Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 26, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स 733 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 733.22 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 80,426.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 236.15 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,654.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने  बाजार का मूड बिगाड़ा और सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही। IT, फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले है। मेटल, PSU बैंक, PSE, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही । ऑटो, बैंक, तेल-गैस इंडेक्स गिरकर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक

Stock Market Highlight:ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने  बाजार का मूड बिगाड़ा और सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlight:ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने बाजार का मूड बिगाड़ा और सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए।
SEPTEMBER 26, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए

ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने बाजार का मूड बिगाड़ा और सेंसेक्स- निफ्टी में करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही। IT, फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले है। मेटल, PSU बैंक, PSE, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही । ऑटो, बैंक, तेल-गैस इंडेक्स गिरकर बंद हुए।

निफ्टी में 7 महीने की बड़ी वीकली गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते निफ्टी 2.5% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 733.22 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 80,426.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 236.15 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,654.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 26, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Update: Solarworld Energy का अलॉटमेंट आज

    सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का शेयर अलॉटमेंट आज 26 सितंबर को होने की उम्मीद है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को BSE, NSE और कंपनी के रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। निवेशकों से इस आईपीओ को शानदार स्पॉन्स मिला और यह आखिरी दिन करीब 65 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।

      SEPTEMBER 26, 2025 / 3:10 PM IST

      Stock Market Live Update: IT कंपनियों पर सिटी की राय

      सिटी ने IT कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जारी किया। Q4 में Accenture की आय ग्रोथ 7% बढ़कर $17.6 Bn पर रहा। Accenture के ग्रॉस मार्जिन में 60 bps की गिरावट आई। FY26 में Accenture की CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 2–5 फीसदी पर रहा। भारतीय IT सेक्टर पर सतर्क नजरिया बरकरार है। नतीजों से भारतीय IT के लिए ट्रेंड पर नजर रहेगी।

        SEPTEMBER 26, 2025 / 3:08 PM IST

        Stock Market Live Update:रेमंड के ऑफिस में आईटी विभाग कर रहा छानबीन

        कंपनी ने बताया कि कल आयकर विभाग के कुछ अधिकारियों ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 133A के तहत सर्वेक्षण कार्रवाई के लिए भारत में कंपनी के कुछ कार्यालयों का दौरा किया। कार्यवाही जारी है और कंपनी अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है। रेमंड का शेयर 13.05 रुपये या 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 604.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

          SEPTEMBER 26, 2025 / 2:48 PM IST

          Stock Market Live Update:TITAN पर नोमुरा की राय

          नोमुरा ने TITAN पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 4275 रुपये का टारगेट दिया है। चुनौतियां पीछे छूटीं, सेल्स और मार्जिन सामान्य होने के संकेत दिए। Q2FY26 कमजोर हो सकता है, लेकिन एंट्री का अच्छा मौका है। H2FY26 में रिकवरी के संकेत दिए। रिस्क एडजस्टेड आधार पर अन्य कंपनियो से टाइटन की स्थिति बेहतर है। कंपनी की स्ट्रक्चरल स्टोरी बरकरार है।

            SEPTEMBER 26, 2025 / 2:45 PM IST

            Stock Market Live Update:IREDA के शेयर 2% से ज्यादा की गिरावट

            Indian Renewable Energy Development Agency के शेयरों में 2.11 प्रतिशत की गिरावट आई, और शेयर का भाव 147.10 रुपये पर पहुँच गया। इस गिरावट के साथ यह शेयर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल है और यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।

              SEPTEMBER 26, 2025 / 2:21 PM IST

              Stock Market Live Update:Dalmia Bharat में 2.02 प्रतिशत की गिरावट

              Dalmia Bharat के शेयर शुक्रवार को 2.02 प्रतिशत गिरकर 2,216.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। इस गिरावट के कारण यह शेयर NSE Nifty Midcap 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हो गया। Dalmia Bharat, NSE Nifty Midcap 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

                SEPTEMBER 26, 2025 / 2:17 PM IST

                Stock Market Live Update:AGR रीकैलकुलेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, वोडाफोन 7% नीचे

                वोडाफोन आइडिया AGR रीकैलकुलेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली। सरकार ने एक बार फिर कोर्ट से वक्त मांगा है। 6 अक्टूबर को अगली सुनवाई। वोडाफोन का शेयर 7 परसेंट नीचे फिसला।

                  SEPTEMBER 26, 2025 / 2:11 PM IST

                  Stock Market Live Update:Volume Movement पर Max India ने दिया जवाब

                  Max India Limited ने स्पष्ट किया है कि उनके पास ऐसी कोई भी मूल्य-संवेदनशील जानकारी नहीं है जो कंपनी के शेयर के प्रदर्शन को प्रभावित कर सके। कंपनी ने यह बयान 26 सितंबर, 2025 को वॉल्यूम मूवमेंट के संबंध में प्राप्त एक ईमेल के जवाब में दिया है। कंपनी ने कहा कि वह SEBI (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations 2015 के Regulation 30 के तहत आवश्यक खुलासे स्टॉक एक्सचेंजों को लगातार करती है और इन नियमों का पालन करती रहेगी।

                    SEPTEMBER 26, 2025 / 1:45 PM IST

                    Stock Market Live Update:टाइटन में ब्लॉक डील, शेयर 2% गिरा

                    टाइटन कंपनी में एक ब्लॉक डील के जरिए 62 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ट्रांजेक्शन के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। शेयर बिक्री के बाद टाइटन के स्टॉक में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी और BSE पर कीमत 3307.35 रुपये के लो तक चली गई। हालांकि शेयर खुला बढ़त में था।

                      SEPTEMBER 26, 2025 / 1:37 PM IST

                      Stock Market Live Update:बाजार दिन के निचले स्तर पर

                      दिन के निचले स्तर पर बाजार कामकाज कर रहा है । सेंसेक्स 566 अंक टूटा है जबकि निफ्टी 24700 के करीब पहुंचा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 1,000 प्वाइंट फिसला है। फार्मा, IT शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है ।

                        SEPTEMBER 26, 2025 / 1:18 PM IST

                        Stock Market Live Update: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                        टाटा पावर कंपनी की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) ने सौर ऊर्जा अपनाने वाले एमएसएमई और वाणिज्यिक एवं औद्योगिक (सीएंडआई) ग्राहकों के लिए वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                          SEPTEMBER 26, 2025 / 12:40 PM IST

                          Stock Market Live Update:CESC ने सिटीबैंक को एलॉट किए ₹300 करोड़ की डेट सिक्योरिटीज

                          CESC लिमिटेड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ₹300 करोड़ के कुल 30,000 रिडीमेबल, सीनियर, सिक्योर्ड, अनलिस्टेड, रेटेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की समिति ने आज, 26 सितंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में आवंटन को मंजूरी दी। प्रत्येक डिबेंचर का फेस वैल्यू ₹1,00,000 है और इसे सिटीबैंक N.A. को आवंटित किया गया है, जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस 12वीं मंजिल, फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, सी-54 और सी-55, जी-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई, 400 051 में स्थित है।

                            SEPTEMBER 26, 2025 / 12:36 PM IST

                            Stock Market Live Update:Ventive Hospitality, सोहम लीजर वेंचर्स में 76% हिस्सेदारी खरीदेगी

                            वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने सोहम लीजर वेंचर्स में 76% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है, जो गोवा के हॉस्पिटैलिटी बाजार में इसकी शुरुआत का प्रतीक है। सोहम के पास हिल्टन गोवा रिज़ॉर्ट और गोवा में एक ज़मीन का टुकड़ा है, जो 104 परिचालन केंद्रों का मालिक है।

                            वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का भाव 27.00 रुपये या 3.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 739.65 रुपये पर था।

                              SEPTEMBER 26, 2025 / 12:28 PM IST

                              Stock Market Live Update: 2% टूट गया Solar Industries

                              Solar Industries India के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 2.01 प्रतिशत गिरकर 13,863.00 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक है। फाइनेंशियल नतीजों की बात करें, तो जून 2025 को खत्म तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2,154.45 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2025 को खत्म तिमाही में 2,166.55 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 352.56 करोड़ रुपये था, जो पिछली तिमाही में 348.69 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

                                SEPTEMBER 26, 2025 / 12:27 PM IST

                                Stock Market Live Update:Anvil Energy से Marsons को मिला ₹20.15 करोड़ का ऑर्डर

                                Marsons Ltd ने Anvil Energy Pvt. Ltd. से ₹20.15 करोड़ का परचेज ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। इस ऑर्डर में GST शामिल है और यह पावर ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई से संबंधित है। ऑर्डर में एक्सेसरीज के साथ 33/11 केवी, 3ph, 50 हर्ट्ज, ONAN, 10 एमवीए, Cu वाउंड, आउटडोर, कन्वेंशनल टाइप पावर ट्रांसफॉर्मर की 28 यूनिट की सप्लाई करने का उल्लेख है।

                                  SEPTEMBER 26, 2025 / 12:16 PM IST

                                  Stock Market Live Update: बायोकॉन के शेयर की कीमत में 4.5% की गिरावट

                                  बायोकॉन का शेयर 16.25 रुपये या 4.57 फीसदी की गिरावट के साथ 339.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 0.84 प्रतिशत या 3.00 रुपये की गिरावट के साथ 355.85 रुपये पर बंद हुआ था।इस शेयर ने क्रमशः 18 जुलाई, 2025 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 405.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 290.80 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 16.33 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 16.78 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                    SEPTEMBER 26, 2025 / 12:01 PM IST

                                    Stock Market Live Update:JSW Steel पर पलटा सुप्रीम कोर्ट, ₹19700 करोड़ के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी

                                    भूषण पावर एंड स्टील (Bhushan Power & Steel) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदला है। सुप्रीम कोर्ट ने आज 26 सितंबर को भूषण स्टील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की ₹19,700 करोड़ के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने इस मामले को लेकर भूषण पावर के पूर्व प्रमोटर्स और कुछ लेनदारों की आपत्तियों को खारिज कर दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मई में रिजॉल्यूशन प्लान को खारिज कर दिया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई में फिर सुनवाई हुई और पिछले आदेश को पलट दिया गया।

                                      SEPTEMBER 26, 2025 / 11:43 AM IST

                                      Stock Market Live Update:दिन के निचले स्तर पर बाजार

                                      बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। फार्मा, IT शेयरों में दबाव रहा। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी करीब 450 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही।

                                        SEPTEMBER 26, 2025 / 11:40 AM IST

                                        Stock Market Live Update: जेकेटी इंडिया को सहायक कंपनी के लिए मिला जीएसटी नोटिस

                                        जेकेटी इंडिया लिमिटेड ने चेन्नई के राज्य वस्तु एवं सेवा कर के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय से कारण बताओ नोटिस मिलने की घोषणा की है। नोटिस में उसकी सहायक कंपनी, जेकेटी सोना ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड, जो जेकेटी इंडिया लिमिटेड में समामेलित हो गई है, से संबंधित है, जिसमें रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत एक्सपैट्स पर जीएसटी की प्रयोज्यता के बारे में बताया गया है।

                                          SEPTEMBER 26, 2025 / 11:35 AM IST

                                          Stock Market Live Update:Siddhi Cotspin के शेयर लिस्ट होते ही लोअर सर्किट पर पहुंचे

                                          सिद्धि कॉटस्पिन के शेयरों की आज NSE SME पर भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹108.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹86.40 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, शेयर और नीचे आए। टूटकर यह ₹82.10 (Siddhi Cotspin Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 23.98% घाटे में हैं।

                                            SEPTEMBER 26, 2025 / 11:07 AM IST

                                            Stock Market Live Update:ग्लेनमार्क फार्मा बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड को मंज़ूरी दी

                                            कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश को मंज़ूरी दे दी है, जो 705.50 मिलियन रुपये होगा। ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 37.00 रुपये या 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,994.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                              SEPTEMBER 26, 2025 / 11:06 AM IST

                                              Stock Market Live Update:RAILTEL को मिला 970 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                              कंपनी को 970 Cr का प्रोजेक्ट मिला है।

                                                SEPTEMBER 26, 2025 / 10:50 AM IST

                                                Stock Market Live Update: SPICEJET ने Wide Body A340 Airbus Aircraft के लिए लीज एग्रीमेंट किया

                                                Wide Body A340 Airbus Aircraft के लिए लीज एग्रीमेंट किया है। सितंबर अंत तक Aircraft मिलने की उम्मीद है। अक्टूबर के पहले हफ्ते से ऑपरेशन शुरू करने की उम्मीद है।

                                                  SEPTEMBER 26, 2025 / 10:28 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी में 80 करोड़ रुपये का निवेश किया

                                                  कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के इक्विटी शेयरों में राइट्स के आधार पर 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश लिथियम-आयन बैटरी सेल, मॉड्यूल और पैक व्यवसाय के निर्माण हेतु बेंगलुरु में एक ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करने के लिए किया गया है। इस निवेश के साथ, कंपनी द्वारा सहायक कंपनी में किया गया कुल निवेश 3,882.23 करोड़ रुपये हो गया है। इस निवेश के बाद, सहायक कंपनी में कंपनी की शेयरधारिता प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                    SEPTEMBER 26, 2025 / 10:18 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: Nuvoco Vistas Corporation को 112 करोड़ रुपये के कर का कारण बताओ नोटिस मिला

                                                    कंपनी को संयुक्त आयुक्त (प्रीव), सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर से एक कारण बताओ नोटिस मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 से वित्त वर्ष 2024-25 के 24 सितंबर की अवधि के दौरान सीमेंट की आपूर्ति किए बिना ही कैरी एंड फॉरवर्डिंग एजेंटों (सीएंडएफए) द्वारा चालान जारी किए गए, और इसलिए 112.48 करोड़ रुपये के कर और जुर्माने की मांग की गई है।

                                                      SEPTEMBER 26, 2025 / 10:14 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: IT, सरकारी बैंक, डिफेंस में दबाव

                                                      फार्मा के साथ IT शेयरों में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसला। साथ ही सरकारी बैंक और डिफेंस में भी करीब 1 फीसदी कमजोर रहा। वहीं चुनिंदा ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही। टाटा मोटर्स करीब 2 परसेंट मजबूत रहा।

                                                        SEPTEMBER 26, 2025 / 10:11 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: Saatvik Green शेयरों की फ्लैट रही लिस्टिंग

                                                        सोलर मॉड्यूल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फ्लैट एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 6 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹465 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹460.00 और NSE पर ₹465.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹460.55 (Saatvik Green Energy Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब भी न तो खास फायदे में हैं और न घाटे में।

                                                          SEPTEMBER 26, 2025 / 10:08 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Carysil का शेयर 8% टूटा

                                                          होम फर्निशिंग प्रोडक्ट बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी कैरीसिल लिमिटेड (Carysil Ltd) को भी तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर आज 26 सितंबर को कारोबार के दौरान 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए।

                                                            SEPTEMBER 26, 2025 / 10:06 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: सन फार्मा, LAURUS LABS, डिवीज टूटे

                                                            ट्रंप टैरिफ के एलान से फार्मा की सेहत बिगड़ी है, लेकिन निचले स्तरों से फार्मा में भी रिकवरी देखने को मिल रही है। सन फार्मा निफ्टी का टॉप लूजर बना। तो वहीं LAURUS LABS, डिवीज और बायोकॉन वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ।

                                                              SEPTEMBER 26, 2025 / 9:50 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:हीरो मोटोकॉर्प ने माधुरी मेहता को चीफ ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी नियुक्त किया

                                                              हीरो मोटोकॉर्प ने माधुरी मेहता को चीफ ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी नियुक्त किया है। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1.40 प्रतिशत या 73.70 रुपये की बढ़त के साथ 5,351.25 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर 27 सितंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 6,085.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 3,322.60 रुपये पर पहुंचा। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.07 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 61.06 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                SEPTEMBER 26, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार

                                                                बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 203.67 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 80,956.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 56.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 24,839.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  SEPTEMBER 26, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स326.32 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 80,833.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 142.55 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 24,748.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                    SEPTEMBER 26, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                    पहला और सबसे अहम सपोर्ट 24,800-24,850 (61.8% रीट्रेसमेंट) पर है जबकि इसके बाद अहम सपोर्ट 24,750-24,800 (पुट राइटर्स का जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,100-25,150 पर है। दोनों तरफ के ट्रेड के लिए तैयार रहें। आज रिकवरी का ट्रेड भी मिल सकता है। बाजार बेहद ओवरसोल्ड है और पूरा बाजार शॉर्ट्स में है।

                                                                      SEPTEMBER 26, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: BMW Ventures का आईपीओ दूसरे दिन 22% सब्सक्राइब हुआ

                                                                      बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सार्वजनिक बोली के दूसरे दिन (25 सितंबर) अब तक 22 प्रतिशत सब्सक्राइब किया जा चुका है। स्टील उत्पाद वितरक कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के ज़रिए 231.66 करोड़ रुपये जुटाना है।

                                                                      इन्वेस्टरगेन के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम में 52 लाख शेयरों के लिए बोलियाँ प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों का आकार 2.34 करोड़ शेयरों का था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रखा गया हिस्सा पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है (108 प्रतिशत)। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने अपने आरक्षित हिस्से का 27 प्रतिशत सब्सक्राइब किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए अब तक 5 प्रतिशत कोटा बुक हो चुका है।

                                                                        SEPTEMBER 26, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:26 सितंबर के लिए अहम लेवल्स

                                                                        निफ्टी अगस्त के अंत के अपने 26,000 के शिखर के बाद से ही दबाव में है और लोअर हाई और लोअर लो के डिसेंडिंग चैनल में घूम रहा है। निफ्टी 25,000 के स्तर से नीचे फिसल गया है और चैनल स्लोप पर 24,575 पर तत्काल सपर्ट दिखाई दे रहा है। ऊपर की ओर, 25,000-25,150 का जोन जो पहले सपोर्ट था, अब रेजिस्टेंस का काम कर रहा है।एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा,"अभी तक कोई साफ रिवर्सल पैटर्न नहीं होने और वोलैटिलिटी बढ़ने के कारण, निकट की अवधि का रुझान कमजोर बना हुआ है, बाजार में सतर्कता बरतने की जरूरत है।

                                                                          SEPTEMBER 26, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह की राय

                                                                          एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह ने कहा कि सेक्टोरल इंडेक्स कमज़ोर सेंटीमेंट का संकेत दे रहे हैं। निफ्टी मेटल को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। छोटे-मझोले शेयरों में लगातार चौथे दिन मुनाफावसूली जारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.64 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.57 फीसदी की गिरावट आई। बाजार का दायरा लगातार पांचवें सत्र में कमजोर रहा, जहां गिरावट वाले शेयरों की संख्या बढ़त वाले शेयरों से कहीं ज़्यादा रही। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के 20 और 50 DEMA से नीचे बंद होने के साथ, बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान अब कमजोर हो गया है। निफ्टी के लिए अगला तत्काल सपोर्ट 24,803 पर है, जबकि ऊपर की ओर, 25,000 से 25,050 का जोन अब तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है।

                                                                            SEPTEMBER 26, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:एंजेल वन के ओशो कृष्ण की राय

                                                                            एंजेल वन के ओशो कृष्ण ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट जारी रही। मंदी का रुझान और गहराता जा रहा है। निफ्टी अब अपने 20-डे और 50-डे ईएमए से नीचे आ गया है। ये शॉर्ट टर्म में कमजोरी जारी रहने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24800 के आसपास नजर आ रहा है, जो स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के साथ मेल खाता है, जिसके बाद 24750 के आसपास 100 DMA का सपोर्ट है। दूसरी तरफ 25000 का मनोवैज्ञानिक लेवल अब एक इंटरमीडिएट रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। इस स्तर से आगे की रिकवरी बाजार में तेजी की वापसी कर सकती है।

                                                                              SEPTEMBER 26, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: राइट्स को मिला ₹149 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तेजी संभव

                                                                              RITES के शेयर को दक्षिण अफ्रीका की तालिस लॉजिस्टिक्स से केप गेज ALCO डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की आपूर्ति और कमीशनिंग के लिए एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 18.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर (CIF) यानी 1.49 अरब रुपये का है और अग्रिम राशि प्राप्त होने के बाद 6 से 8 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

                                                                                SEPTEMBER 26, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर टैरिफ का किया एलान

                                                                                फार्मा कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर टैरिफ लगाने का एलान किया। अमेरिका में 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगेगा। लेकिन US में मैन्युफैक्चरिंग करने पर टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही हैवी ड्यूटी ट्रक पर भी 25% टैरिफ लगेगा।

                                                                                  SEPTEMBER 26, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                  StocK Market Live Update:ACCENTURE के अनुमान से अच्छे नतीजे

                                                                                  चौथी तिमाही में ACCENTURE की रेवेन्यू ग्रोथ और गाइडेंस अनुमान से अच्छा निकला। AI डिमांड की वजह से Q4 में रेवेन्यू 7 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। न्यू बुकिंग भी 6% बढ़कर 21 बिलियन डॉलर के पार निकला है। हलांकि मार्जिन करीब पौने तीन परसेंट फिसले है। इंफोसिस और विप्रो के ADR 3 परसेंट नीचे गिरा है।

                                                                                    SEPTEMBER 26, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                    StocK Market Live Update:वोडाफोन की याचिका पर SC में आज सुनवाई

                                                                                    वोडाफोन आइडिया की AGR री-कैलकुलेशन याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही, भूषण पावर एंड स्टील को लेकर JSW Steel के रेजोल्यूशन प्लान को चुनौती देने वाली याचिका पर भी SC का फैसला आज संभव है।

                                                                                      SEPTEMBER 26, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                      StocK Market Live Update: कैसा है एशियाई बाजारों का हाल

                                                                                      फार्मा गिरावट के बीच एशियाई बाजारों में भी दबाव देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 0.28% टूटा, हालांकि टॉपिक्स 0.39% चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। साउथ कोरिया का कोस्पी 1.86% गिरा, छोटे शेयरों वाला कोस्डैक 1.45% टूटा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.23% नीचे रहा। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.83% गिरकर 26,265 पर रहा। टोक्यो के सितंबर महीने के इंफ्लेशन डेटा भी आए। कोर इंफ्लेशन 2.5% पर रहा, जो अनुमान से कमजोर है। इसे जापान के राष्ट्रीय ट्रेंड का लीडिंग इंडिकेटर माना जाता है।

                                                                                        SEPTEMBER 26, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                        StocK Market Live Update: भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत

                                                                                        भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में करीब 5000 करोड़ की बिकवाली देखने को मिल रही। वायदा में भी शॉर्ट सौदे बढ़ाए। गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। वहीं अमेरिकी INDICES में लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली।

                                                                                          SEPTEMBER 26, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।