लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले मार्केट में मुनाफावसूली दिखी है। ट्रेडर्स नए पॉजिशन बनाने में सावधानी बरत रहे हैं। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि फिलहाल उतारचढ़ाव जारी रहेगा। ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए? मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए आईटीआई म्यूचअल फंड के सीआईओ राजेश भाटिया से बातचीत की। उनसे मार्केट के सेंटिमेंट के साथ ही चुनावी नतीजों के बाजार पर असर के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मार्केट का सेंटिमेंट बहुत पॉजिटिव है। बाजार को मौजूदा सरकार के फिर से सत्ता में लौटने का भरोसा है। इससे मौजूदा पॉलिसी जारी रहेगी।