Credit Cards

LTIMindtree Share: IT स्टॉक को ब्रोकरेज ने किया डबल अपग्रेड, टारगेट प्राइस भी बढ़ाया

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने LTIMindtree के शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने इसे ₹5450 से बढ़ाकर ₹6650 कर दिया है। इसका मतलब है कि LTIMindtree के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी की संभावना है। शेयर दिसंबर 2024 के अपने रिकॉर्ड हाई 6764.80 रुपये से करीब 15% करेक्ट हो चुका है

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
LTIMindtree पिछले साल यानी 2024 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले आईटी शेयरों में से एक है।

LTIMindtree पिछले साल यानी 2024 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले आईटी शेयरों में से एक है। हालांकि, अब ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आकर्षक वैल्यूएशन का हवाला देते हुए इस आईटी स्टॉक के लिए डबल अपग्रेड जारी किया है। ब्रोकरेज ने LTIMindtree को 'अंडरपरफॉर्म' की अपनी पिछली रेटिंग से डबल अपग्रेड करके 'Buy' कर दिया है। कंपनी के शेयर आज 6 जनवरी को 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 5730.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपये है।

LTIMindtree पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने LTIMindtree के शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने इसे ₹5450 से बढ़ाकर ₹6650 कर दिया है। इसका मतलब है कि LTIMindtree के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी की संभावना है। शेयर दिसंबर 2024 के अपने रिकॉर्ड हाई 6764.80 रुपये से करीब 15% करेक्ट हो चुका है।


LTIMindtree का प्लान

नवंबर 2024 में आयोजित एक एनालिस्ट मीट में कंपनी ने कहा कि उसे वित्तीय वर्ष 2024 में $4.3 बिलियन से 2031-32 तक $10 बिलियन का रेवेन्यू प्राप्त करने की उम्मीद है। मैनेजमेंट को वित्तीय वर्ष 2032 तक ऑर्गेनिक बेसिस पर इस टारगेट को प्राप्त करने की भी उम्मीद है। कंपनी BFSI और टेक जैसे प्रमुख वर्टिकल को बढ़ाने पर फोकस कर रही है और साथ ही मैन्युफैक्चरिंग, रिसोर्सेज, हेल्थ केयर, लाइफ साइंस और कंज्यूमर वर्टिकल को तीन गुना बढ़ाने की योजना बना रही है।

LTIMindtree पर एनालिस्ट्स की राय

LTIMindtree के शेयर 2024 के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से थे। कैलेंडर ईयर के दौरान इसमें 10% की गिरावट आई। शेयर पर कवरेज करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 24 ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है, जबकि सात ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, और 11 ने स्टॉक को बेचने की सिफारिश की है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।