Credit Cards

निफ्टी के 24000 के सपोर्ट के पास आने पर खरीदारी के मौके खोजें, बैकिंग और आईटी शेयरों में दिखेंगे अच्छे मूव- राहुल शर्मा

फार्मा शेयरों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि अगर निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 22500 का स्तर निकल जाता है तो हमें इसमें एक निर्णायक मूव देखने को मिल सकता है। इसके बाद निफ्टी फार्मा महीने भर में 1000 अंक दौड़ सकता है

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
राहुल ने कहा माहौल में आप बैंक, आईटी और एनबीएफसी में खरीदारी के मौके तलाश सकते हैं। पूरे दिसंबर में बाजार काफी वोलेटाइल रहेगा

मार्केट टेक्निकल्स और डेरिवेटिव पर चर्चा करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि किसी नए ट्रिगर के अभाव में बाजार में काफी उठापटक है। बड़ी तेजी के बाद बाजार के कूलिंग ऑफ की उम्मीद भी थी। कम से कम दिसंबर महीने के नजरिए से बाजार का अपसाइड सीमित है। ऑप्शन चेन पर नजर डालें तो 24000 पर दिसंबर की दोनों बची एक्सपायरी के लिए पुट राइटर्स का बहुत बड़ा बिल्टअप है। इससे ऐसा लग रहा है कि 24200 के पास स्थित माइनर सपोर्ट के टूटने के बाद निफ्टी 24000 तक गिर सकता है। 24000 का स्तर छूने के बाद निफ्टी फिर से वापसी कर सकता है। ऐसा लगता है कि निफ्टी घूम फिर कर 24500 के आसपास मंथली एक्सपायरी दे सकता है।

पूरा BSFI स्पेस इस समय लग रहा काफी अच्छा

राहुल शर्मा ने आगे कहा कि इस उठापटक में निफ्टी जब-जब अपने सपोर्ट के पास आए जनवरी के हिसाब से 2-3 सेक्टरों में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें से बैंक सबसे बेहतर लग रहे हैं। अगर निफ्टी 24000 के आसपास आता है तो आप बैंक शेयरों में तेजी की पोजीशन बना सकते हैं। पूरा BSFI स्पेस इस समय काफी अच्छा लग रहा है। इनका रिस्क-रिवॉर्ड भी अच्छा है।


निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 24000 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 24800 पर रजिस्टेंस

बैंकिंग के अलावा राहुल को आईटी स्पेस भी अच्छा लग रहा है। इस गिरावट में ये सेक्टर शरण स्थली के रुपए में दिख रहा है। आईटी के अंदर में धीरे-धीरे आ रही तेजी आगे बढ़ती नजर आ सकती है। इस माहौल में आप बैंक, आईटी और एनबीएफसी में खरीदारी के मौके तलाश सकते हैं। पूरे दिसंबर में बाजार काफी वोलेटाइल रहेगा। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 24000 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 24800 पर रजिस्टेंस रहेगा।

Market view : अगर US Fed दरें नहीं घटाता तो बाजार का क्या होगा, अगली RBI MPC बैठक तक कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

निफ्टी फार्मा महीने भर में 1000 अंक दौड़ सकता है

फार्मा शेयरों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि अगर निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 22500 का स्तर निकल जाता है तो हमें इसमें एक निर्णायक मूव देखने को मिल सकता है। इसके बाद निफ्टी फार्मा महीने भर में 1000 अंक दौड़ सकता है। एक बार इंडेक्स के अंदर कंफर्मेशन मिल जाए तो सन फॉर्मा, ओरो फॉर्मा और डॉ रेड्डीज जैसे हैवी वेट्स का एक मिनी बास्केट बना कर चला जा सकता है। लेकिन अभी के लिए इस सेक्टर में वेट एंड वॉच की सलाह होगी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज का सेटअप काफी अच्छा

रियल एस्टेट पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि उनको गोदरेज प्रॉपर्टीज का सेटअप काफी अच्छा लग रहा है। पिछले चार सेशन से लगातार हायर हाई हायर लोज लग रहे हैं। इसके अलावा स्टॉक में ब्रॉडर मार्केट की वोलैटिलिटी का असर नहीं है। गोदरेज प्रॉपर्टीज में शॉर्ट टर्म में 3200 रुपए तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। 2900 रुपए पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।