मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के बाद भी इनवेस्ट करने से नहीं डरें, दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने दी सलाह

दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने कहा कि मार्केट के सूचकांक भले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, निवेशकों को निवेश करने से डरना नहीं चाहिए। लंबी अवधि में मार्केट का आउटलुक अच्छा दिख रहा है

अपडेटेड Jun 03, 2024 पर 9:44 PM
Story continues below Advertisement
3 जून को मार्केट खुलते ही नई ऊंचाई पर पहुंच गया। Sensex ने 76,738 का अपना ऑल-टाइम हाई बनाया। Nifty ने 23,338 का नया लेवल बनाया।

स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर मधुसूदन केला ने बाजार के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने लंबी अवधि के निवेश के लिए बाजार को शानदार बताया है। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि इनफ्लेशन, इंटरेस्ट रेट्स, टैक्स कलेक्शन और जीडीपी सहित सब चीजें इंडिया के फेवर में दिख रही हैं। इसलिए निवेशकों को मार्केट के रिकॉर्ड उंचाई पर होने के बावजूद नया निवेश करने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में यह सलाह दी।

लंबी अवधि के लिए करें निवेश

मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) ने कहा, "अगर आप निफ्टी (Nifty) के 23000 के लेवल पर भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। आपको बाजार को लंबी अवधि के नजरिए से देखने की जरूरत है। यह तीन साल हो सकता है। अगर अच्छी खबरें आने का सिलसिला जारी रहता है तो मार्केट में काफी मौके होंगे।" 3 जून को मार्केट खुलते ही नई ऊंचाई पर पहुंच गया। Sensex ने 76,738 का अपना ऑल-टाइम हाई बनाया। Nifty ने 23,338 का नया लेवल बनाया।


निवेशकों के लिए यह अमृत काल

उन्होंने निवेशकों के लिए इसे अमृत काल बताया। उन्होंने कहा कि अगर निवेशक इंडियन मार्केट्स को लेकर अपनी पॉजिशन बनाए रखते हैं तो उन्हें काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सभी चीजें इंडिया के फेवर में दिख रही है। दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया मजबूत स्थिति में है। कई सेक्टर्स में वैल्यूएशंस ज्यादा हो गई है, फिर भी इंडियन मार्केट में बड़ी वेल्थ बनाने के काफी मौके हैं। अर्गनिंग्स ग्रोथ अच्छी बने रहने के बीच अगले 3-5 साल में अच्छी कमाई हो सकती है।

इन शेयरों में निवेश से होगा मुनाफा

किन सेक्टर्स में निवेश पर अच्छा मुनाफ हो सकता है? इसके जवाब में केला ने कहा कि पूंजीगत खर्च से जुड़ी कंपनियों, मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल, फार्मा और कुछ चुनिंदा प्राइवेट बैंकों में निवेश से अच्छा फायदा होगा। कुछ प्राइवेट बैंकों का पिछले 2 साल में प्रदर्शन कमजोर रहा है। मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में उन्होंने फोर्जिंग्स और ऑटो एंसिलियरी को निवेश के लिए बेहतर बताया। इसके अलावा फार्मा में इंडिया प्लस 1 कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 03, 2024 2:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।