Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 12, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2% की बढ़त लेकर हुए बंद, इंडियन होटल्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 1439.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई और सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी रही। वहीं इंडियन होटल्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये क

 
Stock Market Highlights:सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।
Stock Market Highlights:सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।
SEPTEMBER 12, 2024 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए

निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई और सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी रही। वहीं इंडियन होटल्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार किया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1439.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक 762 अंक चढ़कर 51,772 पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 702 अंक चढ़कर 59,640 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।

    SEPTEMBER 12, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Engineers India का शेयर 8% तक भागा

    इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में 12 सितंबर को अच्छी खरीद हुई और कीमत इंट्राडे में 8 प्रतिशत तक चढ़ी। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 31 अगस्त 2024 तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4,681 करोड़ रुपये के नए बिजनेस सिक्योर किए। इससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 11,350 करोड़ रुपये हो गई है।

      SEPTEMBER 12, 2024 / 3:23 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:Va Tech Wabag पर एक्सिस सिक्योरिटीज की राय

      ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने Va Tech Wabag को 'Buy (खरीदने)' की सलाह दी है और इसे 1700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। इस रिपोर्ट के बाद Va Tech Wabag के शेयरों में आज 12 सितंबर को कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक की तेजी आई और स्टॉक का भाव 1,425 रुपये पर पहुंच गया।एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि जल संरक्षण और सुरक्षा के फील्ड में बढ़ते मौकों का लाभ उठाने के लिए Va Tech Wabag अच्छी स्थिति में है। पूरी दुनिया में सरकारी संस्थाएं अब जल संरक्षण के लिए अधिक संसाधन आवंटित कर रही हैं और इंडस्ट्रियल कचरे को लेकर कड़े नियम लागू कर रही हैं।

        SEPTEMBER 12, 2024 / 3:21 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर

        8 सत्रों में नए शिखर पर बाजार पहुंचा है। निफ्टी पहली बार 25,400 के पार निकला है जबकि सेंसेक्स पहली बार 83,100 के पार किया है। निफ्टी में 3 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी आई है। 2 सितंबर के बाद नए शिखर पर बाजार पहुंचा है।

          SEPTEMBER 12, 2024 / 3:19 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:HPL ELECTRIC को 143.77 का LoI मिला

          कंपनी को 143.77 का LoI मिला है। स्मार्ट और कन्वेंशनल मीटर के लिए LoI मिला है।

            SEPTEMBER 12, 2024 / 2:56 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:जोमैटो पर ब्रोकरेज की राय

            UBS ने जोमैटो के लिए एक बार फिर से अपनी 'buy' रेटिंग दोहराई है और स्टॉक को 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। UBS ने नोट किया कि अगस्त महीने में इंडस्ट्री के वॉल्यूम में मासिक आधार पर लगभग 2.5% की बढ़ोतरी हुई।ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो और स्विगी (Swiggy) के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में भी जारी है। UBS का अनुमान है कि जोमैटो का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) दूसरी तिमाही में तिमाही आधार पर करीब 7% बढ़ेगा।

              SEPTEMBER 12, 2024 / 2:41 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:THERMAX ने CERES POWER के साथ किया करार,शेयर 2% से ज्यादा उछला

              CERES POWER के साथ ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशन के लिए करार किया है। फिलहाल THERMAX का शेयर एनएसई पर 126.25 रुपये यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 4594 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                SEPTEMBER 12, 2024 / 2:39 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:कंपनी बेचने का कोई इरादा नहीं: किरण मजूमदार शॉ

                Biocon & Biocon Biologics की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कंपनी बेचने की खबरों को अफवाह बताया है। US-India Business Council के INDIA IDEAS SUMMIT समिट में हमारी सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इक्विटी के जरिए कर्ज घटाने के विकल्पों पर विचार रहे है।, कंपनी बेचने का कोई इरादा नहीं है। कंपनी बेचने की खबरों में कोई दम नहीं है। समय पर कर्ज का भुगतान करते रहे हैं । कर्ज घटाने पर फोकस कर रहे हैं ।

                  SEPTEMBER 12, 2024 / 2:03 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:स्विफ्ट का CNG वर्जन लॉन्च

                  फेस्टिव सीजन में मारुति का बड़ा धमाका किया है। स्विफ्ट के CNG वर्जन को लॉन्च किया। 3 ऑप्शन में कार मिलेगी। शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपए तय की गई है।

                    SEPTEMBER 12, 2024 / 2:02 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:EMS कंपनियों पर नोमूरा की रिपोर्ट

                    EMS कंपनियों पर नोमूरा की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद केयंस 10 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है। नोमूरा बोला भारतीय EMS कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़े मौके है। डिक्सन के `15567 के लक्ष्य तो केयंस टेक में`5969 का टारगेट दिया है। संवर्धवन मदरसन को भी BENEFICIARY बताया है।

                      SEPTEMBER 12, 2024 / 1:42 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:BAJAJ HOLDINGS & INVST ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

                      कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।

                        SEPTEMBER 12, 2024 / 1:40 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTELसब्सिडियरी AIRTEL BUSINESS ने SPARKLE के साथ करार किया

                        सब्सिडियरी AIRTEL BUSINESS ने SPARKLE के साथ करार किया है। यूरोप में कनेक्टिविटी सेवा बेहतर करने के लिए करार किया है।

                          SEPTEMBER 12, 2024 / 1:36 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: कल्याण ज्वैलर्स पर एचएसबीसी की राय

                          एचएसबीसी (HSBC) ने कल्याण ज्वैलर्स टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। पिछले 2 साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 8 गुना से अधिक की तेजी आई है। इसके बावजूद HSBC ने इस शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बरकरार रखा है।ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर अपनी 'buy' रेटिंग को फिर से दोहराया है और इसका टारगेट प्राइस 600 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया।

                            SEPTEMBER 12, 2024 / 1:16 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: USFDA जांच के बाद 11% टूटा ग्रेन्यूल्स

                            ग्रेन्यूल्स में आज 11 परसेंट की तेज गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी की गागिलापुर यूनिट को USFDA से 6 आपत्तियां मिलीं है। USFDA को क्वालिटी कंट्रोल, GMP प्रैक्टिस में गंभीर गड़बड़ियां मिलीं है। 26 अगस्त से 6 सितंबर के बीच US FDA जांच हुई।

                              SEPTEMBER 12, 2024 / 12:52 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: जोमैटो पर यूबीएस की राय

                              UBS ने जोमैटो के लिए एक बार फिर से अपनी 'buy' रेटिंग दोहराई है और स्टॉक को 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। UBS ने नोट किया कि अगस्त महीने में इंडस्ट्री के वॉल्यूम में मासिक आधार पर लगभग 2.5% की बढ़ोतरी हुई।ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो और स्विगी (Swiggy) के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में भी जारी है। UBS का अनुमान है कि जोमैटो का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) दूसरी तिमाही में तिमाही आधार पर करीब 7% बढ़ेगा।

                                SEPTEMBER 12, 2024 / 12:47 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:AB Fashion & Retail को मिली NCDs के जरिए पैसे जुटाने की मंजूरी

                                एबी फैशन एंड रिटेल ने NCDs के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी दी है।

                                  SEPTEMBER 12, 2024 / 12:24 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ब्लॉक डील में Honasa Consumer की 11% हिस्सेदारी की बिक्री

                                  मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर की 10.9 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। हिस्सेदारी 1763.3 करोड़ रुपये में बेची गई। कहा जा रहा है कि शेयर बेचने वालों में पीक XV पार्टनर्स और सिकोइया कैपिटल शामिल हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, 500 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.5 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई।

                                    SEPTEMBER 12, 2024 / 12:01 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:विंडफॉल टैक्स जल्द खत्म हो सकता- पेट्रोलियम सचिव

                                    तेल कंपनियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। विंडफॉल टैक्स पर पेट्रोलियम सचिव ने बड़ा बयान दिया है। पेट्रोलियम सचिव के मुताबिक विंडफॉल टैक्स जल्द खत्म हो सकता है। टैक्स खत्म करने पर वित्त मंत्रालय से बातचीत जारी है। रिफाइनरीज की मार्जिन काफी घट गए हैं । क्रूड कीमतें गिरी हैं, OPEC भी अक्टूबर से प्रोडक्शन बढ़ा सकता है। क्रूड कीमतें घटना हमारी अर्थव्यस्था के लिए अच्छा है। रूस से ऑयल इंपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

                                      SEPTEMBER 12, 2024 / 11:43 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: महानगर गैस पर जेफरीज की राय

                                      महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के शेयरों में 12 सितंबर को शुरुआती कारोबारी में 2 प्रतिशत की तेजी आई। ब्रोकरेज ​फर्म जेफरीज ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 1,990 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया है। साथ ही 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। नया टारगेट प्राइस, स्टॉक के पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत ज्यादा है।

                                        SEPTEMBER 12, 2024 / 11:24 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:ओला इलेक्ट्रिक पर एचएसबीसी की राय

                                        ब्रोकरेज फर्म HSBC के मुताबिक अभी इसके शेयरों में रिकवरी की उम्मीद दिख रही है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे 140 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान कंसालिडेटेड रेवेन्यू 32 फीसदी उछलकर 1,644 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है और इसके शेयर एक फीसदी से अधिक टूट गए। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर यह दबाव ब्रोकरेज फर्म HSBC की एक चिंता ने बनाया है।

                                          SEPTEMBER 12, 2024 / 11:06 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: चालू कारोबारी साल में रिकॉर्ड ऑर्डर की उम्मीद-EIL

                                          EIL के CMD ने सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में कहा कि पिछले साल `3400 Cr के ऑर्डर मिले। इस साल अब तक `4600 Cr के ऑर्डर मिले है। चालू कारोबारी साल में रिकॉर्ड ऑर्डर की उम्मीद है। विदेशों में कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है। सोलर में आस्ट्रेलिया की कंपनी के साथ करार किया। कंपनी ने प्रोजेक्ट को डायवर्सिफाई किया है। सिर्फ एक सेक्टर पर निर्भरता नहीं है।

                                            SEPTEMBER 12, 2024 / 10:43 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: 11% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद Shree Tirupati Balajee का शेयर अपरसर्किट पर पहुंचा

                                            श्री तिरुपति बालाजी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 124 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 83 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 92.90 रुपये और NSE पर 90.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 11.93 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Shree Tirupati Balajee Listing Gain) मिला। स्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 97.54 रुपये (Shree Tirupati Balajee Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 17.52 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                              SEPTEMBER 12, 2024 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:My Mudra Fincorp का आईपीओ 18% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                              माय मुद्रा फिनकॉर्प के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 102 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 110 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 130.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 18.18 फीसदी का लिस्टिंग गेन (My Mudra Fincorp Listing Gain) मिला। हालांकि एंट्री करने के बाद शेयर हल्का सा टूट गए। टूटकर यह 129.10 रुपये (My Mudra Fincorp Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 17.36 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                SEPTEMBER 12, 2024 / 10:19 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: NBFCs में जोरदार तेजी

                                                बजाज हाउसिंग फाइनेंस के रिकॉर्डतोड़ SUBSCRIPTION से NBFCs में जोश देखने को मिला। L&T FINANCE और LIC हाउसिंग फाइनेंस 3% उछले है। साथ ही कैनफिन होम्स, चोला फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस में भी रौनक देखने को मिला।

                                                  SEPTEMBER 12, 2024 / 10:13 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: मेटल, कैपिटल गुड्स, IT में रौनक

                                                  मेटल, कैपिटल गुड्स और IT शेयरों में आज अच्छी खरीदारी रही। तीनों सेक्टर आधे से एक परसेंट तक चढ़े है। ब्रिटेन में टालबोट प्लांट की डील से टाटा स्टील करीब दो परसेंट चढ़ा। साथ ही NMDC, वेदांता और JSPL में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                                    SEPTEMBER 12, 2024 / 9:59 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:एचएसबीसी पर कल्याण ज्वेलर्स

                                                    कल्याण ज्वेलर्स पर एचएसबीसी पर खरीदारी की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 600 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये प्रति शेयर किया। 2 साल में शेयर 8 गुना बढ़ा, अभी भी काफी वैल्यू है। कम कैपिटल के साथ तेजी से विस्तार कर रही है। ग्रोथ की रफ्तार को देखते हुए डी-रेटिंग का जोखिम नहीं है। टाइटन की सफलता मिसाल के तौर पर देखी जा रही है।

                                                      SEPTEMBER 12, 2024 / 9:49 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:टाटा स्टील पर मूडीज की राय

                                                      मूडीज रेटिंग ने टाटा स्टील के लिए स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है। उसे उम्मीद है कि कंपनी अगले 2 वित्तीय वर्षों में अपनी आय में सुधार करेगी। यह भी उम्मीद जताई है कि टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड EBITDA वित्त वर्ष 2025 में लगभग 29,000 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 38,000 करोड़ रुपये होगा। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 24,100 करोड़ रुपये था।

                                                        SEPTEMBER 12, 2024 / 9:19 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:बढ़त पर खुला बाजार

                                                        बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 312.28 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,813.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 113.60 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 25,027.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          SEPTEMBER 12, 2024 / 9:14 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:मॉर्गन स्टैनली की टाटा स्टील पर राय

                                                          टाटा स्टील को ब्रिटेन सरकार से 50 करोड़ पाउंड की ग्रांट मिली है। यह ग्रांट पोर्ट टैलबोट में कंपनी के ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट के लिए दी गई है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली इस डेवलपमेंट को पॉजिटिव मानती है। ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के लिए 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी हुई है।

                                                            SEPTEMBER 12, 2024 / 9:04 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दिखी बढ़त

                                                            प्री-ओपनिंग सेंशन में सेंसेक्स 348.76 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 81,871.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 126.90 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25045 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              SEPTEMBER 12, 2024 / 8:44 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:चीन-वियतनाम स्टील पर सरकार सख्त

                                                              स्टील सेक्टर के लिए अच्छी खबर आई है। चीन-वियतनाम से आने वाले स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी 5 साल के लिए बढ़ी है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया।

                                                                SEPTEMBER 12, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:होनासा कंज्यूमर में बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                HONASA CONSUMER में ब्लॉक डील के जरिए Sequoia 8.1% हिस्सा बेचेगा। PE फंड, 8 परसेंट डिस्काउंट पर 480 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया। 1260 करोड़ रुपए सौदे हो सकते हैं ।

                                                                  SEPTEMBER 12, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,114-25,125 (कल का हाई, ऑप्शन डाटा) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,216-25,275 (हाल का हाई) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,875-24,950 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,750-24,800 (हाल का निचला स्तर) पर है। आधे BTST लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें और बाकी को किसी SL के साथ कैरी करें। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में बने रहें और 24,900 का स्टॉपलॉस लगाए। नई एंट्री के लिए 10 बजे का इंतजार करें, देखें की गैपअप टिक रहा है या नहीं। अगर 10 बजे तक गैपअप टिका तो कॉल खरीदें, दिन के निचले स्तर का SL लगाएं।

                                                                    SEPTEMBER 12, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                    वहीं बैंक निफ्टी में पहला रजिस्टेंस 51,400-51,500 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,800-52,000 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पहला सपोर्ट 50,900-51,000 (कल का निचला स्तर, 50 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,300-50,500 (100 DEMA, ऑप्शन जोन) है। पहला घंटा IT के नाम होगा, ट्रेंड पर नजर रखें। 10 बजे के बाद अगर निफ्टी बैंक दिन की ऊंचाई पर हुआ तो लॉन्ग करें। सभी लॉन्ग सौदों में दिन के निचले स्तर का SL रखें।

                                                                      SEPTEMBER 12, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:11 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      निफ्टी बैंक एक्सपायरी पर बाजार में दबाव दिखा और सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में ऊपर से बिकवाली आई। निफ्टी बैंक, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। वहीं तेल-गैस, PSE, एनर्जी शेयरों में गिरावट रही। मेटल, ऑटो, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा जबकि FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेक्स 398.13 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 81,523.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 24,918.45 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                        SEPTEMBER 12, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:UK में टाटा स्टील को मिला 50 करोड़ पाउंड का फंड

                                                                        टाटा स्टील ने 50 करोड़ पाउंड की फंडिंग के लिए ब्रिटेन की सरकार से करार किया। सवा अरब पाउंड के पोर्ट टालबोट प्लांट के लिए मदद मिली।

                                                                          SEPTEMBER 12, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:रुरल इंफा को कैबिनेट का मेगा पुश

                                                                          रुरल इंफ्रा को पुश के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला लिया है। गांवों में सड़क बनाने पर 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएगे। 70 साल के सभी बुजूर्गों को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी ।

                                                                            SEPTEMBER 12, 2024 / 7:26 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:EV के लिए 11000 करोड़ रुपये की सब्सिडी स्कीम

                                                                            सीएनबीसी-आवाज के खबर पर मुहर लगी है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए करीब 11 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी मिली। हालांकि इलेक्ट्रिक कारों को इंसेंटिव्स नहीं मिलेगा। इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग से साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए मंजूर मिली है।

                                                                              SEPTEMBER 12, 2024 / 7:26 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- 12 सितंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।