Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 03, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 410 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के ऊपर हुआ बंद, मेटल, फार्मा शेयरों में दिखी खरीदारी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 409.83 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 80,567.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.45 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 24,715.05 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: बाजार में आखिरी घंटों में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए। मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि बैंक निफ्टी नीचे से करीब 1% चढ़कर बंद हुए।  कारोबार के अंत में सेंसेक्स   409.83  अंक यानी  0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 80,567.71  के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.45 अंक यानी  0.55 फीसदी की बढ़त के साथ  24,715.05 के स्तर

Stock Market Highlight: बाजार में आखिरी घंटों में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए।
Stock Market Highlight: बाजार में आखिरी घंटों में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए।
SEPTEMBER 03, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए

बाजार में आखिरी घंटों में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए। मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि बैंक निफ्टी नीचे से करीब 1% चढ़कर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 409.83 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 80,567.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.45 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 24,715.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 03, 2025 / 3:18 PM IST

    Stock Market Live Update:Krystal Integrated Services ने बनाई वेस्ट मैनेजमेंट सब्सिडियरी

    Krystal Integrated Services Limited ने 2 सितंबर, 2025 को पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, Krystal Waste Works Private Limited के निगमन की घोषणा की, जिसका उद्देश्य वेस्ट मैनेजमेंट में अपने कारोबारी कार्यों का विस्तार करना है।

      SEPTEMBER 03, 2025 / 2:55 PM IST

      Stock Market Live Update:मारुति की नई SUV Victoris लॉन्च

      मारुति सुजुकी ने 5 स्टार रेटिंग वाली नई SUV Victorisलॉन्च की। लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई कार है। हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी।

        SEPTEMBER 03, 2025 / 2:32 PM IST

        Stock Market Live Update:CAPLIN POINT की सब्सिडियरी को हृदय रोग की दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली

        कंपनी की सब्सिडियरी को हृदय रोग की दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली। Milrinone Lactate दवा को US FDA से मंजूरी मिली। 5% Dextrose Injection में Milrinone Lactate दवा को US FDA से मंजूरी मिली।

          SEPTEMBER 03, 2025 / 2:30 PM IST

          Stock Market Live Update:TCS ने IIT कानपुर के साथ पार्टनरशिप किया

          IIT कानपुर के साथ पार्टनरशिप किया है। अर्बन प्लानिंग के लिए IIT कानपुर के साथ करार किया है।

            SEPTEMBER 03, 2025 / 2:13 PM IST

            Stock Market Live Update:बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी

            बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 3% चढ़ा जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा। मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। बैंक निफ्टी नीचे से करीब 300 प्वाइंट सुधरा रहा।

              SEPTEMBER 03, 2025 / 2:11 PM IST

              Stock Market Live Update:One MobiKwik के एक शेयर ने आईपीओ मूल्य से ऊपर बढ़त जारी रखी

              भुगतान समाधान प्रदाता वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 3 सितंबर को 6% की और बढ़ोतरी हुई, जिससे लगातार तीसरे सत्र में बढ़त दर्ज की गई। पिछले तीन दिनों में शेयर में लगभग 36% की बढ़ोतरी हुई है। आज के बदलाव के साथ, शेयर अब अपने आईपीओ मूल्य ₹278 प्रति शेयर से 8% बढ़ गया है। बुधवार को लगभग 3.6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हो चुका है, जबकि 20 दिनों का औसत 25 लाख शेयरों का लेन-देन होता है।

                SEPTEMBER 03, 2025 / 2:06 PM IST

                Stock Market Live Update:यस बैंक के शेयरों में 4% की तेजी

                यस बैंक के शेयरों में बुधवार 3 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेज उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही यस बैंक के शेयर एक बार फिर 20 रुपये के पार पहुंच गए हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।

                  SEPTEMBER 03, 2025 / 2:04 PM IST

                  Stock Market Live Update:गोल्ड फाइनेंस कंपनियों की चांदी

                  सोने में रिकॉर्ड तेजी से गोल्ड फाइनेंस शेयरों में तेजी कायम है। तीन दिनों में मणप्पुरम फाइनेंस करीब 10 परसेंट दौड़ा है। ऊधर मुथुट फाइनेंस आज करीब 3 परसेंट मजबूत हुआ।

                    SEPTEMBER 03, 2025 / 1:38 PM IST

                    Stock Market Live Update: JK Cement के शेयरों में 2.37% की गिरावट

                    J. K. Cement के शेयरों में 2.37 प्रतिशत की गिरावट आई, बुधवार को यह स्टॉक 6,828.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह स्टॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से है। सुबह 11:53 बजे, गिरावट स्टॉक के पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद की तुलना में नकारात्मक रुझान को दर्शाती है।

                      SEPTEMBER 03, 2025 / 1:14 PM IST

                      Stock Market Live Update: Hitachi Energy India के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.08 प्रतिशत उछले

                      Hitachi Energy India के शेयर बुधवार के कारोबार में 2.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,206 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से है। फाइनेंशियल नतीजों की बात करें तो, मार्च 2025 में खत्म हुए साल के लिए कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 6,384 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 में खत्म हुए साल में यह 5,237 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 में खत्म हुए साल के लिए नेट प्रॉफिट 383 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 में खत्म हुए साल में यह 163 करोड़ रुपये था।

                        SEPTEMBER 03, 2025 / 12:56 PM IST

                        Stock Market Live Update: Deepak Nitrite के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक लो

                        Deepak Nitrite का शेयर BSE में 1,755 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। सुबह 10:40 बजे, शेयर 1,757 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले बंद भाव से 0.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्शाता है। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है। कंपनी के कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों से तिमाही रेवेन्यू में उतार-चढ़ाव दिखता है। जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 2,166.84 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए घटकर 2,032.00 करोड़ रुपये और फिर दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 1,903.40 करोड़ रुपये हो

                          SEPTEMBER 03, 2025 / 12:52 PM IST

                          Stock Market Live Update: Tata Steel के शेयरों में 5.03% की तेजी

                          बुधवार के कारोबार में Tata Steel का शेयर निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से था, दोपहर 12:30 बजे तक 5.03 प्रतिशत बढ़कर 166.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस तेजी से Tata Steel निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल हो गया। निफ्टी 50 में अन्य सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में JSW Steel, Hindalco, Titan Company और IndusInd Bank शामिल थे।

                            SEPTEMBER 03, 2025 / 12:51 PM IST

                            Stock Market Live Update: Solar Industries के शेयरों में 2.03% की तेजी

                            Solar Industries India के शेयर में बुधवार के कारोबार में 2.03 प्रतिशत की तेजी आई और यह 14,303.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जिससे यह स्टॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल हो गया। सुबह 10:31 बजे, स्टॉक ने अपने पिछले बंद भाव की तुलना में पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखाया।

                              SEPTEMBER 03, 2025 / 12:28 PM IST

                              Stock Market Live Update:नेटवेब टेक के शेयरों में 8% की बढ़ोतरी, ₹1,734 करोड़ का ऑर्डर मिला

                              नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 3 सितंबर को 8% की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि कंपनी ने कहा कि उसे एनवीडिया के ब्लैकवेल आर्किटेक्चर पर आधारित सर्वरों की आपूर्ति के लिए ₹1,734 करोड़ का ऑर्डर मिला है। नेटवेब टेक ने कहा कि उसे प्रौद्योगिकी वितरण और एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधानों के सबसे बड़े भारतीय मुख्यालय वाले वैश्विक प्रदाताओं में से एक से यह ऑर्डर मिला है।

                                SEPTEMBER 03, 2025 / 12:09 PM IST

                                Stock Market Live Update:Shringar House of Mangalsutra का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा

                                श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्रा का आईपीओ 10 सितंबर को खुलने जा रहा है। यह मुंबई की कंपनी है, जो कई बड़ी ज्वेलरी कंपनियों के लिए मंगलसूत्र बनाती है। कंपनी अपने आईपीओ में सिर्फ 2.43 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी। एंप्लॉयीज के लिए कंपनी ने 20,000 शेयर रिजर्व किए हैं। इस आईपीओ में इनवेस्टर्स 12 सितंबर तक इनवेस्ट कर सकते हैं। शेयरों का एलॉटमेंट 15 सितंबर तक हो जाएगा। स्टॉक मार्केट्स में शेयर 17 सितंबर तक लिस्ट हो जाने की उम्मीद है।

                                  SEPTEMBER 03, 2025 / 11:56 AM IST

                                  Stock Market Live Update:UNICHEM LAB सब्सिडियरी Unichem Pharma ने लेबल में गड़बड़ी के कारण US में दवा रिकॉल की

                                  सब्सिडियरी Unichem Pharma ने लेबल में गड़बड़ी के कारण US में दवा रिकॉल की है। US में Cyclobenzaprine Hydrochloride दवा रिकॉल की है।

                                    SEPTEMBER 03, 2025 / 11:46 AM IST

                                    Stock Market Live Update:मेटल सेक्टर पर सीएलएसए की राय

                                    CLSA ने मेटल सेक्टर पर एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट ने मेटल शेयरों में जोश भर दिया है। मेटल सेक्टर पर CLSA की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन इस साल स्टील उत्पादन में 8.5 फीसदी की कटौती करेगा। इस साल चीन स्टील उत्पादन 50mt घटाएगा। जनवरी-जुलाई तक स्टील उत्पादन में 20mt की कमी देखने को मिली है।CLSA का कहना है कि क्षमता विस्तार के चलते उसको JSPL पसंद है। डिमांड -सप्लाई बैलेंस के चलते हिंडाल्को जैसी एल्युमीनियम कंपनियों को भी फायदा होगा। इस रिपोर्ट के चलते आज हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, टाटा स्टील और सेल में जोरदार एक्शन दिख रहा है।

                                      SEPTEMBER 03, 2025 / 11:23 AM IST

                                      Stock Market Live Update:CLSA की इंडस टावर्स पर राय

                                      सीएलएसए (CLSA) ने भी इस शेयर को अपनी हाई-कॉन्विक्शन आउटपरफॉर्म की लिस्ट में शामिल किया है और इसके लिए 520 रुपये का टारगेट प्राइस किया है। हालांकि, CLSA ने चेतावनी दी है कि नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया में फिलहाल 500 से कम टावर हैं, इसलिए निकट भविष्य में रेवेन्यू डायवर्सिफिकेशन सीमित रह सकता है।

                                        SEPTEMBER 03, 2025 / 11:10 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Anlon Healthcare का शेयर 1% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ

                                        अनलोन हेल्थकेयर के शेयरों की लिस्टिंग लगभग सपाट रही। कंपनी के शेयर बुधवार 3 सितंबर को एनएसई पर महज 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 92 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका आईपीओ प्राइस 91 रुपये का था। ऐसे में बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर निवेशक मायूस हुए। हालांकि कंपनी की यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट (GMP) के अनुमानों के मुताबिक रही। लिस्टिंग से पहले अनलोन हेल्थकेयर के अनलिस्टेड शेयर करीब 92 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसका लिस्टिंग प्राइस रहा।

                                          SEPTEMBER 03, 2025 / 11:08 AM IST

                                          Stock Market Live Update:TBO TEK शेयरों में 12% की कमी के बाद 125 मिलियन डॉलर तक क्लासिक छुट्टियां प्राप्त की गईं

                                          ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के ऑपरेटर, TBO TEK की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी नजफी कंपनियों से यूएस-आधारित क्लासिक वेकेशन एलएलसी का अधिग्रहण करेगी। एक निवेश फर्म, $ 125 मिलियन तक, कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 3 सितंबर को शुरुआती व्यापार में 12 प्रतिशत से अधिक शेयरों को तेजी से भेज दिया।फाइलिंग ने कहा कि अधिग्रहण TBO के प्रौद्योगिकी मंच को लक्जरी यात्रा सलाहकारों और आपूर्तिकर्ताओं के क्लासिक अवकाश नेटवर्क के साथ जोड़ देगा।

                                          ृृृृृृृृृृृृृृ

                                            SEPTEMBER 03, 2025 / 10:51 AM IST

                                            INDIA PMI DATA: 15 साल के ऊपरी स्तर पर अगस्त सर्विसेज PMI पहुंचा

                                            अगस्त सर्विसेज PMI महीने दर महीने आधार पर 60.5 से बढ़कर 62.9 पर पहुंचा है। अगस्त कंपोजिट PMI 61.1 से बढ़कर 63.2 पर रहा। 15 साल के ऊपरी स्तर पर अगस्त सर्विसेज PMI पहुंचा। जून 2010 के बाद सबसे ऊपर अगस्त सर्विसेज PMI रहा।

                                              SEPTEMBER 03, 2025 / 10:42 AM IST

                                              Stock Market Live Update: NSDL के शेयरों में करीब 2% की गिरावट

                                              डिपॉजिटरी सर्विसेज देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में आज 3 सितंबर को करीब 2% की गिरावट देखने को मिली। इसके पीछे वजह कंपनी के शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होना माना जा रहा है। लॉक-इन पीरियड खत्म होने बाद आज से NSDL के 75 लाख और शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। ये शेयर कंपनी की करीब 4% हिस्सेदारी के बराबर हैं।

                                                SEPTEMBER 03, 2025 / 10:40 AM IST

                                                Stock Market Live Update:सिगरेट, पान मसाला पर बढ़ेगी GST: सूत्र

                                                CNBC-आवाज एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू प्रोडक्ट्स मंहगे होंगे। GST काउंसिल का सिन गुड्स पर 40% GST ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव है। उधर तंबाकू प्रोडक्ट के MRP पर GST लग सकता है ।

                                                  SEPTEMBER 03, 2025 / 10:29 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Vikran Engineering का महज 2% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                                  विक्रान इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही। कंपनी के शेयरों ने महज 2 पर्सेंट के मामूली प्रीमियम के साथ स्टॉक एक्सचेंजों पर एंट्री की। विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर एनएसई पर 99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 97 रुपये के आईपीओ प्राइस से महज 2 फीसदी ज्यादा है।

                                                    SEPTEMBER 03, 2025 / 10:12 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: MAN INDUSTRIES को 1,700 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला

                                                    कंपनी को 1,700 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला। 6 से 12 महीने में डिलिवरी पूरी होने की उम्मीद है।

                                                      SEPTEMBER 03, 2025 / 10:07 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:इंडस टावर के शेयर में गिरावट

                                                      अफ्रीकी बाजार में एंट्री की खबर से इंडस टावर टूटा। करीब 5 परसेंट गिरकर वायदा का टॉप लूजर बना हुआ। बोर्ड ने नाइजीरिया, यूगांडा और जांबिया में एंट्री के लिए मंजूरी दी। कैश फ्लो और कैपिटल एलोकेशन को लेकर CITI ने चताई चिंता।

                                                        SEPTEMBER 03, 2025 / 10:05 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:मेटल शेयरों में जोरदार तेजी

                                                        मेटल शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।निफ्टी मेटल इंडेक्स डेढ़ परसेंट उछला है। JSPL, टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्कोदो से तीन परसेंट चढ़े है। साथ ही सरकारी बैंक, फार्मा और डिफेंस में भी रौनक देखने को मिल रही है। पीरामल फार्मा 4% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं IT और NBFCs आज फीके है।

                                                          SEPTEMBER 03, 2025 / 10:04 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

                                                          बढ़त के साथ शुरुआत के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24600 के करीब फ्लैट कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लगातार तीसरे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं।

                                                            SEPTEMBER 03, 2025 / 9:26 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:मेटल शेयरों पर आज नजर रहेगी

                                                            मेटल शेयरों पर आज नजर रहेगी। इस साल चीन करीब 8.5 परसेंट मेटल प्रोडक्शन कटौती कर सकता है । CLSA बोला भारतीय कंपनियों को फायदा मिल सकता है। JSPL को अपनी टॉप पसंद बताया।

                                                              SEPTEMBER 03, 2025 / 9:21 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:बाजार में दबाव

                                                              बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 120.40 अंक यानी0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 80,051.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,547.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                SEPTEMBER 03, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 137.86 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 80,321.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 49.60 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 24,628.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                  SEPTEMBER 03, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                  निफ्टी में छोटी अवधि में तेजी बरकरार है। 24,300-24,200 पर सपोर्ट बना रहेगा। 4,750 के ऊपर निर्णायक बढ़त से शॉर्ट कवरिंग बढ़ सकती है।.

                                                                    SEPTEMBER 03, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                    बैंक निफ्टी के लिए 53,500 को बचाना जरूरी है। इसके नीचे 200 DMA यानी 52,900-53,000 तक फिसलना संभव है। बैंक निफ्टी बेहद ओवरसोल्ड है, शॉर्टकवरिंग संभव है। लेकिन भरोसा लौटने के लिए 2-3 दिन मजबूत क्लोजिंग जरूरी है। ETF निवेशक इन स्तरों पर थोड़ा पैसा लगा सकते हैं। ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है।

                                                                      SEPTEMBER 03, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                      पहला सपोर्ट 24,500-24,550 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,400-24,450 (Series low) पर है, लेकिन अगर निफ्टी 24,450-24,500 होल्ड करें तो 24,400 के सख्त SL के साथ खरीदें। पहला रजिस्टेंस 24,600-24,650 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,700-24,750 पर है।

                                                                        SEPTEMBER 03, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:ग्लोबल बाजारों से संकेत

                                                                        अमेरिकी बाजार की बात करें तो वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को गिरावट रही। Nvidia 2.1%, Amazon 1.9% और Alphabet 1.8% गिरे। 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.26% पर पहुंची।. यूरोपीय बाजार में STOXX 600 इंडेक्स 1.47% गिरकर 543.35 पर बंद हुआ। रियल एस्टेट में 3.5% की गिरावट रही । वैश्विक कर्ज चिंताओं ने बिकवाली बढ़ाई।

                                                                          SEPTEMBER 03, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                                                          जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि एफएंडओ एक्सपायरी के बीच घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती बढ़त थम गई। जीएसटी काउंसिल की बैठक और फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (एफएंडओ) की एक्सपायरी से पहले दिखी सतर्कता के बीच आई मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई। इथेनॉल मानदंडों में ढील के कारण चीनी शेयरों में तेजी आई। वहीं, अमेरिका की नरम रुख वाली टिप्पणियों के बाद एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। हालांकि, निवेशक सतर्क बने हुए हैं और ग्लोबल अनिश्चितता के बीच शॉर्ट टर्म के लिए घरेलू खपत से जुड़े शेयरों पर फोकस कर रहे हैं।

                                                                            SEPTEMBER 03, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                            एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी को 21EMA पर ज़बरदस्त रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जिससे इंट्राडे में भारी गिरावट आई। निफ्टी के 24,850 के ऊपर वापस आने तक बिकवाली के मूड में बना रहेगा। डेली RSI 50 से नीचे की रीडिंग के साथ एक बियरिश क्रॉसओवर में है। शॉर्ट टर्म में बाजार का रुझान कमज़ोर रहने की संभावना है। निचले स्तर पर 24,500 पर सपोर्ट है, जबकि ऊपर की ओर 24,700 और 24,850 पर रेजिस्टेंस है।

                                                                              SEPTEMBER 03, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                              मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि शुरुआती बढ़त मजबूत आर्थिक आंकड़ों से आई, लेकिन मुनाफावसूली और GST बैठक से पहले सतर्कता ने इसे खत्म कर दिया। FMCG सेक्टर 1% से ज्यादा बढ़ा और GST सुधारों से इसका फायदा होगा। अगस्त में घरेलू संस्थानों ने 95,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की। PM मोदी की जापान-चीन यात्रा से सप्लाई चेन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

                                                                                SEPTEMBER 03, 2025 / 7:29 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:Tata Capital का आईपीओ इसी महीने आ रहा

                                                                                Tata Capital का आईपीओ इसी महीने आ रहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह बताया। कंपनी रोड शो में इनवेस्टर्स से मिले रिस्पॉन्स और प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की वैल्यूएशंस के आधार पर स्टॉक मार्केट्स में अपनी करीब 18 अरब डॉलर की वैल्यूएशन की उम्मीद लगा सकती है। रोड शो की शुरुआत पिछले महीने हुई थी। इसका मकसद आईपीओ से पहले उसके लिए सही माहौल तैयार करना था। टाटा कैपिटल का यह आईपीओ 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

                                                                                  SEPTEMBER 03, 2025 / 7:28 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:जोमैटो से ऑर्डर करना अब पड़ेगा महंगा

                                                                                  जोमैटो से ऑर्डर करना अब महंगा पड़ेगा। त्योहारी सीजन में प्लेटफॉर्म फीस 20 परसेंट बढ़ाई है । 10 रुपये से बढ़कर 12 रुपये प्रति ऑर्डर किया।

                                                                                    SEPTEMBER 03, 2025 / 7:21 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: TCS को मिला बड़ा ऑर्डर

                                                                                    TCS को Tryg से 7 साल के लिए 55 करोड़ यूरो का बड़ा ऑर्डर मिला। Tryg डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में कारोबार करने वाली नॉन लाइफ कंपनी है।

                                                                                      SEPTEMBER 03, 2025 / 7:21 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: GST के लिए ऐतिहासिक फैसले की घड़ी

                                                                                      Stock Market Live Update: GST में बड़े रिफॉर्म का काउंटडाउन शुरू हुआ। आज से GST काउंसिल की दो दिनों की बैठक हुई। 5% और 18% के दो स्लैब रखने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार होगा। ऑटो, इंश्योरेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

                                                                                        SEPTEMBER 03, 2025 / 7:20 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                        भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत दिए। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली रही। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो फिर 8% पर आया। गिफ्ट निफ्टी पर दबाव देखने को मिला। एशिया में भी नरमी आई। कल अमेरिकी INDICES में तेज गिरावट दिखी। डाओ जोंस 250 प्वाइंट फिसला जबकि नैस्डैक भी 175 प्वाइंट नीचे बंद हुआ।

                                                                                          SEPTEMBER 03, 2025 / 7:19 AM IST

                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।