटा पावर सोलर ने सोलर सेल का उत्पादन शुरू किया है। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली यूनिट से उत्पादन शुरू किया है । 2 GW सोलर सेल और मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू किया। टाटा पावर सोलर, टाटा पावर की सब्सिडियरी है।

                  SEPTEMBER 10, 2024 / 2:02 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:सप्लाई चेन और सोर्सिंग में निपुणता के कारण धवल बुच की नियुक्ति हुई- महिंद्रा ग्रुप

                  महिंद्रा ग्रुप की ओर से बयान आया है कि सप्लाई चेन और सोर्सिंग में निपुणता के कारण धवल बुच की नियुक्ति हुई थी। सप्लाई चेन, सोर्सिंग के लिए नियुक्ति की है। माधबी पुरी बुच के SEBI चेयरपर्सन बनने के 3 साल पहले धवल बुच की नियुक्ति की गई। धवल बुच को केवल उनकी कार्य कुशलता के आधार पर भुगतान किया गया। हितों के टकराव को लेकर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। कंपनी ने पूरी तरह से कॉरपोरेट गवर्नेंस का पालन किया है। SEBI से किसी भी तरह का फेवर नहीं लिया है। लगाए गए सभी आरोप झूठे और गुमराह करने वाले है।

                    SEPTEMBER 10, 2024 / 1:59 PM IST

                    AUGUST MF DATA: अगस्त में नेट इक्विटी इनफ्लो 37,082.4 करोड़ रुपये से बढ़कर `38,212.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                    महीने दर महीने आधार पर अगस्त में नेट इक्विटी इनफ्लो 37,082.4 करोड़ रुपये से बढ़कर `38,212.4 करोड़ रुपये पर रहा है। अगस्त में लार्जकैप फंड इनफ्लो `670 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,636.9 करोड़ रुपये पर रहा। अगस्त में मिडकैप फंड इनफ्लो `1,644.2 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,054.7 करोड़ रुपये पर रहा। अगस्त में हाइब्रिड फंड इनफ्लो `17,436 करोड़ रुपये से घटकर `10,005.3 करोड़ रुपये पर रहा।New Fund Offer इनफ्लो `16,565 करोड़ रुपये से घटकर 13,815 करोड़ रुपये पर रहा।

                      SEPTEMBER 10, 2024 / 1:36 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: SJVN ने Upper Karnali हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए MoU किया

                      नेपाल में Upper Karnali हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए MoU किया है। कंपनी 9,100 करोड़ रुपये की लागत से नेपाल में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट लगाएगी। GMR Upper Karnali हाइड्रो पावर और IREDA के साथ MoU किया है।

                        SEPTEMBER 10, 2024 / 1:33 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:फुल एक्शन में फार्मा शेयर

                        फार्मा शेयरों में निवेशकों का जोरदार फायदा देखने को मिल रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में एक परसेंट की बढ़त दिखा रहा है। डिवीज और लॉरस लैब 3 से 4 परसेंट चढ़े है। जबकि ग्लैंड फार्मा, ग्रैन्यूल्स और IPCA लैब्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                          SEPTEMBER 10, 2024 / 1:30 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: PN Gadgil Jewellers का आईपीओ GMP दे रहा 50% मुनाफे का संकेत

                          पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह इस हफ्ते खुला चौथा बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बजाज फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेज और टोलिंस टायर्स का आईपीओ इस हफ्ते खुल चुका है। कंपनी अपने IPO के जरिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस IPO के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

                            SEPTEMBER 10, 2024 / 1:26 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: IT शेयरों में जोरदार तेजी

                            बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 25000 के ऊपर आया है। निचले स्तर से निफ्टी बैंक भी 250 अंक सुधरा है। मिडकैप-स्मॉलकैप में रौनक देखने को मिल रही है। इस बीच मिडकैप इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ है। IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स डेढ़ परसेंट ऊपर पहुंचा है। लार्जकैप से ज्यादा मिडकैप शेयरभागे। LTIM, कोफोर्ज में 3 से 4 परसेंट का उछाल आया है।

                              SEPTEMBER 10, 2024 / 12:58 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:TATA MOTORS ने ईवी गाड़ियों की कीमतों में की कटौती

                              EV गाड़ियों की कीमतों में कटौती का एलान किया है। TIAGO, PUNCH, NEXON के दाम घटाए है। NEXON EV के दाम `3 लाख रुपये तक घटाए है। PUNCH EV के दाम `1.2 लाख तक घटाए है। कीमतों में कटौती 31 अक्टूबर तक लागू होगा।

                                SEPTEMBER 10, 2024 / 12:44 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:सिंगापुर सरकार समेत इन निवेशकों ने डाले ₹400 करोड़, Mrs Bectors Food के शेयर में तेजी

                                Mrs Bectors Food के शेयरों आज जोरदार तेजी है। कंपनी ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। सबसे अधिक शेयर सिंगापुर सरकार को जारी हुए हैं। क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने पर शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना और यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया।

                                  SEPTEMBER 10, 2024 / 12:36 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Swiggy ने बढ़ाया अपने IPO का साइज, अब नए शेयरों से ₹5,000 करोड़ जुटाएगी कंपनी

                                  Swiggy ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साइज को बढ़ाने जा रही है। कंपनी अब अपने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। पहले यह साइज 3,750 करोड़ रुपये था। यह जानकारी एक इंटरनल डॉक्यूमेंट से सामने आई है, जिसे मनीकंट्रोल ने देखा है। Swiggy की यह योजना उसकी पिछले अनुमान से 1,250 करोड़ रुपये या 150 मिलियन डॉलर अधिक है।

                                    SEPTEMBER 10, 2024 / 12:18 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: CLSA की ICICI Bank पर राय

                                    सीएलएसए ने आईसीआईसीआई के शेयरों को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,500 रुपये प्रति शेयर रखा है। CLSA का कहना है कि बैंक डिपॉजिट्स के मामले में अच्छी स्थिति में है और उन्हें नहीं लगता कि डिपॉजिट कॉस्ट में कोई बड़ा इजाफा होगा। बैंक का NIM स्थिर रहेगा और रेट कट होने पर भी सिर्फ अस्थायी रूप से NIM में गिरावट आएगी।

                                      SEPTEMBER 10, 2024 / 11:54 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:निचले स्तर से बाजार में शानदार बढ़त

                                      बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। IT इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT, पावर और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही।

                                        SEPTEMBER 10, 2024 / 11:52 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates : ITI को 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                        कंपनी को 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला है।

                                          SEPTEMBER 10, 2024 / 11:49 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Jefferies की GMR Airports पर रायट

                                          जेफरीज ने GMR एयरपोर्ट्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 106 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट डील कंपनी के लिए एक बेहतरीन मौका। GMR एयरपोर्ट्स का 50% से अधिक वैल्यूएशन दिल्ली एयरपोर्ट से आता है, और यह डील कंपनी के लिए आकर्षक साबित हो सकती है।

                                            SEPTEMBER 10, 2024 / 11:18 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Motilal Oswal की IT कंपनियों पर राय

                                            मोतीलाल ओसलाव ने HCLTech, LTIMindtree, और Persistent Systems को टॉप पिक्स में शामिल किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि IT सेक्टर रिकवरी के मुहाने पर है, जिसमें HCLTech आने वाले तीन सालों में बड़ी कंपनियों के बीच सबसे तेज ग्रोथ दिखा सकती है। साथ ही, परसिस्टेंट सिस्टम्स और कोफोर्ज में भी अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं देखी जा रही हैं। ब्रोकरेज ने HCL टेक के शेयर के लिए टारगेट 2,200 रुपये, LTIMindtree के लिए 7,400 रुपये और परसिस्टेंट सिस्टम्स के लिए 6,300 रुपये रखा है। वहीं उसने कोफोर्ज की रेटिंग बढ़ाकर 'Buy' कर दी है और इसे 8,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                                              SEPTEMBER 10, 2024 / 11:07 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:TCS ने MANSFIELD BUILDING SOCIETY के साथ किया करार

                                              UK की MANSFIELD BUILDING SOCIETY के साथ करार किया। डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशन के लिए करार किया है.

                                                SEPTEMBER 10, 2024 / 11:05 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:GST की दरें घटीं, स्नैक्स कंपनियों में तेजी

                                                GST की दरें घटने से नमकीन बनाने वाली कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है । बीकाजी, प्रताप और गोपाल स्नैक्स के शेयर 3 से 4 परसेंट भागे है।

                                                  SEPTEMBER 10, 2024 / 10:50 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:GST घटाने का फैसला टलने से इंश्योरेंस शेयर टूटे

                                                  हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर GST घटाने का फैसला टलने से पूरे इंश्योरेंस सेक्टर निराश है। SBI LIFE , HDFC LIFE, ICICI PRU, BAJAJ FINSERV 2 से 3 परसेंट तक गिरे है।

                                                    SEPTEMBER 10, 2024 / 10:46 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: Morgan Stanley की Dixon Tech पर राय

                                                    मॉर्गन स्टैनली ने डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर को 'इक्वल वेट' की रेटिंग है और इसके लिए 8,696 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में IT हार्डवेयर सेगमेंट में अपने तीसरे सबसे बड़े क्लाइंट्स HP इंडिया को ऑनबोर्ड किया है, जिसकी भारत के डेस्कटॉप और नोटबुक सेगमेंट में 28-30% बाजार हिस्सेदारी है।

                                                      SEPTEMBER 10, 2024 / 10:23 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Morgan Stanley की Suzlon Energy पर राय

                                                      मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 73.4 रुपये रखा है। NTPC प्रोजेक्ट के बड़े कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी को FY26-27 के दौरान बेहतर कमाई की संभावना दिख रही है।

                                                        SEPTEMBER 10, 2024 / 10:07 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:दबाव में US बॉन्ड यील्ड

                                                        2 सालों की यील्ड सितंबर 2022 के बाद निचले स्तरों पर पहुंची है जबकि 10 सालों की यील्ड जून 2023 के बाद निचले स्तरों पर पहुंची है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है।

                                                          SEPTEMBER 10, 2024 / 9:43 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:एक्सिस बैंक पर जेफरीज की राय

                                                          ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1500 रुपये का टारगेट दिया है। जेफरीज का कहना है कि ग्रोथ की जगह NIM को ज्यादा तवज्जो दिया है। कंपनी के मुताबिक क्रेडिट कॉस्ट में कमी आ सकती है। अनसिक्योर्ड लोन को लेकर कंजरवेटिव प्रोविजनिंग पॉलिसी है। Q1 में क्रेडिट कॉस्ट में उछाल आया था। डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती, लेकिन कंट्रोल में फंडिंग कॉस्ट है। प्रीमियमाइजेशन, कॉरपोरेट सैलरी क्लाइंट से मजबूत डिपॉजिट संभव है। प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले वैल्युएशन सस्ता है और यह स्टॉक जेफरीज के टॉप पिक में शामिल है।

                                                            SEPTEMBER 10, 2024 / 9:28 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:Sona BLW ने QIP से जुटा लिए ₹2400 करोड़

                                                            Sona BLW Precision Forgings ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने 9 सितंबर को देर शाम इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस इश्यू का सबसे बड़ा हिस्सा एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) को जारी किया गया है। एसबीआई म्यूचुअल फंड को टोटल इश्यू साइज का 25 फीसदी जारी किया गया है। कंपनी ने 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं तो इसका असर आज शेयरों पर दिख सकता है।

                                                              SEPTEMBER 10, 2024 / 9:22 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:JSW ENERGY को MSEDC से LoA मिला

                                                              कंपनी को MSEDC से LoA मिला है। 600 MW विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए LoA मिला है। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्युशन कंपनी से LoA मिला है।

                                                                SEPTEMBER 10, 2024 / 9:18 AM IST

                                                                Market Open:सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के आसपास खुला

                                                                बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 226.36 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81,725.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,996.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  SEPTEMBER 10, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                  Market at Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 107.14 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 81,708.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 83.10 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,012.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                    SEPTEMBER 10, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                                    HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि डेली चार्ट पर पॉजिटिव कैंडिल बनी है। टेक्निकल तौर इस कैंडिल से कुछ करेक्शन के बाद खरीदारी में रुचि बढ़ने का संकेत मिलता है। निफ्टी ने 20-EMA यानी 24,900 के सपोर्ट को पार कर लिया है। निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन बाजार में हल्के करेक्शन के बाद रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। ऊपर की ट्रेंड को कंफर्म करने के लिए निफ्टी को 25,150 का स्तर पार करना होगा। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,750 के स्तर पर है।

                                                                      SEPTEMBER 10, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                      अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,750-24,800 (ऑप्शन आंकड़े, कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,500-24,600 (50 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,930-25,025 (20 और 10 DEMA) पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 25,083-25,150 (ऑप्शंस जोन) पर है। कल की तरह पहले 45-60 मिनट ट्रेंड देंखें। 9.45-10 बजे के दौरान अगर निफ्टी 24,950 के ऊपर ट्रेड करने लगे तो खरीदारी करें

                                                                      9.45-10 बजे के दौरान अगर निफ्टी 24,900 के नीचे आना शुरू करे तो शॉर्ट करें। अगर खरीदारी करें तो दिन के निचले स्तर का स्टॉपलॉस लगाएं। अगर बिकवाली करें तो दिन के ऊपरी स्तर का स्टॉपलॉस लगाएं। पोजिशनली क्लोजिंग बेसिस पर 24,750 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग बने रहें।

                                                                        SEPTEMBER 10, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                        बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज फिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। बैंक निफ्टी ठीक 10 और 20 DEMA पर बंद हुआ। 10 DEMA 51,111 और 20 DEMA 51,122 पर है। बैंक निफ्टी make or break जोन में ट्रेड कर रहा है। दो दिनों में बैंक निफ्टी ने 500-800 प्वाइंट की चाल दिखाई। पहला रजिस्टेंस 51,380 (शुक्रवार का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,591 (ऑप्शंस आधारित) पर है। जबकि पहला सपोर्ट 50,750-50,850 (ऑप्शंस जोन) पर है। वहीं बड़ा सपोर्ट 50,350-50,450 (पिछले दो दिनों का निचला स्तर) पर है। खरीदारी जोन 50,800-51,000, सख्त स्टॉप लॉस 50,700 पर है। अगर बैंक निफ्टी 50,750 के नीचे फिसले तो 50,900 के स्टॉप लॉस के साथ बिकवाली करें।

                                                                          SEPTEMBER 10, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: P N GADGIL JEWELLERS का आज खुलेगा IPO

                                                                          PNG ब्रांन्ड से ज्वेलरी कारोबार करने वाली कंपनी P N GADGIL JEWELLERS का आज IPO खुलेगा। 456 से 480 रुपए के बीच प्राइस बैंड है । कंपनी 1100 करोड़ रुपए जुटाएगी। एंकर निवेशकों ने 330 करोड़ रुपए लगाए।

                                                                            SEPTEMBER 10, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:एशियाई बाजार

                                                                            आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 45.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 36,218.22 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 3,507.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी चढ़कर 21,149.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17,151.38 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 2,725.46 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                              SEPTEMBER 10, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:09 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मजबूती देखने को मिली और 3 दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSE, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मेटल, IT, रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 375.61 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 81,559.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 84.25 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 24,936.40 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                SEPTEMBER 10, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                                सोमवार को संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में नेट 1,176.55 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल के सेशन में कैश मार्केट में नेट 1,757.02 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। ये आंकड़े प्रोविजनल हैं।

                                                                                  SEPTEMBER 10, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बनी GoM

                                                                                  हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर GST घटाने के लिए GoM बनी। नवंबर की बैठक में अंतिम फैसला होगा । वहीं नमकीन पर GST की दरें 18 से घटाकर 12 परसेंट करने का फैसला लिया है। मर्चेंज फीस पर GST की CNBC-आवाज़ की खबर सच हुई । 2000 रुपए से कम के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर फिलहाल GST लगता रहेगा।

                                                                                    SEPTEMBER 10, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- 10 सितंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।