Lock-in Expiry Stocks: ₹70500 करोड़ के शेयर हो रहे फ्री, Ola Electric-Swiggy जैसी बड़े स्टॉक्स भी लिस्ट में

Lock-in Expiry: तीन महीने में 80 से अधिक कंपनियों के 3200 करोड़ डॉलर (करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये) के शेयरों का लॉक-इन खत्म होगा। इसमें से ₹70500 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन तो इसी महीने फरवरी में खत्म होना है। इसमें स्विगी (Swiggy), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy), फर्स्टक्राई (FirstCry) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) जैसी नामी-गिरामी कंपनियां भी शामिल हैं। चेक करें लिस्ट

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
Lock-in Expiry Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट इस समय बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा है। ऐसे समय में हाल ही में लिस्ट हुई कुछ कंपनियों के ₹70500 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म होने की कगार पर है यानी कि इन शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो सकती है।

Lock-in Expiry Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट इस समय बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा है। ऐसे समय में हाल ही में लिस्ट हुई कुछ कंपनियों के ₹70500 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म होने की कगार पर है यानी कि इन शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो सकती है। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इनकी बिकवाली होगी बल्कि ये है कि शेयरहोल्डर्स चाहें तो इनकी बिक्री कर सकते हैं। जिन दो दर्जन से अधिक कंपनियों के शेयरों का लॉक-इन खत्म होने वाला है, उसमें स्विगी (Swiggy), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy), टीवीएस सप्लाई चेन (TVS Supply Chain), नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital), फर्स्टक्राई (FirstCry), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और यूनीकॉमर्स सॉल्यूशंस (Unicommerce Solutions) जैसी नामी-गिरामी कंपनियां भी शामिल हैं।

सबसे अधिक Ola Electic के शेयर होंगे फ्री

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने फरवरी में सबसे अधिक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का लॉक-इन खत्म होगा। इसके 196.22 करोड़ शेयर 10 फरवरी को फ्री हो जाएंगे। 10 करोड़ से से अधिक शेयरों के लॉक-इन खत्म होने वाले स्टॉक्स की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक के अलावा फर्स्टक्राई के 33.53 करोड़, एसबीएफसी फाइनेंस के 22.55 करोड़, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के 18.33 करोड़, सैगिलिटी इंडिया के 15.76 करोड़, जुनिपर होटल्स के 12.8 करोड़, सीगल इंडिया के 10.81 करोड़ और प्रीमियर एनर्जीज के 10.56 करोड़ शेयरों का लॉक-इन इस महीने खत्म होगा।


वैल्यू के हिसाब से सबसे अधिक FirstCry के शेयर होंगे फ्री

इस महीने सबसे अधिक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है। हालांकि वैल्यू के हिसाब से बात करें तो सबसे अधिक शेयर फर्स्टक्राई के फ्री हो रहे हैं। फर्स्टक्राई के ₹15,979 करोड़ के शेयर फ्री होंगे। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक के ₹10752 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म होगा। इनके अलावा ₹1 हजार करोड़ से अधिक के शेयरों के लॉक-इन खत्म होने वाले स्टॉक्स की बात करें तो कॉनकॉर्ड बॉयोटेक के ₹4,665 करोड़, जुनिपर होटल्स के ₹3747 करोड़, सीगल इंडिया के ₹3,184 करोड़, स्विगी के₹2827 करोड़, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के ₹2038 करोड़, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के ₹1971 करोड़, एसबीएफसी फाइनेंस के ₹1913 करोड़, टीवीएस सप्लाई चेन के ₹1271 करोड़ और इंटरआर्क बिल्डिंग के ₹1052 करोड़ के शेयर फ्री होंगे।

इनके अलावा कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट, सैगिलिटी इंडिया, बीएलएस ई सर्विसेज, यूनिकॉमर्स सॉल्यूशंस, एसीएमई सोलर, सरस्वती साड़ी डिपो, एनवायरो इंफ्रा, क्वाड्रेंट फ्यूचर और स्टैलियन इंडिया के भी शेयरों का लॉक-इन खत्म होना है।

lock in stocks

नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल तक 80 से अधिक कंपनियों के 3200 करोड़ डॉलर (करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये) के शेयरों का लॉक-इन खत्म होगा।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस, NTPC ग्रीन और स्विगी के शेयरों में आ सकता है ₹198 करोड़ का निवेश, NSE करने वाला है ये बदलाव

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 05, 2025 10:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।