M&M: इनवेस्टर डे के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1.5% भागा शेयर

Mahindra and Mahindra share price : CLSA ने M&M पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 4,417 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने इस पर ओवरवेट कॉल देते हुए 4,407 रुपए प्रति शेयर टारगेट सेट किया है

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement
M&M share price : CLSA का कहना है कि कंपनी को SUVs, ट्रैक्टर और LCVs मार्केट शेयर बरकरार रहने का भरोसा है। कंपनी को नए लॉन्च के जरिए मार्केट बढ़ाने की संभावना दिख रही है

M&M share price : M&M इन्वेस्टर डे के बाद इस शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश दिख रहें है। इसके चलते आज इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 56.30 रुपए यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 3775 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,776 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.04 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.17 फीसदी और 1 साल में 28.50 फीसदी की तेजी आई है। ब्रोकरेज के मुताबिक आगे शेयर में तेजी के लिए अहम ट्रिगर क्या हैं, आइये इस पर डालते हैं एक नजर।

M&M: इन्वेस्टर डे की बड़ी बातें

इन्वेस्टर डे में M&M मैनेजमेंट में SUV सेगमेंट में मार्केटलीडर बने रहने का भरोसा जताया है। साथ ही FY26–30 में आय ग्रोथ 15–40% रहने की उम्मीद जताई है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि ट्रैक्टर और LCVs में मार्केट लीडर बने रहेंगे। नए लॉन्च के जरिए मार्केट बढ़ाने पर फोकस रहेगा। FY26–30 में आर्गेनिक आय CAGR 15–40% रहना संभव है। एक्सपोर्ट मार्केट पर भी कंपनी फोकस बढ़ाएगी। SUVs & LCVs में 8 गुना आय ग्रोथ का लक्ष्य है। वहीं, FY20–30 में फार्म बिजनेस का 3 गुना ग्रोथ लक्ष्य रखा गया है।

M&M पर ब्रोकरेज कॉल


CLSA ने M&M पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 4,417 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने इस पर ओवरवेट कॉल देते हुए 4,407 रुपए प्रति शेयर टारगेट सेट किया है। जबकि, नोमुरा ने इसको BUY कॉल देते हुए 4,355 रुपए प्रति शेयर टारगेट दिया है। सिटी ने भी इस पर BUY कॉल देते हुए 4,355 रुपए प्रति शेयर टारगेट दिया है।

M&M पर CLSA

CLSA का कहना है कि कंपनी को SUVs, ट्रैक्टर और LCVs मार्केट शेयर बरकरार रहने का भरोसा है। कंपनी को नए लॉन्च के जरिए मार्केट बढ़ाने की संभावना दिख रही है। FY26–30 के दौरान 15–40% रेवेन्यू CAGR का लक्ष्य है। एक्सपोर्ट बढ़ाने पर कंपनी का फोकस है। FY25–30 के लिए ट्रैक्टर ग्रोथ गाइडेंस 7% से 9% CAGR किया गया है।

M&M पर मॉर्गन स्टेनली

SUVs और LCVs में 8 गुना रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य है। FY20–30 में फार्म बिजनेस में में 3 गुना ग्रोथ का लक्ष्य है। GST रेट में कटौती से LCVs को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा। UVs के टॉप-एंड वेरिएंट मिक्स में 3% की बढ़ोतरी हुई है। ट्रैक्टर इंडस्ट्री की ग्रोथ का अनुमान FY25–30 के दौरान 7% से बढ़ाकर 9% CAGR किया गया है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक $2 Bn की वैल्यू हासिल करना है।

M&M पर नोमुरा

सभी बिजनेस में FY26-30 में 15-40% ग्रोथ का लक्ष्य है। FY20-27 में टेक महिंद्रा का 1.3x रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिया गया है। वहीं, इसके मार्जिन में 15% बढ़त का लक्ष्य है। कंपनी ने ऑटो बिज़नेस में FY20-30 के बीच 8x रेवेन्यू ग्रोथ का टारगेट रखा है। फार्म बिज़नेस में FY20-30 के दौरान 3x ग्रोथ का टारगेट रखा गया है। वहीं, लास्ट माइल मोबिलिटी ने 6x ग्रोथ का टारगेट रखा है।

M&M पर CITI की राय

मैनेजमेंट का FY20-30 में SUV और LCV में 8x रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य है। वहीं, खेती के सामान में 3x ग्रोथ का टारगेट है। मैनेजमेंट ने FY25-30 के लिए घरेलू ट्रैक्टर इंडस्ट्री का CAGR आउटलुक 7% से बढ़ाकर 9% कर दिया है। कंपनी का SUV पर फोकस जारी है। 27 नवंबर को नए मॉडल लॉन्च का टीज़र एक पॉजिटिव सरप्राइज़ है। इंटरनेशनल विस्तार, टेक इन्वेस्टमेंट और खेती की मशीनरी की ग्रोथ मुख्य प्राथमिकताएं हैं। मैनेजमेंट ग्रोथ जेम्स को लेकर आशावादी है। कुल वैल्यू 48,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।

Metal Stocks : नोवेलिस के न्यूयार्क प्लांट में फिर आग की घटना से हिंडाल्को में भारी गिरावट, मेटल इंडेक्स भी 1.5% टूटा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।