एलटीआई माइंडट्री (LTIMINDTREE) ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की डॉलर आय में करीब 1% की बढ़त हुई है। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में करीब 11% की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही मार्जिन भी 14% से बढ़कर 16.35% हुई है। इस दौरान कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 0.7% रही जबकि इसके 2% का था अनुमान था। Q4 में ऑर्डर इनफ्लो 135 करोड़ डॉलर रहा है। नॉर्थ अमेरिका में कंपनी की ग्रोथ फ्लैट रही। जबकि यूरोप में 4.4% की ग्रोथ देखने को मिली। इस बार के नतीजे और आगे की ग्रोथ पर चर्चा के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ LTIMINDTREE के CFO, विनीत तेरेदेसाई ने बात की। पेश है उनसे बातचीत के कुछ प्रमुख अंश-
आने वाली तिमाहियों में किस सेगमेंट के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि आगे का आउटलुक थोड़ा खराब लग रहा है ?
विनीत तेरेदेसाई ने कहा हर एक सेक्टर में कंपनी डील साइन कर रही है। ऑर्डरबुक का फोकस ट्रांस्फॉर्मेशन से कॉस्ट सेविंग्स की ओर है। कंपनी को इंश्योरेंस और फाइनेंस सेक्टर में तेजी का अनुमान है। हाइटेक सेक्टर में आगे तेजी की संभावना है।
आपने एनालिस्ट कॉल में कहा था कि डील ट्रांजिशन हो रही है और BFSI में कुछ एंगेजमेंट शुरू होने में देरी हो रही है? इसको देखते हुए मार्जिन को लेकर आउटलुक क्या है ?
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि Q4 में कंपनी ने अच्छा बेस बनाया है। आगे कंपनी मार्जिन में और सुधार करेगी। अगले साल 17-18% के EBIT मार्जिन की संभावना है। FY24 की पहली छमाही थोड़ी सुस्त रहेगी। फिलहाल कंपनी का फोकस ऐफिशिएंसी पर है। रफ्तार भरी ग्रोथ से मार्जिन में भी तेजी आयेगी।
हाई-टेक वर्टिकल ग्रोथ एक चुनौती रही है, आप इस वर्टिकल को FY24 में कैसे देखते हैं ?
विनीत तेरेदेसाई ने कहा कि हाइटेक सॉफ्टवेयर सेगमेंट की ग्रोथ अच्छी है। सॉफ्टवेयर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ बरकरार रहेगी। हाइटेक हार्डवेयर सेगमेंट की ग्रोथ थोड़ी मुश्किल भरी है। सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई चेन में दिक्कत रही है। चीन+1 स्ट्रेटजी का बेहतर असर देखने को मिल रहा है। आगे हार्डवेयर सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ का अनुमान है।
आपके HIRING PLAN कैसे आगे बढ़ रहे हैं और एट्रिशन को लेकर क्या GUIDANCE है ?
LTIMINDTREE के सीएफओ ने कहा कि एट्रिशन रेट में कमी आयी है। फिलहाल एट्रिशन रेट 20% के आस-पास है। आगे एट्रिशन रेट 14-15% रहने का अनुमान है। अगले क्वाटर से भर्तियों में तेजी आयेगी। हायरिंग आंकड़ों को बिजनेस ग्रोथ से जोड़ कर देखना गलत होगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)