Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए, निफ्टी आईटी 3% टूटा
फेड आउटकम से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुए। IT, फार्मा, मेटल, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, PSE, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 131.43 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 82,948.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.00 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,377.55 के स्तर पर बंद हुआ।
TCS, HCL Technologies, Infosys, Tech Mahindra और Wipro निफ्टी के सबसे बड़े लूजर में शामिल रहे। वहीं Bajaj Finance, Shriram Finance, Bajaj Finserv, ICICI Bank और Nestle India टॉप गेनर रहा।
बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स आज 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा।