Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 18, 2024 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 131 अंक टूटा, निफ्टी 25,400 के नीचे हुआ बंद, IT शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई

Stock Market Highlights:बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स आज 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा

Stock Market Highlights:फेड आउटकम से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुए। IT, फार्मा, मेटल, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, PSE, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। TCS, HCL Technologies, Infosys, Tech Mahindra और Wipro निफ्टी के सबसे बड़े लूजर में शामिल रहे।

 Stock Market LIVE Updates:एसेंचर के कमजोर सेंटिमेंट भारतीय IT कंपनियों का भी  मूड बिगड़ा है।2.5 फीसदी से ज्यादा निफ्टी IT इंडेक्स फिसला है।
Stock Market LIVE Updates:एसेंचर के कमजोर सेंटिमेंट भारतीय IT कंपनियों का भी मूड बिगड़ा है।2.5 फीसदी से ज्यादा निफ्टी IT इंडेक्स फिसला है।
SEPTEMBER 18, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए, निफ्टी आईटी 3% टूटा

फेड आउटकम से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुए। IT, फार्मा, मेटल, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, PSE, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 131.43 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 82,948.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.00 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,377.55 के स्तर पर बंद हुआ।

TCS, HCL Technologies, Infosys, Tech Mahindra और Wipro निफ्टी के सबसे बड़े लूजर में शामिल रहे। वहीं Bajaj Finance, Shriram Finance, Bajaj Finserv, ICICI Bank और Nestle India टॉप गेनर रहा।

बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स आज 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा।

    SEPTEMBER 18, 2024 / 3:14 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:HEG और ग्रेफाइट इंडिया के शेयर 9% चढ़े

    ग्रेफाइट शेयरों में आज अच्छी तेजी है। HEG और ग्रेफाइट इंडिया के शेयर 9 से 10 परसेंट दौड़ चुके हैं। दरअसल, Resonac Graphite ने कीमतें बढ़ाई है। सभी तरह के ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड की कीमतें बढ़ाईं है। दुनिया की सबसे बड़ी ग्रेफाइट बनाने वाली है । ग्रेफाइट में कंपनी के पास 30% मार्केट शेयर है।

      SEPTEMBER 18, 2024 / 3:09 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:रबी सीजन के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी की दरें तय- सूत्र

      सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक रबी सीजन के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी की दरें तय हुई। नाइट्रोजन, फॉस्फोरस के सब्सिडी की नई दरें तय हुई। पोटास, सल्फर के लिए सब्सिडी की नई दरें तय करेगी। Nutrient Based फर्टिलाइजर सब्सिडी की दरें तय की गई। कैबिनेट ने दरें बढ़ाने को मंजूरी दी है।

        SEPTEMBER 18, 2024 / 3:05 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: मोतीलाल ओसवाल ने दी Buy रेटिंग, MCX का शेयर 4% उछला

        MOSL की रिपोर्ट के बाद MCX में आज 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। ब्रोकरेज फर्म ने एमसीएक्स पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 6500 रुपये का लक्ष्य तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नए प्रोडक्ट से वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ाने की योजना है। इंडेक्स ऑप्शन, ऑयल कॉन्ट्रैक्ट जैसे प्रोडक्ट पाइपलाइन में है। रिटेल भागीदारी बढ़ने से नए प्रोडक्ट में ग्रोथ है। रिटेल भागीदारी में 9 लाख का बढ़ोतरी देखने को मिली। FPIs की तरफ रुझान अच्छा है। प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा FPIs एक्टिव है। FY24-27 में रेवेन्यू/EBITDA ग्रोथ 31%/ 154% संभव है। FY24-27 में मुनाफा ग्रोथ 119% संभव है।

          SEPTEMBER 18, 2024 / 2:38 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:नजारा टेक का बड़ा प्लान, प्रेफरेंशियल इश्यू से `800 Cr जुटाएगी

          नजारा टेक प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये करीब 800 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली खबर के मुबातिक नजारा टेक की आज बोर्ड बैठक होगी। मौजूदा निवेशकों से फंड जुटाने की तैयारी है। फंड का कुछ हिस्सा PokerBaazi डील की फंडिंग में लगेगा। बता दें कि पिछले हफ्ते नजारा टेक-PokerBaazi डील हुई थी। PokerBaazi की पैरेंट कंपनी में 47.7% हिस्सा खरीदा।

            SEPTEMBER 18, 2024 / 2:27 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:ICICI BANK का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के पार निकला

            निफ्टी में भले ही दबाव के साथ कामकाज हो रहा है लेकिन निफ्टी बैंक आउटपरफॉर्म करता नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी में 650 प्वाइंट की तेजी आई है। इस बीच ICICI BANK का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है।

              SEPTEMBER 18, 2024 / 2:24 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: HERITAGE FOODS आइसक्रीम प्लांट लगाने में `204 करोड़ रुपये निवेश करेगी

              कंपनी आइसक्रीम प्लांट लगाने में `204 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी तेलंगाना में नई आइसक्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी।

                SEPTEMBER 18, 2024 / 2:06 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:संवर्धन मदरसन में 5% की तेजी

                संवर्धन मदरसन में 5 परसेंट की तेजी आई है और स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना है। बता दें कि कल कंपनी ने 6400 करोड़ का QIP इश्यू लॉन्च किया था।

                  SEPTEMBER 18, 2024 / 1:55 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: बैंकिंग और फाइनेंस में तेजी

                  बैंकिंग के साथ फाइनेंस शेयर भी दम दिखा रहे हैं । निफ्टी फाइनेंशियल करीब डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। HDFC, ICICI और INDUSIND बैंक एक परसेंट से ज्यादा भागे है। बजाज और श्रीराम फाइनेंस 3 परसेंट से अधिक की तेजी आई है।

                    SEPTEMBER 18, 2024 / 1:41 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:Macquarie की TCS पर राय

                    ब्रोकरेज फर्म मैक्वरी ने टीसीएस को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 5,740 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, खर्च के मामले में TCS तेजी से इंफोसिस से आगे निकल रही है। मैक्वरीका मानना है कि TCS को इंफोसिस से बेहतर पोजिशनिंग मिली है और दोनों कंपनियों में FY26 और FY27 में TCS तेजी से आगे बढ़ेगी। क्लाउड माइग्रेशन डील्स भी TCS के फेवर में हो सकती हैं।

                      SEPTEMBER 18, 2024 / 1:22 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:LUPIN ने Takeda Pharma के साथ लाइसेंस करार किया

                      कंपनी ने Takeda Pharma के साथ लाइसेंस करार किया है। भारत में गैस की दवा की बिक्री के लिए करार किया है।

                        SEPTEMBER 18, 2024 / 1:06 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:CLSA की Bajaj Auto पर राय

                        ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बजाज ऑटो को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 7,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। कंपनी के नए लॉन्च 'Speed T4' की कीमत 2.17 लाख रुपये रखी गई है जो आकर्षक है, लेकिन CLSA अभी भी बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर सतर्क है। खासतौर से 250cc से अधिक बाइक्स के सेगमेंट में ग्रोथ की धीमी गति चिंता का विषय बनी हुई है।

                          SEPTEMBER 18, 2024 / 12:48 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:TATA POWER को मिला हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर

                          टाटा पावर को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 400 MW हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

                            SEPTEMBER 18, 2024 / 12:29 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:ZEE ENT से मुआवजा चाहती है STAR INDIA, दी LCIA Arbitral Tribunal में याचिका

                            STAR INDIA ने LCIA Arbitral Tribunal के सामने याचिका दी है। याचिका के जरिए STAR INDIA ने `8,000 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। ZEE ENT ने STAR INDIA की मुआवजे की मांग को बेबुनियाद बताया है।

                              SEPTEMBER 18, 2024 / 12:25 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:TCS ने फिलीपींस में McDonald’s के साथ करार किया

                              कंपनी ने फिलीपींस में McDonald’s के साथ करार किया है। 760 से ज्यादा रेस्टोरेंट में IT लैंडस्केप को मॉडर्नाइज करने के लिए करार किया है।

                                SEPTEMBER 18, 2024 / 12:13 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:रिलायंस पावर का पूरा कर्ज साफ, शेयर में लगा अपरसर्किट

                                रिलायंस पावर के शेयरों की मांग आज इतनी जबरदस्त है कि खरीदने वाले कई हैं लेकिन कोई बेचने वाला नहीं है। यह 5 फीसदी उछलकर 32.98 फीसदी रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके शेयरों की मांग में इजाफा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के लिए गारंटर के तौर पर 3872 करोड़ रुपये के पूरी देनदारी चुका दी है। रिलायंस पावर ने यह भी ऐलान किया कि बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस का अब इस पर कोई बकाया नहीं है।

                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 12:08 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर बैंक निफ्टी

                                  निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखनेको मिल रही है। सेंसेक्स 170 अंक की बढ़त के साथ 83,251.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 43.30 अंक की तेजी के साथ 25,460 के ऊपर बना हुआ है ।

                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 11:51 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:सीएलएसए ने दी बजाज ऑटो को अंडरपरफॉर्म रेटिंग, शेयर में दबाव

                                    बजाज ऑटो के शेयरों में विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बड़ी गिरावट आने का अंदेशा जताया है। ब्रोकरेज ने कंपनी पर अपनी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके शेयर को 7000 रुपये का टारगेट दिया है। यह मौजदूा स्तर से करीब 40 फीसदी गिरावट आने का अनुमान है। इस रिपोर्ट के बाद बजाज ऑटो के शेयर आज 18 सितंबर को दबाव में दिखे।

                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 11:46 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: RELIANCE INFRA ने स्टैंडअलोन एक्सटर्नल कर्ज घटाया

                                      कंपनी ने स्टैंडअलोन एक्सटर्नल कर्ज घटाया है। स्टेंडअलोन एक्सटर्नल डेट `3,831 करोड़ रुपये से घटाकर 475 करोड़ रुपये किया है।

                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 11:30 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates : Jefferies की L&T पर राय

                                        विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग देते हुए 4,165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। जेफरीज को विश्वास है कि FY25 के लिए ऑर्डर फ्लो और रेवेन्यू ग्रोथ के लक्ष्य पूरे हो सकते हैं। चुनावों के बाद सरकारी गतिविधियों में 3-6 महीने की देरी होने से कुछ धीमी गति हो सकती है, लेकिन मीडियम-टर्म में कैपेक्स ग्रोथ मजबूत रहने की संभावना है।

                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 11:16 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:INTELLECT DESIGN ARENA ने IntellectAI ने WealthForce.AI लॉन्च किया

                                          IntellectAI ने WealthForce.AI लॉन्च किया है। IntellectAI, INTELLECT DESIGN ARENA की AI फोकस्ड बिजनेस यूनिट है।

                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 11:10 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: AUROBINDO PHARMA के आंध्र प्रदेश यूनिट को यूएस एफडीए से ईआईआर मिला

                                            आंध्र प्रदेश यूनिट को US FDA से EIR मिला है। आंध्र प्रदेश के Parawada Mandal में Eugia Steriles की नई Injectible यूनिट को EIR मिला है।

                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 10:50 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: Citi की LTIMindtree पर राय

                                              ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एलटीआई माइंडट्री को 5,635 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ 'Sell (बेचें)' रेटिंग दी है। कंपनी की दूसरी तिमाही के रेवेन्यू ग्रोथ के पहली तिमाही के समान रहने की उम्मीद है, लेकिन मार्जिन पर दबाव जारी रह सकता है। धीमी ग्रोथ और कॉस्ट कटिंग डील्स के कारण वैल्यूएशन पर असर हो सकता है।

                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 10:38 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:सैमको सिक्योरिटीज के अपूर्व शेठ की निफ्टी पर राय

                                                सैमको सिक्योरिटीज के अपूर्व शेठ का कहना है कि निफ्टी ने कल सकारात्मक रुख के साथ कारोबार किया। लेकिन पिछले तीन कारोबारी सत्रों में डेली ट्रेडिंग रेंज कम हो गई है। ऐसा लगता है कि बाजार FOMC बैठक जैसे बड़े इवेंट से पहले सतर्क हो गए हैं। ऐसा माना जाता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक एक ट्रिगर के रूप में कार्य कर सकती है, जो बाजारों को एक स्पष्ट दिशा प्रदान करेगी। इसलिए,ट्रेडर्स को इस सप्ताह के दौरान किसी भी दिशा में बड़े बदलाव के लिए सही पोजीशन लेनी चाहिए।

                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 10:32 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Innomet Advanced Materials के शेयर 90% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                                  इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 323 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 100 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 190.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Innomet Advanced Materials) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 10:24 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: 3 दिन में 30% चढ़ा BSE

                                                    NSE के IPO का रास्ता साफ होने की उम्मीद से BSE में आज फिर 12% का उछाल आया है। 3 दिन में शेयर करीब 30% चढ़ा है। साथ ही कैपिटल मार्केट से जुड़े दूसरे शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। CDSL, MCX और मोतीलाल ओसवाल 3 से 4% उछले है।

                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 10:11 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:IT शेयरों में तेज गिरावट

                                                      एसेंचर के कमजोर सेंटिमेंट भारतीय IT कंपनियों का भी मूड बिगड़ा है।2.5 फीसदी से ज्यादा निफ्टी IT इंडेक्स फिसला है। एम्फैसिस, ऑरेकल, टेक महिंद्रा 3 से 5 फीसदी तक टूटे हैं।

                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 10:00 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:Jefferies की Adani Ports पर राय

                                                        जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स को 1,910 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। कंपनी का FY25 में डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का भरोसा कायम है। नए पोर्ट ऑपरेशंस से कंपनी को दूसरी छमाही में और फायदा हो सकता है, और मुंद्रा पोर्ट में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के चालू होने से भी ग्रोथ मिलेगी।

                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 9:40 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:HONASA को रक्षा मंत्रालय की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में प्रोडक्ट बेचेगी

                                                          रक्षा मंत्रालय की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट(CSD) में MAMAEARTH के प्रोडक्ट्स मिलेंगे। रक्षा मंत्रालय की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) में प्रोडक्ट बेचेगी।

                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 9:19 AM IST

                                                            Market Open: गिरावट के साथ खुला बाजार

                                                            बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 96.83 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 82,982.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 25,393.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                            Shriram Finance, Britannia Industries, Bajaj Finance, NTPC और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं LTIMindtree, Wipro, Infosys, TCS and Tech Mahindra निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

                                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 9:05 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 13.32 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 83,099.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 8.55 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 25,410.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:FII और DII फंड फ्लो

                                                                विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 17 सितंबर को 482 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इस दिन 874 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:एशियाई मुद्राएं मिलीजुली

                                                                  बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राओं में ज़्यादातर बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, साल-दर-साल आधार पर मलेशियाई रिंगिट में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि ताइवान डॉलर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

                                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:अमेरिकी बाजार

                                                                    अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को लगभग पूरी तरह से सपाट बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.90 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 41,606.18 पर आ गया, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.49 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 5,634.58 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 35.93 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 17,628.06 पर बंद हुआ।

                                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:क्रूड में नरमी

                                                                      बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। फिलहाल ब्रेंट क्रूड में 0.53 फीसदी और WTI क्रूड में 0.55 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है

                                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                        अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी पर पहला रजिस्टेंस 25,445-25,516(All-time high, ऑप्शन जोन) है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,558-25,650 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पहला सपोर्ट 25,350-25,400 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,250-25,300 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। आज आराम से बैठें और ENJOY करें, ट्रेड के सभी लालच से बचें।

                                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                          बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी आज है। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। हो सकता है वीकली एक्सपायरी के निफ्टी बैंक फिर भी चल जाए। ऑप्शन राइटर्स रेंज 51,900-52,400 पर है। निफ्टी बैंक ज्यादातर समय इसी रेंज में रह सकता है। बुधवार ज्यादातर निफ्टी बैंक ऑप्शन राइटर्स के नाम होता है। आज आराम से बैठें और ENJOY करें, ट्रेड के सभी लालच से बचें।

                                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                            एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के करीब कंसोलीडेट होता रहा। यहां ट्रेंडलाइन रजिस्टेंस देखने को मिला है। हाल के रेंज-बाउंड पैटर्न से ब्रेकआउट निफ्टी को एक साफ दिशा प्रदान कर सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,350 पर है। इस स्तर से नीचे गिरने से पुट ऑप्शन राइटिंग की पोजीशन समाप्त हो सकती है। इससे निफ्टी में 25,000 की और करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर रजिस्टेंस 25,500 के आसपास है। अगर निफ्टी इस रजिस्टेंस को पार कर लेता है तो एक मजबूत तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

                                                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                              पिवट प्वांइट पर आधारित निफ्टी के लिए सपोर्ट 25,370, 25,349 और 25,315 पर है जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस 25,438, 25,460 और 25,494 के स्तर पर है।

                                                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस 52,262, 52,309 और 52,385 पर है जबकि पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 52,110, 52,063 और 51,987 पर है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस 52,561 और 53,352 पर है जबकि फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 51,643 और 50,583 के स्तर पर है।

                                                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                                  कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्स में सीमित दायरे कारोबार देखने को मिला। निफ्टी 34 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 105 अंक ऊपर क्लोज हुआ। इंट्राडे चार्ट पर पॉजिटिव कंसोलीडेशन मौजूदा स्तरों से आगे तेजी आने का संकेत दे रहा है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 25350/82900 और 25300/82700 सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करेंगे। जब तक बाजार इस लेवल ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक तेजी का रुख जारी रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ इंडेक्स 25550-25650/83400-83800 तक चढ़ सकते हैं। दूसरी तरफ 25300/82700 से नीचे गिरने पर भावना बदल सकती है। जिसके चलते इंडेक्स में 25225-25200/82400-82200 तक का करेक्शन आ सकता है।

                                                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 7:39 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:REC रीन्यूबल एनर्जी में देगी बड़े लोन

                                                                                    REC की 2030 तक रीन्यूबल एनर्जी का लोन बुक तीन लाख करोड़ तक करने की तैयारी की है। कंपनी ने रिन्यूबल एनर्जी डेवलपर्स के साथ करार किया है। कुल लोन बुक में रिन्यूबल एनर्जी की हिस्सा 8% से बढ़ाकर 30% करने का इरादा है।

                                                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 7:32 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाजार ने यूएस फेड द्वारा दर कटौती की उम्मीद से प्रेरित होकर तेजी दिखाई। हालांकि 25-बेसिस प्वाइंट कटौती को काफी हद तक बाजार ने पचा लिया है। लेकिन बाजार अर्थव्यवस्था और दर कटौती पर फेड के आगे के रुख पर मिलने वाले संकेतों पर नजर लगाए हुए है। इसके अलावा, मजबूत संस्थागत निवेश ने घरेलू बाजार को मजबूती देना जारी रखा है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

                                                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 7:30 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates:क्रूड पर विंडफॉल टैक्स हुआ जीरो

                                                                                        घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 1800 रुपये प्रति टन से घटकर जीरो हुआ है। क्रूड के दाम में कटौती की वजह से फैसला हुआ।

                                                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 7:30 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates:17 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                          सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 34.80 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ है। लिस्टेड कंपनियों में से 1,713 में बढ़त, 2,236 में गिरावट और 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 7:30 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- 18 सितंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।