Stock Market Highlight: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट रही क्लोजिंग, पीएसयू बैंक शेयर चमके - live stock market today september 29 updates bse nse sensex nifty latest news ceigall india azad engg zaggle prepaid vascon engineers atlanta electricals share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

SEPTEMBER 29, 2025/ 3:40 PM

Stock Market Highlight: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट रही क्लोजिंग, पीएसयू बैंक शेयर चमके

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 61.52 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,364.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.80 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,634.90 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। PSU बैंक, तैल-गैस, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। डिफेंस, ऑटो, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। Axis Bank, Maruti Suzuki, L&T, Adani Enterprises, Dr Reddy's Labs निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं  Eternal, Bharat Electronics, Ind

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
SEPTEMBER 29, 2025 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। PSU बैंक, तैल-गैस, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। डिफेंस, ऑटो, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 61.52 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,364.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.80 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,634.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Axis Bank, Maruti Suzuki, L&T, Adani Enterprises, Dr Reddy's Labs निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं  Eternal, Bharat Electronics, IndusInd Bank, Titan Company, SBI टॉप गेनर रहा।

SEPTEMBER 29, 2025 3:28 PM IST

Stock Market Live Update:इलेक्ट्रिक समानों पर टैरिफ से EMS टूटा

ट्रंप के विदेशी इलेक्ट्रिक समानों पर टैरिफ लगाने के संकेत से EMS सेक्टर टूटा। डिक्सन टेक करीब 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर्स बना। साथ ही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और KAYNES टेक में भी 2-3 परसेंट की कमजोरी रहा।

SEPTEMBER 29, 2025 3:18 PM IST

Stock Market Live Update: MOODY'S ने भारत का आउटलुक स्टेबल रखा

MOODY'S ने भारत का आउटलुक स्टेबल रखा। भारत का FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% रखा है। GDP पर US टैरिफ का असर छोटी अवधि के लिए होगा। Baa3 रेटिंग बरकरार, आउटलुक स्टेबल रखा है।

SEPTEMBER 29, 2025 3:12 PM IST

Stock Market Live Update:AXISCADES Secures को भारतीय सेना से ऑर्डर मिला

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्सिसकेड्स एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय सेना से मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (एमपीसीडीएस) की आपूर्ति का एक प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है।

SEPTEMBER 29, 2025 2:44 PM IST

Stock Market Live Update: इंडसइंड बैक में 2% की बढ़त, मॉर्गन स्टैनली ने रेटिंग बढ़ाई

इंडसइंड बैक में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। दरअसल इंडसइंड बैक पर मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट आई है जिसमें बैंक की रेटिंग बढ़ाई गई है। इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रेटिंग Underweight से बढ़ा कर Equalweight कर दी है। इसके साथ ही इसने स्टॉक के लिए 785 रुपए का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 के बाद कंपनी की बैलेंसशीट साफ हो जाएगी। वहीं, वित्त वर्ष 2027 के बाद NIM में सुधार दिखेगा। वित्त वर्ष 2027 के बाद कंपनी को बेहतर एसेट लायबिलिटी मिक्स का फायदा मिलेगा। अच्छे रेश्यो के चलते क्रेडिट कॉस्ट 1.2 -1.3 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2026 में लोन ग्रोथ और PPOP में अनुमान के मुताबिक हल्की नरमी देखने को मिल सकती है।

SEPTEMBER 29, 2025 2:15 PM IST

Stock Market Live Update:ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर जेपी मॉर्गन की राय

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। JPMORGAN का कहना है कि सरकार PSU तेल-गैस कंपनियों के ज्यादा वैल्युएशन के पक्ष में है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने एनालिस्ट मीट में ऊंचे वैल्युएशन की बात कही है। ब्रोकरेज का कहना है कि डीजल प्रोडक्शन मार्जिन में बढ़त से एक्साइज ड्यूटी का रिस्क घटेगा। JPMORGAN की टॉप पिक्स में BPCL शामिल है। उसके बाद IOCL और HPCL भी उसे पसंद हैं।

SEPTEMBER 29, 2025 2:06 PM IST

Stock Market Live Update:बाजार में लौटी खरीदारी

सितंबर की मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। BULLS ने कड़ी टक्कर दी है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24700 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी फिर करीब 200 प्वाइंट ऊपर आया है। मिडैकप और स्मॉल कैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है

SEPTEMBER 29, 2025 2:03 PM IST

Stock Market Live Update:EV चार्जिंग स्टेशन लगाने पर मिलेगी सब्सिडी

जल्द ही सरकारी दफ्तर, अस्पताल, कॉलेजों में EV चार्जिंग स्टेशन लगाने पर सरकार 100% तक की सब्सिडी देगी। PM E-DRIVE योजना के तहत EV चार्जिंग स्टेशनों की नई गाइडलाइन जारी की गई है। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए  2,000 Cr का बजट है। इंफ्रा और चार्जर लगाने पर 100% सब्सिडी मिलेगी। एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, PSU फ्यूल पंप में 80% तक सब्सिडी मिलेगी। बस स्टेशन, पार्किंग, टोल प्लाजा मॉल, मार्केट में इंफ्रा तैयार करने पर भी 80% तक सब्सिडी मिलेगी। पूरे भारत में चार्जिंग के लिए एक ऐप बनेगा

SEPTEMBER 29, 2025 1:58 PM IST

Stock Market Live Update:दूरसंचार विभाग का फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर, रोक रहा साइबर फ्रॉड

दूरसंचार विभाग की नई पहल फ्रॉड रिस्क इंडेक्टर लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने में काफी मददगार साबित हो रही है। पिछले 3 महीने के अंदर करीब 140 करोड़ रुपये का फ्रॉड होने से बचाया गया है। दूरसंचार विभाग का फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर बनाया है। UPI Apps ने ट्रांजैक्शन से पहले सावधान करना शुरू किया । मोबाइल नंबर के साथ चेतावनी जुड़ी होती है। FRI के तहत 3 महीने में 8 लाख अलर्ट भेजे गए। 140 करोड़ के फ्रॉड होने से रोके गए। 10.2 लाख बैंकों के खाते फ्रीज किए गए । 3.5 लाख क्रेडिट कार्ड को भी फ्रीज किया गया । 40 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन भी रोके गए ।

SEPTEMBER 29, 2025 1:32 PM IST

Stock Market Live Update: HSBC की सन फार्मा में खरीदारी की सलाह

HSBC का कहना है कि केवल सन फार्मा का ही अमेरिका में पेटेंट प्राप्त दवाओं में अच्छा-खासा निवेश है। HSBC ने आगे कहा कि हालांकि वित्त वर्ष 2027 तक सन फार्मा की कमाई में सबसे ज़्यादा 8 से 10 फीसदी की गिरावट आ सकती है। फिर भी ब्रोकरेज ने 1,850 रुपये प्रति शेयर के टारेगेट के साथ इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है।

SEPTEMBER 29, 2025 1:14 PM IST

Stock Market Live Update:UTTAM SUGAR ने डिस्टिलेरी क्षमता का विस्तार करेगी

कंपनी डिस्टिलेरी क्षमता का विस्तार करेगी । 110 Cr के निवेश से डिस्टिलेरी क्षमता बढ़ाकर 160 KLPD करने की योजना है।

SEPTEMBER 29, 2025 1:07 PM IST

Stock Market Live Update:SPICEJET ने इन शहरों से थाईलैंड के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरु की

मुंबई, दिल्ली से थाईलैंड के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरु किया। मुंबई, दिल्ली से थाईलैंड सीधी उड़ान शुरू किया।

SEPTEMBER 29, 2025 12:50 PM IST

Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स ने शैलेश चंद्रा को एमडी और सीईओ नियुक्त किया

पीबी बालाजी ने इस साल 17 नवंबर से कंपनी के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है और उसी तारीख से जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी, यूके के सीईओ का पदभार संभालेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने धीमान गुप्ता को उसी तारीख से कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और शैलेश चंद्रा को 1 अक्टूबर से तीन साल की अवधि के लिए कंपनी का अतिरिक्त निदेशक, प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। शैलेश चंद्रा टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे। गिरीश वाघ ने 1 अक्टूबर से कंपनी के कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है और वे टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक, प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में शामिल होंगे।

SEPTEMBER 29, 2025 12:48 PM IST

Stock Market Live Update:एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) ने इस्तीफा दिया

अनिल सोमानी ने 9 अक्टूबर से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वे विशेष परियोजनाओं पर कंपनी की सेवा जारी रखेंगे। बोर्ड ने जयंत भालचंद्र मनमडकर को 10 अक्टूबर से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।

SEPTEMBER 29, 2025 12:34 PM IST

Stock Market Live Update: Vascon Engineers ने Adani Infra के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कंपनी ने अदानी इंफ्रा (इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत वह पाँच वर्षों के लिए अर्ली एंगेजमेंट मॉडल के तहत एक निष्पादन भागीदार के रूप में सहयोग करेगी। इस व्यवस्था के तहत, वास्कॉन डिज़ाइन चरण से ही चयनित परियोजनाओं में अदानी के साथ जुड़ेगी, जिससे डिज़ाइन और निष्पादन का निर्बाध एकीकरण सुनिश्चित होगा। वर्तमान में, मुंबई में इस मॉडल के तहत लगभग 13.15 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली तीन परियोजनाओं की पहचान की जा चुकी है।

SEPTEMBER 29, 2025 12:21 PM IST

Stock Market Live Update: Max Healthcare और Indigo निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा होंगे

निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स आज 29 सितंबर को फेरबदल से गुजरने वाला है। अब मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा होंगे। वहीं इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प बाहर हो जाएंगे। बदलाव 30 सितंबर 2025 से लागू होंगे। NSE की ओर से निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में साल में दो बार- मार्च और सितंबर में बदलाव किए जाते हैं। ये बदलाव पिछले 6 महीनों के एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के बेसिस पर होते हैं।

SEPTEMBER 29, 2025 11:48 AM IST

Stock Market LIVE Updates:ऊपरी स्तर से फिसला बाजार

ऊपरी स्तर से बाजार फिसला। निफ्टी दिन की ऊंचाई से 125 प्वाइंट फिसला है जबकि सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 400 प्वाइंट फिसला है। मिडकैप ऊपरी स्तर से करीब 500 प्वाइंट फिसला है। बैंक निफ्टी ऊपरी स्तर से 300 प्वाइंट फिसला है।

SEPTEMBER 29, 2025 11:43 AM IST

Stock Market Live Update: आजाद इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 4% उछले

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 4% तक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को 651 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने जापान की दिग्गज कंपनी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ एक नया लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट करने की घोषणा की है। इस समझौते की कुल कीमत 73.47 मिलियन डॉलर (लगभग ₹651 करोड़) है।

SEPTEMBER 29, 2025 11:24 AM IST

Stock Market Live Update:आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मुताबिक आरबीआई नहीं करेगा दरों में कोई बदलाव

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई इस बार अपनी दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। उसने आगे कहा है कि कटौती की आवश्यकता इस बात पर निर्भर करेगी कि विकास को लेकर कितनी बड़ी दिक्कतें हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है "वास्तविक दरों के नज़रिए से, कटौती की गुंजाइश है,लेकिन इसकी ज़रूरत ग्रोथ से जुड़े जोखिमों पर निर्भर करेगी। जीएसटी में कटौती से जीडीपी में 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती,लेकिन अमेरिका में बढ़ते ट्रेड तनाव से इसमें 1 फीसदी तक की कमी आ सकती है। अगर गिरावट का जोखिम बना रहता है,तो आरबीआई त्योहारी सीज़न के बाद स्थितियों में स्पष्टता आने का इंतज़ार कर सकता है और दिसंबर में कटौती कर सकता है।

SEPTEMBER 29, 2025 11:05 AM IST

Stock Market Live Update:NLC India के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.14% बढ़े

NLC India के शेयर सोमवार के कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह 10:22 बजे, NSE पर शेयर का भाव 285.50 रुपये प्रति शेयर था, जो पिछले भाव से 2.14 प्रतिशत ऊपर था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

SEPTEMBER 29, 2025 10:38 AM IST

Stock Market Live Update:Prime Cable Industries का शेयर 2.4% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

वायर और केबल बनाने वाली कंपनी प्राइम केबल इंडस्ट्रीज के IPO निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। 29 सितंबर को शेयर NSE SME पर 2.4 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 81 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर था। प्राइम केबल इंडस्ट्रीज के प्रमोटर पुरुषोत्तम सिंगला, विजय लक्ष्मी सिंगला, निकुंज सिंगला, नमन सिंगला और श्रेया झालानी सिंगला हैं।

SEPTEMBER 29, 2025 10:36 AM IST

Stock Market Live Update:सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी

सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव एक लाख 16 हजार रुपए के करीब पहुंचा है। वहीं चांदी भी LIFE HIGH पर है। सोने में तेजी के चलते गोल्ड फाइनेंसिंग वाले शेयर चढ़े।

SEPTEMBER 29, 2025 10:34 AM IST

Stock Market Live Update: नए ऑर्डर के दम पर BEL का शेयर भागा

नए ऑर्डर के दम पर BEL का शेयर भागा है। करीब 3 परसेंट चढकर निफ्टी का टॉप गेनर बना। कंपनी को भारतीय सेना से 30,000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला। साथ ही दूसरे डिफेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है।

SEPTEMBER 29, 2025 9:51 AM IST

Stock Market Live Update:तेल-गैस और PSU बैंकों में खरीदारी

तेल-गैस और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब सवा परसेंट मजबूत हुए। BPCL करीब 3 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही मेटल शेयरों में अच्छी चमक देखने को मिल रही है। हिंदुस्तान कॉपर करीब 4 परसेंट चढ़ा है। उधर चुनिंदा ऑटो और फार्मा में रौनक नजर आ रही है।

SEPTEMBER 29, 2025 9:46 AM IST

Stock Market Live Update: Rossell Techsys को Boeing से मिला T-7A रेड हॉक का कॉन्ट्रैक्ट

Rossell Techsys Limited (NSE: ROSSTECH) को Boeing (NYSE: BA) के साथ T-7A रेड हॉक के लिए इलेक्ट्रिकल पैनल असेंबली बनाने का एक दीर्घकालिक इंडेफिनिट डिलीवरी, इंडेफिनिट क्वांटिटी (IDIQ) कॉन्ट्रैक्ट मिला है। T-7A रेड हॉक, Boeing का एडवांस्ड पायलट ट्रेनिंग सिस्टम है। इस समझौते के तहत, Rossell Techsys 2033 तक 1,200 शिपसेट तक का उत्पादन कर सकती है। यह एंगेजमेंट कंपनी के उसी प्लेटफॉर्म के लिए वायर हार्नेस असेंबली के लिए पहले के IDIQ कॉन्ट्रैक्ट के सफल कार्यान्वयन पर आधारित है।

SEPTEMBER 29, 2025 9:34 AM IST

Stock Market Live Update: OPEC+ पर सबकी नजर

5 अक्टूबर को OPEC+ की बैठक होगी। नवंबर में भी उत्पादन बढ़ाने को मंजूरी संभव है। 1.37 लाख BPD उत्पादन बढ़ाने को मंजूरी संभव है। अक्टूबर में अनुमान से कम बढ़त को मंजूरी मिली थी । ब्रेंट का भाव सितंबर में अब तक 3% चढ़ चुका है।

SEPTEMBER 29, 2025 9:18 AM IST

Stock Market Live Update:सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 24650 के ऊपर खुला

बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 45.49 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 80,456.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 22.20 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 24,675.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 29, 2025 9:07 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 80,537.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 61.35 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 24,714.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 29, 2025 9:00 AM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

पहला रजिस्टेंस 54,600-54,700 (20 WEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 54,800-55,000 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है। पहला सपोर्ट 53,800-54,100 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 53,600-53,800 (हाल का डबल बॉटम ) पर है। बैंक निफ्टी पर आज Wait and watch रणनीति बेहतर होगी।

SEPTEMBER 29, 2025 8:54 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी के लिए कौन-से लेवल अहम

Nifty छह दिनों की गिरावट के बाद अब सपोर्ट (support) के लिए निचले स्तरों की तरफ देख रहा है। शुक्रवार को 24,650 पर बंद हुआ, जो पहली डिफेंस लाइन है। इसके नीचे जाने पर क्रमशः 24,621 (5 सितंबर), 24,533 (3 सितंबर) और 24,404 (29 अगस्त) के निचले स्तर नजर आएंगे। ऊपर की तरफ, 24,800 पार करना पहला महत्वपूर्ण स्तर होगा, उसके बाद Nifty 25,000 के करीब जा सकता है।

Nifty Bank ने हाल की 1,000-पॉइंट रैली में काफी अहम योगदान दिया था। वह भी हालिया गिरावट में पिसा है। हाल की रैली में निफ्टी बैंक 55,700 तक गया था, लेकिन टिक नहीं पाया। अब यह 55,000 के नीचे है और 54,500 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट लेवल के पास है। अगर ओवरसोल्ड लेवल से उछाल आता है, तो 54,500 के ऊपर की ओर नजर रखनी होगी।

SEPTEMBER 29, 2025 8:33 AM IST

Stock Market Live Update:निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

LKP Securities के वत्सल भुवा के अनुसार, शुक्रवार को Nifty का 20 और 50-दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) टूटना शॉर्ट टर्म के साथ-साथ ओवरऑल बाजार सेंटीमेंट में भी कमजोरी का संकेत देता है। उनका मानना है कि जब तक Nifty 25,000 के स्तर से नीचे रहेगा, बाजार का मूड बेयरिश ही बना रहेगा। नीचे की तरफ अगला महत्वपूर्ण स्तर 200-दिन का DEMA है, जो 24,400 के आसपास है।

SEPTEMBER 29, 2025 8:27 AM IST

Stock Market Live Update: RBI का पॉलिसी रेट से उम्मीदें

RBI बुधवार (1 अक्टूबर) को रेपो रेट पर नतीजों का ऐलान करेगा। बाजार अभी भी इस बात को लेकर बंटा हुआ है कि MPC को एक और कटौती करनी चाहिए या दरों को जस का तस रखना चाहिए। SBI रिसर्च का मानना है कि RBI के पास रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट कटौती की गुंजाइश रहेगी। हालांकि, कई अन्य एक्सपर्ट का अनुमान है कि GST सुधार और अमेरिकी टैरिफ के साथ रुपये में कमजोरी जैसे फैक्टर RBI को रेट कट से रोक सकते हैं।

SEPTEMBER 29, 2025 8:26 AM IST

Stock Market Live Update:Tata Capital IPO का प्राइस बैंड तय

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 310-326 रुपये प्रति शेयर है। यह प्राइस कंपनी के हाल ही में आए राइट्स इश्यू के प्राइस से कम है। वहीं अनलिस्टेड मार्केट में प्राइस 735 रुपये से लगभग 55 प्रतिशत कम है। IPO का कुल साइज 15,511.87 करोड़ रुपये है। यह 6 अक्टूबर को खुलने वाला है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO रह सकता है।

SEPTEMBER 29, 2025 8:25 AM IST

Stock Market Live Update:ट्रस्टलाइन होल्डिंग्स की अरुणागिरी की बाजार पर राय

सितंबर तिमाही के नतीजों के पहले निवेशक साइडलाइन नजर आ रहे हैं। ट्रस्टलाइन होल्डिंग्स की फाउंडर और सीईओ एन अरुणागिरी का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 से पहले अर्निंग्स में किसी खास सुधार की उम्मीद नहीं है। इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्स "टाइम करेक्शन" के फेज में बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में वैल्यूएशन थम जाते हैं और अर्निंग्स में सुधार का इंतज़ार करते हैं। बाजार इस समय उसी फेज में है।

SEPTEMBER 29, 2025 8:24 AM IST

Stock Market Live Update:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि ब्रांडेड दवाओं पर टैरिफ के ऐलान ने सेंटीमेंट खरीब कर दिया। इससे वीज़ा नीति में बदलावों को लेकर हाल ही में बनी चिंताएं और बढ़ गईं हैं। ग्लोबल कंपनियों से मिले कमजोर संकेतों ने आईटी शेयरों को और नीचे धकेल दिया। जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार निकासी और कमजोर रुपये ने दबाव को और बढ़ा दिया।

तकनीकी नजरिए से देखें तो पिछले दो सत्रों में हैवीवेट शेयरों में लगातार कमजोरी देखने को मिली है। इससे इंडेक्स की गिरावट और तेज हो गई है। निफ्टी अब 200 डीईएमए के पास अपने अहम सपोर्ट स्तर 24,400 के करीब पहुंच गया है। इस बीच, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भारी गिरावट ने बाजार सेंटीमेंट को और कमजोर कर दिया है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रुख अपनाने की सलाह होगी। फंडमेंटली मजबूत शेयरों पर फोकस करते हुए बहुत आक्रामक दांव लगाने से बचें।

SEPTEMBER 29, 2025 8:23 AM IST

Stock Market Live Update: 26 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,700 के नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,426.46 पर और निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,654.70 पर बंद हुआ।

SEPTEMBER 29, 2025 8:22 AM IST

Stock Market Live Update: शैलेश चंद्रा TATA MOTORS के नए MD, CEO होंगे

TATA MOTORS के ग्रुप CFO पी बी बालाजी ने इस्तीफा दिया। 17 नवंबर से UK में JLR Automotive के CEO का पदभार बालाजी संभालेंगे। वहीं कंपनी के नए MD, CEO शैलेश चंद्रा होगें।

SEPTEMBER 29, 2025 8:20 AM IST

Stock Market Live Update:SBI Securities के सुदीप शाह की राय

बैंक निफ्टी में पिछले हफ्ते 2% की गिरावट आई और यह 54,400 से नीचे बंद हुआ। हाल के उच्च स्तर 55,835 से यह 1,400 अंक गिरा. वीकली चार्ट पर निगेटिव संकेत मिल रहे हैं। 20, 50 और 100-दिन EMA नीचे की ओर मुड़े हैं। 53,800-53,700 (200-DEMA) महत्वपूर्ण सपोर्ट है, इसके नीचे 53,000 का स्तर आ सकता है। ऊपर की ओर 54,700-54,800 रेजिस्टेंस है।

SEPTEMBER 29, 2025 8:17 AM IST

Stock Market Live Update:BEL को सेना से `30,000 CR का ऑर्डर मिला

BEL का भारतीय सेना से 30,000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला। एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम अनंत शस्त्र कंपनी सप्लाई करेगी।

SEPTEMBER 29, 2025 8:17 AM IST

Stock Market Live Update:HUL के Q2 अपडेट्स कमजोर रहे

HUL के Q2 अपडेट्स कमजोर रहे। कंपनी ने फ्लैट ग्रोथ की बात कही है। बिजनेस अपडेट के मुताबिक GST कट से बिक्री पर असर पड़ा। 22 सितंबर से ग्राहकों को टैक्स कटौती का फायदा देना शुरू किया ।

SEPTEMBER 29, 2025 8:16 AM IST

Stock Market Live Update:कैसे है आज के लिए ग्लोबल संकेत

गिफ्ट निफ्टी से आज मजबूत ओपनिंग के संकेत मिल रहे है। करीब 130 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा, लेकिन इधर FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली रही। एशिया भी मिलाजुला कामकाज हो रहा है। डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर नजर आ रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी दिखी।

SEPTEMBER 29, 2025 8:14 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।