Credit Cards

Stocks to Buy: 40 पर्सेंट उछलेगा ये स्टॉक? ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज, ₹1476 का मिला टारगेट

Lloyds Metals and Energy Share price: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की भारी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज (ncred Equities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के बाद लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी से अधिक उछल गए और इसका भाव अपने एक साल के नए हाई 1,100 रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
Lloyds Metals Stock: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 81% की तेजी आ चुकी है

Lloyds Metals and Energy Share price: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की भारी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज (ncred Equities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के बाद लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी से अधिक उछल गए और इसका भाव अपने एक साल के नए हाई 1,100 रुपये पर पहुंच गया। इनक्रीड इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर को ‘Add’ कॉल दी है और इसका प्राइस टारगेट रु 1,476 तय किया है। यह इसमें शुक्रवार के बंद भाव से 40% और तेजी आने की संभावना दिखाता है।

Incred Equities ने भारत में स्टील की बढ़ती मांग और लौह अयस्क की ऊंची कीमतों को देखते हुए लॉयड्स मेटल्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। उसका मानना है इससे कंपनी के ग्रोथ को मजबूती मिलने की संभावना है।

कारोबार के अंत में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर एनएसई पर 4.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,094 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 81 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 75.07 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 57,380 करोड़ रुपये है।


ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में नीलाम की गई लौह अयस्क खदानें परिचालन के लिए अव्यवहारिक हैं। स्टील स्क्रैप की उपलब्धता स्टील उत्पादन के साथ तालमेल में नहीं बढ़ रही है। लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। उसने कहा कि लॉयड मेटल्स के उत्पादन में कमी से वित्त वर्ष 26 में लौह अयस्क की कमी हो सकती है। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2026 के अंत या वित्त वर्ष 27 में आयरन ओक ती कमी शुरू होने की संभावना है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इस सप्लाई शॉर्टेज की स्थिति में आयरन ओर की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और लॉयड्स मेटल्स को इस ऊंची कीमत से सीधे लाभ मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस आधार पर, वित्त वर्ष 24-27 के दौरान लॉयड्स मेटल्स के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) में 76 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी का भी अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें- Ola Electric का शेयर दो दिन में 6% टूटा, रिकॉर्ड हाई से 41% नीचे चल रहा है भाव

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।